Railway Loco Pilot G.K In Hindi – रेलवे लोको पायलट सामान्य ज्ञान हिंदी में
लोको पायलट की परीक्षा में आईटीआई के सभी टेक्नीशियन डिप्लोमा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. तो जो विद्यार्थी लोको पायलट परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे सभी ट्रेड से संबंधित जानकारी होनी चाहिए आपको सभी ट्रेड से संबंधित सिर्फ सामान्य जानकारी होनी चाहिए.अगर आपको सभी ट्रेड से संबंधित सामान्य जानकारी चाहिए, और Railway Loco Pilot G.K In Hindi – रेलवे लोको पायलट सामान्य ज्ञान हिंदी में चाहिए तो आपको नीचे से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं जो कि पहले भी लोको पायलट की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
1. अंग्रेजी माइक्रोमीटर में 0.001” नाप ली जा सकती है .
2. कंडेनसर का कार्य चुंबकीय क्षेत्र को शीघ्रता से हटाने में सहायता करना है.
3. जनरेटर डीसी पैदा करने वाली मशीन है.
4. ट्रांजिस्टर में काला बिंदु उत्सर्जन दर्शाता है.
5. डीजल इंजन का संपीड़न तापमान 650 डिग्री से 8 डिग्री F होता है.
6. सिंगल कट दातें 60 डिग्री पर होते हैं.
7. पेट्रोल इंजन सिलेंडर में कार्बन का जमाव संपीड़न अनुपात में वृद्धि कर देगा.
8. धीरे-धीरे परिवर्तनीय प्रवाह अपरिवर्ति असमान प्रवाह होता है.
9. प्लेन सर्फेस माप के लिए वर्नियर ऊंचाई माप प्रयोग किया जाता है .
10. फॉरविडेन गैप की चौड़ाई अधिकतम अचालक में होती है.
11. माइक्रोमीटर के अविष्कारक जिम पामर थे .
12. एक पूर्ण रूप से चार्ज बैटरी का emf 2.2 वोल्ट प्रति सेल होता है.
13. बैटरी इग्निशन सिस्टम इंजन की स्पीड बढ़ाने पर स्पार्क की तीव्रता कम होती है.
14. प्रत्यावर्ती धारा में शक्ति गुणांक का मान वास्तविक शक्ति/आभासी शक्ति होता है.
15. ऑटोमेटिकली आफ्टर चेक बॉक्स पर क्लिक करें .
16. जिस द्रव में पिगमेंट का मिश्रण बनाया जाता है उसे वाहक कहा जाता है.
17. मैक संख्या जड़ता बल व प्रत्यास्था बल के अनुपात का वर्गमूल होता है.
18. एक डार्लिगटन फोटो सेंसर में दो सापानी ट्रांजिस्टर होते हैं.
19. सोलर सेल सेमी कंडक्टर पदार्थ का बना होता है.
20. दरवाजे के ऊपर जो अनाच्छादित भाग होता उसे लॉफ्ट कहते है.
21. डायनामिक ट्रांजिस्टर टेस्ट करने का तरीका है .
22. जब कंडेनसर की पानी की ट्यूब सील्ड होती है तो कंप्रेसर तापमान समान रहता है.
23. मानक वायर गेज की परास 0 से 36 SWG तक होती है.
24. एक कार्बन माइक्रोफोन के कार्बन कणों का प्रतिरोध 100 से 200 ओम के क्रम होता है.
25. ट्यूनिंग रेशो का मान 1 : 2 होना चाहिए.
26. बड़ी क्षमता जनरेटर के लिए तांबा के ब्रशो का प्रयोग किया जाता है.
27. स्पेलटर का गलनांक 500 डिग्री सेल्सियस होता है.
28. 30 से 250m शीर्ष पर कार्य करने वाले पावर संयत्र औसत शीर्ष सयंत्र कहलाते हैं .
29. रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर की कैपेसिटी नियंत्रित वैरियेबिल स्पीड ड्राइव विधि द्वारा होती है .
30. किसी चालक में चार्ज के गतिमान होने की दर को विद्युत धारा कहते हैं.
31. सिंगल पॉइंट टूल के द्वारा लेथ नट पर मल्टी स्टार्ट थ्रेड को काटा जाता है.
32. ट्रांजिस्टर में तीन सिरे होते है .
