Rajasthan BSTC Online Mock Test in Hindi

Rajasthan BSTC Online Mock Test in Hindi

राजस्थान बीएसटीसी ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी – जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में Rajasthan BSTC परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं हमारी वेबसाइट पर Rajasthan BSTC और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

Rajasthan BSTC For GK Question

1. लोकदेवता केसरिया कुँवर जी के स्थान पर किस रंग का ध्वज फहराया जाता है?
(A) सफेद
(B) केसरिया
(C) हरा-केसरिया
(D) सुर्ख लाल

Answer
सफेद
2. राजस्थान में निम्नलिखित में से कहाँ पर जन्तुआलय (z00) नहीं है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर

Answer
अजमेर
3. इंदिरा गाँधी नहर मण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) गंगानगर
(B) रोपड़ (पंजाब)
(C) बीकानेर
(D) जयपुर

Answer
जयपुर
4. 1 जनवरी, 2014 से राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है?
(A) अकुशल श्रमिक – ₹ 189
(B) अर्द्धकुशल श्रमिक – ₹ 199
(C) उच्च कुशल श्रमिक – ₹359
(D) कुशल श्रमिक – ₹209

Answer
उच्च कुशल श्रमिक – ₹359
5. राज्य में एमू प्रजनन फार्म की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Answer
बीकानेर
6. जनवरी, 1948 में किसके मुख्यमंत्रित्व में डूंगरपुर महारावल ने लोकप्रिय मत्रिमण्डल का गठन किया था?
(A) भोगीलाल पाण्डया
(B) गौरीशंकर उपाध्याय
(C) देवराम शर्मा
(D) वीरभद्रसिंह

Answer
गौरीशंकर उपाध्याय
7. राज्य की सेना द्वारा किसी गाँव के पास पड़ाव डालने पर उसके भोजन के लिए गाँव के लोगों से वसल की जाने वाली लाग कौन-सी थी?
(A) पावणा पावरा लाग
(B) रूखवाली लाग
(C) चँवरी लाग
(D) खीचड़ी लाग

Answer
खीचड़ी लाग
8. भरतपुर की रानी किशोरी किसकी पत्नी थीं?
(A) जवाहरसिंह
(B) नवलसिंह
(C) सूरजमल
(D) रणजीतसिंह

Answer
सूरजमल
9. वासुदेव भट्ट हैं
(A) प्रख्यात चित्रकार
(B) प्रसिद्ध रंगकर्मी
(C) प्रसिद्ध साहित्यकार
(D) प्रसिद्ध बहुरूपिया

Answer
प्रसिद्ध रंगकर्मी
10. जयपुर में निखात निधियों के संग्रह में सर्वाधिक व सबसे कम सिक्के क्रमशः उपलब्ध हैं
(A) सवाई प्रतापसिंह व सवाई मानसिंह के
(B) सवाई जयसिंह द्वितीय व सवाई ईश्वरीसिंह के
(C) सवाई प्रतापसिंह व सवाई पृथ्वीसिंह के
(D) सवाई रामसिंह द्वितीय व सवाई माधोसिंह के

Answer
सवाई प्रतापसिंह व सवाई मानसिंह के
11. विश्व में पहली रेल सेवा की शुरुआत कहाँ व कब हुई?
(A) इंग्लैण्ड, 1826
(B) मुम्बई, 1835
(C) जर्मनी, 1826
(D) जापान, 1808

Answer
इंग्लैण्ड, 1826
12. जोधपुर जिले का सबसे बड़ा बाँध कौन-सा
(A) कायलाना
(B) उम्मेद सागर
(C) जसवंत सागर
(D) प्रताप सागर

Answer
उम्मेद सागर
13. भरतपुर, धौलपुर, करौली व अलवर का एकीकरण कर मत्स्य प्रदेश के गठन का निर्णय कहाँ लिया गया था?
(A) बाला किला, अलवर
(B) डीग का किला, भरतपुर
(C) कचहरी किला, लोहागढ़ दुर्ग, भरतपुर
(D) टॉडगढ़, अजमेर

