41. बेगूं ठिकाने के किसान रूपाजी एवं कृपाजी धाकड़ किस अंग्रेज अधिकारी द्वारा लाठीचार्ज का आदेश देने पर शहीद हुए?
(A) मि. ट्रेंच(B) ठाकुर अनूप सिंह
(C) कै. बर्टन
(D) बिंदू भट्टाचार्य
42. राजस्थान में बागवानी फसलों के प्रमुख उत्पादक जिलों के संबंध में कौन-सा युग्म असंगत है?
(A) आम – चित्तौड़गढ़(B) नींबू – भरतपुर
(C) अमरूद – सवाई माधोपुर
(D) केला – कोटा
43. 3 मार्च, 1948 को प्रथम लोकप्रिय सरकार के गठन पर जोधपुर के प्रधानमंत्री कौन बने?
(A) जमनालाल बजाज(B) मथुरादास माथुर
(C) जयनारायण व्यास
(D) मोतीलाल चौधरी
44. वर्तमान में कितने राज्यों में द्विसदनीय (विधानसभा एवं विधान परिषद् ) राज्य विधान मण्डल हैं?
(A) 4(B) 5
(C) 6
(D) 7
45. राजस्थान सरकार का जैतून की कृषि के लिए तकनीक प्राप्त करने हेतु किस देश के साथ समझौता हुआ है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात(B) मिस्र
(C) इजरायल
(D) ईराक
46. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) मुर्रा-भैंस(B) रैंड़ा-गाय
(C) मेरिनो-भेड़
(D) कच्छी-घोड़ी
47. ब्राह्मी लिपि में ‘जय यौधेयाना’ किन सिक्कों पर अंकित रहता है?
(A) ढालित सिक्के(B) इण्डोग्रीक सिक्के
(C) जनपद सिक्के
(D) पंचमार्क सिक्के
48. मारवाड़ लोक परिषद् के आंदोलन में मारवाड़ की महिलाएँ किसके नेतृत्व में उत्तरदायी शासन हेतु आंदोलन में योगदान दे रही थी?
(A) महिमा देवी किंकर(B) नारायणी देवी वर्मा
(C) किशोरी देवी
(D) दुर्गा देवी शर्मा
49. गरासियों की गौर (भटव्योर की गणगौर) कब खेली जाती है?
(A) वैशाख शुक्ल 4(B) भाद्रपद शुक्ल 3
(C) वैशाख शुक्ल 14
(D) आश्विन पूर्णिमा
50. अकबर के साम्राज्य विस्तार के लिए सर्वाधिक योगदान करने वाला राजपूत शासक कौन था?
(A) राव कल्याणमल(B) मिर्जा राजा जयसिंह
(C) सवाई जयसिंह
(D) राजा मानसिंह प्रथम
Rajasthan BSTC Hindi Question
51. निम्नलिखित वाक्य में शब्द और पद का चयन करके सही विकल्प का चयन कीजिए लड़के यमुना के किनारे नहा रहे हैं।
(A) लड़के, यमुना के(B) यमुना के, किनारे नहा
(C) यमुना, के नहा रहे हैं
(D) यमुना, लड़क
52. दीपिका सेब खा रही है।
(A) अकर्मक(B) प्रेरणार्थक
(C) सकर्मक
(D) द्विकर्मक
53. माली पौधों को पानी दे रहा है।
(A) अकर्मक(B) सकर्मक
(C) द्विकर्मक
(D) प्रेरणार्थक
54. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि देश स्वच्छ तो हम स्वस्थ।
(A) सरल(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) सरल-संयुक्त
55. मैं आपका निरन्तर इंतजार करता रहा, लेकिन आप नहीं आए।
(A) सरल(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) सरल-मिश्र
56. अच्छे अंक प्राप्त न करने के कारण मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला न मिला (संयुक्त)
(A) मैंने अच्छे अंक प्राप्त नहीं किए इसलिए मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिला(B) चूँकि मैंने अच्छे अंक प्राप्त नहीं किए इसलिए मुझे दिल्ली विश्व-विद्यालय में दाखिला नहीं मिला
(C) मुझे अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिला
(D) जो अच्छे अंक प्राप्त नहीं करते उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिलता
57. जैसे ही बादल घिरे, वर्षा होने लगी। (सरल)
(A) ज्यों ही बादल घिरे, त्यों ही वर्षा होने लगी(B) बादल घिरते ही वर्षा होने लगी
(C) बादल घिरे और वर्षा होने लगी
(D) बादल घिरे इसलिए वर्षा होने लगी
58. निम्नलिखित संधि युक्त शब्द के संधि – भेद का सही विकल्प चयनित कीजिए प्रत्युत्तर
(A) दीर्घ संधि(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) वृद्धि संधि
59. सिर पर धारण करने योग्य
(A) छत्र(B) मुकुट
(C) शिरोधार्य
(D) तिलक
60. जो हर समय दूसरों की बुराई देखता हो
(A) आलोचक(B) परनिंदक
(C) सर्वनिदंक
(D) छिद्रान्वेषी
paper pdf