NDA Free Online Test Series in Hindi

91. निम्नलिखित में से कौनसा एक, स्वदेशी निर्मित शस्त्र प्रणाली एकीकृत हेलिकॉप्टर है, जो हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने फरवरी 2013 में भारतीय सेना को सौंपा?

⚪वरुण
⚪इन्द्र
⚪रुद्र
⚪शिव
Answer
रुद्र

92. ओम नियम को, किसके लिए एक प्रकथन के रूप में भी लिया जा सकता है?

⚪ऊर्जा संरक्षण (Conservation Of Energy)
⚪विद्युत् आवेश संरक्षण
⚪कोणीय संवेग संरक्षण
⚪प्रवाही आवेशों के संवेग का असंरक्षण
Answer
ऊर्जा संरक्षण (Conservation Of Energy)

93. एक फ्लास्क में स्थित दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पादित करते हैं; वह चूने के पानी को दूधिया कर देता है. फ्लास्क में स्थित अभिकारक कौनसे हैं?

⚪जस्त और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪मैग्नीशियम नाइट्रेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪मैग्नीशियम सल्फेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Answer
मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

94. प्रेशर कुकर किसके सिद्धान्त पर काम करता है?

⚪दाब के अनुप्रयोग द्वारा जल के क्वथनांक में उत्थान
⚪दाब के अनुप्रयोग द्वारा अनाज को और अधिक मृदु करना
⚪दाब और ताप के अनुप्रयोग द्वारा अनाज को और अधिक मृदु करना
⚪अनाज को अपेक्षाकृत अधिक समय के लिए भाप में रखना
Answer
दाब के अनुप्रयोग द्वारा जल के क्वथनांक में उत्थान

95. निम्नलिखित में से किसने, 1857 के विप्लव (Uprising) को प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध की संज्ञा दी?

⚪एस. एन. सेन
⚪आर. सी. मजुमदार
⚪बी. जी. तिलक
⚪वी. डी. सावरकर
Answer
वी. डी. सावरकर

96. प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा एक गुणधर्म, किसी चुम्बकीय क्षेत्र में उसके मुक्त रूप से गतिमान होने पर बदल सकता है?

⚪चाल (Speed)
⚪आवेश (Charge)
⚪द्रव्यमान (Mass)
⚪वेग (Velocity)
Answer
वेग (Velocity)

97. “••• यह हमें राजनीतिक रूप से कृषि दासता तक ले आया है. इसने हमारी संस्कृति की नींव को अशक्त कर दिया है • • इसने हमें आत्मिक रूप से हीन कर दिया है.” यह भारतीयों पर पड़ने वाले, उपनिवेशी सरकार के किस कार्यनीति के बुरे प्रभाव की, महात्मा गांधी द्वारा शिकायत थी?

⚪नमक कर
⚪अपर्याप्त मताधिकार
⚪प्रेस एक्ट
⚪रौलेट एक्ट
Answer
नमक कर

98. क्या मिलाने पर हल्दी तत्काल वर्णहीन हो जाती है?

⚪खाने का सोड़ा (Baking Soda)
⚪सिरका (Vinegar)
⚪नीबू रस (Lemon Juice)
⚪ऐल्कोहॉल (Alcohol)
Answer
नीबू रस (Lemon Juice)

99. यदि 0° देशांतर पर स्थानीय समय 28 फरवरी, 2013 के 19-00 बजे का है, तो 88° 30′ E देशांतर पर अवस्थित स्थान पर तिथि और स्थानीय समय क्या होंगे?

⚪28 फरवरी के 23-54 बजे
⚪1 मार्च के 00-54 बजे
⚪28 फरवरी के 23-30 बजे
⚪1 मार्च के 00:44 बजे
Answer
1 मार्च के 00-54 बजे

100. केवल पर्वतीय वातावरण में ही उगने वाले पौधे का वर्णन करने के लिए, निम्नलिखित में से कौनसा एक शब्द प्रयोग में लाया जाता है?

⚪ओरोफाइट
⚪भूगर्भोद्भिद (Geophyte)
⚪अधिपादप (Epiphyte)
⚪ब्रायोफाइट
Answer
ओरोफाइट

101. निम्नलिखित में से कौनसा एक पशु स्तनधारी है?