Answer
कचहरी किला, लोहागढ़ दुर्ग, भरतपुर
14. मूंगफली की फसल किस मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक उगाई जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) भूरी मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) रेतीली मिट्टी

Answer
पीली मिट्टी
15. पाढूंदा की रामलीला आयोजित होती है
(A) भरतपुर में
(B) कोटा में
(C) बिसाऊ में
(D) जुरहरा में

Answer
कोटा में
16. एक खेत जिस पर दो व्यक्तियों का ही काम है, लेकिन चार व्यक्ति कार्यरत हैं, निम्न में से किस बेरोजगारी का उदाहरण है?
(A) अनैच्छिक
(B) स्वैच्छिक
(C) मौसमी
(D) प्रच्छन्न

Answer
प्रच्छन्न
17. तृतीय पंचवर्षीय योजना महत्त्वाकांक्षी होते हुए भी असफल रही। इसकी असफलता का क्या कारण था?
(A) क्रियान्वयन में अकुशलता
(B) 1962 में चीन एवं 1965 में पाकिस्तान से युद्ध
(C) 1965-66 में देश में सूखा पड़ना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
18. किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य आत्मनिर्भर एवं स्वयं स्फूर्त अर्थव्यवस्था रखा गया?
(A) द्वितीय योजना
(B) तृतीय योजना
(C) चतुर्थ योजना
(D) प्रथम योजना

Answer
तृतीय योजना
19. वर्ष 2013-14 में कपास के क्षेत्र में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पाँचवाँ
(B) छठा
(C) सातवाँ
(D) आठवाँ

Answer
आठवाँ
20. एक व्यक्ति अधिकतम कितनी अवधि तक राज्य विधान मंडल का सदस्य बने बिना मंत्री बना रह सकता है?
(A) 1 माह
(B) 30 दिन
(C) 3 माह
(D) 6 माह

Answer
6 माह
21. समन्वित जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम राज्य में किसके सहयोग से संचालित किया जा रहा है?
(A) विश्व बैंक
(B) यूनिसेफ
(C) ए.डी.बी.
(D) आई.एम.एफ

Answer
यूनिसेफ
22. लक्षित सार्वजनिक विवरण प्रणाली कब प्रारम्भ की गई?
(A) जून, 1997
(B) जून, 1996
(C) जून, 1998
(D) जून, 1999

Answer
जून, 1997
23. कालबेलिया जाति के पारंपरिक वाद्य कौन-से हैं?
(A) बीन व ढोल
(B) बीन व हारमोनियम
(C) बीन व डफ
(D) बीन व दमामी

Answer
बीन व डफ
24. चरणोत क्या था?
(A) भूमि के क्रय पर देय लाग
(B) निर्यात/आयात कर
(C) विशिष्ट योद्धा का पुरस्कार
(D) पशु चराई कर

Answer
पशु चराई कर
25. भारत संघ में रियासतों के विलीनीकरण के पश्चात् रियासतों के शासकों को दिये जाने वाले वार्षिक भत्ते को क्या कहते थे?
(A) भोग
(B) रेख
(C) कीणा
(D) प्रिवीपर्स

Answer
प्रिवीपर्स
26. जोधपुर शिक्षा दिवस मनाया गया?
(A) 21 जून, 1936
(B) 1 जुलाई, 1936
(C) 5 मई, 1936
(D) 1 अप्रैल, 1935

Answer
21 जून, 1936
27. घड़ावण और वलावण किससे संबंधित हैं?
(A) नौटंकी शहजादी से
(B) अमरसिंह राठौड़ की रम्मत से
(C) गवरी लोक नाट्य से
(D) तुर्रा कलंगी ख्याल से

