PRT Previous Year Question Paper in Hindi

बाल केन्द्रित शिक्षा बल देती है
(1) अधिगमकर्ता की सक्रिय संलग्नता पर
(2) अधिगम करने के विभिन्न तरीकों पर
(3) अधिगम मध्यस्थता द्वारा एवं बिना मध्यस्थता के
(4) प्रत्ययात्मक विकास पर

Answer
अधिगमकर्ता की सक्रिय संलग्नता पर
बुद्धि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं
(1) बुद्धि एक उत्पाद है
(2) बुद्धि एक प्रक्रिया है
(3) बुद्धि एक प्रक्रिया एवं उत्पाद है
(4) बुद्धि एक स्वामित्व है

Answer
बुद्धि एक स्वामित्व है
प्रक्षेपण परीक्षणों की सामान्य रूप से मुख्य विशेषता है
(1) अस्पष्ट सामग्री
(2) उत्तर सही अथवा गलत होते हैं
(3) परीक्षण का उददेश्य बताया नहीं जाता
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
अस्पष्ट सामग्री
चिन्तन की प्रक्रिया में प्रयोग किया जाता है
(1) शब्द
(2) भाषा एवं विचार
(3) प्रतीक एवं प्रतिबिम्ब
(4) ये सभी

Answer
ये सभी
सामाजिक अधिगम के प्रवर्तक लैंगिक भूमिका के विकास के मतानुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उपयुक्त नहीं है
(1) लैंगिक भूमिका व्यवहार सामान्य रूप में अर्जित व्यवहार है
(2) लैंगिक भूमिका वातावरणीय दशाओं से प्रभावित होती है
(3) लैंगिक भूमिका गुणसूत्रों/जीन्स संरचनात्मक अन्तर के कारण होती है
(4)(2) एवं(3) दोनों सही हैं

Answer
लैंगिक भूमिका व्यवहार सामान्य रूप में अर्जित व्यवहार है
सामाजिक वंचना एवं विभेद विद्यार्थियों में जन्म देते हैं
(1) मानसिक अवरोध
(2) कम उपलब्धि
(3) संकट एवं संघर्ष
(4) ये सभी

Answer
ये सभी
सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य
(1) निदान करना
(2) उपचार करना
(3) अधिगम को तीव्र करना
(4) से सभी

Answer
अधिगम को तीव्र करना
निम्नलिखित में से कौन-सी एक अच्छे प्रश्न-पत्र की विशेषता नहीं हो सकता?
(1) विषय-वस्तु की सभी इकाइयों का समावेश
(2) सभी प्रश्न विशिष्ट उद्देश्यों का मापन करने वाले
(3) सरलता से कठिनता की ओर
(4) विषय के विभिन्न क्षेत्रों में चयन संबंधी छूट कम-से-कम

Answer
विषय के विभिन्न क्षेत्रों में चयन संबंधी छूट कम-से-कम
सामान्य परिपक्वता से पहले प्रशिक्षित करना प्रायः
(1) सामान्य कौशलों के निष्पादन के संदर्भ में बहुत लाभकारी होता है।
(2) दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लाभकारी होता है।
(3) सभी दृष्टिकोण से हानिकारक होता है।
(4) प्रशिक्षण हेतु उपयोग में ली गई विधि पर निर्भर करते हुए लाभकारी या हानिकारक होता है।

Answer
सभी दृष्टिकोण से हानिकारक होता है।
बाल्यकाल होता है
(1) जन्म से लेकर 3 वर्ष की आयु तक
(2) तीसरे वर्ष से लेकर 6 वर्ष की आयु तक
(3) छठे वर्ष से लेकर 12 वर्ष की आय तक
(4) दूसरे वर्ष से लेकर 10 या 12 वर्ष की आयु तक

Answer
दूसरे वर्ष से लेकर 10 या 12 वर्ष की आयु तक
विद्यार्थियों को विद्यालय में खेल क्यों खेलने चाहिए?
(1) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा।
(2) यह शिक्षकों का काम आसान करेगा।
(3) यह समय बिताने में सहायक होगा।
(4) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा।

