Rajasthan BSTC Practice Set in Hindi

Rajasthan BSTC Practice Set in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट – Rajasthan BSTC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Rajasthan BSTC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan BSTC Mock Test 2020 ,Rajasthan BSTC Free Online Practice Test से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.हमारी वेबसाइट पर Rajasthan BSTC के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

Rajasthan BSTC GK Quiz in Hindi

1. निम्न में से बाड़मेर में स्थित तेल क्षेत्र कौन-सा है?
(A) सरस्वती तेल क्षेत्र
(B) रामेश्वरी तेल क्षेत्र
(C) कामेश्वरी तेल क्षेत्र
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
2. ब्रह्मोस मिसाइल एसेम्बलिंग प्लांट का शिलान्यास कहाँ किया गया है?
(A) मंडोर
(B) नीमराना
(C) भिवाड़ी
(D) पिलानी

Answer
पिलानी
3. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किस क्रांतिकारी के नेतृत्व में कोटा तीन दिन तक आजाद रहा था?
(A) बेणीमाधव शर्मा
(B) लाला जयदयाल
(C) अभिन्न हरि
(D) नयनूराम शर्मा

Answer
बेणीमाधव शर्मा
4. कथकली नृत्य किस राज्य का प्रमुख-नृत्य
(A) केरल
(B) आंध्रप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा

Answer
केरल
5. नमक क्यारियों में डाला गया लवणीय पानी, जिसे सुखाकर नमक प्राप्त किया जाता है, क्या कहलाता है?
(A) बाउड
(B) ब्राइन
(C) क्षीरनीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ब्राइन
6. मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?
(A) भटनेर दुर्ग
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) सिवाणा दुर्ग
(D) गागरोन दुर्ग

Answer
भटनेर दुर्ग
7. जयपुर शहर में मेट्रो रेल्वेज (कन्सट्रक्शन एण्ड वर्क्स ) एक्ट, 1978 एवं मेट्रो रेल्वेज (ऑपरेशन एण्ड मेंटिनेंस) एक्ट, 2002 को कब से लागू कर दिया गया है?
(A) 14 जनवरी, 2011
(B) 20 मार्च, 2010
(C) 18 मई, 2010
(D) 15 अप्रैल, 2011

Answer
14 जनवरी, 2011
8. ‘मेवाड़ का वर्तमान शासन’ के लेखक कौन थे?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer
माणिक्यलाल वर्मा
9. वर्तमान में भारत में अक्षय ऊर्जा में सर्वाधिक योगदान किस ऊर्जा का है?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) बायोमास ऊर्जा
(D) शहरी व औद्योगिक अपशिष्ट से प्राप्त ऊर्जा

Answer
बायोमास ऊर्जा
10. दूध बावड़ी कहाँ स्थित है?
(A) पाली
(B) सिरोही
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Answer
सिरोही
11. राज्य में 100 करोड़ रुपये की लागत से साइंस सिटी कहाँ विकसित की जा रही है?
(A) बस्सी (चित्तौड़गढ़)
(B) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
(C) दहमीकलां (जयपुर)
(D) हटण्डी (अजमेर)

Answer
दहमीकलां (जयपुर)
12. परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रेस परियोजना के तहत् दूरबीन की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) अचलगढ़, सिरोही
(B) देवगढ़, प्रतापगढ़
(C) जरगा, उदयपुर
(D) गुरु शिखर, माउण्ट आबू

Answer
गुरु शिखर, माउण्ट आबू
13. भारतीय रेल प्रणाली एकल प्रबन्ध व्यवस्था में विश्व में कौन-से स्थान पर है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

Answer
दूसरे
14. गिराल ताप विद्युत परियोजना को पानी कहाँ से प्राप्त होता है?
(A) लूनी नदी से
(B) पश्चिम बनास से
(C) इंदिरा गाँधी नहर से
(D) सूकड़ी नदी से

Answer
इंदिरा गाँधी नहर से
15. राजस्थान में साल्ट म्यूजियम कहाँ स्थित
(A) सांभर झील के किनारे
(B) डीडवाना झील के किनारे
(C) लूणकरणसर झील के किनारे
(D) पचपदरा झील के किनारे

