Railway Paper Loco Pilot 50 Important Question Answer in Hindi
रेलवे पेपर लोको पायलट 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को देखना बहुत जरूरी है अगर आप जितने ज्यादा उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र पड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा उस परीक्षा के बारे में पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं. तो अगर आप रेलवे लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारी वेबसाइट पर इसकी पुरानी प्रश्न और उनके उत्तर दिए जाएंगे और आपको railway loco pilot question paper in hindi pdf railway loco pilot question paper in hindi pdf download alp question paper in hindi pdf assistant loco pilot exam paper 2014 in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.
1. वियर की ऊपरी सतह जिसके ऊपर से होकर पानी बहता है, सिल कहलाता है.
2. एअर वाशर धुल-धुआं हटाने के लिए प्रयुक्त होती है.
3. हाइड्रोलिक क्लच का दूसरा नाम फ्लूयूड फ्लाई हील है.
4. ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम का रंग नीला होता है.
5. अंतर्दहन इंजन गैस का वर्किंग प्रेशर तथा टेंपरेचर बहुत अधिक होता है.
6. लोहा कोबाल्ट फैरो चुंबकीय पदार्थ है.
7. फाइल की हार्डनेस 60 HRC होती है.
8. एअर कंडीशनर जिस स्थान पर लगाया जाता है वहां छाया होनी चाहिए.
9. अगले हब के केंद्र अंदर से गाड़ी के पिछले हब के केंद्र की दूरी को व्हील बेस कहते हैं.
10. एक रीड वाल्व स्प्रिंग की संख्या वाल्व साइज़ के अनुसार कम या अधिक होती है.
11. एक ऑडियो वीडियो संकेतों के प्लेबैक और रिकॉर्डिंग के लिए डिज़ाइन किया गया उपकरण वी.सी.आर कहलाता है.
12. कार्नो इंजन की जो स्टीम बिंदु और हिंम बिंदु के बीच कार्य कर रहा है उसे दक्षता 26.81 प्रतिशत होगी.
13. परंपरागत चोक की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक चोक का शक्ति गुणांक अधिक होता है.
14. एम.टी.आई. ( मूविंग टारगेट इंडिकेटर) राडार डॉप्लर प्रभाव पर आधारित है.
15. SI इकाई में यूनिवर्सल गैस अचरांक का मात्रक जूल होता है.
16. वायु फिल्टर वायुमंडल की हवा स्वच्छ कर इंजन में भेजने का कार्य करता है.
17. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में सर्वाधिक सामान्य प्रचलित उत्प्रेरक निकेल है.
18. सी.ओ.पी. में एयर कंडीशनिंग प्लांट की क्षमता को व्यक्त किया जाता है.
19. एस.ए.ई. 80 ल्यूब तेल अधिक श्यान है.
20. जर्मीनियम को स्ट्रैटेजिक धातु कहते हैं.
21. बेलनों के छेद मापने के लिए प्लग गेज का उपयोग होता है.
22. CuSO4 के जलीय विलयन का pH 7 से कम होता है.
23. अगर किसी घोल का pH7 से कम हो तो वह गोल अम्लीय होता है.
24. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है क्योंकि वायुदाब घट जाता है.
25. इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा का मात्रक है.
26. जो तथा बिजली के प्रभाव में मदद नहीं करता वह S है.
27. कॉपर सल्फेट को Ag धातु के डिब्बे में रखा जा सकता है.
28. AND गेट उसके सभी इनपुट उच्च होने पर उच्च आउटपुट देता है.
29. स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को गैलवेनाजिंग कहते हैं.
30. क्लोरोफॉर्म तृतीयक एमीन के संयोजन में प्रविष्ट होता है क्योंकि वहएमीन कार्बिलेमीन अभिक्रिया देने लगे .
31. ग्राइंडिंग ह्यील कोड का पहला प्रतीक एब्रेजिव टाइप है.
32. कैपिलरी कोशिका में पारे का नवचंद्रक उत्तल होता है.
33. मोटरगाड़ी स्पार्क प्लग चूषण अवघात के अंत में स्पार्क करता है.
34. एसिटिलीन जेल में अविलेय है.
35. एक एसी मोटर की गति को डायक और ट्रायक का उपयोग करके नियंत्रित किया जा सकता है.
36. किसी ट्रांजिस्टर का आधार लाइटली डोप्ड होता है.
37. राडार प्रणाली यू.एच.एफ. और माइक्रोवेव आवृत्ति की परिसीमा में संचालित की जाती है.
38. उत्कृष्ट (नोबेल) एकपरमान्विक गैस होती है.
39. जड़त्वघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल टार्क होता है.
40. इस्पात तथा रॉट आयरन के लिए सबसे अच्छा शीतलक पानी में घुलनशील तेल है.
41. पेटेंट हाइड्रोकार्बन कोष्ठ ताप पर द्रव्य है.
42. NaOH में आयनिक और सहसंयोजक बंध दोनों उपस्थित है.
43. कण का आदी वेग -5 मी/से है.
44. किसी बंद कमरे में रेफ्रिजरेटर को खुला छोड़ दिया जाए तो कमरे का तापमान बढ़ जाएगा .
45. छेद बनाने के लिए बरमा से चुड़ बनाने की क्रिया को टेपिंग कहते हैं.
46. H2SO4 अम्ल अधिक किठनाई से तनुकृत होता है.
47. उष्मा विकिरणों की वेग गति प्रकाश के बराबर होती है.
48. बेवल प्रोटेक्टर का उपयोग कोणीय मापने में होता है.
49. HCI पोलर यौगिक है.
50. जब पानी 0 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस तक तप्त किया जाता है तो उसका आयतन पहले घटता है फिर बढ़ता है.
इस पोस्ट में हमने आपको loco pilot test paper q. ans in hindi loco pilot question paper pdf in hindi assistant loco pilot previous year question loco pilot exam paper लोको पायलट पेपर लोको पायलट पेपर इन हिंदी लोको पायलट पेपर इन हिंदी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम पेपर २०१४ in hindi लोको पायलट मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ लोको पायलट क्वेश्चन पेपर २०१३ असिस्टेंट लोको पायलट मॉडल क्वेश्चन पेपर फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ इन हिंदी loco pilot question answer in hindiसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं . अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
Sir please send question answer much
Sir please Loko pailet ko btaye jane wale question btaye
2021
Mera villege cchareda h