RPF Constable SI ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी
RPF / RPSF हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकलता है .अब हाल ही में RPF ने Constable SI के लिए नौकरियां निकाली है .इसलिए RPF / RPSF Constable SI की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rpf Constable Online Test In Hindi Rpf Constable Mock Test Rpf Online Test In Hindi RPF Constable Practice Set RPF SI Online Mock Test Series, Rpf Si Mock Test In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार RPF /RPSF Constable SI की परीक्षा में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
⚪ मध्य प्रदेश
⚪ महाराष्ट्र
⚪ राजस्थान
2. एक दुकानदार ने 1000 कि.ग्रा. चावल बेचे,जिसमें कुछ भाग उसने 15% लाभ पर और बाकी 40% लाभ पर बेचे यदि सारे चावल बेचने से उसे कुल 25% लाभ हुआ हो,तो 40% लाभ उसने कितने चावल बेचे?
⚪ 400 कि.ग्रा.
⚪ 500 कि.ग्रा.
⚪ 200 कि.ग्रा.
3. कोशिकाओं के अध्ययन को . . . . . . .. भी क्या कहा जाता है?
⚪ फिजियोलॉजी
⚪ न्यूक्लियोलॉजी
⚪ सेलोलॉजी
4. एक व्यक्ति ने अपनी पूंजी का ¼ भाग अपने लड़के को ⅓ भाग अपनी पत्नी को तथा ⅛ भाग अपनी पुत्री को दे दिया अब उसके पास उसकी पूंजी का कितना भाग शेष रह गया?
⚪ 5/24
⚪ 11/24
⚪ ⅛
5. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में समापन समारोह में भारत की ध्वजा वाहक कौन थी?
⚪ मैरी कॉम
⚪ हिना सिंधु
⚪ सुशील कुमार
6. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
⚪ लेड
⚪ टिन
⚪ टंगस्टन
7. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में `करो या मरो का नारा` किस आंदोलन से जुड़ा है?
⚪ खिलाफत आंदोलन
⚪ भारत छोड़ो आंदोलन
⚪ असहयोग आंदोलन
8. यदि दो गोलों के व्यासों का अनुपात 3:5 है,तो उनके पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
⚪ 27:125
⚪ 9:10
⚪ 9:25
9. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया?
⚪ 26 जनवरी 1950
⚪ 26 नवंबर 1948
⚪ 6 नवंबर 1948
10. पाँच वर्ष पहले पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से 7 गुना थी 5 वर्ष बाद पिता की आयु,पुत्र की आयु के 3 गुना होगी पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु होगी?
⚪ 20 वर्ष व 8 वर्ष
⚪ 36 वर्ष व 12वर्ष
⚪ 40 वर्ष व 10 वर्ष
11. चार विद्युतचालित मशीनों की घंटियां क्रमशः 30 मिनट,60 मिनट,90 मिनट और 120 मिनट बाद बजे आती है यदि चारों मशीनों की घंटीयाँ एक साथ दोपहर 12 बजे बजीं,तो वे पुनः एक साथ कितने बजे बजेगी?
⚪ दोपहर12 बजे
⚪ शाम 6 बजे
⚪ सुबह 6 बजे
12. कौन सा पदार्थ सामान्यतया मूत्र में पाया जाता है?
⚪ क्रिएटिनिन
⚪ लाल रक्त कोशिकाएं
⚪ श्वेत रक्त कोशिका
13. यदि किसी संख्या के ⅓ एंव ⅕ का योग 64 है तो वह संख्या क्या होगी?
⚪ 80
⚪ 120
⚪ 150
14. हाइड्रोजन की परमाणु संख्या कितनी है?
⚪ 3
⚪ 2
⚪ 1
15. “इग्नाइटेड माइंड्स”पुस्तक किसने लिखी थी?
⚪ एपीजे अब्दुल कलाम
⚪ अरुंधति रॉय
⚪ मनमोहन सिंह
16. यदि 3 बालकों की आयु का योग 81 वर्ष हो और उनका जन्म से 6-6 वर्ष के अंतराल में हुआ हो तो सबसे छोटे बालक की आयु क्या होगी?
⚪ 22 वर्ष
⚪ 23 वर्ष
⚪ 24 वर्ष
17. यदि क्रय-मूल्य और विक्रय-मूल्य का अनुपात 5:6 है तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
⚪ 33 ⅓%
⚪ 25%
⚪ 30%
18. प्रकाश संश्लेषण वनस्पति कोशिका में स्थित . . . . . . . . में होता है?
⚪ क्लोरोप्लास्ट
⚪ न्यूक्लियस
⚪ माइटोकांड्रिया
19. रियो शिखर सम्मेलन का संबंध किससे है?
⚪ ग्रीन हाउस गैस
⚪ ओजोन रिक्तीकरण
⚪ आर्द्रभूमि
20. एक टेराबाइट कितने मेगाबाइट के बराबर है?
⚪ 512
⚪ 1024
⚪ 1024×1024
Acha tha lekin toda meths hard lga
Sir please details ans by question no 13’79’71’68’62’60’50’40’37’29’16’10’41. Nice question I send no of questions please solved sir long type
Sir your math is a break
Sir ji paper achi level ka h
Nice
Supb fantastic lakin thoda easy tha sayad
Bhut achcha lga
Sir paper ka leavel bedao
Bht acha laga sir
Constebal (GD )
thans