SSC CGL ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी में
SSC CGL डिपार्टमेंट ने हाल ही में नौकरीयां निकाली है जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसलिए उन्हें परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. SSC CGL की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Ssc Cgl Previous Year Papers With Solution Pdf Ssc Cgl Question Paper 2017 Pdf Ssc Cgl 2017 Question Paper Pdf Download Ssc Question Paper 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
⚪चाय
⚪गेहूँ
⚪रबर
2. राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान मुख्यालय ………..में स्थित है
⚪हैदराबाद
⚪लखनऊ
⚪फरीदाबाद
3. पहली पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी?
⚪1950
⚪1951
⚪1955
4. कौनसा देश कालाहारी रेगिस्तान का हिस्सा नही है,
⚪दक्षिण अफ्रीका
⚪तंजानिया
⚪नामीबिया
5. भारत की राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र क्या है?
⚪30 साल
⚪35 साल
⚪40 साल
6. निम्नलिखित शहरों में से कौन भारत की इलेक्ट्रॉनिक सिटी के रूप में जाना जाता है
⚪हैदराबाद
⚪दिल्ली
⚪बंगलौर
7. आजादी के बाद भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे
⚪जवाहर लाल नेहरू
⚪बी आर अम्बेडकर
⚪लॉर्ड माउंट बेटेन
8. बदल किस वजह से वातावरण में तैरने लगते हैं:
⚪तापमान
⚪दबाव
⚪वेग
9. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा अधिकतम खाद्यान्न का उत्पादन करता है
⚪हिमाचल प्रदेश
⚪उत्तर प्रदेश
⚪पश्चिम बंगाल
10. बिस्मिल्लाह खान का समबन्ध किससे है
⚪तबला
⚪सरोद
⚪शहनाई
11. भारत में पहली भूमिगत रेलवे को 1984 में कहाँ खोला गया था
⚪दिल्ली
⚪कोलकाता
⚪गांधी नगर
12. ‘ नाइंटी ईस्ट रिड्ज’’ नामक ज्वालामुखी किस महासागर मे है
⚪हिंद महासागर
⚪प्रशांत महासागर
⚪अटलांटिक महासागर
13. गुरु गोपीनाथ किसके प्रतिपादक थे
⚪कथकली
⚪कुचिपुड़ी
⚪कथक
14. निम्नलिखित में से कौन सा गेहूं की एक अच्छी खेती के लिए आवश्यक है?
⚪उच्च तापमान और मध्यम वर्षा
⚪मध्यम तापमान और मध्यम वर्षा
⚪कम तापमान और कम वर्षा
15. कौनसा राजा मामल्लां) एक महान रेस्लर के नाम से जाना जाता था
⚪नरशिंहवर्मन प्रथम
⚪अकबर
⚪इनमे से कोई नहीं
16. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है
⚪अहमदाबाद
⚪पुणे
⚪तिरुवनंतपुरम
17. 23 वें जैन तीर्थंकर कौन था?
⚪महावीर
⚪गौतम बुद्ध
⚪आश्वासेआन
18. अपेक (एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग) में कितने सदस्य हैं
⚪21
⚪22
⚪23
19. भारत का फिल्म और टीवी संस्थान कहाँ स्थित है
⚪दिल्ली
⚪बंगलौर
⚪मद्रास
20. भारतीय वायु सेना में निम्नलिखित रैंकों मे से सबसे बड़ी कौनसी होती है
⚪विंग कॉंमांदर
⚪स्क्वाड्रन लीडर
⚪फ्लाइयिंग ऑफीसर
21. दिल्ली में विजय घाट समाधि किसकी है?
⚪महात्मा गांधी
⚪जवाहर लाल नेहरू
⚪राजीव गांधी
22. दुनिया का सबसे बड़ा चाय निर्यातक है
⚪जापान
⚪केन्या
⚪अमेरीका
23. प्रसिद्ध ‘बुरख़ान ख़लदुन माउंटेन’ किस देश में स्थित है?
⚪कनाडा
⚪मैगनोलिया
⚪जर्मनी
24. सुश्री बछेंद्री पाल निम्नलिखित विषयों में से है जिस पर ध्यान ध्यान केंद्रित करने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया था
⚪साहस की भावना
⚪एक राष्ट्र एक परिवार
⚪गर्ल चाइल्ड
25. राज्यसभा की अध्यक्षता कौन करता है?
⚪अध्यक्ष
⚪प्रधान मंत्री
⚪सीजेआई
26. प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है
⚪गुजरात
⚪तमिलनाडु
⚪राजस्थान
27. उत्तरी अमेरिका में सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन सा है?
⚪न्यू यॉर्क
⚪टोरंटो
⚪शिकागो
28. भारत में किसी राज्य के राज्यपाल को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
⚪राष्ट्रपति
⚪मुख्यमंत्री
⚪भारत के मुख्य न्यायाधीश
29. ओंकारेश्वर बांध’ किस नदी पर स्थित है?
⚪नर्मदा
⚪कृष्णा
⚪ताप्ती
30. निम्न मे से किस नदी का पूर्व से पश्चिम मे प्रवाह नहीं है?
⚪माही
⚪ताप्ती
⚪कृष्णा
31. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन था
⚪रवि मल्होत्रा
⚪राकेश शर्मा
⚪आलोक शर्मा
32. गंडक नहर भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सिंचाई बिजली परियोजना है?
⚪पाकिस्तान
⚪नेपाल
⚪भूटान
33. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कौन सा है?
⚪अप्सरा
⚪विपुला
⚪ध्रुव
34. दुनिया में लौह अयस्क के पहले तीन अग्रणी निर्माता हैं:
⚪रूस, संयुक्त राज्य अमरीका, भारत
⚪संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, ब्रिटेन
⚪चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया
35. भारत में पहली बार अंग्रेजी अखबार को किसने शुरू किया था?
⚪दादाभाई नौरोजी
⚪रवीन्द्रनाथ टैगोर
⚪लॉर्ड विलियम बेंटिंक
36. “माइ कंट्री माइ लाइफ” के लेखक कौन है
⚪लाल कृष्णा आडवाणी
⚪मनमोहन सिंह
⚪राजीव गाँधी
37. भारत में निम्नलिखित मे से कौन हरित क्रांति का पिता था?
⚪एन.ए. बोरलॉग
⚪रनजान देसाई
⚪के.एम.पनिक्कर
38. लोक सभा के सदस्यों को किसके द्वारा चुना जाता है
⚪प्रधानमंत्री
⚪लोगो द्वारा
⚪भारत के मुख्य न्यायाधीश
39. विश्व प्रसिद्ध अजंता की गुफा किस राज्य में स्थित हैं
⚪महाराष्ट्र
⚪कर्नाटक
⚪तमिलनाडु
40. भारत का सबसे बड़ा चाय का उत्पादन किया जाता है?
⚪महाराष्ट्र
⚪असम
⚪पश्चिम बंगाल
इस पोस्ट में आपको एसएससी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी फ्री एसएससी ऑनलाइन टेस्ट पेपर इन हिंदी Ssc 10+2 Online Test ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी Ssc Online Test In Hindi फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी एसएससी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी लैंग्वेज Ssc Mock Test In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.