NDA Free Online Test Series in Hindi

31. 20 प्रेक्षणों का प्रसरण 5 है. यदि प्रत्येक प्रेक्षण को 2 से गुणा करें, तो परिणमित प्रेक्षणों का नया प्रसरण क्या है?

⚪5
⚪10
⚪20
⚪40
Answer
20

32. एक बिन्दु P इस प्रकार चलता है कि उसकी (1, 2) और (-2, 3) से दूरियाँ बराबर रहती हैं. P का बिन्दुपथ क्या है?

⚪ सरल रेखा (Straight Line)
⚪परवलय (Parabola)
⚪दीर्घवृत्त (Ellipse)
⚪अतिपरवलय (Hyperbola)
Answer
सरल रेखा (Straight Line)

33. I X – 1 I का अवकलज, X = 2 पर क्या है?

⚪-1
⚪0
⚪1
⚪अवकलज का अस्तित्व नहीं है।
Answer
1

34. नदी के तट पर खड़ा कोई व्यक्ति यह प्रेक्षण करता है। कि तट के दूसरे किनारे पर एक वृक्ष द्वारा अन्तरित कोण 60° है. जब वह व्यक्ति तट से 40 मीटर पीछे चला जाता है, तो पाता है कि वह कोण 30° का है. नदी की चौड़ाई क्या है?

⚪60 मीटर
⚪40 मीटर
⚪30 मीटर
⚪20 मीटर
Answer
20 मीटर

35. मूल बिन्दु से गुजरने वाले वृत्त X2 + Y2 + X + C = 0 की त्रिज्या क्या है?

⚪¼
⚪½
⚪1
⚪2
Answer
½

36. पूर्णाकों के समुच्चय Z में R = {(A, B): Α – B, 5 से विभाज्य है} द्वारा दिया गया सम्बन्ध R कैसा है?

⚪ स्वतुल्य (Reflexive)
⚪स्वतुल्य, किन्तु सममित नहीं
⚪सममित (Symmetric) और संक्रामक (Transitive)
⚪तुल्य सम्बन्ध
Answer
तुल्य सम्बन्ध

37. यदि F(X) = 2×2 +3x – 5 है, तो F’ (0) + 3f’ (-1) किसके तुल्य है?

⚪-1
⚪0
⚪1
⚪2
Answer
0

38. यदि 8x – 9y = 20 और 7x – 10y = 9 है, तो 2x – Y किसके बराबर है?

⚪10
⚪11
⚪12
⚪13
Answer
10

39. रेखा Y = 1 द्वारा परिबद्ध परवलय X2 = Y का क्षेत्रफल क्या है?

⚪⅓ वर्ग इकाई
⚪⅔ वर्ग इकाई
⚪4/3 वर्ग इकाई
⚪2 वर्ग इकाई
Answer
4/3 वर्ग इकाई

40. सहसम्बन्ध गुणांक किसकी माप है?

⚪केन्द्रीय प्रवृत्ति (Central Tendency)
⚪परिक्षेपण (Dispersion)
⚪केन्द्रीय प्रवृत्ति और परिक्षेपण दोनों
⚪न तो केन्द्रीय प्रवृत्ति और न ही परिक्षेपण
Answer
न तो केन्द्रीय प्रवृत्ति और न ही परिक्षेपण

41. 20 प्रेक्षणों का माध्य 15 है. जाँच में पाया कि दो प्रेक्षण गलती से 3 और 6 उतारे गए हैं. यदि गलत प्रेक्षणों को सही मान 8 और 4 से बदल दिया जाता है, तो सही माध्य क्या है?

⚪15
⚪15-15
⚪15:35
⚪16
Answer
15-15

42. मान लीजिए A = {A, B, C, D} और B = {X, Y,Z } है, तो A X B में अवयवों की संख्या क्या है?

⚪6
⚪7
⚪12
⚪64
Answer
12

43. यदि A और B स्वतंत्र घटनाएँ ऐसी हैं कि P (A) = ⅕, P(A U B) = 7/10, तो P(B) किसके बराबर है?

⚪2/7
⚪3/7
⚪⅜
⚪7/9
Answer

44. अक्षों से समान दूरी पर रहने वाले बिन्दु के बिन्दुपथ का समीकरण क्या है?

