RRB NTPC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

RRB NTPC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Railway RRB ने अब हाल ही में NTPC के लिए बम्पर भर्तियाँ निकाली है .जो उम्मीदवार इन नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए RRB NTPC कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में rrb ntpc previous papers with solutions rrb ntpc solved paper 2016 rrb ntpc sample paper railway rrb ntpc question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न RRB NTPC की परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

प्रश्न. यदि विक्रय मूल्य ? 100 है तथा लाभ 25% है, तो क्रय मूल्य ज्ञात करे.

उत्तर. ₹ 80

प्रश्न. कौनसी धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष दोनों रूप से प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी शहर में नहीं है ?

उत्तर. कुतुबशाही मकबरे (Qutb Shahi Tombs)

प्रश्न. गणगौर (Gangaur) भारत के किस राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है ?

उत्तर. राजस्थान

प्रश्न. 2015 में कन्फ्यूशियस शान्ति पुरस्कार (Confucius Peace Prize) से किसे सम्मानित किया गया था, जोकि नोबेल शान्ति पुरस्कार का चीनी विकल्प है ?

उत्तर. रॉबर्ट मुगाबे (Robert Mugabe)

प्रश्न. मोहित ने ₹ 10,000 की राशि दो अलग-अलग स्कीमों NSC तथा PPF में क्रमशः 14% और 11% के वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से निवेश किए. यदि 2 वर्ष में प्राप्त ब्याज की कुल रकम ₹ 2726 है तो PPF में निवेश की गई राशि कितनी थी ?

उत्तर. ₹ 4,000

प्रश्न. एक समकोण त्रिभुज में, आधार इसके कर्ण के आधे से 1 सेमी ज्यादा लम्बा है और लम्बवतू की लम्बाई, आधार से 2 सेमी ज्यादा है. इसके कर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 10 सेमी

प्रश्न. एक बुजुर्ग की तरफ इशारा करते हुए कमल ने कहा, “उसका बेटा मेरे बेटे का चाचा है.” उस बुजुर्ग का कमल से क्या रिश्ता

उत्तर. fa (Father)

प्रश्न. Cosec 60° का मान है

उत्तर. 2/V3

प्रश्न. tan A का विपरीत क्या होगा ?

उत्तर. cot A

प्रश्न. 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 100 है, तो पहली संख्या ज्ञात कीजिए.

उत्तर. 98

प्रश्न. एक ड्रम में पानी भरने की क्षमता 0-6 है. जब इसमें से 38 लिटर पानी निकाल लिया जाता है, तो वह 0:125 भरा रहता है. इसकी क्षमता (लिटर में) क्या होगी ?

उत्तर. 80

प्रश्न. एक आदमी ताड़ के 24 मीटर ऊँचे पेड़ पर चढ़ता है. यह पहले सेकण्ड में 4 मीटर चढ़ता है और अगले 2 मीटर सरक जाता है. यह प्रक्रिया बार-बार दोहरायी जाती है जब तक कि वह शीर्ष पर नहीं पहुँच जाता. वह शीर्ष पर किस सेकण्ड में पहुँचेगा ?

उत्तर. 21वें

प्रश्न. भारत के 46वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपनी फिल्म ‘मेजर ऑफ ए मैन’ (Measure of a Man) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार किसे मिला था ?

उत्तर. विन्सेंट लिंडन (Vincent Lindon)

प्रश्न. गोविन्द पाँच वर्ष पहले एक लैपटॉप ₹ 40,000 में खरीदता है. यदि मूल्य ह्रास की निर्धारित वार्षिक दर 10% है और उसने इसे ₹ 25,000 में बेचा हो तो इसका लाभ-हानि प्रतिशत क्या

उत्तर. लाभ, 25%

प्रश्न. यदि वर्ष 2001 में P टाइप सैमसंग टीवी के उत्पादन का प्रतिशत वही था, जो वर्ष 2000 में था तब वर्ष 2001 में P टाइप सैमसंग टीवी के उत्पादन की संख्या क्या रही होगी ?

उत्तर. 1,32,000

प्रश्न. 2015 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में बिल गेट्स ने स्वच्छ ऊर्जा क्रान्ति में तेजी लाने के लिए किस वैश्विक पहल की घोषणा की थी ?

उत्तर. मिशन अभिनव

प्रश्न. एक बुलेट ट्रेन 240 किमी प्रति घण्टा की गति से 5 घण्टे में एक निश्चित दूरी तय करती है. समान दूरी 2 घण्टे में तय करने के लिए इसकी गति (किमी/घण्टा) क्या होनी चाहिए ?

उत्तर. 600

प्रश्न. दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है तथा उनका योगफल 210 है, छोटी संख्या ज्ञात करें.

उत्तर. 84

प्रश्न. कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप्स बनाने में बनाने में कौनसे रासायनिक तत्व, एक टेट्रावालेंट उपधातु का इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर. सिलिकॉन (Silicon)

प्रश्न. Dhar आयोग और JVP समिति के गठन का उद्देश्य क्या था ?

