Rajasthan BSTC Model Paper In Hindi

Rajasthan BSTC Model Paper In Hindi

राजस्थान बीएसटीसी मॉडल पेपर इन हिंदी – राजस्थान द्वारा हर साल BSTC Entrance Exam के लिए परीक्षा करवाता है .जिसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC Entrance Exam तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी मॉडल पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि Rajasthan BSTC की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं .इसलिए इस पोस्ट में Rajasthan BSTC Model Paper के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है . इस पेपर में जो प्रश्न है वह पहले भी Rajasthan BSTC की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .

Rajasthan BSTC सामान्य ज्ञान

1. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती का जन्म ईरान के …….. में व मृत्यु अजमेर में हुई। रिक्त स्थान भरिए
(A) मक्का
(B) सिजिस्ताँ
(C) नजफ
(D) कर्बला
Answer
सिजिस्ताँ
2. राजस्थान में छठी पंचवर्षीय योजना में वास्तविक व्यय का कितने प्रतिशत सिंचाई एवं शक्ति पर व्यय किया गया?
(A) 48.3 प्रतिशत
(B) 52.6 प्रतिशत
(C) 61.4 प्रतिशत
(D) 69.3 प्रतिशत
Answer
52.6 प्रतिशत
3. सहरिया समाज की आस्था का प्रमुख केन्द्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) केलवाड़ा, बारा
(B) शाहाबाद, बाराँ
(C) किशनगंज, बाराँ
(D) बड़ी सादड़ी, चित्तौड़
Answer
केलवाड़ा, बारा
4. झालावाड़ की स्वतंत्र रियासत का निर्माण कब किया गया?
(A) 1631 ई. में
(B) 1838 ई. में
(C) 1817 ई. में
(D) 1831 ई. में
Answer
1838 ई. में
5. शंल लिपि के प्रचुर संख्या में प्रमाण कहाँ उपलब्ध हुए हैं?
(A) बैराठ
(B) नोह
(C) गणेश्वर
(D) बागोर
Answer
बैराठ
6. शारदा एक्ट (बाल विवाह निरोध अधिनियम) के प्रणेता रायबहादुर हरबिलास शारदा राजस्थान के किस जिले से थे?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
Answer
अजमेर
7. वीर फत्ताजी का विशाल मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) सायूँ गाँव, जालौर
(B) भूडोल, नागौर
(C) नगा गाँव, जैसलमेर
(D) खोसा, सीकर
Answer
सायूँ गाँव, जालौर
8. मोनाजाइट के सर्वाधिक भंडार कहाँ पाए जाते हैं?
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
Answer
आंध्र प्रदेश
9. संत मावजी की वाणी( उपदेश) क्या कहलाती है?
(A) पदावलियाँ
(B) चोपड़ा
(C) मौसिर
(D) बीणी
Answer
चोपड़ा
10. राजस्थान में मराठों का सर्वप्रथम प्रवेश कहाँ हुआ?
(A) कोटा राज्य
(B) बूंदी राज्य
(C) जयपुर राज्य
(D) अजमेर
Answer
देवकीनंदन शर्मा
11. भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासन काल में हुई?
(A) लिटन
(B) रिपन
(C) मेयो
(D) मिण्टो
Answer
मेयो
12. परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रन्थ में संग्रहित है?
(A) वानी
(B) अनाभाई वेणी
(C) कुजलम स्वरूप
(D) पदावलियाँ
Answer
कुजलम स्वरूप
13. खुडी व कूदन गाँव, जिनमें क्रमशः 22 मार्च व 25 अप्रैल, 1935 को जाट किसान आंदोलन हुए, किस जिले में है?
(A) सिरोही
(B) सीकर
(C) टोंक
(D) दौसा
Answer
सीकर
14. निम्न में से किसके लिए जयपुर प्रसिद्ध नहीं है?
(A) पाव रजाई
(B) पत्थर की मूर्तियाँ
(C) ब्ल्यू पॉटरी
(D) तारकशी के जेवर
Answer
तारकशी के जेवर
15. रमकड़ा उद्योग के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) आकोला
(B) मोलेला
(C) गलियाकोट
(D) चौमूं
Answer
गलियाकोट
16. निम्न में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(A) शाहपुरा, भीलवाड़ा – पड़ पेंटिंग
(B) जैसलमेर – कम्बल
(C) मथानियां, जोधपुर – मलमल
(D) मेड़ता, नागौर – छपाई के घाघरे
Answer
मेड़ता, नागौर – छपाई के घाघरे
17. मानसून पैलेस किसे कहा जाता है?
(A) लैक पैलेस, उदयपुर
(B) सिटी पैलेस, जयपुर
(C) रणथम्मौर दुर्ग, सवाईमाधोपुर
(D) सज्जनगढ़ पैलेस, उदयपुर
Answer
सज्जनगढ़ पैलेस, उदयपुर
18. राजस्थान में स्थानीय भाषा में ‘सेठा’ किसे कहा जाता है?
(A) कोबाल्ट
(B) पोटाश
(C) एक्वामेरीन
(D) विस्मथ
Answer
कोबाल्ट
19. मुख्य सचिव का दायित्व क्या होता है?
(A) विभागीय प्रशासन पर नियंत्रण करना।
(B) मुख्यमंत्री को प्रशासनिक सहायता प्रदान करना।
(C) मंत्रिमण्डल के निर्णयों की सही व सुगम अनुपालना सुनिश्चित करना।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
20. राज्य की पहली चीनी मिल कौन-सी है?
(A) दी मेवाड़ शुगर मिल्स लि. भोपालसागर, चित्तौड़गढ़
(B) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लि. श्रीगंगानगर
(C) केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लि., केशोरायपाटन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
दी मेवाड़ शुगर मिल्स लि. भोपालसागर, चित्तौड़गढ़
21. गोठ मांगलोद, नागौर स्थित दधिमति माता का मंदिर किस काल का है?
(A) प्रतिहार कालीन
(B) मौर्यकालीन
(C) गुप्तकालीन
(D) गुप्तोत्तर कालीन
Answer
प्रतिहार कालीन
22. 1727 ई. का जयपुर नगर से क्या संबंध रहा है?
(A) इस वर्ष जयपुर में सवाईजयसिंह का राज्याभिषेक हुआ था।
(B) इस वर्ष सवाईजयसिंह ने जयनगर (जयपुर) की स्थापना की थी।
(C) 1727 ई, में जयपुर में सवाई जयसिंह ने मराठों के आक्रमण को बुरी तरह विफल किया था।
(D) उक्त सभी
Answer
इस वर्ष सवाईजयसिंह ने जयनगर (जयपुर) की स्थापना की थी

