Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi

61. जो बहुत बोलता हो
(A) वाचाल
(B) वाक्पटु
(C) वाक्चतुर
(D) बहुभाषी

Answer
वाचाल

निर्देश (182-183) निम्न शब्दों में विलोम शब्द लिखिए।

62. लघु
(A) बड़ा
(B) भारी
(C) गुरु
(D) वजन

Answer
गुरु
63. विग्रह
(A) सन्धि
(B) अविग्रह
(C) आग्रह
(D) ग्रहण

Answer
सन्धि
64. निम्नलिखित शब्दों में संधि कर सही विकल्प चयनित कीजिए गृह + उपयोगी
(A) गृहउपयोगी
(B) गृहोपयोगी
(C) गृहुपयोगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
गृहोपयोगी
65. निम्नलिखित शब्द के सही संधि-विच्छेद के विकल्प का चयन कीजिएमात्रिच्छा
(A) मात्रि + इच्छा
(B) मात्र + इच्छा
(C) मातृ + इच्छा
(D) मात्रा + इच्छा

Answer
मातृ + इच्छा
66. ‘अज्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग होगा?
(A) ईय
(B) इक
(C) आ

Answer
67. निम्नलिखित समस्त पद के विग्रह का सही विकल्प चयनित कीजिए … यथारुचि
(A) यथा की रुचि
(B) रुचि के अनुसार
(C) यथा के लिए रुचि
(D) यथा है जो रुचि

Answer
रुचि के अनुसार
68. निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त होने वाले सही मुहावरे के विकल्प का चयन कीजिए – चोरी करके तुमने ऐसा कार्य किया है कि तुम्हें ………. चाहिए।
(A) नाकों चने चबाना
(B) जानतोड़ मेहनत करना
(C) बाग-बाग होना
(D) चुल्लू भर पानी में डूब मरना

Answer
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
69. निम्नलिखित मुहावरे के सही अर्थ के विकल्प का चयन कीजिए सूरज को दीपक दिखाना
(A) बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी सी प्रशंसा करना
(B) किसी को सहारा देना
(C) अंधेरा हो जाने पर दीपक दिखाना
(D) सूर्य की रोशनी में दीपक का प्रकाश दिखाई न देना

Answer
बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी सी प्रशंसा करना
70. निम्नलिखित लोकोक्ति के सही अर्थ के विकल्प को चयनित कीजिएहींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय
(A) बिना परिश्रम के लाभ
(B) अत्यधिक लाभ होना
(C) बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
(D) पैसे कम लगाना लाभ अधिक होना

Answer
बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना

निर्देश (197-199) में प्रत्येक वर्ग में एक शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है। उसका चयन कीजिए।

71. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) क्षेत्र
(B) छेत्र
(C) क्षत्र
(D) क्षेत्री

Answer
क्षेत्र
72. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) प्राक्कथन
(B) प्रक्कथन
(C) प्राकथन
(D) प्रकाथन

Answer
प्राक्कथन
73. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) रिषि
(B) ऋषि
(C) ऋिषी
(D) ऋशि

Answer
ऋषि
74. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) वह सब भले लोग हैं।
(B) भीड़ में चार जयपुर के व्यक्ति भी थे।
(C) मनुष्य ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है।
(D) वह सारे गुप्त रहस्य प्रकट कर देगा।
Answer
मनुष्य ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है।

Rajasthan BSTC Sanskrit Question

75. “यात्येकतोऽस्तशिखरं परिरोषधीनाम्” यहाँ ‘पतिरोषधीनाम्’ शब्द प्रयुक्त हुआ
(A) चन्द्रमा के लिए
(B) सूर्य के लिए
(C) कण्व के लिए
(D) विश्वामित्र के लिए

Answer
चन्द्रमा के लिए
76. ‘प्रसवः खलु प्रकृष्टपर्यन्तः स्नेहस्य’- यहाँ ‘प्रसवः’ शब्द का अर्थ है
(A) सन्तान
(B) गर्भावस्था
(C) प्रसव-वेदना
(D) सन्तानोपत्ति

Answer
सन्तान
77. ‘छायांक’ उत्तरामचरितम् नाटक में प्रधान रस है
(A) वीर
(B) वीभत्स
(C) शृंगार
(D) करुण

Answer
करुण
78. ‘प्रध्यम्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) पंचमी
(D) सप्तमी

Answer
द्वितीया
175. ‘एति’ शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप
(A) पतीन्
(B) पत्ये
(C) पत्युः
(D) पत्यौ

Answer
पत्यौ
79. ‘बालक’ शब्द का षष्ठी बहुवचन का रूप है
(A) बालकान्
(B) बालकैः
(C) बालकानाम्
(D) बालकेभ्यः

Answer
बालकानाम्
80. शुद्ध पदं चिनुत
(A) गीत गायन्तु
(B) गीतः गायतु
(C) गीतं गाय
(D) गीत् गायन्तु
Answer
गीतं गाय

1 thought on “Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top