Answer
गवरी लोक नाट्य से
28. राधाजी के जन्म के रूप में मनाये जाने वाले त्यौहार राधाष्टमी के दिन अजमेर की निम्बार्क पीठ ‘सलेमाबाद’ में मेला लगता है। वह दिन कौन-सा है?
(A) भाद्रपक्ष कृष्ण 8
(B) भाद्रपक्ष शुक्ल 8
(C) आश्विन कृष्ण 8
(D) आश्विन शुक्ल 8

Answer
भाद्रपक्ष शुक्ल 8
29. राजस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना का शुभारंभ कब हुआ था?
(A) 2 फरवरी, 2006
(B) 2 अक्टूबर, 2006
(C) 15 अगस्त, 2006
(D) 14 नवम्बर, 2006

Answer
2 फरवरी, 2006
30. गडगाँव नहर परियोजना राज्य के किस जिले में है?
(A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर
(C) भरतपुर
(D) अलवर

Answer
भरतपुर
31. अकबर द्वारा राजपूत राजाओं में सर्वोच्च मनसब किसे प्रदान किया गया था?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) राव कल्याणमल
(C) राजा भगवन्तदास
(D) राजा मानसिंह

Answer
राजा मानसिंह
32. पंतग महोत्सव कहाँ आयोजित होता है?
(A) अजमेर
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) कोटा जल

Answer
जयपुर
33. आभूषण एवं शरीर के अंग का निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) हालरो-गला
(B) गोखरू-कलाई
(C) रखन-कमर
(D) नोगरी-बाजू

Answer
रखन-कमर
34. राजस्थान में सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना में की गई?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पाँचवीं

Answer
पाँचवीं
35. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-सा कार्यक्रम पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(B) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
(C) मरू विकास कार्यक्रम
(D) हरित क्रांति

Answer
हरित क्रांति
36. चनणी चेरी मेला कहाँ व कब आयोजित होता है?
(A) देशनोक (बीकानेर)-फाल्गुन शुक्ल 7
(B) तिलस्वाँ (भीलवाड़ा)-फाल्गुन पूर्णिमा
(C) मेनाल (भीलवाड़)-फाल्गुन कृष्ण 13
(D) अंजारी (सिरोही)-फाल्गुन शुक्ल 4

Answer
देशनोक (बीकानेर)-फाल्गुन शुक्ल 7
37. तैमूर लंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?
(A) दिसम्बर, 1397 ई.
(B) नवम्बर, 1398 ई.
(C) दिसम्बर, 1305 ई.
(D) दिसम्बर, 1339 ई.

Answer
नवम्बर, 1398 ई.
38. राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित साधारण विधेयकों को राज्यपाल हस्ताक्षर किये बिना पुनर्विचारार्थ कितनी बार वापस लौटा सकता है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

Answer
एक बार
39. भटनेर किले के शिल्पी कौन थे?
(A) केकेया
(B) सोडा
(C) जैता
(D) भावसिंह

Answer
केकेया
40. पर्यावरण नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) आंध्रप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Answer
राजस्थान
41. निम्न में से कौन-सा युग्म अंसगत है?
(A) फूलडोल मेला – शाहपुरा-भीलवाड़ा
(B) धनोप माता का मेला – भीलवाड़ा
(C) जौहर मेला – जालौर
(D) ऋषभदेव मेला – उदयपुर

Answer
जौहर मेला – जालौर
42. 21 मार्च, 1942 को कोटा से ‘लोक सेवक’ साप्ताहिक समाचार-पत्र किसने प्रारम्भ किया?
(A) पं. अभिन्न हरि
(B) पं. नयनूराम शर्मा
(C) मथुरादास माथुर
(D) स्वामी कुमारानन्द

Answer
पं. अभिन्न हरि
43. राजस्थान में हिन्दू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूणेचा का मेला किस जिले में लगता है?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर शिक्षण अभिक्षमता
(C) जोधपुर
(D) नागौर

Answer
जैसलमेर शिक्षण अभिक्षमता
44. चीनी मिट्टी के बर्तनों पर रंगीन और आकर्षक चित्रकारी को क्या कहते हैं?
(A) अजरख प्रिंट
(B) आजम प्रिंट
(C) ब्ल्यू पॉटरी
(D) पेपरमेशी

