RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi

101. कोई राशि 15 वर्ष में किस साधारण ब्याज प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से दुगनी हो जाएगी ?

⚪ 25
⚪ 5½
⚪ 6
⚪ 6⅔

Answer
6⅔

102. 1 तथा 130 के बीच में ऐसी संख्याओं की संख्या, जो 6 से विभाजित होती है (शेषफल शून्य) तथा जिनमें से किसी भी स्थान पर 6 का अंक आता है, है –

⚪ 8
⚪ 5
⚪ 7
⚪ 6

Answer
6

103. एक नगर की जनसँख्या 15000 है। यदि उसमें पुरुषों की संख्या में 8% और स्त्रियों की संख्या में 10% की वृद्धि हो जाए, तो जनसँख्या बढ़कर 16300 हो जाएगी। तद्नुसार उस नगर स्त्रियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

⚪ 4000
⚪ 600
⚪ 3000
⚪ 5000

Answer
5000

104. वर्ष 2008 में 31% कर्मचारियों ने कर भुगतान किया। कर न देने वाले शेष कर्मचारी 20,700 हैं। तदनुसार कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?

⚪ 30,000
⚪ 66,775
⚪ 31,160
⚪ 64,750

Answer
30,000

105. यदि प्रत्येक ईंट की माप 25 सेमी. × 11.25 सेमी × 6 सेमी हो, तो 8 मी लम्बी, 6 मी ऊँची तथा 22.5 सेमी मोटी एक दीवार के लिए ईंटों की आवश्यकता पड़ेगी?

⚪ 6550
⚪ 7000
⚪ 6400
⚪ 6200

Answer
6400

106. 30 भुजाओं वाले उत्तल पॉलीगन में विकर्णों की संख्या होगी-

⚪ 378
⚪ 818
⚪ 405
⚪ 955

Answer
405

107. रु० 126 प्रति किग्रा और रु० 135 प्रति किग्रा की चाय को एक तीसरी किस्म में 1: 1 : 2 के अनुपात में मिलाया गया है। यदि मिश्रण रु० 153 प्रति किग्रा का हो, तो तीसरी किस्म की कीमत प्रति किग्रा होगी-

⚪ रु० 175.50/-
⚪ रु० 180.00/-
⚪ रु० 170.00/-
⚪ रु० 169.50/-

Answer
रु० 175.50/-

108. करीना और करिश्मा की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 6 : 7 है। 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 8 : 9 होगा। 12 वर्ष बाद उनकी आयु का क्रमशः अनुपात क्या होगा?

⚪ 9 : 10
⚪ 17 : 19
⚪ 15 : 17
⚪ 10 : 11

Answer
9 : 10

109. अनिरुद्ध ने एक साइकिल 8% के लाभ से बेचीं। यदि उसे रु 75 अधिक में बेचा गया होता, तो 14% का लाभ होता। साइकिल का क्रय मूल्य था।

⚪ रु 1,200
⚪ रु 1, 250
⚪ रु 1, 350
⚪ रु 1, 500

Answer
रु 1, 250

110. यदि किसी धनराशि पर अब से दो वर्ष बाद का 5% की दर पर वास्तविक बट्टा रु 15 हो, तो वह धनराशि कितनी है?

⚪ 150
⚪ 170
⚪ 165
⚪ 160

Answer
165

111. रीना Rs.1200 का लोन लेती है जिनकी सरल ब्याज दर उतनी ही है जितनी की जितने वर्ष के लिए लोन लेती है। यदि वह लोन समाप्ति पर Rs.432 ब्याज के तौर पर देती है, तो ब्याज की दर क्या होगी ?

⚪ 6%
⚪ 9.5%
⚪ 3.6%
⚪ तय नहीं किया जा सकता

Answer
6%

112. 0.8 तथा 0.2 तीसरा अमानुपाती कौन-सा है ?

⚪ 0.8
⚪ 0.05
⚪ 0.4
⚪ 0.032

Answer
0.05

113. A किसी कार्य को अकेले 8 दिनों में कर सकता है और B अकेला उसी कार्य को 15 दिनों में कर सकता है। A और B ने रु० 3600 में कार्य करने की जिम्मेदारी ली और C की मदद से उन्होंने कार्य को 5 दिनों में ख़त्म कर दिया। कुल राशि में से C का कितना हिस्सा होगा ?

⚪ 300
⚪ 250
⚪ 400
⚪ 150

Answer
150

114. 15%, 20%, तथा 10% की दर से दी गई क्रमिक छूट किस एक छूट के समुल्य है ?

⚪ 34.6%
⚪ 32.4%
⚪ 36.4%
⚪ 38.8%

Answer
38.8%

115. 3600 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से भाग करें कि भागफल एक पूर्ण गहन हो?

⚪ 450
⚪ 9
⚪ 300
⚪ 0.50

Answer
450

116. एक किले में 220 व्यक्तियों हेतु प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 450 ग्राम की दर से 18 सप्ताह का पर्याप्त भोजन उपलब्ध है, उनमें से कितने व्यक्तियों व्यक्तियों को किले से बहार चले जाना चाहिए, ताकि प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 330 ग्राम की दर से कुल भोजन 30 सप्ताह चले ?

⚪ 10
⚪ 20
⚪ 90
⚪ 40

Answer
40

117. चार संख्याओं में से पहली तीन का औसत 15 है और अंतिम तीन का औसत 16 है। यदि अंतिम संख्या 19 है तो पहली संख्या है ?

⚪ 19
⚪ 15
⚪ 16
⚪ 18

Answer
16

118. पाँच वर्ष पूर्व P और Q की औसत आयु 25 वर्ष थी। P, Q तथा R की आज औसत आयु 25 वर्ष है। पाँच वर्ष बाद R की आयु होगी-

⚪ 20
⚪ 40
⚪ 15
⚪ 35

Answer
20

119. यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य के 80% के बराबर हो, तो लाभ होगा-

⚪ 22 %
⚪ 25%
⚪ 24%
⚪ 20%

Answer
25%

120. किसी धनात्मक संख्या व उसके व्युत्क्रम का योग उस संख्या व उसके व्युत्क्रम के अन्तर का तीन गुना है। वह संख्या बताइए।

⚪ 1/√3
⚪ 1/√2
⚪ √3
⚪ √2
Answer
√2

इस पोस्ट में आपको Rpf Question Paper 2013 Pdf In Hindi Rpf Exam Model Question Paper Pdf Rpf Exam Paper 16 June 2013 In Hindi Rpf Exam Model Question Paper In Hindi Rpf Solved Question Papers In Hindi रपफ एग्जाम पेपर १६ जून २०१३ हिंदी में Rpf पिछले वर्ष प्रश्नपत्र 2012 हिन्दी में से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

5 thoughts on “RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top