निर्देश (प्रश्न 76-78): रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए:
76. वर्तमान……………में महात्मा गांधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(A) घटनाओं
(B) सन्दर्भ
(C) क्षेत्र
(D) कार्य कलापों
Answer. सन्दर्भ
77. कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से ……………. है।
(A) अभिज्ञ
(B) अज्ञात
(C) अनभिज्ञ
(D) अवगत
Answer.अनभिज्ञ
78. तुम मेरा अपमान मत करो, मुझे स्वयं अपने कर्मों पर …….. हो रहा है।
(A) परिताप
(B) परिपाक
(C) परितोष
(D) प्रताप
Answer. परिताप
निर्देश (प्रश्न 79-83): निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द को पहचानें:
79. अमृत
(A) पीयूष
(B) शकु
(C) रश्मि
(D) श्रवण
Answer.पीयूष
80. कृष्ण
(A) विनायक
(B) गजानन
(C) रणछोड़
(D) नदीश्वर
Answer. रणछोड़
81. गाय
(A) गौरी
(B) निप
(C) शाद
(D) वारि
Answer. गौरी
82. राजा
(A) भुजंग
(B) महीप
(C) भास्कर
(D) भानू
Answer. महीप
83. पति
(A) दारा
(B) नयन
(C) वल्लभ
(D) बुटा
Answer. वल्लभ
निर्देश (प्रश्न 84-87): निम्नलिखित प्रश्नों में भाववाचक शब्द ज्ञात करें:
84. अपना
(A) अपनायत
(B) अपनी
(C) अपनाई
(D) अपनाना
Answer.अपनायत
85. ठाकुर
(A) ठाकुरू
(B) ठाकुरा
(C) ठाकरे
(D) ठाकरा
Answer.ठाकुरा
86. नाक
(A) नकल
(B) नाके
(C) नकेल
(D) नाक
Answer.नकेल
87. टीका
(A) टीकी
(B) टिकली
(C) टिक्की
(D) टीक
Answer. टिकली
निर्देश (प्रश्न 88-90): निम्नलिखित प्रश्नों में तत्सम शब्द को पहचानें:
88.
(A) चाँद
(B) कर्ण
(C) सूखा
(D) साँस
Answer. कर्ण
89.
(A) पीठ
(B) गेंद
(C) दुग्ध
(D) काना
Answer. पीठ
90.
(A) ससुर
(B) झट
(C) घी
(D) तैल
Answer.तैल
निर्देश (प्रश्न 91-92): निम्नलिखित प्रश्नों में द्विगु समास पहचानें:
91.
(A) चतुष्पदी
(B) यथाक्रम
(C) रसोईघर
(D) मालगाड़ी
Answer. चतुष्पदी
92.
(A) चतुर्भुज
(B) पंचरत्न
(C) भरसक
(D) राजपुत्र
Answer.पंचरत्न
निर्देश (प्रश्न 96-98): निम्नलिखित मुहावरों का सही अर्थ चुनिए:
96. माथा ठनकना
(A) भयभीत होना
(B) अनिष्ट की आशंका होना
(C) हिम्मत आ जाना
(D) क्रोध आना
Answer.अनिष्ट की आशंका होना
97. आँसू पोंछना
(A) चुप करना
(B) ढांढस बँधाना
(C) मनाना
(D) सुनाना
Answer. ढांढस बँधाना
98. लाल-पीला होना
(A) तेवर बदलना
(B) क्रोध करना
(C) रंग बदलना
(D) मारना
Answer.क्रोध करना
99. निम्नलिखित में किसमें काव्य दोष नहीं है?
(A) श्रुतिकटुत्व
(B) अक्रमत्व
(C) अश्लीलत्व
(D) वाचालत्व
Answer.श्रुतिकटुत्व
100. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है?
(A) भयानक
(B) श्रृंगार
(C) शान्त
(D) रौद्र
Answer.श्रृंगार
इस पोस्ट में आपको ssc gd constable question paper ssc gd constable previous year question paper pdf SSC GD Exam Paper Analysis एसएससी जीडी में कैसे प्रश्न आते हैं SSC GD Constable Question Paper with Answer SSC GD Constable Model Question Paper एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले वर्ष के पेपर एसएससी जीडी की परीक्षा में क्या क्या आता है? एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल प्रश्न पत्र 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
प्रश्न: एसएससी जीडी लिखित परीक्षा 2022 किस भाषा में आयोजित की जाती है?
उत्तर: एसएससी जीडी लिखित परीक्षा 2022 में अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
प्रश्न: एसएससी जीडी में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
उत्तर: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के पहले चरण में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्न: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का बेसिक पे 21700 रुपये होता है जबकि इन हैंड सैलरी 23,257 रुपये होती है।
प्रश्न: एसएससी जीडी में क्या नेगेटिव मार्किंग है?
उत्तर: हाँ, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के पहले चरण की परीक्षा यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाते हैं।