121. एक भूआकृतिक रूप ‘हिमनद मृद कटक’ (Esker) किससे विकसित होता है?
⚪नदी क्रिया (River Action)
⚪हिमजलीय निक्षेप (Glaciofluvial Deposits)
⚪वातोढ़ निक्षेप (Aeolian Deposits)
122. निम्नलिखित में से कौनसी एक बीमारी प्रदूषित जल के कारण नहीं होती?
⚪पीलिया (Jaundice)
⚪आन्त्रज्वर (Typhoid)
⚪यक्ष्मा (Tuberculosis)
123. पेन्ट में क्रोमियम ऑक्साइड का एक संघटक के रूप में प्रयोग क्या पाने के लिए किया जाता है?
⚪नीला रंग
⚪लाल रंग
⚪ बैंगनी रंग
124. निम्नलिखित में से किस एक फिल्म को 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वोत्तम कथाचित्र पुरस्कार प्रदान किया गया?
⚪विकी डोनर
⚪पान सिंह तोमर
⚪चित्तगॉन्ग
125. जरादूरदर्शिता (Presbyopia), एक दृष्टि दोष, किस कारण से होता है?
⚪अभिनेत्र लेन्स की लघुकृत वक्रता
⚪पक्ष्माभी पेशियों का कमजोर होना
⚪अभिनेत्र लेन्स की क्रमशः बढ़ती नम्यता
126. बारूद में गंधक की उपस्थिति
⚪अन्तिम ताप को बढ़ाती है।
⚪बारूद की विस्फोटकता को बढ़ाती है।
⚪उस पाउडर को धूमहीन बनाती है।
127. चमगादड़ रात में किसका उत्सर्जन करके, अपने शिकार के बारे में दूर से भी जानकारी पा सकते हैं?
⚪पराबैंगनी प्रकाश (Ultraviolet Lights)
⚪अपने शरीर से रसायन
⚪पराश्रव्य ध्वनि (Ultrasonic Sounds)
128. निम्नलिखित तीन समाचार पत्रों में सर्वनिष्ठ तत्व क्या था? (I) दि सर्वेट ऑफ इण्डिया (Ii) ज्ञान प्रकाश (Iii) हितवाद
⚪ये समाजवाद के प्रभावाधीन समाचार पत्र थे।
⚪ये भारत सेवक समाज द्वारा व्यक्त नरम विचारों के समाचार-पत्र थे
⚪इन्होंने भारत में मजदूर संघ आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया।
129. किसी पिण्ड का भार न्यूटन के किस नियम का प्रयोग कर निर्धारित किया जा सकता है?
⚪द्वितीय गति नियम
⚪तृतीय गति नियम
⚪गुरुत्वाकर्षण (Gravitation) नियम
130. सोडियम क्लोराइड और नैफ्थलीन के मिश्रण को किससे वियोजित किया जा सकता है?
⚪शीत जल के साथ निष्कर्षण
⚪ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
⚪भापीय आसवन (Steam Distillation)
131. कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट (CAN) एक प्रचलित नाइट्रोजन उर्वरक है, क्योंकि
⚪इसमें नाइट्रोजन की प्रतिशतता अपेक्षाकृत अधिक होती है।
⚪यह मृदा में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण (Fixing) करता है।
⚪यह मृदा को अम्लीय बनाने में समर्थ होता है।
132. जब भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की, तब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था?
⚪बल्लभभाई पटेल
⚪मौलाना आज़ाद
⚪आचार्य कृपलानी
133. निम्नलिखित में से किसने, 2013 में मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता था?
⚪रैफेल नाडाल
⚪रोजर फेडरर
⚪स्टेनिस्लास वावरिंका
134. एक विद्युत् बल्ब का तंतु 0-5 A की धारा को 20 मिनट के लिए खींचता है. परिपथ में प्रवाहित होने वाले विद्युत् आवेश की मात्रा कितनी है?
⚪10 C
⚪600 C
⚪300 C
135. 30 Kg द्रव्यमान वाले किसी लड़के को 10 सेकण्ड में 40 पायदानों वाली सीढ़ियों पर चढ़ जाने के लिए। कितनी शक्ति आवश्यक होगी? प्रत्येक पायदान (Step) की ऊँचाई 15 Cm है. G = 10 M/S2 लीजिए
⚪180 वाट
⚪1800 वाट
⚪18 वाट
136. ब्रिटिश के खिलाफ कंध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
⚪दंडसेना
⚪तोम्मा डोरा
⚪बिरसा मुंडा
137. किसी संगीत समारोह हॉल की छतें साधारणः वक्र होती हैं, क्योंकि
⚪वे शोर का अवशोषण कर सकती हैं।
⚪उनसे हॉल में बेहतर वातन प्राप्त होता है।
⚪बाहर से कोई अन्य ध्वनि वक्र छत से होकर प्रवेश नहीं कर सकती
138. प्रो. सी. एन. आर. राव के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही नहीं है?
⚪वे भारत के राष्ट्रपति की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष हैं।
⚪उन्हें चीन भारत वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ाने में अपने योगदानों के लिए वर्ष 2013 के लिए चीन का शीर्ष विज्ञान पुरस्कार प्रदान किया गया।
⚪वे US राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के सदस्य हैं।
139. तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) में जब जस्त धातु का टुकड़ा रखा जाता है, तो एक गैस का उत्सर्जन होता है. वह गैस कौनसी होती है?
⚪ऑक्सीजन
⚪जल-वाष्प
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
140. सीमेण्ट के निर्माण में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चे माल कौनसे हैं?
⚪चूना पत्थर, मृत्तिका और जिप्सम
⚪संक्रमण धातु ऑक्साइड, सोडियम हाइड्रॉक्साइड या पोटैशियम हाइड्रोक्साइड
⚪चूना पत्थर, सोडियम कार्बोनेट और सिलिका
इस पोस्ट में आपको NDA Mock Test 2022 Nda Math Online Test In Hindi Nda Online Test Series 2019 Nda Mock Test Pdf Nda Online Test Series Free Free Online NDA Exam Preparation, Mock Test, Practice Test Nda Solved Paper Of Last Ten Years Pdf Download Nda Question Paper With Solution NDA Previous Year Question Paper With Solution NDA ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट ,Nda model paper online in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Super Nda test series
useful information
My PDF help
VILLAGE+POST- BARKA RAJPUR, P/S- SIMARI, DIS- BUXAR(BIHAR)