Railway Group D Me Puche Gaye Question Answer

Railway Group D Me Puche Gaye Question Answer

रेलवे विभाग में लाखों पदों पर नौकरियां निकाली जाती है. और उनके लिए लाखों उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देते हैं और रेलवे परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन सभी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं होती हम ने पहले भी यह बताया है. कि अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को पढ़ें उसमें आए सवालों को देखें और उन्हें हल करें इससे आपको उस परीक्षा में आने वाले सवालों की जानकारी हो जाएगी. इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों और जो पहले पूछे गए हैं उन सवालों की सूची दे रहे हैं यह सवाल पहले भी रेलवे की परीक्षा में पूछे गए हैं और आगे आने वाले परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है तो इन्हें बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें

1. भारत उत्तर और पूर्वी गोलार्ध में स्थित है.
2. अंतरिक्ष में कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति यूरी गागरिन था.
3. सबसे बड़ा स्तनपाई ब्लू व्हेल है.
4. स्वतंत्र भारत में प्रथम विधि आयोग की 1955 में हुई.
5. प्रथम भू शिखर वार्ता एक रियो डी जेनेरो में हुई थी.
6. वह एंड बेयर का संबंध शेयर बाजार से है.
7. टेफ्लान एक बहुलक है.
8. गणित में पदक जीतने वाली पहली महिला गणितज्ञ मिर्जाखानी है.
9. रियाद सउदी अरब देश की मुद्रा है.
10. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में स्थित है.

11. भारत में मानसून जून से सितंबर तक रहता है.
12. ध्यानचंद का नाम हॉकी खेल से संबंधित है.
13. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था.
14. जब भारत को स्वतंत्रता की मंजूरी दी गई उसमें UK में लेबर पार्टी सत्ता में थी.
15. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का वित्तीय मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
16. महान शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को जब फांसी दी गई वह समय भारत का वायसराय लॉर्ड इरविन था.
17. फलीदार पौधों में नाइट्रोजन स्थिर करने वाला बैक्टीरिया राइजोबियम है.
18. चेकमेट शब्द से संबंधित.
19. संत कबीर रामानंद के शिष्य थे.
20. 61 वा संविधान संशोधन द्वारा मतदान की उम्र 21 साल से 18 हो गई.

21. शिवाजी के शासन काल की अवधि 1674-80 थी.
22. पोलियो वैक्सीन जोंनस साल्क द्वारा विकसित किया जाता है.
23. यामा के लेखक महादेवी वर्मा है.
24. ड्रॉप शब्द बैडमिंटन खेल से संबंधित है.
25. धन विधेयक केवल लोकसभा में पेश किया जाता है.
26. राष्ट्रीय अखबारी कागज को और पेपर मिल्स नेपाल नगर में स्थित है.
27. पृथ्वी का जल चक्र सूर्य द्वारा संचालित होता है.
28. राकेट संवेग संरक्षण सिद्धांत पर कार्य करता है.
29. भारत की संविधान सभा के गठन का आधार कैबिनेट मिशन प्लान 1946 में है.
30. महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास थी.

31. मौलिक कर्तव्यों की संख्या 11 है .
32. गांधी सागर बांध चंबल परियोजना का हिस्सा है.
33. पुष्टिमार्ग के संस्थापक वल्लभाचार्य थी.
34. भारतीय राज्य उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से संबोधित किया जाता है.
35. यदि आंख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो उस बीमारी को मोतियाबिंद कहा जाता है.
36. झीलों का शहर नैनीताल को कहा जाता है.
37. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर 1946 को हुआ था.
38. मानव विकास रिपोर्ट UNDP द्वारा बनाई और प्रकाशित की जाती है.
39. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम है.
40. 21 मार्च को दिन रात बराबर होते हैं.

41. राज्य चुनाव आयुक्त राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है.
42. राज्यसभा के सदस्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं.
43. प्रत्येक ग्रह सूर्य के साथ एक केंद्र में दीर्घवृत्त मैं चलता है यह केप्लर का नियम कहता है.
44. यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन है.
45. रजिया सुल्तान अपने पति अल्तुनिया के साथ युद्ध में मारी गई.
46. ऋग्वैदिक काल के सबसे महत्वपूर्ण देवता इंद्र थे.
47. चित्रकूट बांध इंद्रावती नदी पर स्थित है.
48. इंडियन स्टैंडर्ड टाइम और GST में 5 घंटा 30 मिनट का अंतर है.
49. साइप्रस की राजधानी निकोसिया है.
50. धुंध कोहरा और धुआं का संयोजन है.

51. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष इंदिरा गांधी थी.
52. लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या 552 निर्धारित की गई है.
53. डॉल्फिन समूह को स्कूल या मोड कहा जाता है.
54. जब किंग जॉर्ज पंचम भारत आया था उस समय भारत का वायसराय लार्ड हार्डिंग-ii था.
55. सुभाष चंद्र बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस था.
56. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय द हेग में स्थित है.
57. तेलंगाना भारत का 29 वां राज्य 2 जून 2014 को बना .
58. पुनः जजिया कर लागू करने वाला मुगल शासक औरंगजेब था.
59. पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उरुग्वे देश में किया.
60. लक्षद्वीप द्वीपसमूह अरब सागर में स्थित है.

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर
रेलवे ग्रुप डी हल प्रश्न पत्र
आरआरबी ग्रुप डी जीके हिंदी में RRB Group D GK in Hindi

इस पोस्ट में आपको railway group d gk question and answer in hindi railway group d question answer railway group d gk question in hindi railway question and answer for exam in hindi railway group d math question paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह क्वेश्चन आंसर रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो यह ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती लगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि उन्हें हम ठीक कर सके और आप तक बिल्कुल ठीक जानकारी पहुंचती रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top