NCVT ITI Electrician 3rd Sem Previous exam Paper

NCVT ITI Electrician 3rd Sem Previous exam Paper

NCVT ITI Electrician 3rd Sem की परीक्षा तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Electrician 3rd Sem की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Electrician 3rd Sem Previous exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं . नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

1. ल्यूमेन/वाट ……..की इकाई है।

• प्रकाश फ्लक्स
• ल्यूमिनस तीव्रता
• चमकीलापन
• ल्यूमिनस दक्षता
उत्तर. ल्यूमिनस दक्षता

2. पम्प हाइड्रो की टर्न-एराउन्ड दक्षता कभी-कभी …………. बढ़ जाती है।

• 10 प्रतिशत
• 15 प्रतिशत
• 25 प्रतिशत
• 65 प्रतिशत
उत्तर. 65 प्रतिशत

3. एक परिपथ ब्रेकर होता है?

• शक्ति कारक संशोधन करने का डिवाइस
• ट्रांजिएन्ट के प्रभाव को निष्प्रभावित (Neutralize) करने का एक डिवाइस
• एक वेवफॉर्म संशोधन करने का डिवाइस
• एक धारा बाधित करने का डिवाइस
उत्तर. एक धारा बाधित करने का डिवाइस

4. 3 – फेज इंडक्शन मोटर में च्चतमक टॉर्क?

• रोटर रजिस्टेंस R के अनुक्रमानुपाती होता है
• R पर निर्भर नहीं होता है
• √R के नुक्रमानुपाती होता है
• R2 के अनुक्रमानुपाती होता है
उत्तर. R पर निर्भर नहीं होता है

5. भारत में जनरेटिंग वोल्टेज और आवृत्ति लगभग होती है?

• 11 KV और 60 Hz
• 11 KV और 50 Hz
• 220 KV और 60 Hz
• 220 KV और 50 Hz
उत्तर. 11 KV और 50 Hz

6. ट्रांसमिशन दक्षता बढ़ती है जब

• वोल्टेज और पॉवर कारक दोनों बढ़ते हैं।
• वोल्टेज और पॉवर कारक दोनों घटते हैं।
• वोल्टेज बढ़ता है परन्तु शक्ति कारक घटता है।
• वोल्टेज घटता है परन्तु शक्ति कारक बढ़ता है।
उत्तर. वोल्टेज और पॉवर कारक दोनों बढ़ते हैं।

7. उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइनों के लिए संचालकों को ……… के लिए टॉवर से निलम्बित किये जाते हैं?

• भूमि से क्लीरेन्स कम करने
• भूमि से क्लीरेन्स की वृद्धि करने
• पवन और बर्फ लोड को कम करने
• गर्मी के दौरान लम्बाई में विस्तार को ध्यान में रखने
उत्तर. भूमि से क्लीरेन्स की वृद्धि करने

8. LED लैम्प में एक शक्ति कारक (Power Factor) होता है?

• यूनिटी
• लीडिंग
• लैगिंग
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. लैगिंग

9. गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से मिली ऊर्जा, ……… से प्राप्त की गई ऊर्जा है।

• पवन
• बायोमास
• कोयला
• टाइड्स
उत्तर. टाइड्स

10. इनमें से कौन-सा ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइनों का घटक नहीं है?

• चालक
• क्रॉस आर्मुस
• खतरा प्लेट्स
• ट्रांसफॉर्मर्स
उत्तर. ट्रांसफॉर्मर्स

11. निम्नलिखित में से कौन-सा परिपथ ब्रेकर का एक भाग नहीं है?

• विस्फोट बर्तन
• निश्चित और मूविंग कांटेक्ट्स
• संरक्षक (Conservator)
• ऑपरेटिंग मेकैनिज़म
उत्तर. संरक्षक (Conservator)

12. बूस्टर मूल रूप से होते हैं?