Rajasthan BSTC हिंदी

21. वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है
(A) आर्शीवाद
(B) आशिर्वाद
(C) आशीर्वाद
(D) आर्शिवाद
Answer
आशीर्वाद
22. ‘हर्ष’ का विलोम है
(A) विषाद
(B) रुदन
(C) करुणा
(D) खुशी
Answer
विषाद
23. ‘ढेर सारा मक्खन’ किस विशेषण का उदाहरण है?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) निश्चित परिमाणवाचक
(D) अनिश्चित परिमाणवाचक
Answer
अनिश्चित परिमाणवाचक
24. किसी शब्द के पूर्व लगाकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं या उसमें विशेषता उत्पन्न कर देते हैं
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) सर्वनाम
(D) समास
Answer
उपसर्ग
25. किसी गुण, दशा, स्वभाव या कार्य का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Answer
भाववाचक संज्ञा
26. ‘अनुराग ने फल खरीदे’ में कौन-सी क्रिया है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) प्रेरणार्थक
(D) सहायक
Answer
सकर्मक
27. निम्नलिखित में से एक लोकोक्ति की विशेषता है
(A) चमत्कार उत्पन्न कर, भाषा सौन्दर्य का मण्डन करता है
(B) स्वतन्त्र रूप से प्रयोग नहीं होता
(C) इसका प्रयोग लाक्षणिक अर्थ व्यक्त करने के लिए होता है।
(D) इसका प्रयोग प्रायः अन्योक्ति अथवा अप्रस्तुत व्यंजना के लिए होता है
Answer
इसका प्रयोग प्रायः अन्योक्ति अथवा अप्रस्तुत व्यंजना के लिए होता है
28. “हथेली पर सरसों उगाना” मुहावरे का अर्थ है
(A) परिश्रम करना
(B) असम्भव कार्य करना
(C) बहुत अधिक प्रयत्न करना
(D) दृढ़ संकल्प करना
Answer
असम्भव कार्य करना

