Online UP Police Practice Set In Hindi

Online UP Police Practice Set In Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हर साल हजारों नौकरियां निकलती हैं और सभी नौकरियां अलग-अलग पदों पर निकाली जाती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा कांस्टेबल के पद पर नौकरियां निकलती है. और इनके लिए लाखों में उम्मीदवार आवेदन पत्र देते हैं और इसकी परीक्षा की तैयारी करते हैं. तो जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है उसे इस परीक्षा से संबंधित पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने चाहिए. ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाए उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में यूपी पुलिस Previous Paper In Hindi में दिया जाएगा.यह प्रश्न उत्तर पहले यूपी पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन प्रश्न पत्रों को ध्यान से पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

1. हीरामन सुआ का उल्लेख किस में आता है.

• कबीर ग्रंथावली
• पदमावत
• सूरसागर
• रामचरितमानस
उत्तर. पदमावत

2. संसार की प्रमुख भाषाओं में हिंदी का स्थान कौन सा है.

• पहला
• दूसरा
• तीसरा
• चौथा
उत्तर. दूसरा

3. जालक का तद्भव है.

• झरोखा
• चालक
• झलक
• नालक
उत्तर. झरोखा

4. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौन सा मुख्य शास्त्रीय नृत्य प्रकार है.

• कुचिपुड़ी
• भारतनाट्यम
• कथक
• कथकली
उत्तर. कथक

5. बर्लिन किस देश की राजधानी है.

• जॉर्जिया
• ग्रीस
• हंगरी
• जर्मनी
उत्तर. जर्मनी

6. हाल ही में निम्न में से किसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया.

• ओडियो
• कोकणी
• भोजपुरी
• आसामी
उत्तर. ओडियो

7. थॉट्स एंड रिफ्लेक्शन के लेखक कौन है.

• शरद पवार
• मनमोहन सिंह
• प्रणब मुखर्जी
• इंदिरा गांधी
उत्तर. प्रणब मुखर्जी

8. निम्न में से कौन सा देश दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन का सदस्य नहीं है.

• नेपाल
• भूटान
• म्यानमार
• बांग्लादेश
उत्तर. म्यानमार

9. साधारण स्वास्थ्य वाले व्यक्ति के लिए प्रतिदिन किसकी जरूरत होती है .

• 1000 – 1800 केलरीज
• 2500 – 3000 केलरीज
• 3000 – 4000 केलरीज
• 4000 – 5000 केलरीज
उत्तर. 1000 – 1800 केलरीज

10. 2016 की भारत की वर्तमान जनसंख्या कितनी है.

• 128 करोड़
• 130 करोड़
• 132 करोड़
• 135 करोड़
उत्तर. 132 करोड़

11. हिंदी रेखाचित्र का विकास किस के बाद हुआ है.

• 1990
• 1936
• 1950
• 1955
उत्तर. 1936

12. देश अधिक सिक्का कब जारी करता है.

• जनता जब गरीबी रेखा से नीचे हो
• देश में अकाल और सूखे की हालत हो
• देश में युद्ध जैसी गंभीर परिस्थिति हो
• महंगाई की हालत हो
उत्तर. देश में युद्ध जैसी गंभीर परिस्थिति हो

13. भारतेंदु युग की समय सीमा है.

• 1865 से 1900
• 1865 से 1900
• 1870 से 1965
• 1980 से 2010
उत्तर. 1865 से 1900

14. हिंदी को राज्य सभा का दर्जा कब मिला.

• 15 अगस्त 1947
• 26 नवंबर 1949
• 26 जनवरी 1950
• 14 सितंबर 1949
उत्तर. 14 सितंबर 1949

15. दूसरे चंद्रगुप्त के कार्यकाल में निम्न में से किस ने भारत का दौरा किया .