• इंडक्टर
• कैपेसिटर
• ट्रांसफॉर्मर
• सिन्क्रोनस मोटर
उत्तर. ट्रांसफॉर्मर

13. इंडक्शन मोटर में स्कीविंग (Skewing) का लाभ है/हैं?

• जैसे ही चुम्बकीय हम्म कम हो जाता है मोटर बिना रूकावट के चलने लगता है।
• प्रत्यक्ष चुम्बकीय आकर्षण के कारण स्टेटर दांतों के नीचे रखने के लिए रोटर दांतों की प्रवृत्ति कम हो जाती है।
• चलने के दौरान एक समान टॉर्क अधिक प्राप्त किया जाता है।
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का अपारम्परिक स्रोत नहीं है?

• टाइडल शक्ति
• जियोथर्मल ऊर्जा
• न्यूक्लियर ऊर्जा
• पवन शक्ति
उत्तर. न्यूक्लियर ऊर्जा

15. लैप वाइंडिंग में वांछित ब्रशेज़ की संख्या निम्न के बराबर होती है?

• कॉइल्स की संख्या के
• पोल्स के पेयर्स की संख्या के
• पोल्स की संख्या के
• कम्प्युटेटर पिच के
उत्तर. पोल्स की संख्या के

16. लाइटिंग सोर्स की इल्युमिनेटिंग पॉवर का मापन ………. में किया जाता है।

• ल्यूमेन
• कैडेला
• फुट कैडल
• कैडल पॉवर
उत्तर. कैडल पॉवर

17. इनमें से कौन-सा गुण चालक समाग्री के लिए उपयुक्त नहीं होता है?

• उच्च विद्युत चालकता
• उच्च विशिष्ट गुरुत्व
• कम लागत
• उच्च तनन शक्ति
उत्तर. उच्च विशिष्ट गुरुत्व

18. एक परिपथ ब्रेकर सामान्यतः प्रचालित होगा?

• जब स्विच ऑन किया जाता है।
• जब लाइन को चेक किया जाना होता है।
• जब पॉवर आपूर्ति की जानी होती है।
• जब भी लाइन में खराबी आती है।
उत्तर. जब भी लाइन में खराबी आती है।

19. उच्चतर वोल्टेज ट्रांसमिशन स्ट्रेन्डेड के लिए प्रयुक्त चालक को पृथक (Stranded) क्यों किया जाता है?

• हैंडल करने में आसानी
• सस्ता लागत
• कम प्रतिरोधकता
• तनन शक्ति में वृद्धि के लिये
उत्तर. हैंडल करने में आसानी

20. एक SCR का नियंत्रण तत्व है?

• कैथोड
• एनोड
• एनोड आपूर्ति
• ‘गेट’
उत्तर. ‘गेट’

21. एक परिपथ ब्रेकर में सुरक्षात्मक रिले का कार्य

• कोई स्टे वोल्टेज तक पहुंचना
• जब क्रियाशील (Actuating) मात्रा एक निश्चित पूर्व-निर्धारित मान तक पहुँचती है।तब कांटेक्ट्स को बंद करना
• परिपथ ब्रेकर के ऑपरेशन के दौरान आर्किंग धारा सीमित करना
• परिपथ ब्रेकर के ऑपरेशन में अतिरिक्त सुरक्षा करना
उत्तर. जब क्रियाशील (Actuating) मात्रा एक निश्चित पूर्व-निर्धारित मान तक पहुँचती है।तब कांटेक्ट्स को बंद करना

22. एक मोडेरेटर का कार्य है?

• न्यूट्रॉन की गतिज ऊर्जा के अंश को अवशोषित करना
• ताप उद्धरण (Extract)
• कुछ न्यूट्रॉन्स को बैक रिफ्लेक्ट करना
• रिएक्टर स्टार्ट करना
उत्तर. न्यूट्रॉन की गतिज ऊर्जा के अंश को अवशोषित करना

23. विद्युत ऊर्जा को …………. में परिवर्ति किया जा सकता है।

• प्रकाश ऊर्जा
• विद्युतचुम्बकीय ऊर्जा
• विद्युतरासायनिक ऊर्जा
• उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

24. कंडेन्सर में भाप-दाब होता है?

