PGT Commerce Solved Papers in Hindi
पीजीटी कॉमर्स सॉल्व्ड पेपर्स इन हिंदी – PGT भर्ती की तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास Commerce इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको PGT Commerce की परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Solved Paper के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर PGT Commerce से संबंधित हैं. तो आप अगर PGT Commerce से संबंधित प्रश्न उत्तर चाहते हैं तो भी आप के लिए यह है बहुत फायदेमंद होंगे.
एक दुकानदार लागत मूल्य से 25% अधिक मूल्य निर्धारित करता है । किन्तु वह अपने ग्राहकों को उनकी बीजक राशि पर 12% कमीशन देता है। उसके द्वारा कितने प्रतिशत लाभ लिया गया ?
उत्तर. 10%
A, B तथा C एक व्यवसाय आरम्भ करते हैं । यदि A, B से तीन गुना राशि का निवेश करे, और B, C के निवेश का 2 तिहाई निवेश करता हो, तो A, B, C की पूँजी का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर. 6:2:3
मूत्र में शर्करा का परीक्षण किया जाता है ?
उत्तर. बेनेडिक्ट विलयन से
पर्यावरण को बचाने वाले तीन ‘R’ हैं –
उत्तर. रिड्युस, रियूज, रिसाइकल
धनात्मक आवेश वहन करते कण अचानक पृथ्वी की ओर गति करना प्रारम्भ करते हैं । पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र उनको किस तरफ विक्षेपित करेगा ?
उत्तर. पूर्व
निम्न में से कौन सा लवण जल-अपघटित होता है –
उत्तर.CH,COONa
दूध एक उदाहरण है –
उत्तर. पायस का
English
In high school many of us never realized the importance that grammar would …….. in later life.
(Fill in the blank)
Answer. exercise
Choose the word that best expresses the meaning of the underlined word :
The placid water of the lake gave him comfort and consolation.
Answer. calm
Select the substitution that best express opposite meaning of the underlined word. His speeches were insipid.
Answer. Jively
Choose an alternative which can replace the given words or sentence so as to communicate the same meaning.
A place where bees are kept.
Answer. apiary
Pick out the correctly spelt word :
Answer. Commensurate
हिन्दी
निम्न शब्द में कौन-सा समास है ?
‘चतुर्भुज’
उत्तर.बहुब्रीहि द्विगु
‘महोत्सव’ में प्रयुक्त संधि है –
उत्तर. गुण संधि
अग्नि परीक्षा देना-मुहावरे का अर्थ है –
उत्तर. कठिन परिस्थिति में पड़ना
निम्नलिखित में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए –
उत्तर. पिपासा
‘ज्यों-ज्यों बूढ़े स्याम रंग, त्यों-त्यौं उज्जवल होय’ उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
उत्तर. विरोधाभास
हरियाणा प्रदेश का कौनसा स्थान, अग्रेयगण की राजधानी था?
उत्तर. अग्रोहा
तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था ?
उत्तर.फतेहाबाद
कल्पना चावला मेडिकल यूनिर्सिटी’ कहाँ स्थापित की गई?
उत्तर.करनाल
हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है ?
उत्तर. मैदानी भाग
प्रसिद्ध बीबीपुर का नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं ?
उत्तर. मैदानी क्षेत्र
हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है ?
उत्तर.40-60 सेमी
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के अवसर पर
उत्तर. राष्ट्रपति राज्यपाल से मशवरा लेते हैं ।
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है ?
उत्तर. भाखड़ा नहर से
विजातीय की पहचान कीजिए
उत्तर. ओढ़नी
हरियाणा में मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है?
उत्तर. राइ (सोनीपत)।
पंडित नेकीराम शर्मा कौन-सा समाचार-पत्र प्रकाशित करते थे?
उत्तर. संदेश
नीचे हरियाणा के कुछ जिले दिए गए हैं :
1, जींद 2. महेन्द्रगढ़ 3. पंचकुला 4. कैथल 5. अम्बाला 6. भिवानी
इन जिलों को उत्तर से दक्षिण उनकी स्थिति के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और सही क्रम का चयन कीजिए :
उत्तर. 3, 5, 4,1, 6, 2
हरियाणा में प्रस्तावित कुम्हारिया नाभिकीय संयंत्र का स्थल कहाँ है ?
