NEET Biology Online Test Series in Hindi

NEET Biology Online Test Series In Hindi

जो छात्र NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इससे विद्यार्थी की तैयारी अच्छे से हो जाती है ,और इससे यह भी मालूम हो जाता है हमारी तैयारी कैसी चल रही है .इसलिए छात्र को अपनी तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट Online Test Series से तैयारी करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में Biology Mock Test For Neet In Hindi Neet Online Test Series Free In Hindi Neet Exam Online Practice Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है यह प्रश्न नीट की परीक्षा में आते रहते है . इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद हो सकते है .

1. लैमार्क का सिद्धान्त है।
⚪प्राकृतिक वरण
⚪योग्यतम की उत्तरजीविता
⚪उपार्जित लक्षणों की वंशागति
⚪जीवन संघर्ष
Answer
उपार्जित लक्षणों की वंशागति

2. मेढ़क में निम्नलिखित में से किस प्राकर का निषेचन होता है?

⚪बाह्य
⚪अंतः
⚪अंतः एवं बाह्य दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बाह्य

3. हैजा फैलने का क्या कारण है?

⚪जीवाणु
⚪विषाणु
⚪फफूद
⚪शैवाज
Answer
जीवाणु

4. एड्स एक प्रकार की बीमारी है?

⚪जीवाणुजनित
⚪विषाणुजनित
⚪कवकीय
⚪हार्मोन सम्बन्धी
Answer
विषाणुजनित

5. यकृत शोध-B (हेपेटाइटिस-B) जो यकृत को प्रभावित करता है; वास्तव में एक

⚪विषाणु (वाइरस) है।
⚪जीवाणु (बैक्टीरिया) है।
⚪प्रोटोजोआ है
⚪शैवाल है।
Answer
विषाणु (वाइरस) है।

6. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है।

⚪प्रवाल
⚪शैवाल
⚪फंगस
⚪अमीबा
Answer
शैवाल

7. थायरॉइड ग्रन्थि की असामान्यता से सम्बन्धित रोग है।

⚪क्रेटीनिज्म
⚪मिक्सोडीमा
⚪घेघा
⚪ये सभी
Answer
ये सभी

8. पालक में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।

⚪विटामिन-A
⚪विटामिन-B
⚪विटामिन-C
⚪विटामिन-D
Answer
विटामिन-A

9. मनुष्य की लार होती है हल्की

⚪अम्लीय
⚪क्षारीय
⚪उदासीन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
अम्लीय

10. मनुष्य के मस्तिष्क का बाह्य आवरण होता है?

⚪ड्यूरामेटर
⚪पायामेटर
⚪एरेक्नॉयड
⚪कोरॉयड
Answer
ड्यूरामेटर

11. यूरिया का परिवहन निम्न में से किसके द्वारा होता है?

⚪रुधिर प्लाज्मा
⚪इरिथ्रोसाइट
⚪ल्यूकोसाइट
⚪हीमोग्लोबिन
Answer
रुधिर प्लाज्मा

12. शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी ग्रन्थि है।

⚪यकृत
⚪अग्न्याशय
⚪थायरॉइड
⚪पिट्यूटरी
Answer
पिट्यूटरी

13. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है?

⚪घोघा
⚪केकड़ा
⚪डॉगफिश
⚪गैम्बुसिया फिश
Answer
गैम्बुसिया फिश

14. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे कठोर लकड़ी है?

⚪चीड़
⚪महोगनी
⚪कैल
⚪देवदार
Answer
महोगनी

15. विटामिन C की कमी से होता है।

⚪स्कर्वी
⚪बेरे-बेरी
⚪घेघा
⚪कलायखंज
Answer
स्कर्वी

16. प्रतिरक्षा “पैनीसिलिन’ की खोज का श्रेय किसे जाता है?

⚪एडवर्ड जेनर को
⚪एलेक्जैण्डर फ्लेमिंग को
⚪हरगोविन्द खुराना को
⚪रॉबर्ट हुक को
Answer
एलेक्जैण्डर फ्लेमिंग को

17. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियन्त्रित होती है।

⚪कॉर्निया द्वारा
⚪पुतली द्वारा
⚪आइरिस द्वारा
⚪दृढ़ पटल द्वारा
Answer
आइरिस द्वारा

18. प्रोटीन क्या है?

⚪पॉलिपेप्टाड्स
⚪पॉलिऐसिड्स
⚪पॉलिएस्टर्स
⚪पॉलिसैकेराइड्स
Answer
पॉलिपेप्टाड्स

19. मनुष्य का हृदय होता है।

⚪तीन-कोष्ठीय
⚪द्वि-कोष्ठीय
⚪चार-कोष्ठीय
⚪अपूर्ण रूप से विभाजित, चार-कोष्ठीय
Answer
चार-कोष्ठीय

20. श्लाका कोशिकाएँ तथा दृक शंकु पाये जाते हैं।

⚪आइरिस में
⚪कॉर्निया में
⚪स्कलीरोटिक में
⚪दृष्टिपटल में
Answer
दृष्टिपटल में

21. अण्डा देने वाले जन्तु कहलाते हैं।

⚪अण्डज
⚪द्विलिंगी
⚪एकलिंगी
⚪ये सभी
Answer
अण्डज

22. ल्यूकीमिया है।

⚪जीवाणुजनित संक्रमण
⚪कवकीय संक्रमण
⚪कैंसर का प्रकार
⚪फेफड़े का रोग
Answer
कैंसर का प्रकार

23. निम्न में से कौन तन्त्रिका कोशिका का भाग नहीं है?

⚪साइटोन
⚪ऐक्सॉन
⚪डेन्ड्रॉन
⚪मेरुदण्ड
Answer
मेरुदण्ड

24. हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?

⚪बैक्टीरिया को मारना
⚪बीमारी के विरुद्ध लड़ना
⚪ऑक्सीजन का संवहन
⚪समान रक्त घनत्व बनाए रखना
Answer
ऑक्सीजन का संवहन

25. परा निस्पंदन होता है।

⚪बोमन कैप्सूल में
⚪समीपस्थ कुण्डलित नलिका में
⚪हेनले लूप में
⚪दूरस्थ कुण्डलित नलिका में
Answer
बोमन कैप्सूल में

3 thoughts on “NEET Biology Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top