• वायुमंडलीय दाब
• दाब से अधिक
• दाब से थोड़ा सा कम
• दाब से बहुत कम
उत्तर. दाब से बहुत कम

25. बेडिंग के समान एक लेयर को सभी वायुमंडलीय अवस्थाओं से संपूर्ण केबल की सुरक्षा के लिए आर्मोरिंग पर प्रदान किया जाता है। यह लेयर किसका होता है?

• इंसुलेशन
• जूट का एक लेयर
• सर्विंग
• शीथ
उत्तर. सर्विंग

26. 3 फीट फ्लोरोसेन्ट ट्यूब की मानक वाट …….. होती है।

• 10 वाट
• 40 वाट
• 65 वाट
• 100 वाट
उत्तर. 40 वाट

27. SCR ……….. के बने होते हैं।

• जर्मेनियम
• सिलिकन
• कार्बन
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सिलिकन

28. पल्वेराइज्ड कोयला है?

• राख से मुक्त कोयला
• धुआं रहित कोयला
• कोयला जिसे लम्बे समय तक जलाते हैं
• छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटे हुए कोयले
उत्तर. छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटे हुए कोयले

29. किस सामग्री का उपयोग भूमिगत तार के निर्माण के लिए किया जाता है?

• एल्यूमिनियम
• जस्तीकृत इस्पात
• ढलवां लोहा
• स्टेनलेस स्टील
उत्तर. जस्तीकृत इस्पात

30. निम्नलिखित में से किस रिले का उपयोग ट्रांसफॉर्मर पर किया जाता है?

• बुकोल्ज़ रिले
• MHO रिले
• मर्ज प्राइस रिले
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. बुकोल्ज़ रिले

31. निम्न वोल्टेज परिपथ ब्रेकर की ……… से कम रेटिड वोल्टेज होती है।

• 220 V
• 400 V
• 1000 V
• 10,000 V
उत्तर. 1000 V

32. निन्मलिखित में से कौन-सी ईंधन सामग्री प्राकृतिक रूप से पायी जाती है?

• U235
• Pu239
• Pu241
• U-233
उत्तर. U235

33. SF6 गैस होती हैं?

• सल्फर फ्लोराइड
• सल्फर डायफ्लोराइड
• सल्फर हेक्साफ्लोरिन
• सल्फर हेक्साफ्लोराइड
उत्तर. सल्फर हेक्साफ्लोराइड

34. निम्नलिखित में से कौन-सा आमतौर पर जनरेटिंग वोल्टेज नहीं है?

• 6.6 KV
• 9.9 KV
• 11 KV
• 13.2 KV
उत्तर. 9.9 KV

35. कोयला पल्वेराईज करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को ………. नाम से जाना जाता है?

• बॉल मिल
• हॉपर
• बर्नर
• स्टोकर
उत्तर. बॉल मिल

36. चालक का अधिकांश इकोनोमिकल क्षेत्र वह होता है जिसके लिए ट्रांसमिशन लाइन का कुल वार्षिक लागत न्यूनतम होता है। यह किस नियम को बताता है?

• लेन्ज़ का नियम
• केल्विन का नियम
• फैराडे का नियम
• ओम का नियम
उत्तर. केल्विन का नियम

37. निम्नलिखित में से कौन-सी आमतौर पर उपयोग की जाने वाली वितरण प्रणाली नहीं है?

• 3 फेज – 4 तार
• 3 फेज – 3 तार
• सिंगल फेज – 3 तार
• सिंगल फेज – 4 तार
उत्तर. सिंगल फेज – 4 तार

38. अमेरिका में निम्नलिखित में से कौन-सा ट्रांसमिशन वोल्टेज नहीं है?

• 66 KV
• 132 KV
• 264 KV
• 400 KV
उत्तर. 264 KV

39. उपयोग किए जाने वाले केबल में इंटर शीथ क्यों होते हैं?