Answer
यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा।
निम्नलिखित में से अधिगम संबंधी कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) इसे उचित वातावरण चाहिए।
(2) परिपक्वता का इससे कोई संबंध नहीं है।
(3) सहायक सामग्री अधिगम में मदद करती है।
(4) अधिगम प्रक्रिया में अभिप्रेरणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Answer
परिपक्वता का इससे कोई संबंध नहीं है।
शिक्षा बच्चों की सहायक होती है, उनके
(1) शारीरिक विकास में
(2) केवल मानसिक विकास में
(3) सर्वांगीण विकास में
(4) केवल चरित्र विकास में

Answer
सर्वांगीण विकास में
शिक्षण सबसे अधिक प्रभावी होता है जब
(1) विद्यार्थी विषय में रुचि लेते हैं।
(2) शिक्षक को विषय का गहन ज्ञान हो।
(3) विद्यार्थियों को उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा दी जाए।
(4) एक ही विषय-वस्तु को बार-बार दोहराया जाए।

Answer
विद्यार्थियों को उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा दी जाए।
एक बालक कक्षा में सीखे गए गणित का उपयोग किसी अन्य विषय के प्रश्न को हल करने में करता है, तो यह है
(1) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
(2) अधिगम का शून्य स्थानांतरण
(3) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
(4) प्रेरणात्मक स्थानांतरण

Answer
अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
निम्नलिखित में से कौन-सी नैतिक आदत नहीं है ?
(1) सत्य बोलना
(2) सहानुभूति दिखाना
(3) सही उच्चारण करना
(4) जीवों पर दया दिखाना

Answer
सही उच्चारण करना
अपनी कक्षा की वैयक्तिक भिन्नताओं से निपटने के लिए शिक्षक को चाहिए किः
(1) शिक्षण और आकलन के समान और मानक तरीके हों
(2) बच्चों को उनके अंकों के आधार पर अलग कर उनको नामित करे
(3) बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्व दें
(4) विद्यार्थियों के लिए कठोर नियमों को लागू करें

Answer
बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्व दें
विकास का शिरःपदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है:
(1) सामान्य से विशिष्ट कार्यों की ओर
(2) भिन्न से एकीकृत कार्यों की ओर
(3) सिर से पैर की ओर
(4) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर

Answer
सिर से पैर की ओर
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बच्चे के संवेगात्मक विकास को सबसे कम प्रभावित करने वाला है ?
(1) परिवार
(2) आर्थिक स्थिति
(3) स्वास्थ्य
(4) खेलकूद

Answer
आर्थिक स्थिति
कोहलबर्ग के अनुसार वह स्तर जिसमें बालक की नैतिकता दंड के भय से नियंत्रित रहती है, कहलाती है
(1) पूर्व-नैतिक अवस्था
(2) परम्परागत नैतिक स्तर
(3) आत्म-स्वीकृति नैतिक अवस्था
(4) नैतिकता स्तर

Answer
परम्परागत नैतिक स्तर
पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(1) इंद्रिय गामक अवस्था
(2) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(3) उत्तर-संक्रियात्मक अवस्था
(4) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Answer
उत्तर-संक्रियात्मक अवस्था
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) विकास और वृद्धि एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं।
(2) विकास एक सतत प्रक्रिया है।
(3) वृद्धि विकास का ही एक भाग है।
(4) विकास कार्यक्षमता कार्यकुशलता और व्यवहार में आने वाले गुणात्मक परिवर्तनों को प्रकट करता है।
Answer
विकास और वृद्धि एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं।

इस पोस्ट में आपको dsssb prt question paper 2020 kvs prt previous year question papers with answers pdf in hindi dsssb prt question paper 2019 pdf KVS PRT Previous Year Question Papers पीआरटी एग्जाम क्वेश्चन पेपर केवीएस PRT पिछले वर्ष पेपर डीएसएसएसबी पीआरटी मॉडल पेपर AWES PRT Previous Questions Paper aps prt question paper prt question answer prt old question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top