उत्तर. फतेहाबाद |
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, हरियाणा का कौन सा जिला सर्वोच्च घनत्व वाला है?
उत्तर. फरीदाबाद
18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा राज्य में शुरू की गई ?
उत्तर.इन्दिरा बाल स्वास्थ्य योजना
हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
उत्तर. कपिल देव
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का प्रारंभ पानीपत में प्रधानमंत्री द्वारा किस तिथित को किया गया ?
उत्तर.22 जनवरी, 2015
हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया?
उत्तर. 22 अप्रैल, 1994
राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?
उत्तर.राज्यपाल
परिचालन शक्ति (लिवरेज) व्याख्या करती है –
उत्तर.EBIT पर विक्रय में परिवर्तन का प्रभाव
इष्टतम पूँजी संरचना सिद्धांत के सहयोगदाता हैं –
उत्तर.एजरा सोलोमोन
बट्टा दर का आशय है ?
(a) पूँजी का भारित औसत
(b) कट-ऑफ दर
(c) बाधा (हर्डल) दर
उत्तर. ये सभी
………… की कुल सकल आय में से कटौती धारा 80 C के अधीन अनुमत की जाती हैं ।
उत्तर. एक व्यक्ति व हिन्दू अविभक्त परिवार
समामेलन की स्कीम में पूँजी लाभ कर लागू नहीं होता है
उत्तर.भारतीय समामेलित कम्पनी पर
भुवन सम्पत्ति से आय के शीर्ष के अधीन निम्न में से कौन सी आय प्रभार्य नहीं हैं ?
(a) फार्म हाउस
(b) परोपकार/धर्मार्थ रखी सम्पति
(c) स्वयं का रहवासी मकान
उत्तर. ये सभी
कौन-सा AS बुनियादी लेखांकन मान्यताओं से व्यवहार करता है?
उत्तर. AST
बैलेंस शीट तिथि के पश्चातू जो समायोजन उत्पन्न होता है। उससे हमेशा निम्न परिवर्तन की आवश्यकता होती है :
(a) केवल सम्पत्ति का मूल्य
(b) केवल देयताओं का मूल्य
उत्तर. (a) तथा (b) दोनों
अर्थतंत्र की उच्च स्फीति दर के अधीन निम्न में से कौनसा बाँड निवेश निवेशकों के लिए प्रायिक होता है ?
उत्तर. फ्लोटिंग दर बाँड
निम्न में से कौन-सा म्युच्युअल फंडों का लोकप्रिय वर्गीकरण नहीं है ?
उत्तर.चिट फंड
आधुनिक पूँजी बाजार सिद्धांत को विकसित किया था ?
उत्तर. विलियम शार्षे ने
निम्न में से कौन-सा एक मुद्रा बाज़ार लिखत नहीं है ?
उत्तर. अधिविकर्ष
निम्न में से कौन-सा पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सिद्धांत सुरक्षा (सिक्युरिटी) मूल्यों को प्रभावित करते अनेक कारकों को ध्यान में लेता है ?
उत्तर.APT (आर्बिट्रेज मूल्य सिद्धांत)
निम्न में से क्या भौतिक नियंत्रण का एक उदाहरण है?
उत्तर. कम्प्यूटर पासवर्ड
किस केन्द्र के अंतर्गत आय तथा व्यय मौद्रिक पदों में मापे जाते हैं ?
उत्तर. लाभ
किसी MNC के मुख्यालय के द्वारा कौन से प्रभाव सर्वोत्तम निपटाये जाते हैं ?
उत्तर.लेन-देन
नियोजन अंतर (प्लानिंग वेरिएंस) =
उत्तर. मूल मानक – पुनरीक्षित मानक
निम्न में से लागत अंतर जाँच मॉडल क्या हैं ?
