Navodaya Class 6 Guess Paper 2024 in Hindi
नवोदय कक्षा 6 का गेस पेपर 2024 – जो विद्यार्थी Navodaya Class 6 में अपना दाखिला चाहते हैं, वे Navodaya Class 6 परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई विद्यार्थी Navodaya Class 6 एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Old Question Paper Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं .हमारी वेबसाइट पर Navodaya Class 6 परीक्षाओं के और भी साल्व्ड पेपर भी उपलब्ध हैं.
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
आकृतियों आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
अंकगणित परीक्षण
(B) 3 x 10
(C) 3 x 100
(D) 3 x 1000
(B) 198
(C) 189
(D) 190
(B) 2
(C) 3
(D)4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) 431
(C) 442
(D) 221
(B) 4
(C) 3
(D) 2
(B) 43
(C) 47
(D) 49 7 . 15 .
(B) 8/17
(C)17/18
(D) 22/17
15 30 34
16 32 36
17 34 38
(B) 18 36 40
(C) 20 40 42
(D) 18 30 36
(B) 10%
(C) 25%
(D) 40%
(B) 368
(C) 364
(D) 362
(B) 8 : 45 बजे
(C) 9 : 30 बजे
(D) 10 : 45 बजे
(B) 8 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(B) 8
(C) 16
(D) 2
(B) 7 घण्टे 15 मिनट
(C) 8 घण्टे 15 मिनट
(D) 7 घण्टे 45 मिनट
(B) 45
(C) 25
(D) 85
(B) शनिवार
(C) बुधवार
(D) रविवार
अनुच्छेद-1
पृथ्वी-तल सदा बदलता रहता है। आज उसका जो भाग जल में डूबा हुआ है शायद अनेक वर्ष पूर्व समुद्र से ऊपर रहा होगा। सीपियाँ जो कभी पानी के नीचे रही होंगी आज बहुत ऊँचे स्थलों पर पाई जाती हैं। हिमालय पर्वत की अनेक चोटियों के समीप हमें ऐसी चट्टानें मिलती हैं, जो समुद्रतल में पाये जाने वाले पदार्थ से बनी हुई हैं। इसका यह अर्थ हुआ कि कभी हिमालय समुद्र में डूबा हुआ था। नदियाँ अपने साथ मिट्टी बहा ले जाती हैं और चट्टानों को घिसती जाती हैं। हवाएँ रेत और धूल को उड़ा ले जाती हैं। कभी-कभी पृथ्वी-तल का एक भाग धीरे-धीरे ऊपर उठता है या धीरे-धीरे नीचे धंसता जाता है। ऐसी घटनाएँ अधिकतर होती ही रहती हैं और धीरे-धीरे पृथ्वी-तल को बदलती रहती हैं। किन्तु जब कभी भूकम्प आता है, तो पृथ्वी-तल में अचानक परिवर्तन आ जाता है।
(B) तेज हवाएँ इन सीपियों को उड़ाकर पहाड़ों पर ले आई हैं
(C) कभी वे पहाड़ समुद्र में डूबे हुए थे
(D) सीपियाँ पृथ्वी पर सर्वत्र पाई जाती हैं
(B) केवल समुद्र-तलीय परिवर्तनों के कारण
(C) केवल नदियों और तेज हवाओं के कारण
(D) अनेक बातों के परिणामस्वरूप
(B) सदा अचानक होता है
(C) सामान्यतः धीमे किन्तु कभी-कभी अचानक होता है
(D) सामान्यतः अचानक किन्तु कभी-कभी धीमे होता है
(B) हिमालय भी समुद्र-तल में था
(C) हिमालय में भूकम्प आता रहता है
(D) पृथ्वी-तल में कोई परिवर्तन नहीं आया
(B) हिमालय में परिवर्तन
(C) भूकम्प आकस्मिक परिवर्तन लाता है
(D) पृथ्वी धीमे-धीमे बदलती है
अनुच्छेद-2
कन्याकमारी एक सन्दर स्थल है। यह तीन ओर से समद से घिरा हुआ है, दक्षिण में विशाल हिन्द महासागर है, पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर। देश के अनेक भागों से तीर्थयात्री यहाँ तीन समुद्रों के संगम-स्थल में स्नान करने और मन्दिर में पूजा करने के लिए आते हैं। कन्याकुमारी के तीनों ओर का समुद्र सामान्यतः शान्त रहता है। अनेक दर्शनार्थियों ने महसूस किया है कि इस स्थान पर सदा एक विशेष प्रकार की शान्ति एवं नीरवता छाई रहती है। सूर्योदय एवं सूर्यास्त का काल इस स्थल के सौन्दर्य का आनन्द लेने के लिए | सर्वश्रेष्ठ क्षण है। सूर्य प्रातः काल में बंगाल की खाड़ी से उदय होकर सायंकाल अरब सागर में डूब जाता है। वास्तव में, समस्त भारत में यही एक स्थल है जहाँ सूर्य को समुद्र से उदय होकर समुद्र में ही डूबते । हुए देखा जा सकता है। पूर्णिमा पर अनेक दर्शनार्थी कन्याकुमारी आते हैं। वे एक ही समय में सूर्य को अरब सागर में डूबते और चन्द्रमा को बंगाल की खाड़ी से उदित होते हुए देख सकते हैं। वे दोनों ही आग के दो गोले के समान प्रतीत होते हैं।
