RPF Constable/SI Model Question Paper In Hindi

41. विशाल साम्राज्य हिंदुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है

⚪मौर्य
⚪मुगल
⚪गुप्त
⚪चोलो
Answer
गुप्त

42. महामंदी के कारण परिणाम स्वरुप आर्थिक प्रति लंबी के लिए नई व्यवस्था घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी

⚪J . F केनेडी
⚪बेंजामिन फ्रैंकलिन
⚪अब्राहम लिंकन
⚪ रूजवेल्ट
Answer
रूजवेल्ट

43. मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहां होगा

⚪उत्तर प्रदेश
⚪दिल्ली
⚪मध्य प्रदेश
⚪पंजाब
Answer
दिल्ली

44. मानव शरीर के किस अंग से इंसुलिन का क्या होता है

⚪अग्नाशय
⚪ गुर्दे
⚪ब्लेंडर
⚪यकृत
Answer
अग्नाशय

45. A और B एक कार्य को 15 दिन में कर सकते हैं वह B और C उसी कार्य को 10 दिन में करतें और A और C उसी कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं. उस कार्य को A , B और C मिलकर कितने दिन में करेंगे

⚪4 दिन
⚪5 दिन
⚪8 दिन
⚪9 दिन
Answer
8 दिन

46. संसद द्वारा भारत के राष्ट्रपति का महाभियोग कब चलाया जा सकता है

⚪यदि वह किसी विवेदक पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हैं
⚪यदि वह रोग ग्रस्त हो
⚪यदि उस पर संहिता के उल्लंघन का आरोप हो
⚪यदि प्रधानमंत्री के राय ना दें
Answer
यदि उस पर संहिता के उल्लंघन का आरोप हो

47. दो चालक समांतर तारे विपरीत दिशा में धारा को वहन कर रही है वे

⚪एक दूसरे के प्रति प्रतिकर्षित करेंगे
⚪एक दूसरे को आकर्षित करें
⚪आपस में किसी बल का अनुभव नहीं करेंगे
⚪एक दूसरे के अनुपम पूर्ण करेगी
Answer
एक दूसरे के प्रति आकर्षित करेंगे

48. 2.50 रु प्रति पेंसिल की दर से पेंसिल बेचने पर विनोद को 110 का लाभ होता है. तथा 1.75 की दर से बेचने पर ₹55 हानि होती है विनोद के पास कुल कितनी पेंसिल थी

⚪220
⚪240
⚪200
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
220

49. भारत का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डा है

⚪धर्मशाला हवाई
⚪चंडीगढ़ हवाई
⚪ लेह अड्डा हवाई
⚪देहरादून हवाई अड्डा
Answer
लेह अड्डा हवाई

50. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वाह कौन करता है

⚪निदेशक एवं महालेखा परीक्षक
⚪महा अभिभावक
⚪भारत के मुख्य न्यायाधीश
⚪अटॉर्नी जनरल
Answer
भारत के मुख्य न्यायाधीश

51. अम्लों का प्रतिरोध करने वाली स्टील की किस्म है

⚪कार्बन स्टील
⚪मोलिब्डेनम स्टील
⚪निकल स्टील
⚪स्टेनलेस स्टील
Answer
स्टेनलेस स्टील

52. भारत संघ में कितने राज्य हैं

⚪28
⚪29
⚪30
⚪31
Answer
29

53. एक इंजन का 20 डेसीमीटर परिधि वाला पहिया 4 सेकंड में 16 चक्कर लगाता है. पहिये की गति किलो मीटर में ज्ञात कीजिए

⚪28.8
⚪14.4
⚪1.44
⚪2.28
Answer
28.8

54. एक विक्रेता 10% छूट देकर एक मशीन को ₹2700 में बेचता है मशीन का अंकित मूल्य क्या होना चाहिए

⚪₹270
⚪ ₹3000
⚪₹2970
⚪ ₹2430
Answer
₹3000

55. अपराध अन्वेषण में डीएनए टेस्ट से क्या सिद्ध होता है

⚪अपराधी की आकृति
⚪अपराधी की संभावित लंबाई
⚪जैविक साक्ष्यो में अपराधी की पहचान
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जैविक साक्ष्यो में अपराधी की पहचान

56. देश में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है

⚪भारतीय रिजर्व बैंक
⚪स्टेट बैंक ऑफ
⚪इंडिया व्यापारिक बैंक
⚪ राष्ट्रीय आवास बैंक
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक

57. एक कार 72 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है 27 सेकंड में कितनी दूरी तय करेगी

⚪540 मी
⚪486 मी
⚪432 मी
⚪405 मी
Answer
540 मी

58. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने किया

⚪सुभाष चंद्र बोस
⚪ बाल गंगाधर तिलक
⚪भगत सिंह
⚪सुखदेव
Answer
भगत सिंह

59. एक स्कूटर का मूल्य ₹50000 है 1 वर्ष बाद इसके कीमत में 12% कमी आती है तो 2 वर्ष बाद इसकी कीमत कितनी होगी

⚪38720
⚪37208
⚪35278
⚪24476
Answer
38720

60. उत्तर प्रदेश में संसदीय सीटों की संख्या है

⚪12
⚪16
⚪18
⚪31
Answer
31

इस पोस्ट में आपको रपफ एग्जाम पेपर १६ जून २०१३ हिंदी में Rpf अभ्यास सेट Rpf पिछले वर्ष प्रश्न पत्र 2012 हिन्दी में Rpf Previous Year Question Paper Pdf Download Rpf Si Previous Year Question Paper Rpf Si Question Paper 2012 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

3 thoughts on “RPF Constable/SI Model Question Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top