• उचित तनाव वितरण प्रदान करता है।
• तनाव को न्यूनतम करता है।
• नमी, धारा और वोल्टेज सर्ज के विरूद्ध सुरक्षा प्रदान करता है।
• इंसुलेशन बेहतर करने के लिये
उत्तर. उचित तनाव वितरण प्रदान करता है।

40. निम्न में से वह कौन-सा मोटर है जो सामान्य रूप से घरेलू वैक्यूम क्लीनर में फिट किया जाता है?

• यूनिवर्सल
• केज इंडक्शन
• वाउंड मोटर
• शंट वाउंड
उत्तर. यूनिवर्सल

41. एक इंडक्शन मोटर में प्रेरित (Induced) Emf की आवृत्ति होती है?

• आपूर्ति आवृत्ति से अधिक
• आपूर्ति आवृत्ति से कम
• आपूर्ति आवृत्ति के बराबर
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. आपूर्ति आवृत्ति के बराबर

42. कौन-सा पॉवर प्लांट वातावरणीय प्रदूषण समस्या से मुक्त है?

• थर्मल पॉवर प्लांट
• न्यूक्लियर पॉवर प्लांट
• हाइड्रो-पॉवर प्लांट
• जियोथर्मल ऊर्जा पॉवर प्लांट
उत्तर. हाइड्रो-पॉवर प्लांट

43. निम्नलिखित में से किसे एक मोडरेटर के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है?

• पानी
• भारी पानी (Heavy Water) या गुरू जल
• ग्रेफाइट
• बोरोन
उत्तर. बोरोन

44. ……….. को एक इच्छित एनोड-टू-गेट पर टर्न करने के लिए बाहरी रूप से प्रोग्राम किया जा सकता है।

• UJT
• PUT
• SCR
• SCS
उत्तर. PUT

45. एक ट्यूब लाईट के ट्यूब को ………… से भरा जाता है।

• प्रतिदीप्ति पेस्ट (Fluorescent Paste)
• निम्न दाब अक्रिय गैस
• मर्करी
• दोनों (ख) और (ग)
उत्तर. दोनों (ख) और (ग)

46. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर में ……… रोटर होता है।

• फेज वाउंड
• स्क्वाइरल केज
• वाइंडिंग युक्त स्क्वाइरल केज
• डायमंड कॉइल वाउंड
उत्तर. फेज वाउंड

47. आर्मोरिंग को बेडिंग के ऊपर प्रदान किया जाता है। आर्मोरिंग में किस तार या टेप के एक या दो लेयर होते हैं?

• जस्तीकृत इस्पात तार के
• तांबा की पतली तार के
• एल्यूमिनियम की तार’ के
• तांबा और कैडमियम दोनों के बने हुए तार के
उत्तर. जस्तीकृत इस्पात तार के

48. MHO रिले का उपयोग ……….. के लिए किया जाता है।

• रेक्टिफायर
• परिपथ ब्रेकर
• ट्रांसमिशन लाइन
• फीडर
उत्तर. ट्रांसमिशन लाइन

49. आयरन बॉक्स के हैंडल ………. के बने होते हैं।

• बेकलाईट
• एबोनाईट
• क्रोमियम
• केवल (क) और (ख)
उत्तर. केवल (क) और (ख)

50. किस रिले का उपयोग फीडर के लिए किया जाता है?

• MHO रिले
• ट्रांसले रिले
• मर्ज प्राइस रिले
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. ट्रांसले रिले

इस पोस्ट में iti electrician 3rd semester paper electrician iti 3rd sem question iti 3rd semester theory 2019 आईटीआई मॉडल पेपर ,आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थर्ड सेमेस्टर क्वेश्चन पेपर ITI इलेक्ट्रीशियन 3rd Sem परीक्षा का पेपर Electrician Theory 3rd Sem Model Question Paper से संबंधित प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट में दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “NCVT ITI Electrician 3rd Sem Previous exam Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top