Answer
ब्ल्यू पॉटरी
45. कागदी पिकअप बाँध किस परियोजना से संबंधित है?
(A) चम्बल परियोजना
(B) माही बजाज सागर परियोजना
(C) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) व्यास परियोजना

Answer
माही बजाज सागर परियोजना
46. तराइन का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) राठौड़-तुर्क
(B) चौहान-मुगल
(C) चौहान-राठौड़
(D) चौहान-तुर्क

Answer
चौहान-तुर्क
47. देश की प्रथम रेल बस कौन-सी थी?
(A) इजरा
(B) अनारकली
(C) फेयरी क्वीन
(D) इदारा

Answer
इजरा
48. ‘चाँदनी रात की संगोष्ठी’ ग्रंथ के चित्रकार कौन हैं?
(A) निहालचन्द
(B) करमचंद
(C) धरमचंद
(D) अमरचंद

Answer
अमरचंद
49. राजस्थान की प्रसिद्ध लोककथा ‘ढोला मारू’ का नायक ढोला कहाँ का राजा था?
(A) आभानेरी
(B) गागरोन
(C) चित्तौड़गढ़
(D) अचलगढ़

Answer
गागरोन
50. आजाद मोर्चे का जयपुर प्रजामण्डल में विलय कब किया गया?
(A) 1942
(B) 1943
(C) 1944
(D) 1945
Answer
1945

Rajasthan BSTC For Hindi Question

51. ‘सव्यसाची’ शब्द के लिए एक वाक्य है –
(A) सदा सत्य बोलने वाला
(B) बाएँ हाथ से कार्य करने वाला
(C) जिसने बहुत कुछ सुना हो
(D) अपनी इच्छा के अनुसार आचरण

Answer
बाएँ हाथ से कार्य करने वाला
52. ‘सियार’ का तत्सम क्या है?
(A) शृंगार
(B) स्यार
(C) श्यालक
(D) शृगाल

Answer
शृगाल
53. ‘उत्तर गई लोई तो क्या करेगा कोई’ कहावत का सही अर्थ है
(A) कंगले को किसी हानि की आशंका नहीं होती
(B) गम्भीर रोगी की चिकित्सा संभव नहीं होती
(C) खोई हुई प्रतिष्ठा वापस नहीं मिल सकती
(D) बेशर्म हो चुके व्यक्ति को इज्जत गँवा देने का भय नहीं रहता।

Answer
बेशर्म हो चुके व्यक्ति को इज्जत गँवा देने का भय नहीं रहता
54. ‘आगे नाथ न पीछे पगहिया’ का क्या अर्थ है?
(A) जिसका पूरा परिवार है
(B) अधिक धनी होना
(C) किसी तरह की जिम्मेदारी न होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
किसी तरह की जिम्मेदारी न होना
55. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ का एक शब्द है
(A) दयालू
(B) निर्मम
(C) निर्दय
(D) कठोर
Answer
निर्मम

निर्देश ( प्रश्न क्र. 56-57 तक)–नीचे चार-चार शब्दों के समूह दिए गए हैं। प्रत्येक के तीन पर्यायवाची हैं और एक भिन्नार्थी। भिन्नार्थी शब्द का चयन कीजिए।

56. आँधी
(A) अंधड़
(B) बवंडर
(C) भयंकर
(D) तूफान

Answer
भयंकर
57. तरु
(A) विटप
(B) तडाग
(C) पादप
(D) द्रुम

Answer
पादप
58. “निर्दय’ का विलोम शब्द है
(A) सहृदय
(B) सह्य
(C) सभय
(D) सदय

Answer
सदय
59. “जिसके पास कुछ न हो’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है
(A) अभावग्रस्त
(B) अकिंचन
(C) दीनहीन
(D) महादीन