उत्तर. भाषाई आधार पर आधारित राज्यों के पुनर्गठन की व्यवहार्यता देखना

प्रश्न. ……….’ बाह्य अन्तरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला बन्दर था.

उत्तर. अल्बर्ट 1 (Albert 1)

प्रश्न. ………. मांसल नालिकाएं होती हैं, जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे ढकेलती हैं.

उत्तर. मूत्रवाहिनी

प्रश्न. . ……….. को हमारे समय में दुःख और साहस के यादगार पॉलीफोनिक (Polyphonic) लेखन के लिए 2015 में साहित्य के नोबल पुरस्कर से सम्मानित किया.

उत्तर. स्वेतलाना एलेक्सविक (Svetlana Alexievich)

प्रश्न. अधिकतर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में होने वाली निम्नलिखित में से किस फसल को 35 डिग्री सेल्सियस तापमान और 200 सेमी से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है ?

उत्तर. रबर

प्रश्न. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. कैल्सियम कार्बाइड और एसिटिलीन दोनों

प्रश्न. एलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) द्वारा किसका आविष्कार किया गया था ?

उत्तर. टेलीफोन

प्रश्न. वर्ष 2000 में P, Q और T मॉडल में निर्मित सैमसंग टीवी की कुल संख्या कितनी है ?

उत्तर. 2,10,000

प्रश्न. दूसरा भारतीय गोलमेज सम्मेलन कब शुरू हुआ था ?

उत्तर. सितम्बर 1931

प्रश्न. भूटान पर कूच बिहार के एक राजा संगल्दिप (Cooch-Behar King, Sangaldip) द्वारा शासन या नियन्त्रण कर किया गया था ?

उत्तर. 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास

प्रश्न. तीन अलार्म क्रमशः 10, 15, 30 मिनट के अन्तराल पर बजते हैं. यदि वे एक साथ सुबह 9:00 पर बजे हो, तो वे फिर कितने बजे बजेंगे ?

उत्तर. सुबह 9:30 बजे

प्रश्न. यदि किसी भाषा में PLAY को LPYA के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो SLEW को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा ?

उत्तर. LSWE

प्रश्न. यदि किसी कोड भाषा में INCLUDE को 4790825 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और REVERT को 351536 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो DRIVER को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?

उत्तर. 234153

प्रश्न. अंकगणितीय श्रेणी का 125वाँ पद ज्ञात करें.5, 10, 15, 20, ……

उत्तर. 625

प्रश्न. 2015 में खोजे गए अणु एंटीबायोटिक का नाम क्या है ?

उत्तर. टेक्सोबैक्टिन (Teixobactin)

प्रश्न. कौनसी भिन्न सबसे बड़ी है ?

उत्तर. 11/24

प्रश्न. सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय

उत्तर. शुक्र

प्रश्न. किसमें सभी भुजाओं की लम्बाई समान होती है ?

उत्तर. वर्ग

प्रश्न. ‘फूलों की घाटी’ (Valley of Flowers’) राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में है, जो UNESCO की विश्व धरोहर की सूची में भी है और अपनी स्थानिक अल्पाइन फूलों और वनस्पतियों की विविधता वाले मैदान के लिए भी जाना जाता है ?

उत्तर. उत्तराखण्ड

प्रश्न. कौनसी मात्रा और उसकी SI इकाई सही रूप में सुमेलित नहीं है ?

उत्तर. मैग्नेटिक फ्लक्स-टेस्ला (Magnetic flux-Tesla)

प्रश्न. दो संख्याओं का योगफल 30 है तथा उनका LCM 25 है. बड़ी संख्या ज्ञात करें.

उत्तर. 25

प्रश्न. x2– 6x+8 के गुणनखण्ड हैं|

उत्तर. (x-4) (x-2)

प्रश्न. 24625 को 31 से विभाजित करने पर शेष कितना बचेगा ?

उत्तर. 11

प्रश्न. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिन्नता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर. भ्रूणविज्ञान (Embryology)

प्रश्न. एक फुटबाल टूर्नामेंट में रियल मेड्रिड ने 33 गोल किए और 22 छोड़ दिए. तो प्रत्येक खिलाड़ी ने औसतन कितने गोल छोड़े ?

उत्तर. 2

प्रश्न. मानव शरीर की पल्स दर की जाँच क्यों की जाती है ?

उत्तर. दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए

प्रश्न. वाकी-टाकी (walki-talkie) किस संचार चैनल का एक उदाहरण है ?

उत्तर. हाफ डुप्लेक्स

प्रश्न. राहुल और राघव एक साथ मिलकर 1 घण्टे में 260 फूल तोड़ सकते हैं. उनके फूल तोड़ने की क्षमताओं का अनुपात 8 : 5 है. राघव द्वारा तोड़े जाने वाले फूलों की संख्या ज्ञात करें.

उत्तर. 100

प्रश्न. ग्रेव रोग (Exophthalmic Goitre) थायरॉइड में वृद्धि के कारण ……… के अतिस्राव के कारण होता है.

