SSC GD Constable का पेपर कैसा आता है

SSC GD Constable का पेपर कैसा आता है

SSC GD Constable Previous Year Papers 2023 – जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार SSC GD Constable की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम SSC GD Constable Previous Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर SSC GD Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निर्देश (प्रश्न 1-4): दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनिए:

1. आन्दोलन : आवश्यकता :: प्रयास : ?
(A) व्यक्तित्व
(B) अभिप्रेरणा
(C) सफलता
(D) सम्भाव्यता
Answer. सफलता

2. ABCD : EFGH: : IJKL: ?
(A) OPQR
(B) UVWX
(C) MNPQ
(D) NOPQ
Answer.OPQR

3. 33,66,99,?
(A) 133
(B) 130
(C) 131
(D) 132
Answer.132

4. गेहूँ : धान्य : : पानी : ?
(A) पेट्रोल
(B) द्रव
(C) डीजल
(D) केरोसीन
Answer. द्रव

निर्देश (प्रश्न 5-7): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द चुनिए:

5.
(A) जापानी
(B) स्विस
(C) फ्रेंच
(D) जर्मन
Answer. जापानी

6.
(A) 17
(B) 19
(C) 13
(D) 21
Answer. 21

7.
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा
(C) आकाश
(D) तारा
Answer.आकाश

8. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत संख्या क्या है? 25, 36, 49,81, 121,169,225
(A) 36
(B) 121
(C) 49
(D) 81
Answer.36

9. मनी कॉलेज से चलकर 3 किमी पूर्व की ओर जाता है, फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चलता है, पुनः दाएँ मुड़कर चलता है। अब उसका मुख किस दिशा में होगा?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Answer. पश्चिम

11. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकताः METEORITES
(A) RIOT
(B) ROSE
(C) METER
(D) REMOVE
Answer.REMOVE

12. यदि JACOB को QZXLY के रूप में लिखा जा सकता है, तो KENDY को कैसे लिखा जाएगा?
(A) PVWMA
(B) PVMWB
(C) PUMWB
(D) PVMWA
Answer.PVMWB

13. निम्नलिखित विकल्पों में से सार्थक बनाइए: ALE
(A) ST
(B) LR
(C) TR
(D) MR
Answer. TR

निर्देश (प्रश्न 14-15): निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करे:

14. 15, 14, 12,9,5,0,?
(A)-11
(B)-15
(C)-6
(D)-7
Answer.-6

15. 26,22, 20, 16, 14,?
(A) 8
(B)4
(C) 12
(D) 10
Answer. 10

16. यदि ” का अर्थ :-‘ है, ” का अर्थ ‘x’ है, ‘x’ का अर्थ ‘+’ है और ‘+’ का अर्थ ”है, तो 20 x 60+ 40-20+10 = ?
(A) 80
(B) 60
(C) 40
(D) 0
Answer. 0

18. दिए गए चित्र में वृत्त व्यवसायियों को दर्शाता है, वर्ग नर्तकों को दर्शाता है, त्रिभुज संगीतकारों को दर्शाता है और आयत यूरोपियनों को दर्शाता है। चित्र में 1 से 11 तक विभिन्न क्षेत्र अंकित हैं। चित्र के आधार पर बताइए कि कौनसा ऐसे व्यवसायी नर्तकों को निरूपित करता है जो यूरोपियन नहीं हैं? 16
(A) 6
(B)9
(C) 5
(D)7
Answer.7

19. दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए: AAA
(A) 22
(B) 18
(C) 26
(D) 24
Answer.24

20. दिए गए चित्र में वर्गों की संख्या ज्ञात कीजिए:
(A) 20
(B) 23
(C) 12
(D) 18
Answer. 23

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top