⚪Y = 2x
⚪X = 2y
⚪Y = ±X
⚪2y + X = 0
Answer
y = ±X

45. द्वि आधारी पद्धति में संख्या 83 किस रूप में लिखी जाती है?

⚪100110
⚪101101
⚪1010011
⚪110110
Answer
1010011

46. द्विघात समीकरण F(X) = X2 + 3 I X I + 2 = 0 के कितने वास्तविक मूल होते हैं?

⚪एक
⚪दो
⚪चार
⚪कोई वास्तविक मूल नहीं
Answer
कोई वास्तविक मूल नहीं

47. एक AP के प्रथम पाँच पदों का योगफल और प्रथम दस पदों का योगफल समान है. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है?

⚪प्रथम पद ऋणात्मक होना चाहिए
⚪सार्व अन्तर ऋणात्मक होना चाहिए
⚪या तो प्रथम पद अथवा सार्व अन्तर ऋणात्मक है, परन्तु दोनों नहीं
⚪प्रथम पद और सार्व अन्तर दोनों ऋणात्मक हैं।
Answer
या तो प्रथम पद अथवा सार्व अन्तर ऋणात्मक है, परन्तु दोनों नहीं

48. यदि समान्तर चतुर्भुज ABCD के तीन शीर्ष A(1, Α),B(3, Α), C(2, B) हैं, तो D के बराबर क्या है?

⚪(3, B)
⚪(6, B)
⚪(4,B)
⚪(5, B)
Answer
(4,B)

49. 0.9 + 0.09 + 0.009 +…… किसके तुल्य है?

⚪1
⚪1.01
⚪1.001
⚪1.1
Answer
1

50. शीर्षों (2, 3), (-2, -5) और (3, 5) वाले त्रिभुज का केन्द्रक किस पर है?

⚪(1,1)
⚪(2,-1)
⚪(1,- 1)
⚪(1,2)
Answer
(1,1)

51. (5,-2) और (-4,7) से गुजरने वाली सरल रेखा का समीकरण क्या है?

⚪5x – 2y = 4
⚪- 4x + 7y = 9
⚪X + Y = 3
⚪X – Y = – 1
Answer
x + Y = 3

52. ഽ (X Cos X + Sin X) Dx किसके बराबर है? (जहाँ C एक स्वेच्छ अचर है।

⚪ X Sin X + C
⚪X Cos X + C
⚪- X Sin X + C
⚪- X Cos X + C
Answer
X Sin X + C

53. अनुक्रम 0, 3, 8, 15, 24,…… का 7वाँ पद क्या है?

⚪63
⚪48
⚪35
⚪33
Answer
48

54. उस रेखा का, जो (4,-5) से गुजरती है और 3x + 4y) + 5 = 0 पर लम्ब है, समीकरण क्या है?

⚪4x – 3y- 31 = 0
⚪3x – 4y – 41 = 0
⚪4x + 3y – 1 = 0
⚪3x + 4y + 8 = 0
Answer
4x – 3y- 31 = 0

55. 2016 के फरवरी माह में 5 सोमवार रहने की प्रायिकता क्या है?

⚪0
⚪1/7
⚪2/7
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. X + Y = 1 और X – Y =1 रेखाओं के बीच का कोण कितना है?

⚪????/6
⚪????/4
⚪????/3
⚪????/2
Answer
????/2

57. यदि 4 और B परिमेय हैं और B पूर्ण वर्ग नहीं है, तो परिमेय गुणांकों वाला द्विघात समीकरण, जिसका एक मूल 3α + √B है, क्या है?

⚪X2 – 6αx + 9α2 – B = 0
⚪3αx2 + X – √B = 0
⚪X2 + 3αx + √B = 0
⚪√Bx2 + X – 3α = 0
Answer
x2 – 6αx + 9α2 – B = 0

58. Tan 15° किसके बराबर है?

⚪2 – √3
⚪2 + √3
⚪1 – √3
⚪1 + √3
Answer
2 – √3

59. एक घड़ी में, जब समय साढ़े 4 का है, तब उसके घण्टे और मिनट की सुइयों के बीच का कोण (वृत्तीय माप में) क्या है?

⚪????/3
⚪????/4
⚪????/6
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
????/4

60. दीर्घवृत्त 4×2 + 9y2) = 36 के नाभिलम्ब की लम्बाई क्या है?

⚪4/3
⚪8/3
⚪6
⚪12
Answer
8/3

4 thoughts on “NDA Free Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top