उत्तर. थायरॉइड हॉर्मोन (Thyroid Hormones)

प्रश्न. यदि कोई कैंसर से पीड़ित है, तो उसे किसे दिखाना चाहिए ?

उत्तर. अबुर्द विशेषज्ञ (Oncologist)

प्रश्न. पौधों के विकास के लिए मिट्टी की pH की कितनी अनुमानित मात्रा सबसे अनुकूल है ?

उत्तर. 5-5 से 7-5 के बीच

प्रश्न. UNFCCC का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर. यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (United Nations Framework Convention on Climate Change

प्रश्न. डेविड अनिश का भाई है, डेविड चार्ली का पुत्र है. बिमल चार्ली का पिता है. रिश्ते में अनिश, बिमल का क्या लगता है ?

उत्तर. पौता (Grandson)

प्रश्न. ………. खदाई खिदमतगार आन्दोलन का संस्थापक था और उसने 1947 में दृढ़ता से भारत और पाकिस्तान के विभाजन का विरोध किया था.

उत्तर. खान अब्दुल गफ्फार खान

प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय भूभौतिकीय वर्ष (International Geophysical Year-IGY) कब मनाया गया था ?

उत्तर. 1957-58

प्रश्न. संविधान का भाग IV ए, अनुच्छेद 51ए भारत के प्रत्येक नागरिक के मूलभूत कर्तव्य को सूचीबद्ध करता है. 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के बाद कितने मूलभूत कर्तव्य सूचीबद्ध हैं ?

उत्तर. 11

प्रश्न. वर्ष 2016 में महाकुम्भ की अगली श्रृंखला कहाँ आयोजित होगी ?

उत्तर. उज्जैन

प्रश्न. वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले सूर्य दिखना और वास्तविक सूर्यास्त के लगभग 2 मिनट बाद तक सूर्य दिखने के कारण के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है ?

उत्तर. प्रकाश का अपवर्तन

प्रश्न. सफेद दाग (Lucoderma) का इलाज किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है ?

उत्तर. लुकोसिन (Lukosin)

प्रश्न. कौनसा शब्द टेनिस से सम्बन्धित नहीं है ?

उत्तर. बैक हील

प्रश्न. यदि किसी भाषा में SCREEM को CSERME के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो DINING को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा ?

उत्तर. IDINGN

प्रश्न. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद भी 26% लाभ कमाता है. यदि क्रय मूल्य ₹ 400 है, तो अंकित मूल्य ज्ञात करें.

उत्तर. ₹ 560

प्रश्न. हुबली, कर्नाटक में मुख्यालय वाले ……. में मुख्यालय वाले ……. ने अपने क्षेत्र के तहत आने वाली गाड़ियों में हरित ईंधन, बायोडीजल का प्रयोग शुरू किया है ?

उत्तर. दक्षिण पश्चिम रेलवे

प्रश्न. यदि कम्पनी द्वारा प्रतिवर्ष निर्मित S टाइप सैमसंग टीवी में से 85% को बेच दिया गया था, तो कितने S टाइप सैमसंग टीवी की बिक्री नहीं हुई ?

उत्तर. 11,850

प्रश्न. यदि एक निश्चित राशि 3 वर्ष में 10% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹ 6655 हो जाती है, तो राशि ज्ञात करें.

उत्तर. ₹ 5000

प्रश्न. ऋषि की माँ मारिया के पिता की इकलौती बेटी है. मारिया के पति और ऋषि में क्या रिश्ता है ?

उत्तर. भाई (Brother)

प्रश्न. टेस्ट इतिहास में कौनसा भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाला पाँचवाँ बल्लेबाज बन गया है ?

उत्तर. अजिंक्य रहाणे

प्रश्न. ……….. के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फूल उत्पादक है.

उत्तर. चीन

प्रश्न. यदि किसी कोड भाषा में NAILS को 13592 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और STYLE को 27498 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है, तो LITTLE को उस कोड भाषा में लिखा जाएगा ?

उत्तर. 957789

प्रश्न. श्रीकांत किदाम्ब, उन दो भारतीयों में से एक है जिसने वर्ष के अन्त में दुबई में होने वाले BWF वर्ल्ड सुपरसीरिज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है, वह किस खेल के साथ जुड़ा हुआ

उत्तर. बैडमिन्टन

प्रश्न. एक कक्षा में 30 छात्रों का औसत वजन 15 किलो है. यदि कक्षा अध्यापक का भी वजन इसमें शामिल कर लिया जाए, तो औसत वजन 1 किलो बढ़ जाता है. कक्षा के अध्यापक का वजन (किलो में) कितना है ?

उत्तर. 46

इस पोस्ट में आपको rrb ntpc question paper 2017 pdf rrb ntpc previous year question paper pdf in hindi RRB NTPC 2016 GK Questions PDF RRB NTPC G.K Questions PDF rrb ntpc online exam paper 2016 rrb ntpc model paper in hindi rrb ntpc question paper 2016 in telugu से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करे .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “RRB NTPC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top