NEET Biology Online Test Series In Hindi
जो छात्र NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इससे विद्यार्थी की तैयारी अच्छे से हो जाती है ,और इससे यह भी मालूम हो जाता है हमारी तैयारी कैसी चल रही है .इसलिए छात्र को अपनी तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट Online Test Series से तैयारी करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में Biology Mock Test For Neet In Hindi Neet Online Test Series Free In Hindi Neet Exam Online Practice Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है यह प्रश्न नीट की परीक्षा में आते रहते है . इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद हो सकते है .
⚪योग्यतम की उत्तरजीविता
⚪उपार्जित लक्षणों की वंशागति
⚪जीवन संघर्ष
2. मेढ़क में निम्नलिखित में से किस प्राकर का निषेचन होता है?
⚪अंतः
⚪अंतः एवं बाह्य दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
3. हैजा फैलने का क्या कारण है?
⚪विषाणु
⚪फफूद
⚪शैवाज
4. एड्स एक प्रकार की बीमारी है?
⚪विषाणुजनित
⚪कवकीय
⚪हार्मोन सम्बन्धी
5. यकृत शोध-B (हेपेटाइटिस-B) जो यकृत को प्रभावित करता है; वास्तव में एक
⚪जीवाणु (बैक्टीरिया) है।
⚪प्रोटोजोआ है
⚪शैवाल है।
6. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है।
⚪शैवाल
⚪फंगस
⚪अमीबा
7. थायरॉइड ग्रन्थि की असामान्यता से सम्बन्धित रोग है।
⚪मिक्सोडीमा
⚪घेघा
⚪ये सभी
8. पालक में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।
⚪विटामिन-B
⚪विटामिन-C
⚪विटामिन-D
9. मनुष्य की लार होती है हल्की
⚪क्षारीय
⚪उदासीन
⚪इनमें से कोई नहीं
10. मनुष्य के मस्तिष्क का बाह्य आवरण होता है?
⚪पायामेटर
⚪एरेक्नॉयड
⚪कोरॉयड
11. यूरिया का परिवहन निम्न में से किसके द्वारा होता है?
⚪इरिथ्रोसाइट
⚪ल्यूकोसाइट
⚪हीमोग्लोबिन
12. शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी ग्रन्थि है।
⚪अग्न्याशय
⚪थायरॉइड
⚪पिट्यूटरी
13. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है?
⚪केकड़ा
⚪डॉगफिश
⚪गैम्बुसिया फिश
14. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे कठोर लकड़ी है?
⚪महोगनी
⚪कैल
⚪देवदार
15. विटामिन C की कमी से होता है।
⚪बेरे-बेरी
⚪घेघा
⚪कलायखंज
16. प्रतिरक्षा “पैनीसिलिन’ की खोज का श्रेय किसे जाता है?
⚪एलेक्जैण्डर फ्लेमिंग को
⚪हरगोविन्द खुराना को
⚪रॉबर्ट हुक को
17. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियन्त्रित होती है।
⚪पुतली द्वारा
⚪आइरिस द्वारा
⚪दृढ़ पटल द्वारा
18. प्रोटीन क्या है?
⚪पॉलिऐसिड्स
⚪पॉलिएस्टर्स
⚪पॉलिसैकेराइड्स
19. मनुष्य का हृदय होता है।
⚪द्वि-कोष्ठीय
⚪चार-कोष्ठीय
⚪अपूर्ण रूप से विभाजित, चार-कोष्ठीय
20. श्लाका कोशिकाएँ तथा दृक शंकु पाये जाते हैं।
⚪कॉर्निया में
⚪स्कलीरोटिक में
⚪दृष्टिपटल में
21. अण्डा देने वाले जन्तु कहलाते हैं।
⚪द्विलिंगी
⚪एकलिंगी
⚪ये सभी
22. ल्यूकीमिया है।
⚪कवकीय संक्रमण
⚪कैंसर का प्रकार
⚪फेफड़े का रोग
23. निम्न में से कौन तन्त्रिका कोशिका का भाग नहीं है?
⚪ऐक्सॉन
⚪डेन्ड्रॉन
⚪मेरुदण्ड
24. हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?
⚪बीमारी के विरुद्ध लड़ना
⚪ऑक्सीजन का संवहन
⚪समान रक्त घनत्व बनाए रखना
25. परा निस्पंदन होता है।
⚪समीपस्थ कुण्डलित नलिका में
⚪हेनले लूप में
⚪दूरस्थ कुण्डलित नलिका में
Very good
very nice questions
MOCK TEST STUDENTS KO KARNE KE LIYE DE ISSE STUDENTS KO PTA CHALEGA KI UNHE KITNE QUESTION AATE HAI.