Answer
सांभर झील के किनारे
16. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है?
(A) यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 1999-2000 से संचालित है।
(B) राजस्थान का हिस्सा 1731 किमी है।
(C) इसका उद्देश्य दो लेन वाले राजमार्गों का चार/छः लेनों का किया जाना है।
(D) इसका वित्त पोषण KFW, जर्मनी कर रही है।

Answer
इसका वित्त पोषण KFW, जर्मनी कर रही है।
17. किस स्थान की खुदाई में शुंग एवं कुषाणकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं?
(A) नगरी
(B) जोधपुरा
(C) सुनारी
(D) बैराठ

Answer
जोधपुरा
18. दूंगरपुर का गलियाकोट का उर्स हिजरी सन् के किस माह की 27 वीं तारीख को मनाया जाता है?
(A) मुहर्रम
(B) रमजान
(C) रज्जब
(D) सब्बाल

Answer
मुहर्रम
19. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया है?
(A) 72 वाँ संशोधन अधिनियम, 1993
(B) 73 वाँ एवं 74 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(C) 71 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(D) राज. राज्य निर्वाचन आयोग अधिनियम, 1994

Answer
73 वाँ एवं 74 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
20. द्वितीय शंकराचार्य किसे कहा गया है?
(A) संत दीपा
(B) संत धन्नाजी
(C) संत सुंदरदासजी
(D) संत रज्जबजी

Answer
संत रज्जबजी
21. रानीगंज एवं झरिया खनिज क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) कोयला
Answer
कोयला
22. अजमेर के ग्राम पालरा में कौन-सा हब विकसित किया जा रहा है?
(A) लोजिस्टिक हब
(B) इंजीनियरिंग हब
(C) जेम्स व ज्यूलरी हब
(D) एग्रोफूड हब

Answer
इंजीनियरिंग हब
23. राज्य के किस वन्यजीव अभयारण्य के जंगली मुर्गे प्रसिद्ध हैं?
(A) सीतामाता
(B) माउण्ट आबू
(C) कुंभलगढ़
(D) रामगढ़ विषधारी

Answer
कुंभलगढ़
24. राजस्थान में चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किए गए कार्यक्रम कौन-से हैं?
(A) सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम
(B) डेयरी विकास कार्यक्रम
(C) कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
डेयरी विकास कार्यक्रम
25. लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए सिंचाई हेतु कुओं के निर्माण की ‘जीवनधारा योजना’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की गई थी?
(A) तीसरी योजना
(B) पाँचवीं योजना
(C) सातवीं योजना
(D) आठवीं योजना

Answer
आठवीं योजना
26. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला जनजाति उपयोजना क्षेत्र में शामिल नहीं है?
(A) दूंगरपुर
(B) सिरोही
(C) भीलवाड़ा
(D) बाँसवाड़ा

Answer
भीलवाड़ा
27. निम्न में से किस प्रजामण्डल ने 1942 में गाँधीजी व काँग्रेस द्वारा प्रारंभ किये गये भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग नहीं लिया था?
(A) जयपुर प्रजामण्डल
(B) अलवर प्रजामण्डल
(C) (A) व (B) दोनों
(D) जयपुर व बीकानेर प्रजामण्डल

Answer
(A) व (B) दोनों
28. डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इटली
(B) भारत
(C) इंग्लैण्ड
(D) जर्मनी

Answer
इटली
29. निम्न में से किस महिला ने सीकर किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) श्रीमती दुर्गा देवी
(B) श्रीमती किशोरी देवी
(C) श्रीमती उत्तमा देवी
(D) उक्त सभी

Answer
उक्त सभी
30. एशिया का पहला थ्री डेक ट्रेक (एलिवेटेड टिक) कहाँ पर है?
(A) बैंकॉक में
(B) रावलपिण्डी में
(C) बीजिंग में
(D) सियोल में

