राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

राजस्थान डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए राजस्थान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि राजस्थान की परीक्षा में राजस्थान GK राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान राजस्थान जीके भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

वह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(1) जगन्नाराय शिलालेख (1652ई०)
(2) राज प्रशस्ति (1676ई०)
(3) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1460ई०)
(4) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460ई०)

Answer
कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460ई०)
किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?
(1) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
(2) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
(3) राजस्थान न्याययिक सेवा
(4) भारतीय प्रशासनिक सेवा

Answer
राजस्थान न्याययिक सेवा
कालीबंगा कहां स्थित है?
(1) बॉसवाड़ा
(2) बाड़मेर
(3) जैसलमेर
(4) हनुमानगढ़

Answer
हनुमानगढ़
बारा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?
(1) 10 अप्रैल, 1992
(2) 10 अप्रैल, 1991
(3) 12 जुलाई, 1991
(4) 12 जुलाई, 1994

Answer
10 अप्रैल, 1991
औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?
(1) 50 वर्ष
(2) 99 वर्ष
(3) 89 वर्ष
(4) 25 वर्ष

Answer
99 वर्ष
राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ था?
(1) मानसिंह प्रथम
(2) रामसिंह
(3) सवाई जयसिह
(4) प्रताप सिंह

Answer
रामसिंह
प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
(1) कोटा
(2) बूंदी
(3) झालावाड़
(4) जयपुर

Answer
बूंदी
विधान परिषद् के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(1) 35 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 21 वर्ष

Answer
30 वर्ष
रणकपुर मंदिर किस तीर्थकर को समर्पित है?
(1) आदिनाथ
(2) नेमीनाथ
(3) महावीर
(4) पार्श्वनाथ

Answer
आदिनाथ
सवाई माधोपुर किसके द्वारा बसाया गया है?
(1) मेवाड़ के शासक द्वारा
(2) अजमेर के शासक द्वारा
(3) जयपुर के शासक द्वारा
(4) कोटा के शासक द्वारा

Answer
जयपुर के शासक द्वारा
सुईया मेला कहाँ लगता है?
(1) देशनोक (बीकानेर)
(2) भीनमाल (जालौर)
(3) चौहटन (बाड़मेर)
(4) लोदरवा (जैसलमेर)

Answer
चौहटन (बाड़मेर)
बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है?
(1) परवन
(2) बनास
(3) चम्बल
(4) काकनी

Answer
परवन
राजस्थान सागड़ी प्रथा उन्मूलन अधि नियम कब पारित हुआ?
(1) 1963
(2) 1961
(3) 1959
(4) 1965

Answer
1961
किसके मध्य हरमाड़ा युद्ध लड़ा गया?
(1) शेरशाह व हुमायूँ
(2) हाजीखाँ (शेरशाह के सेनानायक) व उदयसिंह के मध्य
(3) शेरशाह व उदयसिंह के मध्य
(4) मालदेव व मिर्जा हैदर के मध्य

Answer
हाजीखाँ (शेरशाह के सेनानायक) व उदयसिंह के मध्य
राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?
(1) बीकानेर
(2) कोटा
(3) जोधपुर
(4) जयपुर

Answer
जयपुर
किस वृक्ष के पत्तों से बीड़ी बनायी जाती है?
(1) बीड
(2) आंवला
(3) ढाक
(4) तेंदू

Answer
तेंदू
राज्य मंत्री परिषदों की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्य सचिव
(3) गृहमंत्री
(4) राज्यपाल

Answer
मुख्यमंत्री
राजस्थान सरकार के किस पशु को राज्य पशु घोषित किया हुआ है?
(1) बाघ
(2) बूच
(3) चिंकारा व ऊँट
(4) चीतल

Answer
चिंकारा व ऊँट
श्री यूनूस खान राजस्थान सरकार के किस विभाग के मंत्री है?
(1) परिवहन विभाग
(2) युवा मामले एवं खेल
(3) पशुपालन
(4) तकनीकी शिक्षा

Answer
परिवहन विभाग
थार महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) बाड़मेर
(4) जालौर

Answer
बाड़मेर
गुर्जरों का तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर कहां स्थित है?
(1) आसींद
(2) जहाजपुर
(3) आमूचा
(4) ओसियाना

Answer
आसींद
हरिदेव जोशी कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने?
(1) तीन बार
(2) एक बार
(3) दो बार
(4) चार बार

Answer
तीन बार
मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है?
(1) जोधपुर
(2) टोंक
(3) भीलवाड़ा
(4) सवाई माधोपुर

Answer
सवाई माधोपुर
फोलरी है एक
(1) महिलाओं के पैर का आभूषण
(2) महिलाओं के गले का आभूषण
(3) महिलाओं के हाथ का आभूषण
(4) पुरुषों के हाथ का आभूषण

Answer
महिलाओं के पैर का आभूषण
आखा से क्या आशय है?
(1) मकान की छत
(2) पत्थर खोदने में प्रयुक्त उपकरण
(3) छोटी व हल्की बैलगाड़ी
(4) मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूँ के दाने

Answer
मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूँ के दाने
राजस्थान प्रदेश का पहला जैविक उपभोक्ता बाजार बलिचा कृषि उपज मण्डी किस जिले में है?
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) कोटा

Answer
उदयपुर
राजस्थान की वह एकमात्र रियासत कौन-सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी?
(1) प्रतापगढ़
(2) अलवर
(3) शाहपुरा
(4) टोंक

Answer
शाहपुरा
मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था
(1) राव जोधा
(2) राव सीहा
(3) वासुदेव
(4) राव मालदेव

Answer
राव सीहा
राजस्थान में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति हैं
(1) डॉ.पी.के. कालरा
(2) प्रो. अमरीश सिंह
(3) एस.एस. वर्मा
(4) एम.एम. सांलुखे

Answer
एम.एम. सांलुखे
राजस्थान में ‘एअर कार्गो’ कॉम्पलेक्स स्थित है
(1) साँगानेर
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) उदयपुर
Answer
साँगानेर

इस पोस्ट में हमने आपको राजस्थान राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर राजस्थान सामान्य ज्ञान 2017 rajasthan gk rajasthan ki gk quiz on rajasthan से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं या प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी अच्छे से करें और यदि है प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

2 thoughts on “राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top