⚪महान भारीय सारंग (Bustard)
⚪घड़ियाल
⚪प्लैटिपस
⚪धनेश (Hornbill)
Answer
प्लैटिपस

102. ऑक्सीजन, अधातुओं से अभिक्रिया करने पर,ऑक्साइटें बनाती है, जोकि

⚪क्षारकीय (Basic) ऑक्साइड होते हैं।
⚪अम्लीय (Acidic) ऑक्साइड होते हैं।
⚪उभयधर्मी (Amphoteric) ऑक्साइड होते हैं।
⚪उदासीन (Neutral) ऑक्साइड होते हैं।
Answer
अम्लीय (Acidic) ऑक्साइड होते हैं।

103. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसके वाइसराय के काल के दौरान स्थापित की गई थी?

⚪लॉर्ड लिटन
⚪लॉर्ड रिपन
⚪लॉर्ड डफरिन
⚪लॉर्ड मेयो
Answer
लॉर्ड डफरिन

104. शुद्ध सोडियम क्लोराइड को जेल में घोलने पर प्राप्त घोल का PH

⚪अम्लीय (Acidic) होगा
⚪क्षारकीय (Basic) होगा
⚪उदासीन (Neutral) होगा
⚪जल में घुले सोडियम क्लोराइड की मात्रा पर निर्भर होगा
Answer
उदासीन (Neutral) होगा

105. यदि सरल लोलक की लम्बाई 4 गुना बढ़ा दी जाए, तो उसके दोलन का आवर्तकाल

⚪4-गुना घट जाएगा
⚪4-गुना बढ़ जाएगा
⚪घटकर प्रारम्भिक मान का आधा हो जाएगा
⚪इसके प्रारम्भिक मान से 2 के गुणक से बढ़ जाएगा
Answer
इसके प्रारम्भिक मान से 2 के गुणक से बढ़ जाएगा

106. जैवगैस में मुख्यतः क्या होता है?

⚪मेथेन
⚪एथेन
⚪ब्यूटेन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
मेथेन

107. तापमान को बढ़ाने पर गैस का दाब बढ़ जाता है, क्योंकि उच्चतर तापमान पर

⚪गैस अणु एक दूसरे को और अधिक प्रतिकर्षित (Repel) करते हैं।
⚪गैस अणुओं की स्थितिज ऊर्जा उच्चतर होती है।
⚪गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ उच्चतर होती हैं।
⚪गैस अणु एक दूसरे को और ज्यादा आकर्षित करते हैं।
Answer
गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ उच्चतर होती हैं।

108. काँच के प्रिज्म से पारित होने पर श्वेत प्रकाश विभिन्न रंगों के प्रकाश में विच्छेदित हो जाता है, क्योंकि

⚪प्रकाश के विभिन्न रंगों के लिए काँच के अपवर्तनांक भिन्न होते हैं।
⚪काँच का प्रिज्म श्वेत प्रकाश का अवशोषण करता है और भिन्न भिन्न दिशाओं में कई रंगों के प्रकाश को उत्सर्जित करता है।
⚪प्रिज्म के पृष्ठों पर श्वेत प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन हो जाता है।
⚪प्रिज्म के अंदर भिन्न भिन्न रंग व्यतिकरण (Interference) करते हैं।
Answer
प्रकाश के विभिन्न रंगों के लिए काँच के अपवर्तनांक भिन्न होते हैं।

109. शरीर के नीचे लिखे हुए भागों में से किस एक की मांसपेशियाँ धीरे धीरे संकुचित होती हैं, परन्तु संकुचित अवस्था में लम्बे समय तक बनी रह सकती हैं?

⚪चेहरे (Face)
⚪भुजा (Arms)
⚪आँत (Intestine)
⚪टाँग (Legs)
Answer
आँत (Intestine)

110. वायु से काँच में जाती हुई प्रकाश की किरणे अपवर्तित होती हैं, क्योंकि

⚪वायु के घनत्व की अपेक्षा काँच का घनत्व उच्च होता है।
⚪वे काँच के पृष्ठ से परावर्तित नहीं हो सकती
⚪काँच प्रकाश किरणों से ऊर्जा का अवशोषण कर लेता है।
⚪काँच में प्रकाश की चाल, वायु में प्रकाश की चाल की अपेक्षा कम होती है।
Answer
काँच में प्रकाश की चाल, वायु में प्रकाश की चाल की अपेक्षा कम होती है।

111. जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर, जवाहर सुरंग कहाँ से गुज़रती है?