निर्देश (29-30)-दिए गए शब्दों में समास के नाम का चयन कीजिए

29. चन्द्रशेखर
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
Answer
बहुब्रीहि
30. रात-दिन
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
Answer
द्वन्द्व
31. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन रहता है?
(A) जनता
(B) दर्शन
(C) लोग
(D) आँसू
Answer
जनता
32. करण कारक की विभक्ति है
(A) ने
(B) से, के द्वारा
(C) को
(D) में, पर
Answer
से, के द्वारा
33. ‘जलवायु’ में कौनसा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer
द्वन्द्व
34. ‘कोई कुछ कहे, हमें क्या’ में सर्वनाम
(A) अनिश्चयवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बन्धवाचक
Answer
अनिश्चयवाचक
35. जिस समास के दोनों ही पद प्रधान हों, उसे कहते हैं
(A) द्विगु समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
Answer
द्वन्द्व समास
36. “कान खड़े होना”
(A) भूल का आभास होना
(B) विपत्ति को पहचानना
(C) चालाकी करना
(D) सचेत होना
Answer
सचेत होना

Rajasthan BSTC संस्कृत

37. ‘मेघदूतम्’ किस छन्द में रचित है?
(A) स्रग्धरा
(B) शार्दूलविक्रीडित
(C) मन्दाक्रान्ता
(D) शिखरिणी
Answer
मन्दाक्रान्ता
38. ‘च वर्गस्य’ उच्चारणस्थानं भवति
(A) मुखम्
(B) हस्तौ
(C) तालु
(D) दन्ताः
Answer
तालु
39. ‘बालक’ शब्दस्य तृतीयैकवचने रूपं भवति
(A) बालकेण
(B) बालकेन
(C) बालकैः
(D) बालकाभिः
Answer
बालकेन
40. ‘पितृ’ शब्दस्य द्वितीया-बहुवचने रूपं भवति
(A) पितरम्
(B) पितुः
(C) पितृन
(D) पितरान् .
Answer
पितरान्
41.’युष्मद्’शब्दस्य पञ्चम्येकवचने रूपं भवति
(A) युष्मत्
(B) युष्मभ्यम्
(C) त्वत्
(D) त्वयि
Answer
युष्मभ्यम्
42. ‘गुरवे’ इति रूपमस्ति
(A) चतुर्थी-एकवचनस्य
(B) पञ्चमी-एकवचनस्य
(C) षष्ठी-एकवचनस्य
(D) तृतीया-एकवचनस्य
Answer
पञ्चमी-एकवचनस्य
43. ‘दृश्’ धातोः लट् लकारस्य प्रथमपुरुष बहुवचने रूपमस्ति
(A) द्रक्ष्यति
(B) द्रक्ष्यन्ति
(C) पश्यति
(D) पश्यन्ति
Answer
द्रक्ष्यति
44. ‘सेव्’ धातोः लङ्लकारे उत्तमपुरुष एकवचने रूपं भवति
(A) असेवत
(B) असेवन्त
(C) असेवे
(D) असेवथाः
Answer
असेवन्त
45. ‘पा’ धातोः विधिलिङ् लकारे मध्यमपुरुष बहुवचने रूपं
(A) पिबेत्
(B) पिबामि
(C) पिबेतम्
(D) पिबेम
Answer
पिबेतम्
46. वर्ण किसे कहते हैं ?
(A) ध्वनि को
(B) शब्द को
(C) छंद को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न 47-50 तक)-इन प्रश्नों में प्रत्येक में एक शब्द दिया गया है जिसके नीचे चार शब्द अंकित हैं। इनमें से एक शब्द दिये हुए शब्द का समानार्थी है। यही समानार्थी शब्द चुनिए।