Answer
बैंकॉक में
31. भारतीय रेल प्रणाली एशिया में कौन-सा स्थान रखती है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer
प्रथम
32. राजस्थान में जो दासियाँ उप-पत्नी के रूप में स्वीकार कर ली जाती थीं, उन्हें क्या कहा जाता था?
(A) खवासन
(B) पासवान
(C) पड़दायत
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
33. राज्य की पुरुष व महिला साक्षरता की दर क्रमशः है
(A) 79.2, 52.1
(B) 74.75, 54.34
(C) 86.6, 52.2
(D) 61.03, 27.53

Answer
79.2, 52.1
34. प्रदेश की पहली ‘आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला’ कहाँ स्थापित की गई है?
(A) बीकानेर
(B) गंगानगर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ़

Answer
अजमेर
35. स्वतंत्रता के समय जैसलमेर के महाराजा कौन थे?
(A) महारावल गिरधर सिंह
(B) महारावल रघुनाथ सिंह
(C) महारावल जवाहर सिंह
(D) महारावल बृजराज सिंह

Answer
महारावल जवाहर सिंह
36. प्रसिद्ध दूंगरशाही ओढ़नियाँ कहां की हैं?
(A) दूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर

Answer
जोधपुर
37. जयपुर मेट्रो रेल परियोजना की क्रियान्विति हेतु राज्य सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पंजीकरण कब किया गया?
(A) 1 फरवरी, 2009
(B) 1 जनवरी, 2010
(C) 1मार्च, 2011
(D) 1 अप्रैल, 2010

Answer
1मार्च, 2011
38. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) कहाँ स्थित है?
(A) नागौर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Answer
जोधपुर
39. वर्तमान में (वर्ष 2014-15 तक ) राजस्थान में कितने कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Answer
5
40. राजस्थान में मूर्तिकला का सुव्यवस्थित विकास किस काल में शुरू हुआ?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) मुगलकाल
(D) ब्रिटिश शासनकाल

Answer
मौर्यकाल
41. राजस्थानी लोक चित्र शैली में ‘पाने’ किसे कहते हैं?
(A) कागज पर चित्रण
(B) कपड़े पर चित्रण
(C) लकड़ी पर चित्रण
(D) हाथी दाँत की प्लेटों पर चित्रण

Answer
कागज पर चित्रण
42. राजस्थान में सीमेंट कारखाने की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ की गई?
(A) मोड़क, कोटा
(B) निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
(C) लाखेरी, बूंदी
(D) ब्यावर, अजमेर

Answer
लाखेरी, बूंदी
43. न्यूनतम जन घनत्व वाला राजस्थान का प्राकृतिक भू-भाग कौन-सा है?
(A) उत्तर-पश्चिमी भू-भाग
(B) मध्यवर्ती भू-भाग
(C) पूर्वी मैदानी-भू-भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी पठारी-भाग

Answer
उत्तर-पश्चिमी भू-भाग
44. प्रसिद्ध कला पारखी एरिक डिक्सन द्वारा किस चित्र को ‘भारतीय कला इतिहास की मोनालिसा’ कहा गया है?
(A) बणी-ठणी
(B) रागमाला
(C) सुपासनह चरियम
(D) पिछवाइयाँ

Answer
बणी-ठणी
45. राज्यपाल द्वारा राज्य वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि में किया जाता है?
(A) हर तीसरे वर्ष
(B) हर पाँचवें वर्ष
(C) हर छठे वर्ष
(D) हर पंचवर्षीय योजना में

Answer
हर पाँचवें वर्ष
46. गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) कामां, भरतपुर
(B) सीतामाता, चित्तौड़गढ़
(C) सीताबाड़ी, बाराँ
(D) हल्दीघाटी, राजसमंद

Answer
कामां, भरतपुर
47. आधुनिक जैसलमेर का निर्माता किस भाटी शासक को कहा जाता है?
(A) भाटी जैसलदेव
(B) मूलराज
(C) जवाहरसिंह
(D) अमरसिंह

Answer
जवाहरसिंह
48. कालीसिंध सुपर तापीय परियोजना को किस बाँध से पानी प्राप्त होता है?
(A) कालीसिंध बाँध
(B) कालीसिल बाँध
(C) चाकण बाँध
(D) लासी बाँध