Answer
अकिंचन
60. ‘तत् + शंकर’ संधि विच्छेद से बनने वाला शब्द है
(A) तच्छंकर
(B) तत्शंकर
(C) तच्शंकर
(D) तत्संकर

Answer
तच्छंकर
61. ‘देहलता’ इस सामासिक पद में कौनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

Answer
कर्मधारय
62. ‘पित्राज्ञा’ शब्द का सही संधि विच्छेद है?
(A) पित्र + आज्ञा
(B) पित्रा + आज्ञा
(C) पितृ + आज्ञा
(D) ये सभी

Answer
पितृ + आज्ञा
63. ‘अनश्वर’ शब्द के लिए एक वाक्य है
(A) नष्ट होने वाला
(B) ईश्वर को न मानने वाला
(C) नष्ट न होने वाला
(D) जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके

Answer
नष्ट न होने वाला
64. ‘वह श्रेष्ठ उपासक है’ में विशेष्य है
(A) वह
(B) श्रेष्ठ
(C) उपासक
(D) है

Answer
उपासक
65. निम्नलिखित में से क्रिया – विशेषण है
(A) अँधेरा
(B) धीरे-धीरे
(C) चाल-चलन
(D) सौंदर्य

Answer
धीरे-धीरे
66. ‘अखरोट’ शब्द का तत्सम रूप है
(A) अक्षवाट
(B) अक्षोट
(C) अक्षरोट
(D) अषरोट

Answer
अक्षोट
67. निम्नलिखित में से किस शब्द में एक प्रत्यय लगा हुआ है?
(A) सागर
(B) नगर
(C) अगर
(D) जादूगर

Answer
जादूगर
68. ‘प्रत्युत्पन्नमति’ में कौनसा उपसर्ग है?
(A) प्रत्य
(B) प्रत्
(C) प्रति
(D) प्रत्यु
Answer
प्रति

निर्देश (प्रश्न क्र. 69-70 तक) सही विलोम शब्द का चयन कीजिए।

69. अनादर
(A) मान
(B) सम्मान
(C) आदर
(D) सत्कार

Answer
आदर
70. अभिज्ञ
(A) अज्ञानी
(B) अनभिज्ञ
(C) अनिपुण
(D) मूर्ख

Answer
अनभिज्ञ
71. जब दो शब्द समास बनाकर तीसरे शब्द का विशेषण बन जाए तो उसे क्या कहते हैं?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
Answer
बहुव्रीहि

निर्देश (प्रश्न क्र. 72-73 तक)—प्रत्येक प्रश्न में एक मुहावरा या लोकोक्ति दी गई हैं। विकल्पों में से सही अर्थ का चयन कीजिए।

72. उल्टी गंगा बहाना
(A) बहुत परिश्रम करना
(B) असाध्य को साध्य कर देना
(C) प्रतिकूल कार्य करना
(D) उल्टा-पुल्टा करना

Answer
प्रतिकूल कार्य करना
73. अपनी खिचड़ी अलग पकाना
(A) सबसे अलग रहना
(B) अनर्गल बातें करना
(C) अपने ही कार्य में लगे रहना
(D) स्वयंपाकी होना

Answer
सबसे अलग रहना
74. ‘काकु’ का अर्थ है
(A) कौआ
(B) कटु
(C) चाचा
(D) व्यंग्य
Answer
व्यंग्य

निर्देश (प्रश्न क्र. 75-76 तक) नीचे दिए गए शब्दों में प्रयुक्त सही शब्द सन्धि का चयन कीजिए।

75. उज्ज्वल
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) स्वर और व्यंजन संधि

Answer
व्यंजन संधि
76. महर्षि
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) स्वर और व्यंजन संधि
Answer
स्वर संधि

निर्देश (प्रश्न क्र. 77-78 तक) नीचे दिए गए शब्दों में प्रयुक्त समास के नाम का चयन कीजिए।

77. पंचवटी
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

Answer
द्विगु
78. ‘हानि-लाभ’ में प्रयुक्त समास है
(A) कर्मधार्य
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Answer
द्वन्द्व

