NTC (National Trade Certificate) सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करें

NTC (National Trade Certificate) सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करें

National Trade Certificate In hindi : आज हम आपको इस पोस्ट में एक और बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकारी आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जैसा कि हमने आपको इससे पिछली पोस्ट में बताया था कि CTI कोर्स क्या होता है. और इसको कैसे किया जाता है लेकिन उसको करने के लिए हमें कुछ चीजों की जरूरत होती थी जैसे उसमें एक सर्टिफिकेट आपको चाहिए होता है. जिसका नाम NTC है इसकी फुल फॉर्म National Trade Certificate होती है .अगर आपके पास NTC सर्टिफिकेट है. तभी आप CTI कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आज हम आपको बतायेगे. कि यदि आपका ITI का एनटीसी सर्टिफिकेट नहीं आया है.

तो आप इंटरनेट से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे तो आप को दो-तीन महीने वेट करना होता है. लेकिन उसके बाद इन्टरनेट के ऊपर अपलोड कर दिया जाता है. तो आप बिना किसी ITI कॉलेज में जाए या बिना किसी ITI कॉलेज कि यूज़र आईडी के बिना किस तरह से अपना NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे तो अगर आप ITI का कोई भी डॉक्यूमेंट अपना लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ITI में ही जाना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद अगर आप NTC सर्टिफिकेट को लेना चाहते हैं. तो उसे आप इंटरनेट के द्वारा ही प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको ITI में जाने की जरूरत नहीं होगी. तो नीचे हम आपको इंटरनेट के द्वारा NTC सर्टिफिकेट प्राप्त करने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताएंगे तो देखिए.

NTC सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करें

1. NTC सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ब्राउज़र में एक वेबसाइट को ओपन करना है. जिसका नाम NCVTmig.gov.in है. इसको ओपन करना है. फिर उसके बाद आप को एक इंटरफ़ेस शो होगा उसके ऊपर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे.

2. फिर आपको जो ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं. उनमें से तीसरे नंबर पर एक ऑप्शन दिखाई देगा. Trainees नाम का और इसके ऊपर जैसे ही आप जाओगे तो इसके दो ऑप्शन दिखाई देंगे. उसमें ट्रेनिंग प्रोफाइल के ऊपर आप को क्लिक करना है.

3. जैसी आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस शो होगा. फिर आपको वहां पर अपना ITI का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है. फिर अपने पिता का नाम डालना है. फिर अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है. फिर नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा उसको डालना है. अगर आप इसको डाल रहे हैं. तो इस बात का ध्यान रखें पिछले कुछ समय से इसमें कुछ दिक्कत आ रही है. तो यदि आप इसको डालते हैं/ और एक बार में ओपन नहीं हो रहा है तो घबराने की बात नहीं है. आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है आप इसको दोबारा से ट्राई कर लीजिए और फिर शायद आपका यह ओपन हो जाएगा.और यदि फिर भी यह ओपन नहीं होता है तो आप कुछ समय बाद ट्राई करके देखिए/

4. लेकिन हम आपको एक और चीज बता देते हैं जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है यदि आप किसी भी सेमेस्टर में फेल हो जाते हैं तो उसके बाद आप इसमें लॉगइन तो कर पाएंगे.लेकिन आपका NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं होगा वह आपको दिखाई भी नहीं देगा और डाउनलोड तो हो जाएगा लेकिन वह बिल्कुल खाली होगा फिर आप यह सोचेंगे कि शायद आपका नेट स्लो है. या आपके कंप्यूटर में दिक्कत है. लेकिन यदि आप किसी समस्या में फेल हो जाते हैं. तो आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं होगा. तो जब भी आप NTC सर्टिफिकेट को डाउनलोड करते हैं तो उससे पहले आपको अपना रिजल्ट और अपने मार्कशीट के बारे में पूरी डिटेल नेट के ऊपर देख लेनी चाहिए.यदि आप चारों सेमेस्टर में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आप अपना NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे.

5. जब आपका कैप्चा कोड ठीक होता है तो उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस जो होगा. उसने आपका प्रोफाइल दिखाई देगा और जैसे ही आपका प्रोफाइल ओपन होगा तो आपकी सारी डिटेल दिखाई देगी.फिर आपको सबसे नीचे जाना है और वहां पर आपको मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा यदि आप चाहते हैं. कि मार्कशीट को हम डाउनलोड करें तो आप कर सकते हैं. चारों सेमेस्टर की अलग-अलग मार्कशीट मिल जाएगी.तुझे ही आप अपनी मार्कशीट के ऊपर क्लिक करेंगे तो वह ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगी.

6.तो मार्कशीट के नीचे आपको एक छोटा सा प्रिंट सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देगा. और यह एक लिंक होगा जैसी आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे और फिर यह डाउनलोड हो जाएगा फिर आपको इसको ओपन करना है. फिर आपको आपका NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड हुआ मिल जाएगा और वहां पर आपको ऊपर अपना रोल नंबर अपना नेम सभी डिटेल आपकी मिल जाएगी.

7.और ऊपर साइड में आपको अपना प्रमाण पत्र नंबर भी दिखाई देगा जब भी आप का प्रमाण पत्र नंबर कहीं पर मांगा जाए तो आप उस नंबर को दे देंगे तो आपको यह नंबर देना है.

8. इस तरह से आपस इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. और इसके डाउनलोड होने के बाद आपको किसी भी तरह के फार्म को अप्लाई करने में दिक्कत नहीं होगी. चाहे आप रेलवे का फॉर्म अप्लाई कर रहे हो या आप गवर्नमेंट ITI में अध्यापक के लिए एल फार्मर लाइक कर रहे हो या आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में भी फॉर्म अप्लाई करते हैं. या आपको वहां पर अपना सर्टिफिकेट दिलाना है तो आप इसको बहुत ही आसान है यह दिखा सकते हैं. और आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी इसलिए आपको जो जो चीज हमें आप बताइए उस तरीके से इसको डाउनलोड करना है.

9.और आपको वहीं से आप की मार्कशीट डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है इसके बारे में हमने आपको पर बता भी दिया है तो वहां पर आप अपने आईटीआई कोर्स की मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको यह दोनों चीज चाहिए हो तो आप दोनों एक साथ डाउनलोड करके किसी भी कंपनी या किसी भी फार्म को अप्लाई करते समय दिखा सकते हैं.

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में national trade certificate number , how to apply for national trade certificate national trade certificate for electrician ,iti ntc number national trade certificate in hindiiti certificate download 2020 महत्वपूर्ण जानकारी बताई है यह जानकारी आप सभी के लिए जानना बहुत ही जरूरी था क्योंकि 2017 के स्तर के सर्टिफिकेट आ चुके हैं और जो भी छात्र अबकी बार पास आउट हुआ है. वह अपना NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.और यह पिछले साल फेल हुआ था. और अब वह पास हो गया है. तो वह भी अपना NTC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.

तो यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें. और यदि आपका इस जानकारी के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं और यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

7 thoughts on “NTC (National Trade Certificate) सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड करें”

  1. 055c583039ef0e7cb4e6d02ca3f54e27
    Mr venkatramana chetty

    Dear sir/madam I
    I have done ITI (mmv)1983-85 from govt ITI bikaner Rajasthan,I have only provisional certificate, NTC not yet received., so please let me know how to get the NTC at the earliest.thankyou.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top