33. प्रोपेलर शाफ़्ट की मेंटेनेंस के लिए ज्वाइंट में ग्रीस भरी रखनी चाहिए.
34.मोटर गाड़ी को किसी मरम्मत के लिए या सर्विसिंग के लिए उठाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ़्ट कार्य करता है.
35. हवा के प्रभाव से हाइड्रोलिक ब्रेक में ब्रेक नहीं लगते है.
36. उच्च कार्बन इस्पात में कार्बन 0.8 से 15% होता है.
37. मार्किंग करते समय 125 ग्राम वजन का हैमर प्रयोग किया जाता है.
38. रेसिप्रोकेटिंग टाइप पंप वाल्वसेट आधार पर कार्य करता है.
39. LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जुड़े कंप्यूटर सूचना और पेरीफेरल उपकरणों को शेयर करते हैं.
40. शाफ़्ट के दोनों सिरों पर रोलर बियरिंग प्रयोग करते हैं.
41.बियरिंग के समीप स्नेहल की महीन परत विश्राम की अवस्था में होगी.
42. जॉब को पकड़ने वाला यंत्र वाइस कहलाता है.
43. कोर्ड्स स्केल का प्रयोग एंगल बनाने के लिए और डिग्री की माप करने के लिए होता है.
44. डीजल इंजन के शाफ्ट का चक्कर टेकोमीटर से नापते हैं.
45. इंजन अत्यधिक आवाज करने का प्रमुख कारण गजन पिन और छोटा बियरिंग घिसने के कारण होता है
46. पेट्रोल इंजन में मिक्सचर को जलाने के लिए स्पार्क का प्रयोग किया जाता है.
47. यदि हम यह चाहते हैं कि स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए तो एनिमेशन के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में
48.पिकलिंग क्रिया द्वारा अम्लों के प्रयोग से जंग तथा पपड़ी हटाई जाती है.
49. अल्टरनेटर के रोटर को D.C. की आवश्यकता होती है.
50. सीरीज मोटर का प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां हर समय लोड रहता है
51.स्टीम पाइप लोहे की मोटी चादर का बना होता है.
52. डेप्थ माइक्रोमीटर के साथ विभिन्न साइज की एक्सटेंशन रॉडे आती है.
53. धातुएं प्राकृतिक में खनिज रूप में मिलती है .
54. हार्ड स्पीड स्टील में कार्बन की मात्रा 0.6 से 0.75% होती है.
55. इवैपोरेटर गुप्त ऊष्मा को शोषित करता है.
56. रेगुलर लाइंस से गिरे फिंगर्स का एरिया ज्ञात करने के लिए प्लैनीमीटर प्रयोग किया जाता है.
57. एक्मी थ्रैड का एंगल 29 डिग्री कोण होता है .
58. पतली धात चादरें को काटने वाली कैंची को शीयर स्निप सनी कहते हैं.
59. लेड एसिड बैटरी में सल्फ्यूरिक एसिड इलेक्ट्रोलाइट प्रयोग होता है.
60. सर्किट ब्रेकर का मुख्य कार्य है इलेक्ट्रिक लाइन और प्लांट को बहुत जल्दी से सर्किट से कट ऑफ कर देना होता है.
61.कोई भी शाफ्ट जिसका अपर डेविएशन शून्य हो बेसिक सॉफ्ट कहलाता है.
62. गोलची से कार्य के पश्चात स्क्यू रुखानी से कटाई में की जाती है.
63. डीजल इंजन में जब इंजन ठंडा होता है तो दहन चैंबरों को गर्म करने के लिए दीप्ति प्लग का प्रयोग किया जाता है.
64. मूविंग आयरन यंत्र आकर्षण व विकर्षण प्रकार के होते है .
65.TIG वेल्डिंग का अर्थ है. Tungsten inert gas welding
इस पोस्ट में आपको लोको पायलट पेपर लोको पायलट सिलेबस इन हिंदी लोको पायलट पेपर इन हिंदी पीडीएफ लोको पायलट क्वेश्चन लोको पायलट मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम पेपर २०१४ railway loco pilot question paper in hindi pdf railway assistant loco pilot solved papers in hindi loco pilot gk question loco pilot gk in hindi pdf gk questions for assistant loco pilot से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.