Rajasthan BSTC For GK Sanskrit

79. ‘उत्तररामचरितम्’ नाटक का मुख्य रस है
(A) करुण
(B) शृंगार
(C) वीर
(D) करुण-विप्रलम्भश्रृंध

Answer
करुण
80. ‘अस्’ धातु का लट् लकार उत्तम पुरुष बहुवचन में रूप होगा
(A) अस्ति
(B) स्ताम्
(C) असि
(D) स्मः

Answer
स्मः
81. ‘गम्’ धातु का लङ् लकार उत्तम पुरुष बहुवचन में रूप होगा
(A) गच्छामः
(B) आगच्छन्ति
(C) गम्यमान
(D) आगच्छामः

Answer
आगच्छामः
82. ‘सन्धि’ का तात्पर्य है
(A) श्रेष्ठ पदीयता
(B) पदार्थ सम्बन्ध
(C) पर सन्निकर्षः
(D) व्यवधानरहित्य न होना

Answer
पर सन्निकर्षः
83. ‘नयन’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा
(A) नौ + आम
(B) ने + अन
(C) ने + अन
(D) नो + अन

Answer
ने + अन
84. ‘इति + इव = अतीव’ इस सन्धि का नियम है
(A) वृद्धिरादैच्
(B) इको यण् अचि
(C) इकः सवर्ण दीर्घः
(D) हलन्त्यम्

Answer
इकः सवर्ण दीर्घः
85. यदि ‘उपसर्ग’ क्रिया में युक्त हो तो उसे कहते हैं
(A) संज्ञा
(B) परिभाषा
(C) गति
(D) अधिकार

Answer
गति
86. ‘वण्’ प्रत्याहार में होगा
(A) य ह ल क
(B) व अ म ण
(C) य र ल व
(D) य श र ण

Answer
य र ल व
87. ‘गर्जन्ति’ इति पदं लङ् लकारे परिवर्तयत …..
(A) अगर्जन्
(B) अगर्जन
(C) गगने
(D) पाताले

Answer
पाताले
88. ‘विभाति’ इति पदं लङ् लकारे वर्तते ….
(A) लोट्लकारे
(B) लट्लकारे
(C) लङ्लकारे
(D) लृट्लकारे

Answer
लङ्लकारे
89. ‘सः मां पश्यति’ लट्लकारे वाच्यपरिवर्तनं कुरुत ….
(A) तेन मां पश्यते
(B) तया मां दृश्यते
(C) तेन अहं दृश्यते
(D) तेन अहं दृश्ये

Answer
तेन अहं दृश्ये
90. सीता स्वादिष्टं फलं खादति। रेखाङ्कितपदे प्रश्नं रचयत।
(A) सीता कीदृशं फलं खादति?
(B) सीता कीदृशः फलं अखादत् ?
(C) सीता कथं फलं खादति?
(D) सीता केन फलं खादन् ?

Answer
सीता कीदृशं फलं खादति?
91. शुद्धपदं चिनुत …..
(A) महर्षि पाणिनि संस्कृत व्याकरणस्य प्रणेता
(B) महर्षि पाणिनि व्याकरणं लिखितवती
(C) महर्षि पाणिनी संस्कृत व्याकरणं लिखितवती
(D) महर्षि पाणिनि संस्कृतेन व्याकरणेन प्रणेता

Answer
महर्षि पाणिनी संस्कृत व्याकरणं लिखितवती
92. ‘सहसा विदधीत न …….?’ सूक्ति समुचितपदेन पूरयत।
(A) रक्षाम्
(B) क्रीडाम्?
(C) क्रिय्याम्
(D) क्रियाम्

Answer
क्रियाम्
93. ‘वृद्धा’ अत्र प्रत्ययः कः?
(A) चाप्
(B) आ
(C) टाप्
(D) डाप्

Answer
डाप्
94. ‘चासीत्’ पदे कः सन्धिः ?
(A) दीर्घ
(B) यण
(C) गुण
(D) अयादि

Answer
दीर्घ
95. ‘परिहर्तव्यः’ इत्यस्मिन् पदे कः प्रत्ययः?
(A) क्त
(B) अनीयर्
(C) शानच्
(D) तव्यत्

