RSCIT Exam Solved Paper in Hindi
RSCIT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RSCIT की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rscit question paper 2018 rscit exam paper pdf rscit important question 2018 rscit model paper 2018 pdf download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न RSCIT की परीक्षा में आते रहते है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए फायदेमंद होंगें .
प्रश्न. Cortana क्या है ?
उत्तर. – विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (digital personal assistant)
प्रश्न. ईमेल से तात्पर्य है –
उत्तर. – इलेक्ट्रॉनिक मेल
प्रश्न. ____ आमतौर पर एक चर्चा या सूचनात्मक वैबसाइट होती है जोकि असतत प्रविष्टिया (discrete entries) जिन्हें पोस्ट कहते है, से मिल कर बनी होती है ?
उत्तर. – ब्लोगस
प्रश्न. कंट्रोल पैनल (Control Panel) में विकल्प है जिसके द्वारा हम डिवाइस की ऊर्जा खपत का प्रबन्ध कर सकते है ?
उत्तर. – पावर विकल्प (Power Option )
प्रश्न. फ्लो चार्ट्स (flow charts) योजना बनाने का एक उपकरण है , आम तौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है ?
उत्तर. – एल्गॉरिथ्म (algorithm) का|किसी भी तर्क का|कदम दर कदम प्रक्रिया का
प्रश्न. यदि आपने गलती से किसी slide को delete कर दिया है तो आप ___ को दबा कर undo बटन पर क्लिक का डिलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं ?
उत्तर. – Ctrl+Z
प्रश्न. आई. पी. पते का मान्य उदाहरण है ?
उत्तर. – 192.168.0.8
प्रश्न. _____ एक नेटवर्क टोपोलोजी है जिसमें प्रत्येक नेटवर्क होस्ट (host) बिंदु से बिंदु कनैक्शन के साथ एक केंद्रीय हब (hub) से जुड़ा होता है ?
उत्तर. – स्टार (star) टोपोलोजी
प्रश्न. उच्चतम विश्वसनीय (टोपोलोजी) topology है ?
उत्तर. – मेष टोपोलोजी
प्रश्न. डेटाबेस में संबन्धित डेटा के सेट को ______ कहा जाता है ?
उत्तर. – रिकॉर्ड (Record)
प्रश्न. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को ___ पर क्लिक करके स्लीप मोड (sleep mode) या शटडाउन (shutdown) या रिस्टार्ट (restart) कर सकते है ?
उत्तर. – पावर बटन (power button)
प्रश्न. वर्कशीट में एक क्षेत्र से प्रारूपण (formatting) कॉपी कर अन्य क्षेत्र पर इसे लागू करने के लिए हम का उपयोग करेगे ?
उत्तर. – होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा ।
प्रश्न. Email भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को _______ फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा, लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नही देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है ?
उत्तर. – बीसीसी (BCC)
प्रश्न. गूगल ड्राइव _____ का एक उदाहरण है ?
उत्तर. – क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
प्रश्न. एम.एस.-वर्ड में ___विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ (ghosted text) सम्मिलित करने लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. – वॉटर मार्क (watermark)
प्रश्न. प्रिंटर के उत्पादन की गुणवत्ता _____ में मापी जाती है ?
उत्तर. – डोट्स प्रति इंच (Dots Per Inches)
प्रश्न. वेब पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता को वैबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते है ?
उत्तर. – यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकटर
प्रश्न. वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है ?
उत्तर. – वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सैस (World Wide Interoperability for Microwave Access)
प्रश्न. _____एक application प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और black board पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं ?
उत्तर. – एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)
प्रश्न. अनडू (Undo) ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है ?
उत्तर. – Ctrl + Z
प्रश्न. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है ?
उत्तर. – पेंट
प्रश्न. कौनसा एमएस – एक्सैस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नही है ?
उत्तर. – ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE object),इंटिजर (integer) मनी (money)
प्रश्न. कौनसे प्रकार का चार्ट Microsoft excel 2010 में उपलब्ध नही है ?
उत्तर. – डेटा पॉइंट्स (data points)
प्रश्न. Windows 10 _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है , जबकि एमएस-डॉस _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
उत्तर. – ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)
प्रश्न. कौन सबसे मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है ?
उत्तर. – Vmou@2017
प्रश्न. ‘C:\VMOU\RSCIT\file.bmp’ फ़ाइल पथ (path) में ‘ \ ’______ का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
उत्तर. – सेपरेट (Seprate)
प्रश्न. एम.एस.-excel, मे छोटे चार्ट्स एक सेल मैं एम्बेडेड होते है जोकि दृश्य प्रवर्ति सारांश देने के साथ – साथ डेटा को भी दर्शाते है ?
उत्तर. – स्पार्क लाइन्स (spark lines)
प्रश्न. पैराग्राफ को दाऐ , बाऐ या दोनों मार्जिन्स (margins) से दूर ले जाने को _____ से संदर्भित करते है ?
उत्तर. – इंडेंटिंग (Indenting)
प्रश्न. कौन सा DBMS का लाभ नही है ?
