Online Practice Test For RRB Group D In Hindi

Online Practice Test For RRB Group D In Hindi

रेलवे परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं लेकिन सभी उम्मीदवारों को पढ़ने के लिए और अभ्यास करने के लिए सामग्री नहीं मिल पाती. इसीलिए उन्हें रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बहुत कम अंक प्राप्त होते हैं. लेकिन हमारी वेबसाइट पर आपको रेलवे ग्रुप डी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न उत्तर मॉक टेस्ट अभ्यास करने के लिए मिलेंगे और आज की इस पोस्ट में हम आपको Online Practice Test For RRB Group D In Hindi में दे रहे हैं. जिससे कि आप रेलवे परीक्षा की तैयारी में घर बैठे इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकें.

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ .
◉ 1906
◉ 1907
◉ 1969
◉ 1995
Answer
1907
2. भारतीय मूल निवासी किस प्रजाति से संबंधित माने जाते हैं.
◉ द्रविड़
◉ नेग्रिटो
◉ प्रोटो आस्ट्रेलायड
◉ मंगोल
Answer
द्रविड़
3. सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है.
◉ अल्फा कण
◉ बीटा कण
◉ प्रोटोन
◉ फोटॉन
Answer
फोटॉन
4. खान बहादुर खान की गतिविधियों का केंद्र कहां था.
◉ मेरठ
◉ लखनऊ
◉ बरेली
◉ कानपुर
Answer
बरेली
5. वर्ष 2012 में ओलंपिक खेल कहां संपन्न हुए.
◉ एथेंस
◉ लंदन
◉ रोम
◉ पेरिस
Answer
लंदन
6. ईरान की मुद्रा का क्या नाम है.
◉ रियाल
◉ दीनार
◉ पेस्ता
◉ लीरा
Answer
रियाल
7. पुर्तगाल की राजधानी का क्या नाम है.
◉ वारसा
◉ स्टॉकहोम
◉ एम्स्टर्डम
◉ लिस्बन
Answer
लिस्बन
8. किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण नहीं है.
◉ अरुणाचल प्रदेश
◉ जम्मू कश्मीर
◉ मेघालय
◉ ये सभी
Answer
ये सभी
9. ग्रीक शासक सेल्यूकस को किसने पराजित किया था.
◉ बिम्बसार
◉ धनानंद
◉ चंद्रगुप्त मौर्य
◉ कुमार गुप्त प्रथम
Answer
चंद्रगुप्त मौर्य
10. भारतीय ललित कला अकादमी किस शहर में है.
◉ दिल्ली
◉ चंडीगढ़
◉ पटियाला
◉ अमृतसर
Answer
दिल्ली
11. शरीर के सभी अंगो का तापक्रम बनाए रखने में कौन मदद करता है.
◉ गुर्दा
◉ रक्त
◉ यकृत
◉ कोशिका
Answer
रक्त
12. तुलसीदास किस मुगल बादशाह के समकालीन थे.
◉ शाहजहां
◉ जहांगीर
◉ अकबर
◉ औरंगजेब
Answer
अकबर
13. डिएगो माराडोना का नाम किस खेल से जुड़ा है.
◉ बैडमिंटन
◉ वॉलीबॉल
◉ बास्केटबॉल
◉ फुटबॉल
Answer
फुटबॉल
14. पीने के पानी में किसको मिलाने से दांत नहीं गिरते है.
◉ क्लोराइड
◉ ब्रोमाइड
◉ फ्लोराइड
◉ आयोडाइड
Answer
फ्लोराइड
15. आतिशबाजी में लाल रंग निम्नलिखित किस मुलक के कारण होता है.
◉ स्ट्रांशियम
◉ पोटेशियम
◉ कैल्शियम
◉ मैग्नीशियम
Answer
स्ट्रांशियम
16. स्तूप के ऊपर शेख काजीन का मकबरा कहां स्थित है.
◉ गाजीपुर
◉ जौनपुर
◉ गया
◉ मुजफ्फरपुर
Answer
मुजफ्फरपुर
17. भारत में लीड बैंक योजना कब से प्रारंभ की गई है.
◉ सन 1969
◉ सन 1955
◉ सन 1975
◉ सन 1965
Answer
सन 1969
18. गोबर गैस में मुख्य तत्व कौन सा होता है.
◉ एथेन
◉ मेथेन
◉ प्रोपेन
◉ क्लोरीन
Answer
मेथेन
19. चंदेल राजाओं ने किसका निर्माण किया.
◉ सांची
◉ उज्जैन
◉ ग्वालियर
◉ खजुराहो
Answer
खजुराहो
20. कौन सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है.
◉ वास पेरस
◉ जिब्राल्टर
◉ डोवर
◉ बेरिंग
Answer
जिब्राल्टर
21. दक्षिण भारत के ब्रहा समाज की स्थापना किसने की थी.
◉ वीरेशलिंगम
◉ केशवचंद्रसेन
◉ श्रीधरलू नायडू
◉ एस आर नायर
Answer
श्रीधरलू नायडू
22. सन्यासी विद्रोह किस उपन्यास का मुख्य कथानक है.
◉ आनंदमठ
◉ गोरा
◉ सेवासदन
◉ श्रीकांत
Answer
आनंदमठ
23. पृथ्वी पर शांति रहे यह किस पुस्तक का संदेश है.
◉ दिवाली
◉ होली
◉ क्रिसमस
◉ दशहरा
Answer
क्रिसमस
24. धान का झुलसा रोग का कारक कौन सा है.
◉ फफूंदी
◉ जिंक की कमी
◉ जीवाणु
◉ मैग्नीशियम की कमी
Answer
फफूंदी
25. नील नदी का युद्ध कब हुआ था.
◉ सन 1775
◉ सन 1712
◉ सन 1813
◉ सन 1798
Answer
सन 1798
26. क्षार लाल लिटमस पेपर को कैसे कर देता है.
◉ काला
◉ नीला
◉ हरा
◉ उजला
Answer
नीला
27. बालश्रम निषेध किस अनुच्छेद में किया गया है.
◉ 24
◉ 28
◉ 42
◉ 29
Answer
24
28. इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड की स्थापना किस वर्ष हुई.
◉ सन 1992
◉ सन 1996
◉ सन 1995
◉ सन 1998
Answer
सन 1996
29. मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है.
◉ हृदय
◉ फेफड़े
◉ गुर्दा
◉ प्लीहा
Answer
प्लीहा
30. इंदिरा गांधी नहर का स्रोत है.
◉ भाखड़ा बांध
◉ गांधी सागर बांध
◉ हरिके बैराज
◉ जवाहर सागर बांध
Answer
हरिके बैराज

इस पोस्ट में हमने आपको Railway Group D Online Mock Test In Hindi Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi Online Railway Group D Exam Test In Hindi Online Railway Exam Practice Test In Hindi Railway Group D G.K In Hindi Online Practice Test For Railway Group D Exam In Hindi Online से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

2 thoughts on “Online Practice Test For RRB Group D In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top