(1) मोहन ने खाना नहीं खाया ।
(2) मैंने दरवाजा नहीं खोला ।
(3) कुलियों ने सामान नहीं उठाया ।
(4) दादी से चला नहीं जाता।
Answer – (4)
(1) विधानार्थक
(2) संदेहार्थक
(3) संकेतार्थक
(4) आज्ञार्थक
Answer – (3)
(1) जो विद्वान होते हैं, उनका सभी आदर करते हैं।
(2) यदि वह परिश्रम करता, तो अवश्य उत्तीर्ण होता।
(3) मोहन आया किंतु सोहन चला गया ।
(4) गाँधीजी ने कहा कि सदा सत्य बोलो ।
Answer – (2)
(1) ईश्वर सबका भला करे।
(2) यदि तुम पढ़ते तो पास हो जाते ।
(3) सदैव सच बोलो।
(4) उसने अपना कार्य कर लिया है।
Answer – (2)
(1) सूर्य
(2) पूर्व
(3) दिशा
(4) उदय
Answer – (1)
(1) पानी पीकर जात पूछना निरर्थक है ।
(2) कुसंगति के कारण उसके तन पर कालिख पुत गई।
(3) तेरी बातें सुनते-सुनते मेरे कान पक गए ।
(4) प्रधानमंत्री ने देश का तूफानी दौरा किया ।
Answer – (2)
(1) भीतर प्रवेश करना निषिद्ध है ।
(2) सर्वत्र आधुनिकीकरण करना ठीक नहीं ।
(3) मैंने तुम्हारी बहुत प्रतीक्षा देखी ।
(4) यह आप पर निर्भर है।
Answer – (4)
(1) अभी दस बजे हैं।
(2) उसकी भुजाएँ घुटनों तक लंबी हैं ।
(3) मैंने अनेकों पुस्तकें पढ़ी हैं ।
(4) ये मेरे ही हस्ताक्षर हैं।
Answer – (3)
(1) साधारण/सामान्य वाक्यों में कर्ता + कर्म + क्रिया का क्रम होता है।
(2) पूर्वकालिक क्रिया मुख्य क्रिया से पहले आती है।
(3) द्विकर्मक क्रिया वाले वाक्यों में मुख्य कर्म पहले तथा गौण कर्म बाद में आता है ।
(4) मिश्र वाक्य की संरचना में प्रधान उप वाक्य प्रायः आश्रित उपवाक्य के पहले आता है।
Answer – (3)
(1) नौजवान युवकों को आगे आना चाहिए ।
(2) इसके बाद फिर क्या हुआ ?
(3) देश भर में यह बात फैल गई।
(4) यह कैसे संभव हो सकता है ?
Answer – (3)
(1) तुम कहाँ रहते हो ?
(2) ‘रामचरितमानस’ के रचयिता तुलसीदास हैं ।
(3) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ ओज के कवि हैं।
(4) उसने कहा, मैं तुम्हें नहीं जानता ।
Answer – (4)
(1) विवरण
(2) हंसपद
(3) योजक
(4) कोष्ठक
Answer – (2)
(1) प्रश्नसूचक
(2) संक्षेपण
(3) विस्मयसूचक
(4) निर्देशक
Answer – (3)
(1) बच्चे को धोकर फल खिलाओ।
(2) यहाँ पर गाय का शुद्ध दूध मिलता है ।
(3) तुम वास्तव में चतुर हो।
(4) मैं आपको कुछ नहीं कह सकता।
Answer – (1)
(1) कठिन परिश्रम करना
(2) क्रोध भड़काना
(3) चालबाजी से या बलपूर्वक काम निकालना
(4) वश में करना
Answer – (3)
(1) धरती पर पाँव न पड़ना
(2) पाँव उखड़ना
(3) पाँव के नीचे से जमीन खिसकना
(4) पाँव में शनीचर होना
Answer – (4)
(1) खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे
(2) ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या डर
(3) जाको राखे साइयाँ मार न सकिहें कोय ।
(4) पर उपदेश कुशल बहुतेरे
Answer – (2)
(1) हाथ कंगन को आरसी क्या = स्पष्ट को प्रमाण की जरूरत नहीं।
(2) सावन हरे न भादों सूखे = हमेशा एक-सा रहना।
(3) नीम हकीम खतरे जान = अधूरा ज्ञान हानिकारक होता है।
(4) चोर के घर मोर = अपराधी सदैव चिंतित रहता है।
Answer – (4)
(1) कान का कच्चा
(2) सोने में सुहागा
(3) किताबी कीड़ा
(4) बात का धनी
Answer – (1)
(1) हस्तकौशल
(2) जोड़-तोड़
(3) प्रकलन
(4) अतिशयता
Answer – (4)