50. कितने प्रतिशत छात्रों ने 60 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं?
(A) 60%
(B) 80%
(C) 70%
(D) 75%
Answer.70%
51. निम्नलिखित में सबसे पुराना वेद कौनसा है?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
Answer. ऋग्वेद
52. जनवरी 2017 में किसे अमरीकी संस्था रॉकफेलर फाउण्डेशन का अध्यक्ष नामित किया गया ?
(A) राज शाह
(B) प्रीत भरारा
(C) राजीव जे. शाह
(D) निकी हैली
Answer. राजीव जे. शाह
53. …………… के कार्यकाल में फतेहपुर सीकरी का निर्माण किया गया था।
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) इल्तुतमिश
(D) रजिया बेगम
Answer. अकबर
54. शिवाजी ने मुगलों के विरुद्ध युद्धनीति अपनाई थी:
(A) सावधान सेना
(B) राजनीतिक सर्वोच्चता
(C) बड़ी सेना
(D) गुरिल्ला छद्मयुद्ध
Answer. गुरिल्ला छद्मयुद्ध
55. निम्नलिखित में से कौन गवर्नर जनरल बंगाल विभाजन से सम्बन्धित है?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड एमहर्ट
(D) लॉर्ड कर्जन
Answer.लॉर्ड कर्जन
56. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे तथा इसकी स्थापना कब की गई थी?
(A) ए. ओ. ह्यूम, 1857
(B) एम. जी. रानाडे, 1887
(C) अरबिन्दो घोष, 1885
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी, 1885
Answer.डब्ल्यू. सी. बनर्जी, 1885
57. भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा गदर पार्टी की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1913 ई. में
(B) 1915 ई. में
(C) 1912 ई. में
(D) 1916 ई. में
Answer.1913 ई. में
58. मध्य प्रदेश में नेपानगर किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है?
(A) वस्त्र
(B) अखबारी कागज
(C) होजियरी
(D) वनस्पति तेल
Answer.अखबारी कागज
59. निम्नलिखित में से कौनसा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) समान कार्य के लिए समान वेतन
(C) कानून के समक्ष समानता
(D) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
Answer.समान कार्य के लिए समान वेतन
60. भारत में संसदीय प्रजातान्त्रिक प्रणाली है, क्योंकिः
(A) लोकसभा सदस्यों का चुनाव जनता करती है
(B) मन्त्रिपरिषद् संसद के प्रति उत्तरदायी होती है
(C) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियाँ वितरित हैं
(D) संविधान का एक ढाँचा है
Answer.केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियाँ वितरित हैं
61. भारत में पहली बार राष्ट्रव्यापी आपातकाल कब घोषित किया गया?
(A) 1962 ई. में
(B) 1966 ई. में
(C) 1978 ई. में
(D) 1987 ई. में
Answer.1962 ई. में
62. योजना अवकाश अवधि थी:
(A) 1965-66 से 1967-69
(B) 1966-67 से 1968-69
(C) 1969-70 से 1974-75
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.1966-67 से 1968-69
63. तेल के दिये में बत्ती में तेल चढ़ने का कारण है:
(A) दबाव में अन्तर
(B) केशिका किया
(C) तेल की कम श्यानता
(D) गुरुत्वाकर्षण बल
Answer. केशिका किया
64. फ्यूज तार का प्रयोग होता है:
(A) विद्युत् परिपथ को मजबूत बनाने के लिए
(B) ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए
(C) डी.सी. को ए.सी. में परिवर्तित करने के लिए
(D) परिपथ से अनचाहे विद्युत् धारा को रोकने के लिए
Answer. परिपथ से अनचाहे विद्युत् धारा को रोकने के लिए
65. कौनसी नदी अपने मुख पर ‘डेल्टा’ नहीं बनाती?
(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
Answer.ताप्ती
66. संगमरमर के लिए प्रसिद्ध मकराना कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Answer.राजस्थान
67. राज्य सभा और लोक सभा में किसी बिल पर समझौता न होने पर मामला सौंपा जाता है:
(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) लोक सभा के अध्यक्ष को
(C) राज्य सभा के सभापति को
(D) राज्य सभा और लोक सभा की संयुक्त बैठक को
Answer.राज्य सभा और लोक सभा की संयुक्त बैठक को
68. संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य कार्यालय का भार कितनी अवधि तक उठा सकता है?
(A) पाँच साल
(B) सात साल
(C) छ: साल या 65 साल की उम्र जो भी ज्यादा हो
(D) छ: साल या जब 65 साल की उम्र तक पहुँच जाता है, जो भी पहले
Answer. छ: साल या जब 65 साल की उम्र तक पहुँच जाता है, जो भी पहले
69. तारापुर परमाणु संयंत्र स्थित है:
(A) कर्नाटक में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) तमिलनाडु में
Answer. महाराष्ट्र में
70. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”-यह वाक्य किसने कहा?
(A) भगत सिंह ने
(B) सुखदेव ने
(C) चन्द्रशेखर आजाद ने
(D) सुभाष चन्द्र बोस ने
Answer.सुभाष चन्द्र बोस ने
71. ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आये?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त II
(B) समुद्रगुप्त
(D) हर्ष
Answer.हर्ष
72. 47वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने ‘गोल्डेन पीकाँक’ अवार्ड जीता?
(A) डाँटर
(B) बाहुबली
(C) अल्लामा
(D) ईष्टि
Answer.डाँटर
73. भारत का सबसे महान् वृद्ध व्यक्ति (Grand old man) किसको कहा जाता था?
(A) महात्मा गांधी को
(B) गोपाल कृष्ण गोखले को
(C) दादा भाई नोरौजी को
(D) फिरोजशाह मेहता को
Answer.दादा भाई नोरौजी को
74. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के बारे में कौनसा कथन सही है?
(A) यह पूर्ण रूप से अहिंसावादी आन्दोलन था
(B) मुस्लिम लीग ने इसमें भाग नहीं लिया था
(C) उच्च मध्य श्रेणी के लोगों ने कोई रुचि नहीं दिखाई
(D) इसने भारत को आजाद करने के लिए अंग्रेजों को गहरी सोच करने का रास्ता दिखाया
Answer. मुस्लिम लीग ने इसमें भाग नहीं लिया था
75. प्रथम मुस्लिम महिला शासक कौन थी?
(A) चाँदबीबी
(B) रजिया सुल्तान
(C) बेगम हजरत महल
(D) नूरजहाँ
Answer.रजिया सुल्तान