91. निम्नलिखित में से कौनसा एक, स्वदेशी निर्मित शस्त्र प्रणाली एकीकृत हेलिकॉप्टर है, जो हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने फरवरी 2013 में भारतीय सेना को सौंपा?
⚪इन्द्र
⚪रुद्र
⚪शिव
92. ओम नियम को, किसके लिए एक प्रकथन के रूप में भी लिया जा सकता है?
⚪विद्युत् आवेश संरक्षण
⚪कोणीय संवेग संरक्षण
⚪प्रवाही आवेशों के संवेग का असंरक्षण
93. एक फ्लास्क में स्थित दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पादित करते हैं; वह चूने के पानी को दूधिया कर देता है. फ्लास्क में स्थित अभिकारक कौनसे हैं?
⚪मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪मैग्नीशियम नाइट्रेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪मैग्नीशियम सल्फेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
94. प्रेशर कुकर किसके सिद्धान्त पर काम करता है?
⚪दाब के अनुप्रयोग द्वारा अनाज को और अधिक मृदु करना
⚪दाब और ताप के अनुप्रयोग द्वारा अनाज को और अधिक मृदु करना
⚪अनाज को अपेक्षाकृत अधिक समय के लिए भाप में रखना
95. निम्नलिखित में से किसने, 1857 के विप्लव (Uprising) को प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध की संज्ञा दी?
⚪आर. सी. मजुमदार
⚪बी. जी. तिलक
⚪वी. डी. सावरकर
96. प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा एक गुणधर्म, किसी चुम्बकीय क्षेत्र में उसके मुक्त रूप से गतिमान होने पर बदल सकता है?
⚪आवेश (Charge)
⚪द्रव्यमान (Mass)
⚪वेग (Velocity)
97. “••• यह हमें राजनीतिक रूप से कृषि दासता तक ले आया है. इसने हमारी संस्कृति की नींव को अशक्त कर दिया है • • इसने हमें आत्मिक रूप से हीन कर दिया है.” यह भारतीयों पर पड़ने वाले, उपनिवेशी सरकार के किस कार्यनीति के बुरे प्रभाव की, महात्मा गांधी द्वारा शिकायत थी?
⚪अपर्याप्त मताधिकार
⚪प्रेस एक्ट
⚪रौलेट एक्ट
98. क्या मिलाने पर हल्दी तत्काल वर्णहीन हो जाती है?
⚪सिरका (Vinegar)
⚪नीबू रस (Lemon Juice)
⚪ऐल्कोहॉल (Alcohol)
99. यदि 0° देशांतर पर स्थानीय समय 28 फरवरी, 2013 के 19-00 बजे का है, तो 88° 30′ E देशांतर पर अवस्थित स्थान पर तिथि और स्थानीय समय क्या होंगे?
⚪1 मार्च के 00-54 बजे
⚪28 फरवरी के 23-30 बजे
⚪1 मार्च के 00:44 बजे
100. केवल पर्वतीय वातावरण में ही उगने वाले पौधे का वर्णन करने के लिए, निम्नलिखित में से कौनसा एक शब्द प्रयोग में लाया जाता है?
⚪भूगर्भोद्भिद (Geophyte)
⚪अधिपादप (Epiphyte)
⚪ब्रायोफाइट
101. निम्नलिखित में से कौनसा एक पशु स्तनधारी है?
⚪घड़ियाल
⚪प्लैटिपस
⚪धनेश (Hornbill)
102. ऑक्सीजन, अधातुओं से अभिक्रिया करने पर,ऑक्साइटें बनाती है, जोकि
⚪अम्लीय (Acidic) ऑक्साइड होते हैं।
⚪उभयधर्मी (Amphoteric) ऑक्साइड होते हैं।
⚪उदासीन (Neutral) ऑक्साइड होते हैं।
103. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसके वाइसराय के काल के दौरान स्थापित की गई थी?
⚪लॉर्ड रिपन
⚪लॉर्ड डफरिन
⚪लॉर्ड मेयो
104. शुद्ध सोडियम क्लोराइड को जेल में घोलने पर प्राप्त घोल का PH
⚪क्षारकीय (Basic) होगा
⚪उदासीन (Neutral) होगा
⚪जल में घुले सोडियम क्लोराइड की मात्रा पर निर्भर होगा
105. यदि सरल लोलक की लम्बाई 4 गुना बढ़ा दी जाए, तो उसके दोलन का आवर्तकाल
⚪4-गुना बढ़ जाएगा
⚪घटकर प्रारम्भिक मान का आधा हो जाएगा
⚪इसके प्रारम्भिक मान से 2 के गुणक से बढ़ जाएगा
106. जैवगैस में मुख्यतः क्या होता है?
