NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 8 – ऐसे-ऐसे
NCERT Solutions Class 6 Hindi (Vasant) Chapter 8 ऐसे-ऐसे – आज हम आपको कक्षा 6 पाठ-8 ऐसे-ऐसे पाठ के प्रश्न-उत्तर (Aise Aise Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है जो कि विष्णु प्रभाकरद्वारा लिखित है। जो विद्यार्थी 6th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँएनसीईआरटी कक्षा 6 हिंदी अध्याय 8 (ऐसे-ऐसे)का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आपClass 6th Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
Class | 6 |
Subject | Hindi |
Book | वसंत |
Chapter Number | 8 |
Chapter Name | ऐसे-ऐसे |
NCERT Solutions For Class 6 हिंदी (वसंत) Chapter 8 ऐसे-ऐसे
अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर
एकांकी से
उत्तर- बैठक में फर्श पर सुन्दर नीले रंग का कालीन बिछा है। इसके एक तरफ़ सोफा-सेट रखा है। कोने में एक छोटे से टेबल पर टेलिफ़ोन रखा है। दूसरे कोने के टेबल पर फूलदान रखा है; जिसमें पीले और गुलाबी रंगों के फूलों का गुच्छा है। सोफा-सेट के आगे एक टेबल है; जिस पर अख़बार तथा अन्य पत्रिकाएँ रखी हुई हैं। कमरे के छत पर एक शीशें का झूमर लगा हुआ है। दरवाजें तथा खिड़की पर पर्दें लगे हुए हैं।
उत्तर- मोहन के पेट में काफ़ी दर्द हो रहा था। इसका कारण पता नहीं चल रहा था और वह कल स्कूल नहीं जा सकेगा, उसे क्या बीमारी हो गई है? यह सोचकर माँ का मन घबरा रहा था।
उत्तर- विद्यार्थियों के ऐसे बहुत से बहाने होते है जिन्हें सुनकर मास्टर जी समझ जाते है कि यह जरूर कोई बहाना बना रहा है। जैसे- बारिश होना, बुखार आना, पेट दर्द होना, सिर दर्द होना, शादी में जाना, माता-पिता के बीमारी का बहाना इत्यादि।
भाषा की बात
(ख) मोहन ने केला और संतरा नहीं खाया।
(ग) मोहन ने क्या खाया? ।
(घ) मोहन केला और संतरा खाओ।
उपर्युक्त वाक्यों में से पहला वाक्य एकांकी से लिया गया है। बाकी तीन वाक्य देखने में पहले वाक्य से मिलते-जुलते हैं, पर उनके अर्थ अलग-अलग हैं। पहला वाक्य किसी कार्य या बात के होने के बारे में बताता है। इसे विधिवाचक वाक्य कहते ] हैं। दूसरे वाक्य का संबंध उस कार्य के न होने से है, इसलिए उसे निषेधवाचक वाक्य कहते हैं। (निषेध का अर्थ नहीं या मनाही होता है।) तीसरे वाक्य में इसी बात को प्रश्न के रूप में पूछा जा रहा है, ऐसे वाक्य प्रश्नवाचक कहलाते हैं। चौथे वाक्य में मोहन से उसी कार्य को करने के लिए कहा जा रहा है। इसलिए उसे आदेश वाचक वाक्य कहते हैं। आगे एक वाक्य दिया गया है। इसके बाकी तीन रूप तुम सोचकर लिखो
बताना रुथ ने कपड़े अलमारी में रखे।
नहीं/मना करना : ..
पूछना : ……..
आदेश देना : …..
उत्तर-
बताना : रुथ ने कपड़े अलमारी में रखे।
नहीं/मना करना : रुथ ने कपड़े अलमारी में नहीं रखे।
पूछना : रुथ! क्या तुमने कपड़े अलमारी में रखे?