• अश्वघोष
• फाहियान
• वसुमित्र
• वास्कोडिगामा
उत्तर. फाहियान

16. एक ट्रक 550 मीटर का फासला 1 मिनट में पूरा करता है जबकि बस 33 किमी. का फैसला 45 मिनट में पूरा करती है उनकी गति का अनुपात है.

• 3 : 4
• 2 : 3
• 3 : 5
• 50 : 0
उत्तर. 3 : 4

17. यदि 2 साल के बाद 14% प्रतिवर्ष दर से एक देय राशि पर वास्तविक छूट यदि रू. 168 है तो वह देय राशि है.

• ₹ 968
• ₹1907
• ₹ 768
• ₹2000
उत्तर. ₹ 768

18. एक वस्तु की लागत कीमत उसके विक्रय मूल्य के 40% है तो विक्रय मूल्य लागत कीमत से प्रतिशत होगा.

• 240
• 250
• 60
• 40
उत्तर. 250

19. .तीन निरंतर संख्याओं का जोड़ 87 है. इन तीनों संख्याओं में अधिकतम संख्या है.

• 26
• 28
• 29
• 30
उत्तर. 30

20. जिस प्रकार चक्रवात का संबंध प्रतिचक्रवात से है उसी प्रकार बाढ़ का संबंध किससे है.

• बर्बादी
• तबाही
• सूखा
• नदी
उत्तर. सूखा

21. शुक्र जिस प्रकार पृथ्वी से है उसी प्रकार बुध किससे है.

• सूर्य
• पलटो
• मंगल
• चंद्र
उत्तर. सूर्य

22. भारत में अत्यधिक नारियल उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है.

• पश्चिम बंगाल
• केरल
• कर्नाटक
• आंध्र प्रदेश
उत्तर. केरल

23. दूसरे बाजीराव का दत्तक पुत्र नानासाहेब को मराठों का सांसद मानने से निम्न में से किस ने इनकार किया.

• मोटेगु
• मेकाले
• लॉर्ड
• डलहौजी
उत्तर. डलहौजी

24. मैत्री एक्सप्रेस भारत ने किस जगह के लिए शुरू की.

• इस्लामाबाद
• कराची
• ढाका
• काठमांडू
उत्तर. ढाका

25. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है.

• खीरी
• इलाहाबाद
• लखनऊ
• रायबरेली
उत्तर. खीरी

26. गायक का लिंग रूप क्या है.

• गायकी
• गैइका
• गायिका
• गाइकी
उत्तर. गायिका

27. उत्तर प्रदेश का राज्य पशु कौन है.

• हाथी
• बारहसिंगा
• बाघ
• शेर
उत्तर. बारहसिंगा

28. ईमेल का पूर्ण रूप है.

• ईमेल का पूर्ण रूप है. एक्सप्रेस मेल इलेक्ट्रिक मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल U ईजी मेल
• इलेक्ट्रिक मेल
• ईजी मेल
• इलेक्ट्रॉनिक मेल
उत्तर. इलेक्ट्रॉनिक मेल

29. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव किस राज्य से संबंधित है.

• समाज पार्टी
• समाजिक पार्टी
• समाजवादी पार्टी
• समाजिक पार्टी
उत्तर. समाजवादी पार्टी

30. भारत में गन्ना उत्पादन का सबसे बड़ा राज्य है.

• उत्तर प्रदेश
• बिहार
• तमिलनाडु
• पश्चिम बंगाल
उत्तर. उत्तर प्रदेश

इस पोस्ट में आपको Uttar Pradesh Police exam solved paper in hindi यूपी पुलिस के पेपर UP Police exam practice set in hindi उत्तर प्रदेश पुलिस के पुराने पेपर यूपी पुलिस क्वेश्चन UP constable solved paper hindi question in hindi up police online practice set up police constable practice set in hindi pdf up police constable mock test in hindi उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का क्वेश्चन आंसर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती मिले तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके.

3 thoughts on “Online UP Police Practice Set In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top