Answer
कालीसिंध बाँध
49. खनिज अन्वेषण निगम लि. का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) पुणे
(D) नागपुर

Answer
नागपुर
50. ऐतिहासिक ग्रंथ वीर विनोद के रचयिता कवि श्यामलदास दधिवाडिया हैं. जिन्हें ब्रिटिश सरकार ने ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि प्रदान की थी, किस शासक के आश्रित कवि थे?
(A) सवाई जयसिंह
(B) महाराणा सज्जनसिंह
(C) महाराव रामसिंह
(D) अचलदास खींची
Answer
महाराणा सज्जनसिंह

Rajasthan BSTC Hindi Question

51. ‘मछली के समान आँखों वाली’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा
(A) मयूराक्षी
(B) मृगनयनी
(C) मीनाक्षी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मीनाक्षी
52. ‘अनुप्रास’ है
(A) अर्थालंकार
(B) शब्दालंकार
(C) उभयालंकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
शब्दालंकार
53. ‘वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो, वाक्यांश हेतु एक शब्द है
(A) उपजाऊ
(B) ऊसर
(C) उपयोगी
(D) उन्नत

Answer
ऊसर
54. शुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) मैंने कपड़े पहनने हैं
(B) मुझे कपड़े पहनने हैं
(C) मेरे को कपड़े पहनने हैं
(D) मुझे कपड़े पहनना है

Answer
मुझे कपड़े पहनने हैं
55. ‘चारा फेंकना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) भ्रमित करना
(B) प्रलोभन देना
(C) पशु को घास देना
(D) सिर से गठरी उतारना

Answer
प्रलोभन देना

निर्देश (178-179) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्दों में प्रयुक्त संधि के प्रकार का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

56. कवीश्वर –
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण सन्धि
(C) व्यंजन संधि
(D) स्वर सन्धि

Answer
दीर्घ संधि
57. संसार –
(A) स्वर सन्धि
(B) विसर्ग सन्धि
(C) व्यंजन सन्धि
(D) स्वर

Answer
व्यंजन सन्धि

निर्देश (182-183) निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त समास का चयन कीजिए

58. दशानन
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व

Answer
बहुव्रीहि
59. रोग पीड़ित
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष

Answer
तत्पुरुष
60. कौनसा संयुक्त व्यंजन नहीं है?
(A) द्य
(B) ज्ञ
(C) क्ष
(D) घ

Answer
61. लक्षणा है
(A) शब्द-शक्ति
(B) शब्द-सामर्थ्य
(C) अर्थ-शक्ति
(D) अर्थ-गुण

Answer
शब्द-शक्ति
62. सही शब्द छाँटिए
(A) अनिष्ठ
(B) अनिष्ट
(C) अनीष्ट
(D) अनीष्ठ

Answer
अनिष्ट
63. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘मक्खन’ का पर्यायवाची है?
(A) अवनीत
(B) परिनीत
(C) नवनीत
(D) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer
नवनीत
64. हिन्दी भाषा की लिपि है
(A) रोमन
(B) देवनागरी
(C) फारसी
(D) संस्कृत

Answer
देवनागरी
65. दोहे की दूसरी एवं चौथी पंक्ति में मात्राओं की संख्या होती है
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 14

Answer
13
66. इनमें से किस वाक्य की क्रिया सकर्मक है?
(A) रमेश का आचरण अच्छा है
(B) वह रात भर जागता रहा
(C) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित हुआ
(D) आपसे मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई

Answer
आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित हुआ
67. इनमें से कौनसा शब्द विशेषण नहीं है?
(A) दिग्भ्रम
(B) दिग्भ्रमित
(C) दिग्भ्रांत
(D) उद्भ्रांति

Answer
दिग्भ्रम
68. इनमें से किस शब्द में ‘अव’ उपसर्ग ‘हीन’ का अर्थ नहीं देता?
(A) अवमूल्यन
(B) अवनति
(C) अवमानना
(D) अवधान

Answer
अवधान
69. इनमें से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) अंबार
(B) भरमार
(C) भंडार
(D) कोठार भाषा योग्यता-संस्कृत

