RRB question paper in hindi 2016

RRB question paper in hindi 2016

RRB की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी. इसके बारे में हमने पहले भी काफी पोस्ट में बताया है कि कौन कौन से सवाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. और हमने ऐसे भी प्रश्न बताएं हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे गए हैं. इस पोस्ट में हम rrb question paper in hindi 2016 के प्रश्न उत्तर आपको एक लाइन में बताएँगे ताकि ये आपको जल्दी और आसानी से याद हो सके .यह प्रश्न हर साल रेलवे के एग्जाम में आते रहते है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे .

1.भारत में किसी राज्य के लिए वित्त आयोग का गठन भारत के राष्ट्रपति करता है
2.इलाहाबाद प्रशसित को हरिसेन ने लिखा है
3.टाइटन शानि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है
4.मलेरिया निदान में प्रयुक्त होने वाली औषधि क्लोरोक्वीन है
5.भूकंप की तीव्रता का मापन रिक्टर स्केल पर किया जाता है
6.‘O’ रक्त समूह के व्यक्ति सार्वत्रिक दाता कहलाते हैं
7.एडमिन हब्बल ने महाविस्फोट (बिग – बैंग) सिद्धांत का प्रथम साक्ष्य प्रदान किया
8.रात्रिदर्शीन उपकरणों में रेडियो तरंगों का उपयोग किया जाता है
9.योग दर्शन के संस्थापक पंतजली थे
10.उत्तरी बिहार का प्राचीन नाम वज्जी था

11.द्वितीय बौद्ध परिषद वैशाली में हुई थी
12.चौसा की लड़ाई में शेरशाह ने हिमायू को हराया था
13.प्रार्थना समाज के संस्थापक आत्माराम पांडुरंग थे
14.ब्रिटिश सम्राट के अधीन भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड केनिंग था
15.विश्व का सबसे गहरा महासागर प्रशांत महासागर है
16.अपना धुरी पर पृथ्वी के घूमने की दिशा पश्चिम से पूर्व है
17.सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है
18.मसरूम (कुकुरमुत्ता) कवक (Fungi) का उदहारण है
19.नेफ्रोलॉजी गुर्दे का अध्ययन है
20.मानव पित्त (Bile) अम्लीय होता है.

21.एम्पीयर विद्युत धारा की इकाई है
22.हेमेटाइट लोहा का अयस्क है
23.भारतीय राजनीति में कार्यपालिका ,विधायिका के अधीनस्थ है
24.भारत के सविधान में 1976 ई. में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया
25.बिहार स्थापना दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है
26.पिछौला झील उदयपुर में स्थित है
27.साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाली प्रथम महिला अमृता प्रतिम थी
28.विजय नगर सम्राज्य पर सबसे पहले संगम राजवंश का शासन था
29.भारतीय संविधान को संघात्मक माना जाता है
30.सरकार के संसदीय स्वरूप में प्रधानमंत्री को वास्तविक शक्तियां प्राप्त होती है

31.भारत में पुर्तगाली शासन की आधारशिला फ्रांसिस्को डी अल्मीडा ने रखी थी
32.मुल्लापेरियार बांध केरल में स्थित है
33.नमी में खुला छोड़ देने पर इसमें घुल जाने वाले पदार्थ का आर्द्रता ग्राही कहते है
34.बेरोमीटर पठन में वाली अचानक गिरावट आंधी को दर्शाता है
35.सुयालकुची वस्त्र उद्यान असम में स्थित है
36.चांदबीबी ने बीजापुर में शासन किया था
37.बैक्टीरिया द्वारा नाइट्रोजन को नाइट्रोजन योगिक में परिवर्तित करने की प्रक्रिया नाइट्रोजनीकरण कहलाता है
38.कबीर रामानंद के शिष्य थे
39.वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि बारदोली की महिलाओं ने प्रदान की थी
40.पशुओं की ग्रीष्मकालीन निंदा के तथ्य को ऐस्टिवेशन कहते थे.

41.संयुक्त नौसैनिक अभ्यास स्लीनेक्स (SLINEKX) भारत एवं श्रीलंका के मध्य किया जाता है
42.भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष होता है
43.प्रथम असामी फिल्म जोयमोती 1935 में बनाई गई
44.सारासती पर्वत नागालैंड में स्थित है
45.भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है
46.कांचीपुरम पल्लवों की राजधानी थी
47.स्वर्ण (सोना) का रासायनिक चिह्न Au है
48.भारत के सविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया
49.13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग में निशस्त्र लोगों की भीड़ पर अफसर जरनल डायर ने गोलीबारी का आदेश दिया था
50.आखिर भारतीय मुस्लिम लीग 1906 ई. में स्थापित किया गया

51.उपनिषद दर्शन से संबंधित पुस्तकें है
52.हमारी आंखों का रंग परितारिका में मेलानिन की मात्रा पर आधारित है
53.गुरुत्वाकर्षण के वैशिवक सिद्धांत को न्यूटन ने प्रस्तुत किया
54.भारत के राष्ट्रीय गीत के बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा
55.चौथ शिवाजी द्वारा पड़ोसी राज्य पर लगाया गया भूमि कर था
56.अर्थशास्त्र के रचयिता चंद्रगुप्त मौर्य के समकालीन थे
57.आगरा शहर का संस्थापक सिकंदर लोदी था
58.भांगड़ा पंजाब का प्रसिद्ध नृत्य है
59.भारतीय नौसेना का दक्षिणी कमान का मुख्य कोचीन है
60.विद्युत ऊर्जा की इकाई किलोवाट घंटा है.

61.मोनाजाइट थोरियम का खनिज है
62.क्षोभमंडल पृथ्वी की सतह से 16 किमी. तक फैला है
63.भारत में हिमालय पर्वत श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा (राज्य-सिक्कम) है
64.घानी पक्षी अभ्यारण राजस्थान में है
65.गेहूं का मुख्य उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है
66.फिरोजाबाद कांच निर्माण का प्रमुख केंद्र है
67.प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रह करने वाले विनोबा भावे थे
68.शंति निकेतन के संस्थापक रविंद्र नाथ टैगोर थे
69.असहयोग आंदोलन 1922 में असीमित तक निलंबित किया गया
70.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक है.

इस पोस्ट में आपको Group D Railway Gk Hindi Railway Paper Hindi Gk In Hindi For Railway Group D Railway Exam Paper Group D In Hindi Group D Question And Answer In Hindi फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Pdf rrb question paper in hindi 2016 pdf rrb question paper 31 march 2016 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यहां पर कोई भी गलती नजर आए तो भी हमें कमेंट करके बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके और आप तक सही जानकारी पहुंचती रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top