रेलवे पेपर ग्रुप डी क्वेश्चन आंसर इन हिंदी
अगर आप रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर Railway के Group D की परीक्षा मैं आए प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं इन्हें आप आसानी से याद कर सकते हैं यह प्रशन उतर पहले भी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे क्योंकि यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इन्हें अच्छे से याद कर ले और अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो शेयर जरूर करें.
रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सभी प्रश्न और उत्तर पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इन प्रश्नों में से पूछा जाएगा तो अगर आप भी है रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
1.पंचतंत्र किताब के लेखक विष्णु शर्मा था
2.मशूहर फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो का संबंध ब्राजील देश से है
3.भारत में सबसे लंबी जाने वाली ट्रेन (विवेक एक्सप्रेस) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है
4.प्रसिद्ध राजा हर्षवर्धन की जीवनी ‘हर्षचरित’ का लेखक हर्षचरित के लेखक बाणभट्ट था
5.ब्राजील का राष्ट्रीय खेल फुटबॉल है
6.LPG का मुख्य अवयव ब्युटेन है
7.पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है
8.हिंद महासागर एवं लाल सागर बाल अल मन्दव संकीर्ण जलमार्ग से जुड़ा है
9.बाजार में उपलब्ध गर्भरोधक गोलियों में स्टिराइड हार्मोन रहता है
10.भारत में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता
11.भारत की पहली मोनो रेल मुंबई में प्रारम्भ हुई
12.रूस के पूर्व शासकों को जार के नाम से जाना जाता था
13.प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि 1951-56 है
14.तीसरा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ
15.आदिवासी शब्द कबीलों के लिए पहली बार महात्मा गांधी ने उपयोग किया
16.प्रत्येक ग्रह सूर्य के साथ एक केंद्र दीर्घवृत में चलता है, वह केप्लर का नियम कहलाता है
17.रक्त समूहों की खोज कार्ल लेडस्टीनर ने की
18.भारत में पहली रेलवे पटरी 1853 में बिछाई गई थी
19.TDS का विस्तारित रूप- Tax Diduction at Source
20.मालदीव गणराज्य हिंद महासागर में स्थित है
21.अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस का मुख्यालय द हेग में है
22.कांच से अतिशीतित द्रव है
23.AIDS में WBC कोशिकाएं नष्ट होती है
24.चावल को बार बार धोने से विटामिन -B6 नष्ट हो जाता है
25.विटामिन – डी की कमी से रिकेट्स की बीमारी होती है
26.रक्त 30 से 40% आयरन होता है
27.यामा के लेखक महादेवी वर्मा है
28.फादर ऑफ़ ज्योमैट्री युक्लिड को कहा जाता है
29.भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है
30.सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में है.
31.NMDC का पूर्ण जस्ता का संकेत – National Mineral Development Corporation
32.मारो फिरंगी कोमंगल पांडे ने कहा था
33.गुलिवर ट्रेवल्स जोनाथन स्विफ्ट की रचना है
34.वियतनाम की राजधानी हनोई है
35.भाभा परमाणु केंड मुंबई में है
36.भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है
37.नोबेल पुरस्कार छ: क्षेत्र में दिए जाते है
38.कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर स्टेशन तमिलनाडु में हैं
39.डायमंड हार्बर पर कोलकाता का भौगोलिक उपनाम है
40.भोजन की उर्जा कैलोरी में मापी जाती है
41.स्टेनलेस स्टील लोहा और क्रोमियम का मिश्रधातु है
42.शहर का प्रथम नागरिक मेयर होता है
43.अलीगढ़ तालो के लिए प्रसिद्ध है
44.हरित क्रांति गेहूं के बढ़े हुए उत्पादन से संबंधित है
45.SMS का विस्तारित रूप-Short messageing Service.
46.राजसमद झील जिला राजस्थान राज्य में है
47.लोहा मुख्यत: हेमेटाइट से प्राप्त होता है
48.चंद्रहास तलवार रावण का मुख्य हथियार था
49.कठपुतली राजस्थान का प्रमुख लोकनृत्य है
50.मदर इंडिया पुस्तक को के कैथरीन मेयो ने लिखी है
51.नमी को हाइग्रोमीटर यंत्र से मापा जाता है
52.महावीर को पावापुरी में निर्वाण प्राप्त हुआ था
53.राजासांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर में है
54.तिरुपति शेषचलम पहाड़ी की घाटी में है
55.रसायनिक धातु जस्ता का संकेत Zn है
56.किसी भी पिंड का अधिकतम भार ध्रवों पर पाया जाता है
57.हल्दिया ऑयल रिफाइनी के लिए प्रसिद्ध है
58.भारत में मैंग्रोव वनस्पति सुंदरवन में पाई जाती है
59.मदर टेरेसा का जन्म अलबानिया में हुआ था
60.बद्रीनाथ अलकनंदा नदी के किनारे बसा है.
