Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi

21. सूरतगढ़ फार्म की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अगस्त, 1951
(B) 15 अगस्त, 1956
(C) 25 अगस्त, 1956
(D) 26 अगस्त, 1956

Answer
15 अगस्त, 1956
22. राज्य में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

Answer
जोधपुर
23. राजस्थान के किस क्षेत्र में भित्ति चित्रों की अधिकता पाई जाती है।
(A) शेखावाटी
(B) जयपुर
(C) मारवाड़
(D) मेवाड़

Answer
शेखावाटी
24. निम्न में से कौन-सा दर्ग एक गिरि-दर्ग नहीं है?
(A) माधोराजपुरा का किला
(B) सिवाणा का किला
(C) नीमराणा दुर्ग
(D) शाहाबाद दुर्ग

Answer
माधोराजपुरा का किला
25. निम्न में से किस स्थान पर ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला स्थित है?
(A) जयपुर
(B) धौलपुर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर

Answer
बीकानेर
26. 1928 ई. में तरुण राजस्थान का सम्पादन जयनारायण व्यास के हाथों में आने के बाद इस पत्र का प्रकाशन अजमेर से बन्द कर किस स्थान से शुरू किया गया था?
(A) ब्यावर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Answer
ब्यावर
27. जैतपुर, महाराष्ट्र से प्रभावित परमाणु ऊर्जा परियोजना कितने मेगावॉट की है?
(A) 8900 मेगावॉट
(B) 9900 मेगावॉट
(C) 11000 मेगावॉट
(D) 11500 मेगावॉट

Answer
9900 मेगावॉट
28. कवि पद्मनाभ किस शासक के दरबारी कवि थे?
(A) जोधपुर महाराजा अभय सिंह
(B) जयपुर नरेश मिर्जा राजा जय सिंह
(C) जालौर शासक अखैराज
(D) बीकानेर शासक राय सिंह

Answer
जालौर शासक अखैराज
29. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा सम्भाग कौन-सा है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर

Answer
जयपुर
30. शमी वृक्ष अर्थात् खेजड़ी की पूजा किस पर्व पर की जाती है?
(A) गणगौर
(B) तीज
(C) दशहरा
(D) होली

Answer
दशहरा
31. रासधारी लीला सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुई?
(A) बांगड़ क्षेत्र में
(B) वागड़ क्षेत्र में
(C) गोडवाड़ में
(D) मेवाड़ में

Answer
गोडवाड़ में
32. इंदिरा गाँधी मुख्य नहर की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 649 किमी.
(B) 545 किमी.
(C) 610 किमी.
(D) 680 किमी.

Answer
649 किमी.
33. प्रथम बिहारी पुरस्कार से किसे नवाजा गया था?
(A) मणि मधुकर
(B) शिवचन्द्र भरतिया
(C) डॉ. जयसिंह नीरज
(D) भरत व्यास

Answer
डॉ. जयसिंह नीरज
34. भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौन-सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है?
(A) 1901
(B) 1921
(C) 1941
(D) 1961

Answer
1921
35. निम्न में से कौन-सी योजना जनजाति विकास से संबंधित नहीं हैं?
(A) सहरिया विकास कार्यक्रम
(B) कंदरा सुधार कार्यक्रम
(C) जनजाति उपयोजना
(D) परिवर्तित क्षेत्र विकास दृष्टिकोण

Answer
कंदरा सुधार कार्यक्रम
36. ‘चतुर्थ पंचवर्षीय योजना अपने नियमित समय 1 अप्रैल, 1966 से प्रारम्भ हुई थी’ यह कथन है?
(A) सही
(B) गलत
(C) आंशिक रूप से सही
(D) उक्त कोई नहीं

Answer
गलत
37. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी
(A) अनु.-153
(B) अनु.-155
(C) अनु.-156
(D) अनु.-154

Answer
अनु.-155
38. वर्ष 2012-13 में मसाला उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान

Answer
आंध्र प्रदेश
39. सुगन चिड़िया को लोकमानस में किसका स्वरूप माना जाता है?
(A) सच्चियाँ माता
(B) आवड़ माता
(C) छींक माता
(D) सुंडा देवी
Answer
आवड़ माता


40. नर्मदा नहर का जल राजस्थान में किस तिथि को प्रवेश कराया गया?
(A) 18 मार्च, 2008
(B) 23 मार्च, 2008
(C) 25 मार्च, 2008
(D) 27 मार्च, 2008
Answer
27 मार्च, 2008

1 thought on “Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top