(B) इसके हर तरफ का समुद्र अति शान्त है
(C) यह तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है
(D) तीर्थयात्री समुद्र में स्नान कर सकते हैं
(B) हिन्द महासागर से होता है
(C) अरब सागर से होता है
(D) प्रशान्त महासागर से होता है
(B) जहाँ लोग समुद्र में स्नान करने आते हैं
(C) जहाँ लोग मन्दिर में पूजा करने आते हैं
(D) जहाँ सूर्य को समुद्र से उदित होकर समुद्र में ही डूबते हुए देखा जा सकता है
(B) केवल सूर्योदय का समय :
(C) दिन का समय
(D) सूर्योदय एवं सूर्यास्त का समय
(B) प्रातः काल सूर्योदय एवं सायंकाल चन्द्रोदय देख सकते हैं।
(C) एक ही समय में सूर्यास्त एवं सूर्योदय देख सकते हैं
(D) एक ही समय में पश्चिम में सूर्यास्त एवं पूर्व में चन्द्रोदय देख सकते हैं
अनुच्छेद-3
पेंगुइन नामक पक्षी पृथ्वी पर नहीं बल्कि अंटार्टिक वृत्त पर रहती हैं। यह उड़ती नहीं है बल्कि समुद्र में गोता लगाती है। पेंगुइन जाड़े में समुद्र में जाती हैं और वसंत में तट पर आ जाती हैं। पेंगुइन बहुत | अच्छे माता-पिता हैं। ये सिर्फ दो ही बच्चे देते हैं। ये अपना घर जमीन पर बनाती हैं। ये जब भोजन खोजने जाती हैं, तो दूसरे पेंगुइन पर अपने बच्चे को छोड जाती हैं। ये वसंत में अपना बच्चा देते हैं। इनके बच्चों को गर्मी में पंख आ जाते हैं। पंख आ जाने पर पेंगुइन जाड़े में इसे समुद्र में छोड़ देते हैं।
(B) तैरना
(C) दौड़ना
(D) चलना
(B) गर्मी
(C) शिशिर
(D) सर्दी
(B) कंद-मूल
(C) समुद्री वनस्पति
(D) मछली तथा कीड़े-मकोड़े
(B) ये सिर्फ दो ही बच्चे देते हैं
(C) ये जब भोजन ढूँढने जाते हैं, तो अपने बच्चे को दूसरे पेंगुइन पर छोड़ जाते हैं ।
(D) ये अपना घर जमीन पर बनाते हैं
(B) नदी में
(C) समुद्र तथा पहाड़ पर
(D) द्वीप और वृक्ष पर
अनुच्छेद-4
डेनमार्क में मेहमान को अपने त्यौहार से कम नहीं माना जाता है। यह कृषि प्रधान देश है। यहाँ सभी जगह खेती ट्रैक्टर से होती है। खेती के हर काम के लिए लोगों के पास मशीनें हैं। यहाँ किसान अलगअलग घरों में गायें नहीं रखते। कई किसान मिलकर बहत-सी गायें सहकारिता में रखते हैं। गायों का दूध वे मशीन द्वारा निकालते हैं। पीने के लिए दूध अपने घर में रखकर बाकी दूध दुग्धशाला में पहुँचा देते हैं। शायद यही कारण है कि किसी घर में दही-मट्ठा या मक्खन बनाने का काम नहीं होता है। ये सब चीजें दुग्धशाला से खरीदते हैं। वहाँ कारखाना मामूली बात है, पर घोड़े रखना गौरव का विषय है।
(B) सरकारी डिपो से
(C) दुग्धशाला से
(D) पड़ोस से
(B) सहकारिता
(C) गौशाला
(D) तबेले
(B) समशीतोष्ण
(C) फैशनपरस्त
(D) पशु-पक्षियों का
(B) मशीनों द्वारा
(C) सूई देकर
(D) मालिश करके
(B) मवेशी है ही नहीं
(C) पीने के लिए छोड़कर घरों का सारा दूध दुग्धशाला में पहुँचा दिया जाता है
(D) वहाँ के लोग ये सब काम जानते ही नहीं
इस पोस्ट में आपको JNV Entrance Exam 2024 Class 6 Question Paper navodaya model paper class 6 in hindi navodaya vidyalaya previous question papers class 6 pdf Navodaya vidyalaya guess paper 2023 Navodaya Question Paper 2024 Pdf Download/Navodaya Question paper 2024 Class 6th/ Navodaya Paper 2024 Class 6th, Navodaya Paper 2023 Class 6th, Navodaya Question paper 2021 Class 6th, Navodaya Question Paper 2021 Pdf Download नवोदय विद्यालय गेस पेपर 2024 कक्षा 6 नवोदय विद्यालय कक्षा 6 पिछले साल प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.