Railway Me Puche Gaye Important Sawal Jawab
रेलवे विभाग में नौकरी पाने के लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सभी उम्मीदवारों इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं होती. जो उम्मीदवार रेलवे विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आज इस पोस्ट में भी रेलवे में पूछे जाने वाले सवाल और जवाब दिए गए हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
1. श्रीलंका को पहले सीलोन कहा जाता है.
2. हमारा राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ से लिया गया है जो सारनाथ में स्थित है.
3. मोहनीअट्टम नृत्य केरल राज्य से संबंधित है.
4. वुलर झील कश्मीर में स्थित है.
5. भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ईस्वी में हुआ था.
6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी.
7. “तोरह” यहूदी धर्म से संबंधित है.
8. सत्यशोधक समाज की स्थापना ज्योतिबा फुले ने की थी.
9. कार की बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का इस्तेमाल किया जाता है.
10. मानव शरीर में 206 हड्डियां होती हैं.
11. प्रयोगशाला में तैयार पहला कार्बनिक यौगिक यूरिया था.
12. कापी को पैयों की रानी कहा जाता है.
13. भारत का नवनिर्मित 29वा राज्य तेलंगाना है.
14. बिहू उत्सव असम राज्य में माना जाता है.
15. पृथ्वी की भू पृष्ठ की अनुमाति मोटाई 35 किमी. है.
16. चेचक विषाणुओं के कारण होता है.
17. उत्पादन शुल्क माल के उत्पादन पर लगाया जाता है.
18. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना मुगल शासक अकबर द्वारा मुख्यतया धार्मिक वार्तालापों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
19. भारत 1945 में संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा.
20. ऐसीटिक अम्ल का व्यवसायिक नाम सिरका है.
21. शासक उद्यान ने सर्वप्रथम पाटली को अपनी राजधानी बनाया था.
22. बहत थाईलैंड देश की मुद्रा है.
23. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों को फैसला सर्वोच्च न्यायालय करता है.
24. सुगौली की संधि ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच संपन्न हुई थी.
25. हाइड्रोजन गैस की खोज हेनरी कवेन्डीस ने थी
26. रजत क्रांति का संबंध अंडे का उत्पादन से है.
27. भारत छोड़ो आंदोलन वर्ष 1942 में प्रारंभ हुआ था.
28. पूर्व मध्य रेलवे अक्टूबर 2002 से एक क्रियाशील है.
29. मार्कोपोलो भारत में इटली से आया था.
30. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO3है.
31. ILO का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है.
32. यहूदी और ईसाई धर्म का उदय फलीस्तीन में हुआ.
33. भाखड़ा नांगल परियोजना सतलुज नदी पर स्थित है.
34. रक्षा मंत्रालय के लिण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री पेश करता है.
35. संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को संघीय राज्य के रूप में वर्णित करता है.
36. मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है.
37. कनिष्क के शासन काल के दौरान बौद्ध परिषद कश्मीर में हुई थी.
38. नार्वे को लैंड ऑफ़ द मिडनाइट सन की भूमि कहा जाता है.
39. मोमबत्ती का दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है.
40. दामोदर नदी का उद्गम स्तन को छोटानागपुर का पठार है.
41. 38 वीं समानांतर रेखा दक्षिणी कोरिया और उत्तर कोरिया को अलग अलग करती है.
42. चतुर्थ बौद्ध परिषद कनिष्क के शासन काल के दौरान हुई.
43. परमाणु के केंद्र को न्यूक्लियस कहा जाता है.
44. बांग्लादेश की मुद्रा टका है.
45. प्रकाश के वेग को रोमर ने मापा था.
46. पहले विश्व युद्ध में हार के बाद जर्मनी ने वर्साय संधि पर हस्ताक्षर किया.
47. आगा खान ट्रॉफी हॉकी खेल से संबंधित है.
48. संतुलित कीमत वह कीमत है जब आपूर्ति मांग के बराबर होती है.
49. हीरे की चमक कुछ अपवर्तनांक के कारण होती है.
50. हमारी आंख उत्तल लेंस की भांति कार्य करती है.
51. टक्सिन पशु हार्मोन की एक श्रेणी है.
52. शिवाजी के धार्मिक गुरु रामदास थे.
53. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन है.
54. ऑटोमोबाइल में रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है.
55. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थिर योगिक ग्लुकोज है.
56. सिंधु घाटी सभ्यता कास्युग से संबंधित है.
57. रक्तदाब मापने का उपकरण स्फिग्मोमेनोमीटर है.
58. संविधानिक उपचारों का अधिकार मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है.
59. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई.
60. भारी जील का उपयोग मंदक के रूप में होता है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा निकाली गई रेलवे विभाग में अलग-अलग पदों पर लाखों नौकरियों के लिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट मेंहिंदी में रेलवे तकनीकी सवाल रेलवे प्रश्न उत्तर रेलवे पेपर प्रश्न उत्तर रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार रेलवे ग्रुप D की परीक्षाओं पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.