उत्तर. – डेटा निर्भरता
प्रश्न. छोटे चित्र है जो कि फ़ाइल , फ़ोल्डर और कार्यक्रमो का प्रतिनिधित्व करते है ?
उत्तर. – आइकॉन (Icon)
प्रश्न. एम . एस. – वर्ड में ___ बार पर दस्तावेज़ का नाम दिखाता है ?
उत्तर. – टाइटल
प्रश्न. कच्चे तथ्यों जैसे की अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है ?
उत्तर. – डाटा
प्रश्न. MS Excel chart में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को कहा जाता है ?
उत्तर. – Data Labels
प्रश्न. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स __________ में उपलब्ध है ?
उत्तर. – इन्सर्ट टैब (Insert Tab)
प्रश्न. उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कम्प्युटर के महसूस (जैसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड ,थीम इत्यादि ) करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है ?
उत्तर. – अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance and personalization )
प्रश्न. जी-मेल में, लेबल आने वाली ईमेल को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. – इनबॉक्स (Inbox)
प्रश्न. मोबाइल वाई – फ़ाई हॉटस्पॉट( Hotspot) है ?
उत्तर. – एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
प्रश्न. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित _____ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है ?
उत्तर. – गूगल प्ले (Google Play) स्टोर
प्रश्न. कौनसी कीबोर्ड शोर्ट्कट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. – F2
प्रश्न. कौनसा एमएस – एक्सेल 2010 में कंडीशनल फोर्मेटिंग (conditional formatting) के बारे मे सच नहीं है ?
उत्तर. – हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने के लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं
प्रश्न. एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफ़िक्स को पढकर उसे ऐसे रूप मैं बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके, उसे कहते है ?
उत्तर. – Optical Scanner
प्रश्न. ——- को आमतौर पर इन्टरनेट पर ”यातायात निर्देशन में ”कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर. – राऊटर
प्रश्न. एम. एस .पावरपोईंट मे ,हम _______ टैब का उपयोग करके स्लाइड शो के दोरान एक स्लाइड से दूसरी पर स्थानांतरित करने की गति को नियंत्रितकर सकते है ?
उत्तर. – ट्रांजीशन (Transition)
प्रश्न. एमएस – पावरपॉइंट 2010 में यदि उपयोगकर्ता स्लाइड शो के दौरान स्लाइड संख्या 4 पर सीधे जाना चाहता है । शॉर्टकट में से कौन सा प्रयोग किया जा सकता है ?
उत्तर. – 4 + Enter
प्रश्न. जब आप अधुरा ईमेल बंद करते है, तो ईमेल आमतौर पर ———– मैं सेव होता है ?
उत्तर. – Draft
प्रश्न. टॉगल कीज Toggle keys है ?
उत्तर. – केप्स लॉक (Caps lock)|नम लॉक (Num lock)|स्क्रोल लॉक (Scroll lock)
प्रश्न. किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को आमतौर पर पी डी एफ फाइल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. – अडोब रीडर
प्रश्न. कौनसा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्युटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. – HTTPS
प्रश्न. एमएस – एक्सैस 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट (file format) क्या होता है ?
उत्तर. – accdb
प्रश्न. ____ डिस्क पर एक नामित स्थान है जहाँ फ़ाइल संग्रहीत कर सकते है ?
उत्तर. – फ़ोल्डर (folder)
प्रश्न. ______ एमएस-एक्सैस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबस फ़ाइल और फ़ाइल पथ (file path) का नाम प्रदर्शित करता है।
उत्तर. – टाइटल बार (Title Bar)
प्रश्न. किस प्रकार का दुर्भावनापूर्ण अटैक (malicious attack) किसी तरीके से मूल संदेश को संशोधित करता है ?
उत्तर. – एक्टिव अटैक
प्रश्न. डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है ?
उत्तर. – रेम (RAM)
प्रश्न. डाटा जिस गति से नेटवर्क में स्थानांतरित करता है उसे ____ के रूप में जानते है ?
उत्तर. – बेंड्विड्थ (bandwidth)
प्रश्न. विंडोज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहाँ होता है ?
उत्तर. – नीचे (Bottom)
प्रश्न. विंडोज 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है ?
उत्तर. – Real time Anti virus
प्रश्न. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
उत्तर. – रीडिंग (Reading)
प्रश्न. कौन सा कैशलेस लेनदेन का समर्थन करता है ? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ।
उत्तर. – उपरोक्त सभी
प्रश्न. ms power point में slide show के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है
उत्तर. – F5
इस पोस्ट में आपको RSCIT Important Question Paper 2018 in Hindi Pdf RSCIT Previous Year Papers Pdf Rscit Old Papers In Hindi RSCIT Model Paper [ Important Question ] 2019 rscit exam paper pdf download RS-CIT परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न रससिक्त मॉडल पेपर इन हिंदी RSCIT Important Question Paper 2019 in Hindi Pdf RSCIT से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Very good
or quewestion bheje