Answer
भरमार
70. इनमें से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(A) वे तो वहाँ जाने के लिए तैयार ही नहीं हैं
(B) मुझे आशा है कि आप मेरे सुझावों पर विचार करेंगे
(C) दो-चार साल बाद ये तो नहीं होंगे, लेकिन ये होगा
(D) इस पुस्तक में ऐसा क्या है कि तुम इसे छोड़ ही नहीं रहे

Answer
दो-चार साल बाद ये तो नहीं होंगे, लेकिन ये होगा
71. इनमें से किसमें ‘अ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) अरमान
(B) अम्लान
(C) अपमान
(D) अनुमान

Answer
अम्लान
72. इनमें से कौनसा शब्द प्रत्यय रहित है?
(A) मलयानिल
(B) स्वप्निल
(C) उर्मिल
(D) स्नेहिल

Answer
मलयानिल
73. इनमें से किसमें बहुव्रीहि समास नहीं है?
(A) वज्रायुध
(B) दिगंबर
(C) वाचस्पति
(D) श्वेताम्बर
Answer
वाचस्पति

निर्देश (74-75) निम्नलिखित प्रश्नों में से सही सन्धि-विच्छेद का चयन कीजिए

74. पुनर्जन्म
(A) पुनः + जन्म
(B) पुनर् + जन्म
(C) पुनः + आजन्म
(D) पुनु + जन्म

Answer
पुनः + जन्म
75. पितृऋण
(A) पितर् + अण
(B) पितर + ऋण
(C) पितृ + ऋण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पितृ + ऋण
76. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(A) कान
(B) नासिका
(C) परीक्षण
(D) कटक
Answer
कान

Rajasthan BSTC संस्कृत Question

77. “उह्यते” में कौन-सी धातु है?
(A) ऊह्
(B) या
(C) वह्
(D) हा

Answer
वह्
78. “पत्यौ” में कौन-सी विभक्ति है?
(A) प्रथमा द्विवचन
(B) द्वितीया द्विवचन
(C) सप्तमी एकवचन
(D) चतुर्थी द्विवचन

Answer
सप्तमी एकवचन
79. “वामाः कुलस्याधयः” में वामा’ का अर्थ
(A) बाईं ओर स्थित
(B) सुन्दर
(C) प्रतिकूल
(D) महिला

Answer
प्रतिकूल
80. “महीभुजे” में कौन-सी विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी

Answer
चतुर्थी
81. “विधाताय” में कौन-सी धातु है?
(A) धा
(B) हन्
(C) तन्
(D) या

Answer
हन्
82. “किरातार्जुनीय” का प्रथम पद्य किस छन्द में है?
(A) वंशस्थ
(B) उपजाति
(C) आर्या
(D) मालिनी

Answer
वंशस्थ
83. “हरी रम्यः” में किस वर्ण का लोप हुआ है?
(A) स्
(B) र्
(C) : (विसर्ग)
(D) य्

Answer
र्
84. ‘अतिस्नेहः पापशंकी’-यह सूक्ति किस ग्रन्थ में है?
(A) मेघदूतम्
(B) कुमारसम्भवम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) मालीविकाग्निमित्रम्

Answer
कुमारसम्भवम्
85. ‘पा’ धातु परस्मैपदी का लट् लकार प्रथम पुरुष द्विवचन का रूप है
(A) पिबसि
(B) पिबतः
(C) पिबति
(D) पिबामि

Answer
पिबतः
86. ‘भी’ धातु परस्मैपद लट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप है
(A) विभेमि
(B) विभेषि
(C) विभेतु
(D) विभीत

Answer
विभेषि
87. माहेश्वर सूत्र में ‘ह’ व्यञ्जन कितनी बार आया है?
(A) छियालिस
(B) तेरह
(C) दो
(D) चौदह

Answer
दो
88. ‘बलिं याचते वसुधाम्’ में किस सूत्र से कर्म-संज्ञा हुई है?
(A) कर्तुरीप्सितम कर्म
(B) अधिशीङ्स्थासां कर्म
(C) अकथितं च
(D) तथायुक्तं चानीप्सितम्