61.रूस को संघीय अंतरिक्ष एजेंसी का नाम रासकॉसमोस है
62.भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर राधा कृष्णन थे
63.जयगढ़ का किला आमेर में है
64.प्रशीतन में फ्रेऑन गैस का उपयोग किया जाता है
65.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है
66.कुतुबमीनार को कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया
67.मध्ययुगीन लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर में है
68.क्युप्राइट तांबे का अयस्क है
69.गीत रहस्य के लेखक बाल गंगाधर तिलक है
70.सिलिकॉन अर्धचालक का उदाहरण है.
- परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
71.जय जगत विनोबा भावे ने कहा था
72.भारत के परिदृश्य में सबसे आखिर में उभरने वाला धर्म सिक्ख है
73.तरल पदार्थ में ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक पारा है
74.वायु में ध्वनि तरंगे अनुदैर्ध्य है
75.कैल्शियम की परमाणु संख्या 20 है
76.जापान की मुद्रा येन है
77.परागकणों के अध्ययन को पॉलिनोलाजी कहते हैं
78.अनुच्छेद- 40 ग्राम पंचायतों से संबंधित है
79.POET के विस्तारित रूप – Passenger Operated Enquiry Terminal
80.यूरेनियम का अग्रणी उत्पादक देश कनाडा है
81.श्रीनगर झेलम नदी के तट पर बसा है
82.सुपरनोवा एक विस्फोटी तारा है
83.चाय की खेती के लिए लेटेराइट मृदा उपयुक्त होती है
84.दूध में उपस्थित केग्सीन प्रोटीन है
85.भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी थी
86.कुनैर सिनकोना से प्राप्त की जाती है
87.बिस्मिथ प्रति चुंबकीय प्रदार्थ का उदाहरण है
88.विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डी.सी. में है
89.भारत में पहला नगर निगम मद्रास में स्थापित हुआ था
90.अग्निशामक में CO2 गैस प्रयोग होती है.
- रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Exam Question Paper With Answer In Hindi
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें Railway Ki Taiyari In Hindi
- रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र One Liner
- रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- Railway Ticket Collector Commercial Clerk Exam Question Paper In Hindi
- Railway Paper Group D Question Answer In Hindi
- Railway Clerk Question Paper In Hindi
इस पोस्ट में आपको railway group d math question paper in hindi railway group d question paper 2014 pdf in hindirailway group d previous year question paper in hindi pdf railway exam question paper with answer in hindi railway question paper in hindi 2013 railway question paper in hindi group d railway group d question answer रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन मॉक टेस्ट रेलवे ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी फ्री ऑनलाइन टेस्ट फॉर रेलवे ग्रुप डी इन हिंदी के बारे में बताया गया है . इनके अलवा कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है .
es questions see Kya Mai group d nikal sakta hu
D group me yehi questions aange kya ya phir 2017 / 18 ke question aange
Nice question or mujhe chahye question to kaese milega
Nice question or mujhe chahye question to kaese milega
Ye question aaye ya na pr taiyari to kr sakte he ese he ki nahi bhai
mujhe bhi chahiye plz de doge
bahut hi nice question dale hai sir but one part me kam se kam 100 question ho to or bi batter rahega
Yaar tumhara number do na relwe ki mukhy jankari share karna chahta hu
Sir mera question hai – train ke piche x kyu likha rahta hai aur ye kab se lagu hai
Sir plz halp me
sir kuch aur railway ke question sand karo
Mujhe bhi taiyari karna h
mujhe es trha ke question mil sakte hai
Very nice question
Very nice question trick bala dijiye na sir
thanks.
Mujhe bhi tyari karni hai
Running ka question Answer de
Is sal ki question Answer ges karke dale jis se hame tayariya karne me hame sahayta mile 2018
Relabe
Very good sir railway group d ka hai
Sir plz help me
Thanks sir ji
Thanks
Sir nobel purskar to 5 chhetro me diya jata hai lekin esme 6 chhetr bta rahe hai jo 5 chhetr hai wo hai ,shanti ,chikitsa ,bhautiki ,rsayan ,arthsastr hoga kya
sir nobel purskar 6 chhetro me diya jata hai ,aapne 5 chhetro ke name likhe hai ek or साहित्य hai
Sv ku6 milega bhawna! Thora coprate kroB-)
Very nice questions..
THANKS YAAR …ase jankari dene ke liye …. *NTPC2019* ke liye v previous year questions &answers upload kijiye. ????????????????????
Aapki iss mehnat ke liye very thank you. Mere taraf se 5 like …..
Very nice question answeanswe
nyc paper.
super question
Railway group D ka question english mai aaye ga ki hindi mai. Please batana
Sir good afternoon my name yashpal vill. Nayakhera distt datia mp Mera group d Ka paper 25 October Ko Gwalior me hai Mera number 6265234458 mujhe samprak kre plese
I want railway job.
Sr. G cisf fireman ke medical list kB lag rhe h ..
Please tell.?..
hiiiiii
Very nice questions
group d ki Queshion (v v i) keya sab rahe ga
kya periodic table me metal pehchan ka trick hai