उत्तर.नियंत्रण चार्ट मॉडल
सूत्र C
उत्तर.जाँच-पड़ताल की लागत
लागत अंकेक्षक अपना प्रतिवेदन एक निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करता है –
उत्तर.केन्द्र सरकार को साथ ही एक प्रतिलिपि कम्पनी को
निम्न में से क्या शासकीय लेखा संरचना में शामिल किया गया है ?
(a) भारत की संचित निधियाँ
(b) भारत की आकस्मिकता निधियाँ
(c) लोक खाते
उत्तर. ये सभी
कौन सा सिद्धांत ब्याज दर की अवधि संरचना की व्याख्या करता है ?
उत्तर. प्रत्याशा सिद्धांत
न्यूनतम पारिश्रमिक अधिनियम है इस वर्ष का
उत्तर.1948
किसी बॉण्ड की परिपक्वता यदि सात वर्षों की है, तो यह होगा एक –
उत्तर.दीर्घकालीन निवेश
यदि USD 1 = * 58 तथा GBP= USD 2.5 है, तो त्रिकोणीय अंतरपणन के परिणाम से –
उत्तर. 1GBP= र 145
चालू आस्तियों का कम से कम अनुपात कहलाता है –
उत्तर.स्थायी कार्यशील पूँजी
आंतरिक, समेकित, निष्पादन तथा संबंधमूलक विपणन को कौन सी अवधारणा शामिल करती है ?
उत्तर.साकल्यवादी (हॉलिस्टिक) विपणन की अवधारणा
निम्न में से क्या मापनीय, पर्याप्त, सुगम, विभेदनीय तथा अभियोज्य होना चाहिए ?
उत्तर.बाज़ार अनुसंधान
5 से 8 नवम्बर, 2015 को नई दिल्ली में आयोजित ग्राउन्ड जीरो शिखर वार्ता इस मुद्दे पर थी :
उत्तर. साइबर सुरक्षा
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ फाइनेन्शियल सुपरवीज़न (बी.एफ.एस) का प्रारंभ हुआ इस वर्ष –
उत्तर.1994
गाँव के वाज़िब-उल-अर्ज की व्यवस्था करता है –
उत्तर.सब डिवीज़नल ऑफिसर
निम्नलिखित में से कौन सी प्रादेशिक भाषा भक्ति प्रवर्तक शंकरदेव द्वारा प्रख्यात हुई थी ?
उत्तर. असमिया
चंबल नदी बहती है –
उत्तर. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से
A और B एक स्थान से एक-साथ चलना शुरू करते हैं । वे 10 किमी उत्तर की ओर चलते हैं । A बायीं ओर घूमकर 5 किमी चलता है जबकि B दायीं ओर घूमकर 3 किमी चलता है । A फिर बायीं ओर घूमता है और 15 किमी चलता है। जबकि B दायीं ओर घूमकर 15 किमी चलता है । अब B से A कितनी दूर है ?
उत्तर.8 किमी
दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों को चुनिए । 987: IHG::654:?
उत्तर.FED
बड़े अक्षरों में एक शब्द/अक्षर-समूह दिया गया है । इसके पश्चात् चार शब्द उसके उत्तर के रूप में दिए गए हैं । दिए गए शब्द/अक्षर-समूह के अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते, उसको चुनिए । INDETERMINATE
उत्तर. RETINUE
संख्या 7225 का वर्गमूल है –
उत्तर.85
यदि 9: x = x : 4, तो x= है
उत्तर.6
किसी विद्यालय में लड़कों की संख्या तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात 3 : 2 है। यदि 20% लड़के तथा 30% लड़कियों को छात्रवृति मिलती है, तो छात्रवृत्ति पाने वालों का प्रतिशत है :
उत्तर.24%
इस पोस्ट में आपको haryana pgt commerce question paper in hindi HTET Level 3 PGT Commerce Previous year question paper pgt commerce question paper pdf pgt commerce solved papers in hindi previous year question paper of kvs pgt commerce pgt commerce paper pdf hssc pgt commerce question paper PGT कॉमर्स question paper पीजीटी कॉमर्स प्रश्न पत्र इन हिंदी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिनको पढ कर आप अपनी तैयारी कर सकते है इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढे ओर आपनी तैयारी करे और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं