RPF Constable Me Puche Question In Hindi

RPF Constable Me Puche Question In Hindi

अब हाल ही में RPF ने Constable के लिए नौकरी निकाली है .इसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उम्मीदवार RPF Constable की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में RPF Constable के पिछली परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए है .ताकि आप इन प्रश्नों को याद आसानी से कर सके .यह प्रश्न हर बार RPF की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्न को अछे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

1.वर्ष 1929 में महान् मंदी (Great Depression) की शुरूआत अमेरिका में हुई थी
2.120 मी लम्बी एक रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर खड़े ब्यक्ति को पार करने में 10 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की चाल 12 मी./सेहैं.
3.यदि एक कूट भाषा में DELHI को 73541 लिखा जाता है और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में CALICUT को 8251896 लिखा जाएगा.
4.महाकुम्भ उत्सव हर वर्ष नहीं मनाया जाता.
5.कलिंग युद्ध 261 ईसा पूर्ववर्ष में हुआ था.
6.A और B, 200 मीटर की दूरी 22 और 25 सेकण्ड में तय कर सकते है। जब A दौड़ पूरी करता है, तो B समापन रेखा से 24 मीटर दूर होता है.
7.विश्व में सबसे लम्बी महाद्वीप रेलवे ट्रांस साइबेरियन रेलवेहै.
8.फीफा के अनुसार, वर्ष 2026 के विश्व फुटबॉल कप में कुल 48 टीमें भाग लेंगी.
9.विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्कमणिपुर में स्थित है.
10.संसद ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990में पारित किया था .

11.अमेरिका ने दक्षिण कोरियामें मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड (थाड) तैनात की है.
12.हिंडोला महल मांडूमें स्थित है.
13.कुकी मणिपुरराज्य से संबंधित है.
14.परिदर्शी परावर्तनसिद्धांत पर काम करता है.
15.प्रथम पंचवर्षीय योजना हैरॉड डोमर मॉडलपर आधारित थी.
16.फिश प्लेट्स का उपयोग रेलवे में रेखीय प्रसार से बचाव के लिएकिया जाता है.
17.‘भूरी क्रांति’कॉफ़ी उत्पादों का विकासको कहते है.
18.वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ हैं.
19.पृथ्वी पर सबसे छोटा जीवित पशु पिग्मी मार्मोसेटमाना गया है.
20.कांग्रेस का बंटवारा 1907 ई.में हुआ.

21.भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसादहै.
22.द्वितीय विश्वयुद्ध 1939वर्ष में प्रारम्भ हुआ.
23.सबसे छोटी अभाज्य संख्या एक है.
24.कोंकण रेलवेरोहा – मंगलूरु को जोड़ती है.
25.शिव कुमार शर्मा संतूरप्रसिद्ध वादक हैं.
26.आदेशात्मक चिन्ह वाहन चालक कोनिर्देश देते है.
27.जनगणना -2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर77.3% है.
28.किसी कूट भाषा में यदि UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में TRANQUIL को GIZMJFRO लिखा जाएगा.
29.मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थिउरु-अस्थि है.
30.आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है उन लैम्पों में सोडियम गैस का प्रयोग किया जाता है.

31.एक गोलार्द्ध कटोरे की त्रिज्या 6 सेमी है। कटोरे की आर्द्रता की धारिता 452.57 सेमी.3 है .
32.जर्मनी में ‘कृत्रिम सूर्य’ का निर्माण किया गया है.
33.सरकारी नौकरियों के लिए अवसर की समानता की गारंटी संविधान का अनुच्छेद 16 प्रदान करता है.
34.भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पहली बार1953 पुनः गठन किया गया.
35.कोबोलवैसा ही है, जैसे-बेसिक, पास्कल, फोरट्रान.
36.सन् 1329 और 1330 के बीच मोहम्मद-बिन-तुगलकने ताँबे के सिक्कों के रूप में प्रमाण स्वरुप मुद्रा प्रचलित की थी.
37.फ्रांसीसी क्रांति 1789में वर्ष हुई थी.
38.1951में भारत ने अपना पहला आम चुनाव् किया था.
39.संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है,WAN कहलाता है.
40.विवेक एक्सप्रेस रेलगाड़ी असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होती है। इसका अंतिम पड़ाव कन्याकुमारीहै.

41.अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा144 का क्या प्रावधानमानव जीवन के स्वाथ्य का खतरा दूर करना| किसे व्यक्ति को बाधा या क्षति से राहत| बलवे या दंगे का निबारणकरना है.
42.2018 दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार अक्षय कुमारने जीता है.
43.यदि एक वर्ष में कुल आय 733 करोड़ है तो ‘आय कर’ और ‘उत्पाद शुल्क’ से आय (करोड़ रु० में)329.85 है.
44.अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा कुतुबुद्दीन ऐबकने बनवाया था.
45.भारतीय रिज़र्व बैंक की ‘खुले बाजार की कार्रवाई’ प्रतिभूतियों में व्यापारको कहते हैं.
46.यदि एक संख्या का 200%, 500 हैं, तो उनका 1/2% 1.25होगा.
47.80 और 90 के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं का गुणनफल7387 है.
48.उच्चतम न्यायालय में 30न्यायधीश (मुख्य न्यायधीश को छोड़कर) हैं.
49.संविधान के 343अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है.
50.बजट 2017-18 में 2018वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है.

51.विद्युत बैटरी का आविष्कार वोल्टाने किया था.
52.भारत के उप राष्ट्रपति राज्य सभा की अध्यक्षता करते हैं.
53.एक कॉलेज मे हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62 मत प्राप्त हुए एवं उसे 144 मतो के अंतर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या 600थी.
54.संसद को भंग करने में राष्ट्रपतिसक्षम है.
55.विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा है.
56.हाल ही में हरित क्रांति-कृषोन्नति योजनाकृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है.
57.लोधी वंश का संस्थापक बहलोल लोदीथा.
58.बेल्जियमको ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है.

इस पोस्ट में आपको rpf question paper in hindi pdf rpf previous year question paper 2012 in hindi rpf model question paper pdf in hindi rpf question paper 2013 pdf in hindi rpf exam paper 16 june 2013 in hindi rpf previous year question paper in hindi rpf solved question papers in hindi rpf पिछले वर्ष प्रश्नपत्र 2012 हिन्दी में से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए .इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top