NEET Biology Online Test Series in Hindi

26. निम्नलिखित में से किसकी कमी से जीरोप्थैल्मिया नामक रोग उत्पन्न होता है।

⚪विटामिन-A
⚪विटामिन-D
⚪कैल्शियम
⚪विटामिन-B12
Answer
विटामिन-A

27. वह कौन सी मुख्य अवस्था है जिसमें CO2 का स्थानान्तरण रुधिर द्वारा होता है?

⚪कार्बोनिक अम्ल
⚪ऑक्सीहीमोग्लोबिन
⚪बाइकार्बोनेट
⚪कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन
Answer
बाइकार्बोनेट

28. कॉफी में उपस्थित प्रमुख एल्केलॉएड है।

⚪निकोटीन
⚪थीइन
⚪कैफीन
⚪मॉर्फीन
Answer
कैफीन

29. वे कवक जो अपना भोजन सड़े-गले मृत पदार्थों से प्राप्त करते हैं; कहलाते हैं।

⚪परजीवी
⚪स्वपोषी
⚪परपोषी
⚪मृतोपजीवी
Answer
मृतोपजीवी

30. विटामिन-C को रासायनिक रूप से कहते हैं।

⚪फोलिक अम्ल
⚪रेटिनॉन
⚪एस्कॉर्बिक अम्ल
⚪नियासिन
Answer
एस्कॉर्बिक अम्ल

31. मनुष्य में सैल्यूलोस का पाचन किसके द्वारा होता है?

⚪कृमि
⚪सहजीवी जीवाणु
⚪एन्जाइम
⚪प्रोटोजोआ
Answer
सहजीवी जीवाणु

32. ‘डर्मेटोलॉजी’……… का अध्ययन है।

⚪जीन
⚪त्वचा एवं इसकी बीमारियों
⚪नेत्र एवं इसकी बीमारियों
⚪कर्ण एवं इसकी बीमारियों
Answer
त्वचा एवं इसकी बीमारियों

33. कोशिका का प्रोटीन कारखाना है।

⚪राइबोसोम
⚪माइटोकॉण्ड्रिया
⚪लाइसोसोम
⚪हरितलवक
Answer
राइबोसोम

34. बायोगैस का मुख्य अवयव है।

⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪नाइट्रोजन
⚪हाइड्रोजन
⚪मीथेन
Answer
मीथेन

35. तन्त्रिका कोशिकाओं में अनुपस्थित होता है।

⚪माइटोकॉण्ड्रिया
⚪गॉल्जीकाय
⚪सेन्ट्रोसोम
⚪केन्द्रक
Answer
सेन्ट्रोसोम

36. किसी जंगल में निम्न चार पदों वाली खाद्य श्रृंखला पायी जाती है घास → कीट → मेंढक → बाज उपरोक्त खाद्य श्रृंखला के आधार पर कौन प्राथमिक मांसाहारी जीव है?

⚪घास
⚪बाज
⚪मेंढक
⚪कीट
Answer
मेंढक

37. निम्न में से कौन-सा विटामिन, विटामिन-B समूह का सदस्य नहीं है?

⚪राइबोफ्लेविन
⚪टोकोफेरॉल
⚪साइनोकोबालएमीन
⚪निकोटिन
Answer
टोकोफेरॉल

38. किसी भी वृक्ष की आयु सर्वोत्तम रूप से कि प्रकार ज्ञात की जा सकती है?

⚪इसकी ऊँचाई नापकर
⚪इसकी शाखाओं को गिनकर
⚪इसकी पीढ़ का व्यास नापकर
⚪इसकी पीढ़ के क्रॉस सेक्शन की रिंग्स को गिनकर
Answer
इसकी पीढ़ के क्रॉस सेक्शन की रिंग्स को गिनकर

39. किसी मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है?

⚪प्लाज्मा
⚪हीमोग्लोबिन
⚪हेपैरिन
⚪फाइब्रिन
Answer
हेपैरिन

40. वायोढ़ रोग है।

⚪क्षय रोग
⚪डिफ्थीरिया
⚪न्यूमोनिया
⚪ये सभी
Answer
ये सभी

41. मलेरिया परजीवी का नाम है।

⚪प्लाज्मोडियम
⚪कोलाई
⚪अमीबा
⚪यूग्लीना
Answer
प्लाज्मोडियम

42. हीमोफीलिया रोग है, एक

⚪आनुवंशिक
⚪जीवाणुजनित
⚪विषाणुजनित
⚪विटामिन-C की कमी से
Answer
आनुवंशिक

43. कुनैन किस रोग की दवा है?

⚪मलेरिया
⚪हिपेटाइटिस
⚪टायफॉइड
⚪क्वाशियोरकोर
Answer
मलेरिया

44. रक्त-समूह ‘O’ को सार्वत्रिक रक्तदाता कहा जाता है। इसमें निम्न में से कौन-सा एण्टीजन पाया जाता है?

⚪एण्टीजन A
⚪एण्टीजन B
⚪एण्टीजन A तथा B दोनों
⚪कोई एण्टीजन नहीं पाया जाता
Answer
कोई एण्टीजन नहीं पाया जाता

45. विश्व एड्स दिवस’ प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

⚪9 दिसम्बर को
⚪1 दिसम्बर को
⚪1 सितम्बर को
⚪5 जून को
Answer
1 दिसम्बर को

46. सब्जी के रूप में खाया जाने वाले छत्रक हैं?

⚪शैवाल
⚪कवक
⚪माँस
⚪फर्न
Answer
कवक

47. दाद निम्न में से किसके संक्रमण द्वारा होता है?

⚪कवक
⚪विषाणु
⚪जीवाणु
⚪प्रोटोजोआ
Answer
कवक

48. सबसे बड़ी कोशिका है।

⚪जीवाणु
⚪विषाणु
⚪माइकोप्लाज्मा
⚪शतुर्मुर्ग का अण्डा
Answer
शतुर्मुर्ग का अण्डा

49. कोशिका भित्ति में कठोरता होती है।

⚪लिग्निन के कारण
⚪काइटिन के कारण
⚪सेल्यूलोस के कारण
⚪प्रोटीन के कारण
Answer
लिग्निन के कारण

50. सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होने वाला विटामिन है।

⚪विटामिन-D
⚪विटामिन-E
⚪विटामिन-C
⚪ये सभी
Answer
विटामिन-D

3 thoughts on “NEET Biology Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top