25. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह, अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह I की स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 दी गई है और आव्यूह II की 5 से 9 तक। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘D’ को 03, 22 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘R’ को 56, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको शब्द ‘CAST’ के लिए समूह को पहचानना है:
(A) 31,42,31,20
(C) 21, 12, 24,00
(B) 31,00, 13,20
(D) 31, 00, 75,44
Answer.31, 00, 75,44
28. दो नलियाँ P तथा Q एक टंकी को 20 मिनट में भर सकती हैं। उसी को P अकेली 30 मिनटों में भर सकती है। तदनुसार Q अकेली उसे कितने समय में भर सकती है?
(A) 62 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 61 मिनट
(D) 51 मिनट
Answer.60 मिनट
30. दो सम बहुभुजों की भुजाओं की संख्या क्रमशः (n-1) तथा (n+2) है। उनके बाह्य कोणों का अंतर 6° है। तदनुसार ॥ का मान ज्ञात कीजिए?
(A) 14
(B) 12
(C) 13
(D) 11
Answer.13
31. यदि एक घन के प्रत्येक सिरे में 40% की वृद्धि कर दी जाए, तो उसके पृष्ठतल के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी?
(A) 40
(B) 60
(C) 80
(D) 96
Answer.96
32. एक दुकानदार अपनी चीजों का अंकित मूल्य, उनके लागत मूल्य से 15% अधिक रखता है, लेकिन उन पर 20% छूट भी देता है। तदनुसार उसकी शुद्ध हानि कितनी है?
(A) 3%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 10%
Answer.8%
33. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 12% की छूट देकर भी 21% लाभ प्राप्त कर लेता है। तदनुसार उसका अंकित मूल्य, उसके लागत मूल्य से कितना ज्यादा है?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 37.5%
(D) 42.5%
Answer. 37.5%
34. ₹10,000 लागत की एक वस्तु पर 50% की एकमात्र छूट, उस पर 40% तथा 10% की दो क्रमिक छूटों से कितनी बेहतर है?
(A) ₹400
(B) ₹ 1,000
(C) ₹ 500
(D)₹600
Answer. ₹400
35. तीन धनात्मक संख्याओं में, पहली तथा दूसरी का अनुपात 8:9 है, तथा दूसरी एवं तीसरी का 3:4 है। उनमें पहली तथा तीसरी का गुणनफल 2,400 है। तदनुसार, उन तीनों संख्याओं का योग कितना है?
(A) 145
(B) 185
(C) 295
(D) 155
Answer.145
36. दो अंकों वाली एक संख्या और उन अंकों के योग से प्राप्त संख्या का अनुपात 4:1 है। तदनुसार, यदि उस संख्या में इकाई वाला अंक दहाई वाले अंक से 3 अधिक हो, तो संख्या कितनी
(A) 47
(B) 69
(C) 36
(D) 25
Answer. 36
37. ₹738को A, B, C में इस प्रकार वितरित किया गया है कि उनका अनुपात 2:3:4है। तदनुसार उनमें B का हिस्सा कितना है?
(A) ₹328
(B) ₹246
(C) ₹264
(D)₹164
Answer.₹246
38. 1.11,001,0-101,0-001,0-11 का औसत ज्ञात कीजिए:
(A) 0-2664
(B) 0-2554
(C) 0.1264
(D) 0.1164
Answer.0-2664
39. 4 लड़कों तथा 3 लड़कियों ने औसतन ₹ 120 खर्च किए। उनमें लड़कों ने यदि औसतन ₹ 150 खर्च किए हों, तो लड़कियों का औसत खर्च कितना था?
(A) ₹80
(B) ₹60
(C) ₹90
(D) ₹100
Answer. ₹80
40. एक दुकानदार ने एक वस्तु का भाग 20% लाभ पर बेचा और शेष भाग उसके लागत मूल्य पर बेच दिया। तदनुसार इस पूरे सौदे में उसका वास्तविक लाभ कितना रहा?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
Answer. 15%
42. एक आदमी ने एक वस्तु 15% लाभ पर बेची। यदि उसने वही वस्तु 10% कम कीमत पर खरीदी होती और ₹4 कम में बेची होती, तो उसे 25% लाभ होता। तदनुसार, उस वस्तु का लागतमूल्य कितना है?
(A) ₹ 140
(B)₹ 150
(C) ₹160
(D) ₹185
Answer.₹160
43. चीनी की कीमत में 25% वृद्धि हो गई है। तदनुसार, यदि एक गृहस्वामी चीनी पर अपना खर्च बढ़ाना न चाहे, तो उसे उसकी खपत में कितनी कमी करनी होगी?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 15%
Answer.20%
44. 498 किस संख्या से 17% कम है?
(A) 610
(B) 580
(C) 600
(D) 620
Answer.600
45. एक बैलगाड़ी को 120 किमी की दूरी 15 घंटों में तय करनी है। यदि वह आधी यात्रा समय में पूरी कर ले, तो शेष यात्रा शेष समय में पूरी करने के लिए बैलगाड़ी को किस गति से चलाना होगा?
(A) 6-4 किमी/घंटा
(B) 6-67 किमी/घंटा
(C) 10 किमी/घंटा
(D) 15 किमी/घंटा
Answer. 10 किमी/घंटा
46. 150 मीटर तथा 120 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशा में चलकर एक-दूसरे को 10 सेकण्ड में पार कर लेती हैं। तदनुसार, यदि दूसरी रेलगाड़ी की गति 43.2 किमी/घण्टा हो, तो पहली की गति कितनी है?
(A) 54 किमी/घण्टा
(B) 50 किमी/घण्टा
(C) 52 किमी/घण्टा
(D) 51 किमी/घण्टा
Answer.54 किमी/घण्टा
47. एकसामान साधारण ब्याज की दर पर ₹300 का 4 वर्षों के ब्याज और ₹ 400 का 3 वर्षों के ब्याज का योगफल 120₹ है। तदनुसार, ब्याज की दर कितनी है?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 10%
Answer. 5%
48. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर पर, 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर ₹1-50 है। तदनुसार, वह धनराशि कितनी है?
(A) ₹ 600
(B) ₹500
(C) ₹400
(D) ₹300
Answer.₹ 600
निर्देश (प्रश्न 49-50): निम्नलिखित आयत चित्र में 50 छात्रों के एक परीक्षा में प्राप्तांकों को दर्शाया गया है। इसका अध्ययन करके उत्तर दीजिए। (यहाँ प्राप्तांक, केवल पूर्णांकों में दिए गए हैं।) 48 12 छात्रों की संख्या – 20 30 40 50 60 70 80 90 100 प्राप्तांक
49. कितने छात्रों ने 39 से अधिक लेकिन 60 से कम अंक प्राप्त किए हैं?
(A) 8
(B) 6
(C) 10
(D) 12
Answer. 10