NEET Biology Online Test Series in Hindi

76. ग्लाइकोजन को संग्रहित किया जाता है।

⚪यकृत में
⚪पेशियों में
⚪’A’ व ‘B’ दोनों
⚪रुधिर में
Answer
‘a’ व ‘B’ दोनों

77. पेनिसिलिन का प्रयोग किया जाता है।

⚪प्रतिजैविक के रूप में
⚪प्रतिरक्षी के रूप में
⚪ज्वरनाशी के रूप में
⚪विभ्रामक के रूप में
Answer
प्रतिजैविक के रूप में

78. निम्नलिखित विटामिलों में से किसके लिए साइट्रस फलों को परिपूर्ण स्रोत के रूप में समझा जाता है?

⚪विटामिन C
⚪विटामिन A
⚪विटामिन B
⚪विटामिन D
Answer
विटामिन C

79. मानव हृदय की रक्त वाहिका नलियाँ कहलाता है।

⚪कोरोनरी वाहिकाएँ
⚪केरोटिड वाहिकाएँ
⚪पल्मोनरी वाहिकाएँ
⚪हेपाटिक वाहिकाएँ
Answer
कोरोनरी वाहिकाएँ

80. एक मिनट में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी – बार धड़कता है?

⚪80 बार
⚪65 बार
⚪72 बार
⚪90 बार
Answer
72 बार

81. मनुष्य के बच्चे का दन्त सूत्र होता है।

⚪2102/2102
⚪2103/2103
⚪2100/2200
⚪2123/2123
Answer
2102/2102

82. प्रोटीन का सबसे समृद्ध स्रोत माना जाता है।

⚪मटर
⚪उड़द
⚪चना
⚪सोयाबीन
Answer
सोयाबीन

83. रक्त’ उदाहरण

⚪एपिथीलियमी ऊतक का
⚪संयोजी ऊतक का
⚪पेशी ऊतक का
⚪तन्त्रिका ऊतक का
Answer
संयोजी ऊतक का

84. गर्भवती महिलाओं में निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी देखने को मिलती है?

⚪सल्फर
⚪कार्बन
⚪कैल्सियम
⚪आयरन
Answer
आयरन

85. शरीर में विषाणु संक्रमण के प्रति उत्पन्न होते हैं।

⚪हॉर्मोन
⚪फीरोमोन
⚪इण्टरफेरॉन
⚪प्रतिजन
Answer
इण्टरफेरॉन

86. मनुष्य का उत्सर्जी अंग है।

⚪हृदय
⚪वृक्क
⚪यकृत
⚪अग्न्याशय
Answer
वृक्क

87. आलू में भार के अनुसार सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित अवयव है?

⚪वसा
⚪प्रोटीन
⚪स्टार्च
⚪अमीनो अम्ल
Answer
स्टार्च

88. खुरदरी अन्त:प्रद्रव्यी जालिका का मुख्य कार्य है।

⚪प्रोटीन संश्लेषण
⚪केन्द्रक का पोषण
⚪पदार्थों का स्रावण
⚪कोशिका को आकार प्रदान करना
Answer
प्रोटीन संश्लेषण

89. आनुवंशिकी का पिता है।

⚪जे. शाल्क
⚪लुई पाश्चर
⚪जी.जे. मेण्डल
⚪वाटसन
Answer
जी.जे. मेण्डल

90. यकृत संग्रह करता है।

⚪विटामिन-D का
⚪विटामिन-A का
⚪विटामिन-B,का
⚪इन सभी का
Answer
इन सभी का

91. प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग है।

⚪क्वाशियोरकर
⚪मेरेस्मस
⚪(A) व (B) दोनों
⚪रिकेट्स
Answer
(A) व (B) दोनों

92. वायवीय श्वसन में भोजन का दहन कौन-सी गैस की उपस्थिति में होता है?

⚪नाइट्रोजन
⚪ऑक्सीजन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪अमोनिया
Answer
ऑक्सीजन

93. लार में कौन-सा एन्जाइम होता है?

