51. हमारी आकाशगंगा की आकृति है
(A) वृत्ताकार(B) दीर्घवृत्ताकार
(C) स्पाइरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. निम्नलिखित में से कौन अर्धचालक नहीं है?
(A) सिलिकॉन(B) क्रिप्टन
(C) सेलेनियम
(D) जर्मेनियम
53. निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
(A) I2R(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
54. तुल्यकाली उपग्रह के परिक्रमण की अवधि होती है:
(A) 365 दिन(B) 30 दिन
(C) 24 घंटे
(D) निरंतर परिवर्तनशील
55. निम्नलिखित में से कौन तार के प्रतिरोध पर प्रभाव डालता है?
(A) प्रतिरोधकता(B) तार की लंबाई
(C) तार के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(D) सभी विकल्प सही हैं
56. रेडियो प्रसारण के संदर्भ में AM’का पूरा रूप क्या है ?
(A) Amplitude Movement(B) Anywhere Movement
(C) Anywhere Movement
(D) Amplitude Modulation
57. एक गतिमान न्यूट्रॉन एक स्थिर D-कण के साथ टकराता है। न्यूट्रॉन द्वारा लुप्त गतिज ऊजार का भिन्न है
(A) 14(B) 116
(C) 9 25
(D) 16 25
58. ‘लक्स’ इसकी इकाई है :
(A) ताप(B) द्रव्यमान
(C) बल
(D) प्रदीप्ति
59. एक नैनोमीटर मीटर के तुल्य होता है।
(A) 10 की घात (-3)(B) 10 की घात (-6)
(C) 10 की घात (-9)
(D) 10 की घात (-12)
60. निम्नलिखित में से किस एक की इकाई मैक्सवेल है?
(A) चुम्बकीय फलक्स(B) पारगम्यता
(C) चुम्बकीय सुग्राह्यता
(D) चुम्बकीय फलक्स
61. विद्युत् उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधारित हैं
(A) नाभिकीय विखण्डन पर(B) नाभिकीय संलयन पर
(C) शीत संलयन पर
(D) अतिचालकता पर
62. न्यूक्लियर संलयन के दौरान निम्नलिखित में से क्या होता हैं?
(A) न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लियस खंडित होता है।(B) एक भारी न्यूक्लियस स्वत: ही खंडित हो जाता है।
(C) दो हल्के न्यूक्लियस मिल कर एक भारी न्यूक्ल्यिस बनाते हैं।
(D) एक हल्का न्यूक्लियस स्वत: ही खंडित हो जाता है।
63. रेडियो की ट्यूनिंग के लिए प्रयुक्त घटना मूलत: एकहोता है।
(A) प्रतिरोधक(B) संघनक
(C) प्रेरक
(D) ट्रांसफॉर्मर
64. एक धातु के चालक का प्रतिरोध________ ।
(A) उसकी लम्बाई के समानुपाती होता है(B) उसके अनुप्रस्थकाट के क्षेत्रफल के समानुपाती होता है
(C) उसकी लम्बाई के असमानुपाती होता है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।
65. सिलिकॉन किस प्रकार का पदार्थ है?
(A) अर्द्धचालक(B) कुचालक
(C) चालक
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।
66. आवर्धक काँच में लेंस का प्रयोग होता है।
(A) उत्तल(B) अवतल
(C) समतल अवतल
(D) समतल उत्तल
67. किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होने से उत्पन्न ऊष्मा का परिणाम पर निर्भर नहीं करता।
(A) पदार्थ(B) लंबाई
(C) मोटाई
(D) इनमें से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से विषम पद पहचानिए :
(A) ऑप्टिकल फाइबर(B) ट्विस्टेड पेयर वायर
(C) माइक्रोवेव
(D) को-एक्शियल केबल
69. भारत में किसने परमाणु अंतर्मुखी विस्फोट की तकनीकी (टेक्नोलॉजी) विकसित की थी?
(A) डॉ. होमी जे. भाभा(B) डॉ. विक्रम साराभाई
(C) डॉ. राजा रमण
(D) डॉ. पी. के. आयंगर
70. ‘हिग्स बोसोन’ शब्द का सम्बन्ध किससे है ?
(A) नैनो टेक्नोलॉजी (अतिसूक्ष्म प्रौद्योगिकी)(B) ओन्कोलॉजी
(C) गॉड पार्टिकल
(D) स्टेम सेल रिसर्च
71. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?
(A) वोल्ट(B) वॉट
(C) किलोवॉट घंटा
(D) ऐम्पियर
72. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(A) दक्षिण की ओर(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
73. उपग्रह संचार के लिए कौन-सा विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
(A) पराबैंगनी(B) अवरक्त
(C) सूक्ष्म तरंग
(D) मिलीमीटर तरंग
74. भूकंप को दर्ज करने वाला उपकरण है
(A) अर्गोग्राफ(B) इडियोग्राफ
(C) तापलेखी (थर्मोग्राफ)
(D) सिस्मोग्राफ
75. ट्यूब लाईट के साथ प्रयुक्त ‘चोक’ मूलत: क्या है?
(A) प्रेरक(B) संधारक
(C) परिणामित्र
(D) प्रतिरोधक
Biology Mock Test In Hindi For NEET
NEET Biology Online Test Series In Hindi
इस पोस्ट में आपको नीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न भौतिकी, NEET 2022 Physics in Hindi Questions and Answers NEET Medical Entrance Exam Physics – Hindi ,NEET Physics Question Paper, Physics sample paper for neet hindi ,physics chapter wise questions for neet pdf, physics online test series for neet ,नीट प्रश्न पत्र (NEET Question Papers) नीट के लिए फिजिक्स का सैंपल पेपर, physics mcq in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
CHEMISTRY KA BHI DALOGE KUA AUR BIO KA BHI
Hello sir iam sanjna me ye puchhna चाहती hu ki kya yhi meet 2021 ke exam ke liye imp h
Sir kya 2021 me aa sakate hai ye questions . Jyada aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek bhi aankik questions hai
Sir kya meet 2021 me aayenge ye questions . But Sir jyada to aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek ek aankik questions nahi hai
Sir aap WhatsApp group bna dijiyega please please please please ????????????????
Thank you sir
Numerical questions bhi puchhe jate hai lekin inki aane ki bhi shambhawna hai