47. मिलिन्द
(A) भुजंग
(B) सरिता
(C) कगार
(D) भ्रमर
Answer
भ्रमर
48. ‘थ’ व्यञ्जनस्य उच्चारणस्थानं भवति
(A) तालुः
(B) मूर्धा
(C) कण्ठः
(D) दन्ताः
Answer
कण्ठः
49……………. सह बालकः गच्छति।’ अत्र रिक्तस्थाने शुद्धरूपं भविष्यति
(A) पिता
(B) पितरम्
(C) पित्रा
(D) पित्रे
Answer
पितरम्
50. ‘अभितः परितः योगे’ विभिक्तिः भवति
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
Answer
द्वितीया
51. ‘नायकः’ इत्यस्य पदस्य संधिविच्छेदः अस्ति
(A) ने+अकः
(B) नै+अक:
(C) नौ+अंकः
(D) नौ+अक:
Answer
नै+अक:
52. ‘वनौषधिः’ अत्र संधिविच्छेदः अस्ति
(A) वनौषधिः
(B) वनो+औषिधिः
(C) वन + औषधि
(D) वने+ओषधि,
Answer
वन + औषधि
53. प्रायेण उत्तरपदार्थ प्रधानः भवति
(A) अव्ययीभाव समासे
(B) तत्पुरुष समासे
(C) बहुव्रीहि समासे
(D) कर्मधारय समासे
Answer
कर्मधारय समासे
54. ‘नीलोत्पलम्’ अस्मिन् पदे समासः अस्ति
(A) द्विगुः
(B) द्वन्द्वः
(C) कर्मधारयः
(D) बहुव्रीहिः
Answer
कर्मधारयः
55. ‘अधिहरि’ अस्मिन् पदे समासः अस्ति
(A) तत्पुरुषः
(B) अव्ययीभावः
(C) द्विगुः
(D) बहुव्रीहिः
Answer
द्विगुः
56. ‘रामकृष्णौ’ अस्मिन् पदे समास-विग्रहः अस्ति
(A) रामःच कृष्ण:च
(B) रामम् च कृष्णम् च
(C) रामेण च कृष्णेन च
(D) रामःच:रामःच
Answer
रामम् च कृष्णम् च
57. ‘कथितः’ अत्र धातुः प्रत्ययश्च स्तः
(A) कथ्+क्त
(B) कथ्+क्तवतु
(C) कथ्+शतृ
58. शिखी
(A) शिखायुक्त
(B) मयूर
(C) बुलबुल
(D) बैल
Answer
बुलबुल
59. किसी समाज की सभ्यता का मूल्यांकन स्त्रियों के प्रति पुरुषों के …… को देखकर किया जा सकता है।
(A) चरित्र
(B) आचरण
(C) स्वभाव
(D) दृष्टिकोण
Answer
आचरण
60. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) सोम
(B) हुताशन
(D) आलय
(C) अक्षि
Answer
हुताशन
61. ‘छात्रेषु मोहन: पटुतमः।’ रेखाङ्कितपदे प्रत्ययः अस्ति
(A) तरप्
(B) तमप्
(C) क्तवतु
(D) तुमुन्
Answer
क्तवतु
62. ‘मया पाठः पठनीयः।’ रेखाङ्कितपदे प्रत्ययः अस्ति
(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) तमप्
(D) क्त्वा
Answer
तव्यत्
63. ‘नदी’ शब्दस्य द्वितीयाविभक्तेः बहुवचने रूपं भवति
(A) नद्या
(B) नदीन्
(C) नदीः
(D) नद्यः
Answer
नद्यः
64. ‘अस्मद्’ शब्दस्य तृतीयैकवचने रूपं विद्यते
(A) मया
(B) मम
(C) मत्
(D) मयि
Answer
मया
65. ‘तत्’ शब्दस्य पुलिङ्गे सप्तम्यैकवचने रूपम् अस्ति
(A) तस्याम्
(B) तस्य
(C) तस्मिन्
(D) तस्मै
Answer
तस्य
66. ‘कृ’ धातोः लट् लकारस्य मध्यमपुरुषैकवचने रूपं अस्ति
(A) करोति
(B) करोमि
(C) करोसि
(D) करोषि
Answer
करोति
67. ‘पठ्’ धातोः लङ्लकारस्य उत्तमपुरुषैकवचने रूपं अस्ति
(A) अपठम्
(B) अपठः
(C) अपठत्
(D) अपठन्
Answer
अपठत्
68. गृह………वृक्षाः सन्ति। रिक्तस्थानं पूरयत
(A) प्रति
(B) परितः
(C) सह
(D) विना
Answer
सह
69. ‘रुच्’ धातोः योगे कारकं भवति
(A) अपादानम्
(B) कर्म
(C) करणम्
(D) सम्प्रदानम्
Answer
कर्म
70. ‘लाकृतिः’ इत्यस्य संधि-विच्छेदः करणीयः
(A) ल+आकृतिः
(B) लु+आकृतिः
(C) ला+आकृति
(D) ल्+आकृतिः
Answer
ला+आकृति

इस पोस्ट में आपको राजस्थान बीएसटीसी मॉडल प्रश्न पत्र 2021 bstc model paper 2023 pdf download bstc model paper 2020 in hindi rajasthan bstc model paper 2023 ,bstc model paper 2024 pdf download ,bstc previous year question paper pdf बीएसटीसी मॉडल पेपर 2020 PDF बीएसटीसी 2021 मॉडल पेपर ,बीएसटीसी में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न rajasthan gk question bstc 2021,राजस्थान बीएसटीसी क्वेश्चन ,rajasthan bstc question answer ,rajasthan bstc most question, b s t c question BSTC Old Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Rajasthan BSTC Model Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top