⚪एथेन
⚪ब्यूटेन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
107. तापमान को बढ़ाने पर गैस का दाब बढ़ जाता है, क्योंकि उच्चतर तापमान पर
⚪गैस अणुओं की स्थितिज ऊर्जा उच्चतर होती है।
⚪गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ उच्चतर होती हैं।
⚪गैस अणु एक दूसरे को और ज्यादा आकर्षित करते हैं।
108. काँच के प्रिज्म से पारित होने पर श्वेत प्रकाश विभिन्न रंगों के प्रकाश में विच्छेदित हो जाता है, क्योंकि
⚪काँच का प्रिज्म श्वेत प्रकाश का अवशोषण करता है और भिन्न भिन्न दिशाओं में कई रंगों के प्रकाश को उत्सर्जित करता है।
⚪प्रिज्म के पृष्ठों पर श्वेत प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन हो जाता है।
⚪प्रिज्म के अंदर भिन्न भिन्न रंग व्यतिकरण (Interference) करते हैं।
109. शरीर के नीचे लिखे हुए भागों में से किस एक की मांसपेशियाँ धीरे धीरे संकुचित होती हैं, परन्तु संकुचित अवस्था में लम्बे समय तक बनी रह सकती हैं?
⚪भुजा (Arms)
⚪आँत (Intestine)
⚪टाँग (Legs)
110. वायु से काँच में जाती हुई प्रकाश की किरणे अपवर्तित होती हैं, क्योंकि
⚪वे काँच के पृष्ठ से परावर्तित नहीं हो सकती
⚪काँच प्रकाश किरणों से ऊर्जा का अवशोषण कर लेता है।
⚪काँच में प्रकाश की चाल, वायु में प्रकाश की चाल की अपेक्षा कम होती है।
111. जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर, जवाहर सुरंग कहाँ से गुज़रती है?
⚪कराकोरम श्रेणी
⚪जुस्कर श्रेणी
⚪धौलाधर श्रेणी
112. निम्नलिखित में से कौनसा एक, पवन की दिशा को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
⚪घर्षण (Friction)
⚪चुम्बकत्व (Magnetism)
⚪कॉरिऑलिस (Coriolis Effect)
113. एक कण की गति X – दिशा X = A Sin Ω???? और Y – दिशा में Y = B Cos Ωt से वर्णित की जा सकती है. कण किस पथ पर गतिमान है?
⚪’B’ त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर
⚪दीर्घवृत्तीय (Elliptical) पथ पर
⚪सरल रेखीय पथ पर
114. विदित है कि वायुमण्डल कुछ परतों में बँटा हुआ है निम्नलिखित परतों में से किस एक में, हीलियम गैस की संयोजन प्रतिशतता अधिकतम है?
⚪समताप मण्डल (Stratosphere)
⚪बहिर्मंडल (Exosphere)
⚪आयन मण्डल (Lonosphere)
115. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है?
⚪सुखाया हुआ मूल
⚪सुखाया हुआ फल
⚪बीज
116. एक वैद्युत् तापक का अनुमतांक 1500 वाट है. यदि विद्युत् शक्ति की कीमत ₹ 2 प्रति किलोवाट घण्टा है, तो 10 घण्टे तापक को चलाने के लिए शक्ति की लागत क्या होगी?
⚪₹ 15
⚪₹ 150
⚪₹ 25
117. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय, सूर्य रक्ताभ नारंगी रंग का प्रतीत होता है, क्योंकि
⚪अन्य सभी रंग वायुमण्डल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं।
⚪रक्ताभ नारंगी प्रकाश का, वायुमण्डल द्वारा सबसे कम प्रकीर्णन होता है।
⚪रक्ताभ नारंगी रंग के अलावा बाकी सब रंग वायुमण्डल द्वारा वापस परावर्तित कर दिए जाते हैं।
118. कोई भी भारतीय “केवल अपने धर्म, जन्मस्थान, वंश वर्ण या इनमें से किसी के भी कारण कम्पनी के अधीन कोई भी पद या रोजगार धारण करने में अशक्त नहीं होगा.” यह वचन सर्वप्रथम किसके द्वारा दिया गया था?
⚪1833 का चार्टर एक्ट
⚪1858 का क्वीन्स प्रोक्लेमेशन
⚪1861 का भारतीय सिविल सेवा अधिनियम
119. निम्नलिखित में से कौन, चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं?
⚪वाई. वी. रेड्डी
⚪अमर्त्य सेन
⚪मॉन्टेक सिंह अहलूवालिया
120. निम्नलिखित वायुमण्डलीय गैसों में कौनसी एक, सूर्य की अधिकांश पराबैंगनी विकिरण का निस्पंदन कर देती है?
⚪नाइट्रोजन
⚪हीलियम
⚪ओजोन
Super Nda test series
useful information
My PDF help
VILLAGE+POST- BARKA RAJPUR, P/S- SIMARI, DIS- BUXAR(BIHAR)