Answer
अकथितं च
89. ‘उपगङ्गम में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि

Answer
अव्ययीभाव
90. “कष्टापन्नः” समास का विग्रह क्या है?
(A) कष्टे आपन्नः
(B) कष्टेन आपन्नः
(C) कष्टाय आपन्नः
(D) कष्टं आपन्नः

Answer
कष्टं आपन्नः
91. “वाग्युद्धम्” समास का विग्रह क्या है?
(A) वाचि युद्धम्
(B) वाचा युद्धम्
(C) वाचो युद्धम्
(D) वाचे युद्धम्

Answer
वाचा युद्धम्
92. “पितृ’ शब्द का सप्तमी एकवचन में रूप क्या होगा?
(A) पित्रे
(B) पित्रो
(C) पितरि
(D) पितुः

Answer
पितरि
93. वर्णमाला में व्यञ्जनों की संख्या है
(A) 31
(B) 41
(C) 33
(D) 39

Answer
33
94. रामः पुस्तकं पठति का कर्मवाच्य में वाक्य होगा
(A) रामेण पुस्तकं पठेत
(B) रामेण पुस्तकानि पठ्यते
(C) रामेण पुस्तक पठ्यते
(D) रामेण पुस्तकं पठ्यन्ते

Answer
रामेण पुस्तक पठ्यते
95. “नारिकेल फल सम्मितं वचः” किस कवि के बारे में कहा जाता है?
(A) महाकवि बाण
(B) कालिदास
(C) भास
(D) भारवि

Answer
भारवि
96. किरातार्जुनीयम् में कितने सर्ग हैं?
(A) बीस
(B) अट्ठारह
(C) उन्नीस
(D) इक्कीस

Answer
अट्ठारह
97. ‘द्वादश’ पद में समास है
(A) बहुब्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

Answer
द्वन्द्व
98. “द्वौ पादौ यस्य सः” किसका विग्रह है?
(A) द्विपाद
(B) द्विपात्
(C) द्विपदः
(D) द्विपदी

Answer
द्विपात्
99. “चिकीर्षुः’ किस धातु से बना है?
(A) चि
(B) कृष्
(C) सु
(D) कृ

Answer
कृ
100. ‘उवाच’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लृट्
(C) लङ्
(D) लिङ्

Answer
लृट्
101. मेघदूत की कथावस्तु विभक्त है
(A) उपखण्डों में
(B) निश्वासों में
(C) अध्यायों में
(D) सर्गों में

Answer
उपखण्डों में
102. “वर्णिलिङ्गी” का अर्थ है
(A) वर्ण एवं लिङ्ग
(B) वर्ण एवं लिङ्ग वाला
(C) ब्रह्मचारी की वेषमाला
(D) शिव

Answer
ब्रह्मचारी की वेषमाला
103. “किरातार्जुनीयम् के प्रथम सर्ग का छन्द
(A) वसन्ततिलका
(B) उपेन्द्रवज्रा
(C) वंशस्थ
(D) उपजाति

Answer
वंशस्थ
104. ‘अहो दुरन्ता बलवद्विरोधिता’ सूक्ति किसके लिए कथित है?
(A) दुर्योधन
(B) युधिष्ठिर
(C) अर्जुन
(D) द्रौपदी

Answer
दुर्योधन
105. ‘विचिन्त्य’ में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) त्यप्
(B) ल्यप्
(C) क्यप्
(D) यत्

Answer
ल्यप्
106. ‘पठ्’ धातु के विधिलिङ्ग में प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप होता है
(A) पठानि
(B) पठेयुः
(C) अपठाव
(D) पठन्ति
Answer
पठेयुः

इस पोस्ट में आपको bstc practice set pdf bstc model paper 2020 bstc online test hindi Rajasthan Pre BSTC Practice Sets,BSTC Online Mock Test in Hindi Rajasthan BSTC Free Mock Test ,Rajasthan BSTC (D.El.Ed) previous Papers with Solution राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा सॉल्व्ड पेपर,Rajasthan BSTC Online Test Series, BSTC Online Test 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top