आदेश देना : रुथ! कपड़े अलमारी में रख दो।
ऐसे-ऐसे पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न
(A) प्रेमचंद
(B) गुणाकर मुले
(C) विष्णु प्रभाकर
(D) सुंदरा रामस्वामी
उत्तर. विष्णु प्रभाकर
(A) दाल-रोटी
(B) छोले-चावल
(C) केला-संतरा
(D) आम-सेब
उत्तर. केला-संतरा
(A) पेट दर्द
(B) कब्जियत
(C) ऐसे-ऐसे
(D) वायु प्रकोप
उत्तर. ऐसे-ऐसे
(A) जलजीरा
(B) चूरन
(C) हींग
(D) पिपरमेंट
उत्तर. जलजीरा
(A) काला
(B) सफ़ेद
(C) पीला
(D) नीला
उत्तर. सफ़ेद
(A) रोशन
(B) दीनानाथ
(C) गुलज़ार
(D) स्वामीनाथ
उत्तर. दीनानाथ
(A) झूठा
(B) बदमाश ‘
(C) कुशल
(D) नटखट
उत्तर. नटखट
(A) पेट दर्द के कारण
(B) कब्जियत के कारण
(C) वात प्रकोप के कारण
(D) कफ-प्रकोप के कारण
उत्तर. वात प्रकोप के कारण
(A) गधे के सिर के सींग के समान
(B) जहाज के समान
(C) बस के समान
(D) रथ के समान
उत्तर. गधे के सिर के सींग के समान
(A) पेट में दर्द .
(B) पेट में कब्ज़
(C) पेट में फोड़ा
(D) पेट में कफ
उत्तर. पेट में फोड़ा
(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) दस
उत्तर. दस
(A) रामू की काकी
(B) राम की ताई
(C) रामू की भाभी
(D) रामू की मौसी
उत्तर. रामू की काकी
(A) पड़ोसी
(B) अंकल
(C) काकी
(D) मास्टर
उत्तर. मास्टर
(A) माधव
(B) मोहन
(C) केशव
(D) मास्टर
उत्तर. मोहन
(A) उल्टी की
(B) दस्त की
(C) वायु की
(D) पेट दर्द की
उत्तर. दस्त की
(A) माँ
(B) वैद्य
(C) मास्टर
(D) डॉक्टर
उत्तर. मास्टर
(A) एक माह की
(B) एक दिन की
(C) दो दिन की
(D) चार दिन की
उत्तर. दो दिन की
(A) असंभव कार्य
(B) सभी कार्य
(C) संभव कार्य
(D) अनेक कार्य
उत्तर. असंभव कार्य
(A) पाँच-दस
(B) पंद्रह-बीस
(C) बीस-तीस
(D) अठारह-बीस
उत्तर. पंद्रह-बीस
(A) पेट में दर्द के कारण
(B) कब्ज के कारण
(C) वायु के कारण
(D) स्कूल के कार्य के डर से
उत्तर. स्कूल के कार्य के डर से
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) दवा की शीशी .
(D) पुड़िया
उत्तर. कॉफी
(A) परेशान किया
(B) आराम कराया
(C) ऐसे-ऐसे किया
(D) हैरान किया
उत्तर. परेशान किया
(A) मोहन
(B) माँ
(C) पिता
(D) परदा
उत्तर. परदा
(A) 15-16
(B) 6-7
(C) 8-9
(D) 16-17
उत्तर. 8-9
इस पोस्ट में हमने आपको ऐसे ऐसे प्रश्न-उत्तर Aise Aise Class 6 Question Answer ncert class 6 hindi chapter 8 question answer class 6 hindi chapter 8 pdf class 6 hindi chapter aise aise pdf class 6 hindi chapter 8 mcq Class 6 Hindi Vasant NCERT Solutions for Chapter 8 Aise Aise ऐसे-ऐसे पाठ के प्रश्न उत्तर ऐसे-ऐसे Class 6 MCQs Questions with Answers से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.