⚪पीर पंजाल श्रेणी
⚪कराकोरम श्रेणी
⚪जुस्कर श्रेणी
⚪धौलाधर श्रेणी
Answer
पीर पंजाल श्रेणी

112. निम्नलिखित में से कौनसा एक, पवन की दिशा को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?

⚪दाब प्रवणता (Pressure Gradient)
⚪घर्षण (Friction)
⚪चुम्बकत्व (Magnetism)
⚪कॉरिऑलिस (Coriolis Effect)
Answer
चुम्बकत्व (Magnetism)

113. एक कण की गति X – दिशा X = A Sin Ω???? और Y – दिशा में Y = B Cos Ωt से वर्णित की जा सकती है. कण किस पथ पर गतिमान है?

⚪’A’ त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर
⚪’B’ त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर
⚪दीर्घवृत्तीय (Elliptical) पथ पर
⚪सरल रेखीय पथ पर
Answer
दीर्घवृत्तीय (Elliptical) पथ पर

114. विदित है कि वायुमण्डल कुछ परतों में बँटा हुआ है निम्नलिखित परतों में से किस एक में, हीलियम गैस की संयोजन प्रतिशतता अधिकतम है?

⚪क्षोभमण्डल (Troposphere)
⚪समताप मण्डल (Stratosphere)
⚪बहिर्मंडल (Exosphere)
⚪आयन मण्डल (Lonosphere)
Answer
बहिर्मंडल (Exosphere)

115. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है?

⚪सुखाया हुआ प्रकंद (Rhizome)
⚪सुखाया हुआ मूल
⚪सुखाया हुआ फल
⚪बीज
Answer
सुखाया हुआ प्रकंद (Rhizome)

116. एक वैद्युत् तापक का अनुमतांक 1500 वाट है. यदि विद्युत् शक्ति की कीमत ₹ 2 प्रति किलोवाट घण्टा है, तो 10 घण्टे तापक को चलाने के लिए शक्ति की लागत क्या होगी?

⚪₹ 30
⚪₹ 15
⚪₹ 150
⚪₹ 25
Answer
₹ 30

117. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय, सूर्य रक्ताभ नारंगी रंग का प्रतीत होता है, क्योंकि

⚪उस समय सूर्य केवल रक्ताभ नारंगी प्रकाश का उत्सर्जन करता है।
⚪अन्य सभी रंग वायुमण्डल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं।
⚪रक्ताभ नारंगी प्रकाश का, वायुमण्डल द्वारा सबसे कम प्रकीर्णन होता है।
⚪रक्ताभ नारंगी रंग के अलावा बाकी सब रंग वायुमण्डल द्वारा वापस परावर्तित कर दिए जाते हैं।
Answer
रक्ताभ नारंगी प्रकाश का, वायुमण्डल द्वारा सबसे कम प्रकीर्णन होता है।

118. कोई भी भारतीय “केवल अपने धर्म, जन्मस्थान, वंश वर्ण या इनमें से किसी के भी कारण कम्पनी के अधीन कोई भी पद या रोजगार धारण करने में अशक्त नहीं होगा.” यह वचन सर्वप्रथम किसके द्वारा दिया गया था?

⚪1813 का चार्टर एक्ट
⚪1833 का चार्टर एक्ट
⚪1858 का क्वीन्स प्रोक्लेमेशन
⚪1861 का भारतीय सिविल सेवा अधिनियम
Answer
1833 का चार्टर एक्ट

119. निम्नलिखित में से कौन, चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं?

⚪अभिजीत सेन
⚪वाई. वी. रेड्डी
⚪अमर्त्य सेन
⚪मॉन्टेक सिंह अहलूवालिया
Answer
वाई. वी. रेड्डी

120. निम्नलिखित वायुमण्डलीय गैसों में कौनसी एक, सूर्य की अधिकांश पराबैंगनी विकिरण का निस्पंदन कर देती है?

⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪हीलियम
⚪ओजोन
Answer
ओजोन

4 thoughts on “NDA Free Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top