रेलवे ग्रुप डी हल प्रश्न पत्र Railway Group D Solved Question Paper In Hindi
जैसा कि हम अपनी कई पोस्ट में बताते हैं कि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं चाहे वह रेलवे की परीक्षा है बैंकिंग की परीक्षा है तो आपको अपनी परीक्षा से संबंधित पुराने प्रश्न पत्र हल करके देखने चाहिए और उनका अभ्यास करना चाहिए जिससे आपको उस परीक्षा से संबंधित काफी जानकारी मिल जाएगी कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको रेलवे परीक्षा के प्रीवियस ईयर के प्रश्नपत्र के कुछ महत्वपूर्ण पर्सन इस पोस्ट में दे रहे हैं जो कि रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे. अगर आप भी रेलवे हल प्रश्न पत्र group d question bank in hindi rrb exam paper in hindi संबंधित प्रश्न ढूंढ रहे थे तो आपके लिए पोस्ट फायदेमंद होगी और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी का फायदा हो.
1. जापानी संसद को डायट कहते हैं.
2. पृथ्वी के अध्ययन को भूविज्ञान कहा जाता है.
3. गांधी इरविन पैक्ट 5 मार्च 1931 को हुआ.
4. मिस्र का सबसे बड़ा पिरामिड गीजा का प्रसिद्ध पिरामिड है .
5. भारत का पहला प्रतिरक्षा उपग्रह G-SAT-7 है.
6. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम चीनी महिला ल्यू यांग थी.
7. दिल्ली का जंतर मंतर को महाराजा जयसिंह-ii ने बनवाया था.
8. भारत विश्व विरामसत स्थलों की संख्या 32 है.
9. ताजे पानी की विश्व की सबसे बड़ी झील सुपीरियर झील है.
10. मुगल वंश को बाबर द्वारा स्थापित किया गया था.
11. IFSC का विस्तारित रूप indian Finanicial system code है.
12. भारत सेवक समाज के संस्थापक गोकुल कृष्ण गोखले थे.
13. कैंसर के अध्ययन को कर्करोग विज्ञान कहा जाता है.
14. CDMOS का विस्तारित रूप complementary metas oside semiconuctor है.
15. फाउंटेन पेन का आविष्कार एल.ई.वाटरमैन ने किया.
16. आंग्ल सिख युद्ध 1845 ईस्वी में लड़ा गया.
17. रेडियो एक्टिविटी की खोज हेनरी बैक्वेरल ने की थी.
18. डायलिसिस से किडनी अंग का उपचार किया जाता है.
19. भारत के प्रथम उपग्रह का नाम आर्यभट्ट है.
20. भारतीय मंगल ग्रह अधिनियम 5 नवंबर 2013 को शुरू हुआ.
21. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 1948 में की गई.
22. हवा महल का निर्माण महाराज सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था.
23. पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.
24. काला सोना कोयला को कहा जाता है.
25. वायुमंडल में नाइट्रोजन 78% है.
26. क्रिकेट का बैट हेलो विलो वुड मिलता है.
27. महाबोधि मंदिर बोधगया में स्थित है.
28. ग्रेफाइट कार्बन का रूप है.
29. वीडियो गेम का आविष्कार हेनरी वेयर ने किया.
30. साउथ अफ्रीका की मुद्रा रैंड है.
31. सिंह प्रतीक का निर्माण मौर्य साम्राज्य के दौरान हुआ.
32. बैंगनी रंग का तरंग धैर्य सबसे कम होता है.
33. DVD का विस्तारित रूप digital video versatile disk है.
34. भारतीय अर्धसैनिक बलों में महानिदेशक बनने वाली पहली महिला अर्चना राम सुंदरम है.
35. धर्म नस्ल जाति लिंग के आधार पर भेदभाव को अनुच्छेद 15 में निषेध बताया गया.
36. दुनिया में सबसे बड़ा और गैर ध्रुवीय रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान है.
37. योगिन पंथ मूल रूप से ओडिशा राज्य से संबंधित है.
38. मेरुदंड में 33 हड्डियां होती है.
39. आर्थिक आपातकाल में राष्ट्रपति द्वारा लागू किया जाता है.
40. गत वर्षो के प्रश्न पत्र कहा जाता है.
41. भारतीय संसद भवन का प्रारूप सर एडविन लुटियन ने तैयार किया था.
42. भारतीय संसद का निर्माण 1927 में हुआ.
43. SIRO का विस्तारित अर्थ है Indian space Research Organisation है.
44. पीडीमिलाजी में महामारी का अध्ययन किया गया.
45. दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा है.
46. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका अंडाणु है.
47. म्यांमार की मुद्रा क्यात है.
48. चिकनगुनिया रोग मादा चमगादड़ के कारण होता है.
49. स्टार्ट अप इंडिया वर्सेस 2010 में प्रारंभ किया गया.
50. आजाद हिंद सरकार का गठन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने किया.
51. उच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चंडी थी.
52. कोसी सिंचाई परियोजना बिहार राज्य से संबंधित है.
53. दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शसिका रजिया सुल्तान थी.
54. अरुणाचल प्रदेश की स्थापना 1887 में हुई.
55. नेफ्रॉन का संबंध किडनी से है.
56. Reader का विस्तारित रूप radio detection and ranging है.
57. प्रोस्टेट ग्रंथि का एक प्रकार है.
58. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है.
59. गर्म ग्लास को धीरे-धीरे ठंडा करने की प्रक्रिया एनिलिग चलाती है.
60. 1972 शिमला समझौता इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुआ.
- Railway Group D GK Question And Answer In Hindi
- रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र
- आरआरबी ग्रुप डी जीके हिंदी में RRB Group D GK in Hindi
इस पोस्ट में आपको रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर pdf रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2018 railway group d exam question and answer paper pdf free download railway exam question paper with answer in hindi railway group d question paper 2011 railway question paper in hindi 2013 ग्रुप d के प्रश्न उत्तर रेलवे ग्रुप डी के प्रश्न उत्तर रेलवे ग्रुप डी में पूछे गए प्रश्न रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं सभी प्रश्न और उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं ताकि आप इन्हें आसानी से याद कर सकें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर आपको इनमे कहीं पर कोई भी गलती नजर आए तो भी हमें जरूर कमेंट करके बताएं ताकि हम उस गलती को ठीक करें और आप तक सारी जानकारी सही प्रकार पहुंचती रहे.
Veri love