Answer
अनीयर्
96. श्लोकेऽस्मिन् कः छन्दः?
(A) आर्या
(B) जगती
(C) अनुष्टुप्
(D) इन्द्रवज्रा

Answer
इन्द्रवज्रा
97. ‘मणिना भूषितः सर्पः’ इत्यस्मिन् वाक्ये विशेष्य-विशेषणं चिनुत
(A) मणिना सर्पः
(B) भूषितः सर्पः
(C) मणिना भूषितः
(D) सर्पः भूषितः

Answer
मणिना भूषितः
98. ‘दुर्जनः’ इत्यत्र कः लिङ्गः?
(A) पुल्लिङ्गः
(B) नपुंसकलिङ्गः
(C) स्त्रीलिङ्गः
(D) किमपिन

Answer
किमपिन
99. ‘नृपस्य धनं याचति’ शुद्धरूपं अस्ति
(A) नृपस्य धनं याचति
(B) नृपं धनं याचते
(C) नृपः धनं याचन्ते
(D) नृपाय धनं याचते

Answer
नृपः धनं याचन्ते
100. ‘सह योगे’ विभक्ति भवति
(A) पञ्चमी
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) तृतीया

Answer
षष्ठी
101. भाषायाः तत्वम् अस्ति
(A) शब्दभेदः
(B) शब्दज्ञानम्
(C) उच्चारणम्
(D) सर्वे

Answer
शब्दज्ञानम्
102. निम्नलिखित में से अव्ययीभाव समास है
(A) पञ्चनरम्
(B) पञ्चनदम्
(C) पञ्चाननम्
(D) पञ्चगवम्

Answer
पञ्चनदम्
103. ‘राज्ञा + पूजितः = राजपूजितः’ इसमें कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) तृतीया-तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि

Answer
तृतीया-तत्पुरुष
104. ‘ज्ञानाय इदम् = ज्ञानार्थम्’ इसमें समास है
(A) सुप्सुपा
(B) तत्पुरुष
(C) एकशेष
(D) नित्यसमास

Answer
तत्पुरुष
105. ‘पुनः + इह’ का शुद्ध सन्धि रूप है
(A) पुनराय
(B) पुनाह
(C) एकशेष
(D) पुनेह

Answer
एकशेष
106. ‘प्रजाभ्यः स्वास्ति’ में चतुर्थी विभक्ति का कारण है
(A) हितयोगे च
(B) रुच्यार्थानां प्रीयमाणः
(C) चतुर्थी सम्प्रदाने
(D) नमःस्वास्तिस्वाहा स्वघाऽलं बषट् योगाच्च।

Answer
नमःस्वास्तिस्वाहा स्वघाऽलं बषट् योगाच्च।
107. चौराद् विभेति में पंचमी विभक्ति किस कारण से है
(A) अपादाने पञ्चमी
(B) भीयार्थानां भयहेतु
(C) जुगुप्सा विराम प्रमादार्थानां उपसंख्यानम्
(D) आख्यातोपयोगे

Answer
भीयार्थानां भयहेतु
108. अनुक्त कर्म में विभक्ति होती है
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
Answer
द्वितीया

इस पोस्ट में आपको BSTC Online Test 2021 bstc online test reasoning Rajasthan BSTC Online Test Series ,Rajasthan BSTC Free Mock Test,Rajasthan BSTC Exam GK Online Mock Test in Hindi ,bstc online test hindi, bstc practice set pdf bstc model paper 2020 hindi online test series BSTC Mock Test 2021 BSTC Quiz 2021 ,Rajasthan BSTC general knowledge quiz in hindi ,BSTC Entrance Pre Mains Exam Preparation bstc practice set pdf bstc online free mock test bstc model paper 2021 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top