⚪पेप्सिन
⚪टायलिन
⚪ट्रिप्सिन
⚪रेनिन
Answer
टायलिन

94. विश्व का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है।

⚪अफ्रीकी शेर
⚪ऊँट
⚪तेंदुआ
⚪चीता
Answer
चीता

95. प्रोटीन की आधारीय इकाई है।

⚪न्यूक्लिक अम्ल
⚪अमीनो अम्ल
⚪ग्लूकोस
⚪वसीय अम्ल
Answer
अमीनो अम्ल

96. दो तन्त्रिका कोशिकाओं के मिलने के स्थान को कहते हैं।

⚪सिनॉप्सिस
⚪सिनेप्टिकुला
⚪सिनेप्स
⚪सिनेप्टिक क्लैफ्ट
Answer
सिनेप्स

97. मानव का यकृत होता है।

⚪पाँच पालीयुक्त
⚪तीन पालीयुक्त
⚪द्विपालीयुक्त
⚪चार पालीयुक्त
Answer
चार पालीयुक्त

98. किस पेड़ की छाल से हम ‘कुनैन’ प्राप्त करते हैं?

⚪यूकोलिप्टस
⚪सिनकोना
⚪नीम
⚪सीक्र्योइया
Answer
सिनकोना

99. वे अंग जो आकारिकी में भिन्न तथा कार्य में समान होते हैं, कहलाते हैं।

⚪समजात अंग
⚪समवृत्ति अंग
⚪अवशेषी अंग
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
समवृत्ति अंग

100. निम्न में से कौन-सी दवा टायफायड उपचार

⚪सल्फा ड्रग्स
⚪विटामिन-A
⚪क्लोरोक्वीन
⚪क्लोरोमाइसेटिन
Answer
क्लोरोमाइसेटिन

101. मानव शरीर में कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रमित करते हैं?

⚪ग्रसनी में
⚪भोजन नलिका में
⚪श्वासनली में
⚪स्वरयंत्र में
Answer
ग्रसनी में

102. इन्सुलिन हॉर्मोन की कमी से होने वाला रोग है।

⚪मधुमेह
⚪घेघा
⚪मूत्रलता
⚪अतिकायता
Answer
मधुमेह

103. वृक्क की कार्यात्मक इकाई है।

⚪नेफ्रॉन
⚪नेफ्राइटिस
⚪तन्त्रिका
⚪हेनले लूप
Answer
नेफ्रॉन

104. भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है?

⚪माता की धमनियों से
⚪गर्भाशय द्वारा
⚪गर्भनाल द्वारा
⚪एग्नियोटिक सैक द्वारा
Answer
गर्भनाल द्वारा

105. मनुष्य का सबसे निकटतम सम्बन्धी है।

⚪लिमर
⚪चिम्पैन्जी
⚪नयी दुनिया के बन्दर
⚪पुरानी दुनिया के बन्दर
Answer
चिम्पैन्जी

106. निम्नलिखित में से कौन प्रोकैरियोट्स से सम्बन्धित है?

⚪नीली-हरी शैवाल
⚪लाल शैवाल
⚪भूरी शैवाल
⚪हरी शैवाल
Answer
नीली-हरी शैवाल

107. जन्तुओं में पायी जाने वाली संरचनात्मक प्रोटीन है।

⚪किरेटीन
⚪कोलेजन
⚪एल्ब्युमिन
⚪थॉम्बिन
Answer
किरेटीन

108. कोशिका की ऊर्जा मुद्रा है।

⚪एडीपी
⚪एटीपी
⚪एनएडीपी
⚪एएमपी
Answer
एटीपी

109. डीपीटी का प्रयोग किसे रोकने में होता है?

⚪ट्यूबरक्यूलोसिस को
⚪डिफ्थीरिया को
⚪पोलियो को
⚪प्रोटोजोआ को
Answer
डिफ्थीरिया को

110. आमाशय में भोजन के पाचन के पश्चात् क्या मिलता है?

⚪पित्त रस
⚪अग्न्याशय रस
⚪टायलिन
⚪जठर रस
Answer
पित्त रस

इस पोस्ट में आपको बायोलॉजी मॉक टेस्ट फॉर नीट Biology Mock Test In Hindi Aiims Online Test Series In Hindi NEET Hindi Free Online Test Series NEET Biology Question Papers नीट एग्जाम क्वेश्चन पेपर्स इन हिंदी General Science Biology Quiz In Hindi Biology Online Test In Hindi, Biology Question & Answer In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

3 thoughts on “NEET Biology Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top