RPSC 1st Grade Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

21. किस बाजार में विक्रय लागत व विज्ञापन पर खर्च महत्त्वपूर्ण होता है ?

(1) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(2) अल्पाधिकार
(3) एकाधिकारिक प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार दोनों
(4) एकाधिकार

उत्तर. – (3)

22. अल्पकाल में उत्पादन के शून्य स्तर पर उत्पादन की कुल लागत किसके बराबर होगी ?

(1) शून्य
(2) कुल स्थिर लागत
(3) कुल परिवर्तनशील लागत
(4) औसत लागत

उत्तर. – (2)

23. निम्न में से कौन सा एक कपट-सन्धायी अल्पाधिकार का मॉडल है ?

(1) कुर्नो का मॉडल
(2) बरट्रेन्ड का मॉडल
(3) मूल्य नेतृत्व मॉडल
(4) विकुंचित माँग वक्र मॉडल

उत्तर. – (3)

24. निम्न में से कौन सा अल्पाधिकारी मॉडल, कुर्नो के मॉडल का विस्तार है ?

(1) बरट्रेन्ड मॉडल
(2) स्टेकलबर्ग मॉडल
(3) स्वीजी मॉडल
(4) चैम्बरलिन मॉडल

उत्तर. – (2)

25. सहसम्बन्ध गुणांक का न्यूनतम मूल्य होता है :

(1) शून्य
(2) – 2
(3) 1
(4) – 1

उत्तर. – (4)

26. भारित मूल्यानुपात विधि में भार लिये जाते हैं :

(1) आधार वर्ष में वस्तु की मात्रा
(2) चालू वर्ष में वस्तु की मात्रा
(3) चालू वर्ष में वस्तु की मात्रा का मूल्य
(4) आधार वर्ष में वस्तु की मात्रा का मूल्य

उत्तर. – (4)

27. निम्न में से कौन सा सही है ?

(1) लास्पेयर का सूचकांक > फिशर का सूचकांक = पाशे का सूचकांक
(2) लास्पेयर का सूचकांक < फिशर का सूचकांक < पाशे का सूचकांक
(3) लास्पेयर का सूचकांक ≥ फिशर का सूचकांक ≥ पाशे का सूचकांक
(4) लास्पेयर का सूचकांक = फिशर का सूचकांक = पाशे का सूचकांक

उत्तर. – (3)

28. दो श्रेणियों में सहसम्बन्ध गुणांक क्या होगा, यदि निम्न मूल्य दिये हुए हों ?

∑xy = (-) 16, σx, = 2.3, σy = 2.7, N= 8
(1) (-) 0.2522
(2) (-)0.482
(3) (-) 0.94
(4) (-) 0.322

उत्तर. – (4)

29. निम्न में से कौन सा परीक्षण फिशर के आदर्श सूचकांक द्वारा संतुष्ट नहीं किया जाता है ?

(1) समय – उत्क्राम्यता परीक्षण
(2) तत्त्व-उत्क्राम्यता परीक्षण
(3) चक्रीय परीक्षण
(4) दोनों समय – उत्क्राम्यता परीक्षण तथा तत्त्व – उत्क्राम्यता परीक्षण

उत्तर. – (3)

30. अगर प्रसरण एवं समान्तर माध्य के मान क्रमशः 25 एवं 10 हैं तो विचरण गुणांक का मान होगा

(1) 2.5%
(2) 50%
(3) 25%
(4) 250%

उत्तर. – (2)

31. एक बंटन जिसमें माध्य, माध्यिका तथा बहुलक के मूल्य बराबर होते हैं, कहलाता है :

(1) विषम बंटन
(2) सममित बंटन
(3) असममित बंटन
(4) प्रायिकता बंटन
उत्तर. – (2)

32. अगर वास्तविक औसत के विचलन लिए जाते हैं तो विचलनों के वर्ग का मूल्य होगाला

(1) एक से कम
(2) शून्य
(3) शून्य से कम
(4) न्यूनतम लेकिन धनात्मक

उत्तर. – (4)

33. समान्तर माध्य के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(1) यह सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला औसत है।
(2) यह सभी अवलोकनों पर आधारित है।
(3) यह चरम मूल्यों से प्रभावित होता है।
(4) समान्तर माध्य से मदों के विचलनों का योग सदैव शून्य के बराबर नहीं होता है।

उत्तर. – (4)

34. निम्न में कौन से केन्द्रीय प्रवृत्ति माप की रेखाचित्रीय विधि से गणना नहीं की जा सकती

(1) समान्तर माध्य
(2) माध्यिका
(3) बहुलक
(4) चतुर्थक

उत्तर. – (1)

35. निम्न श्रेणी का समान्तर माध्य क्या है ?

(1) 10
(2) 32
(3) 34
(4) 8

उत्तर. – (4)

36. दिए गए आँकड़ों का माध्यिका मूल्य होगा :

(1) 21
(2) 25
(3) 28
(4) 18

उत्तर. – (1)

37. चक्रीय परीक्षण के लिए कौन सा कथन सत्य है ?

उत्तर. – (3)

38. विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान डायरेक्टर जनरल कौन हैं ?

(1) रोबर्टो अज़वेदो
(2) पीटर सदरलैण्ड
(3) पास्कल लैमी
(4) हैरी व्हाइट

उत्तर. – (1)

39. हैक्सचर-ओहलिन सिद्धान्त के अनुसार, दो देशों के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का कारण है

(1) साधन कीमतों में अन्तर तथा साधनों की मात्राओं में अंतर
(2) साधनों की गणवत्ता में अंतर
(3) वस्तुओं की गुणवत्ता में अंतर
(4) वस्तुओं की कीमतों में अंतर

उत्तर. – (1)

40. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के ‘अवसर लागत’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(1) एडम स्मिथ
(2) हैक्सचर
(3) हेबरलर
(4) जे.एस. मिल

उत्तर. – (2)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top