Mp Police Previous Year Solved Paper In Hindi

Mp Police Previous Year Solved Paper In Hindi

इस से पहले वाली पोस्ट में हमने MP Police Answer Key 2017 MP Police के बारे में बताया था . अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती की परीक्षा की तयारी कर रहे है तो आपको mp police previous year paper की जरूरत पड़ेगी .इस से आपको पता लग जायेगा की किस तरह का पेपर आएगा और किस तरह के सवाल पूछे जायेगे . तो आज इस पोस्ट में हम mp police previous year paper in hindi में बताने वाले है अगर आप इसकी pdf download करना चाहते है तो अपने कंप्यूटर से CTRL+P दबा कर इसे सेव करे .और अगर आप Mp police previous year paper download pdf को फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसका स्क्रीनशॉट अपने फ़ोन में ले सकते है.

1. 10 ओम एक प्रतिरोधक तथा 100mH का एक आदर्श प्रेरक 20 वोल्ट वाले दिष्ट धारा स्त्रोत से श्रंखला में जुड़े हुए हैं परिपथ में धारा ज्ञात करें
उत्तर.2 A

2. निम्नलिखित सर्किट में एक NOR गेट एवं एक NOT गेट को दिखाया गया है समकक्ष सर्किट एक…….. का है.
उत्तर.OR gate / OR गेट

3.एक रेडियोधर्मी पदार्थ का क्षय इसके प्रारंभिक द्रव्यमान के 1/16वें भाग तक 40 दिनों में हो जाता है पदार्थ का दिनों में अर्थ अर्थ जीवन है.
उत्तर.10

4.एक p-n फोटोडायोड एक पदार्थ द्वारा 0.2 eV के बैंड अंतराल से बना है विकिरण की न्यूनतम आवर्ती जो पदार्थ द्वारा अवशोषित की जा सकती है वह लगभग है.
उत्तर. 5 x 10 14Hz

5. धातुओं पर प्रकाश विद्युत प्रभाव में आपतित विकिरण की आवृति में हुई वृद्धि इसकी वृद्धि करती है.
उत्तर. उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों का वेग

6.प्रतिरोधों के श्रेणी संयोजन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है.
उत्तर. सिर्फ विद्युत धारा समान रहती है

7. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया/ यंत्र सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं और उसे रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं.
उत्तर. प्रकाश संश्लेषण

8. नीचे दिए गया कौन सा अणु शुद्व घूर्णी स्पेक्ट्रा प्रदर्शित करता है.
उत्तर.co

9. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रवर्धित विद्युत चुंबकीय तरंग के उत्पादन में प्रयुक्त होता है.
उत्तर. एक त्वरित आवेश

10. समान धातु एवं समान आयतन से बने दो तार श्रेणी में जुड़े हैं इनका अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल 1:3 के अनुपात में है यदि अधिक मोटे तार का प्रतिरोध 20Ω है तो श्रेणी संयोजन का तुल्य प्रतिरोध है.
उत्तर. 200 Ω

11.दो आवेश -4C एवं +4C 10 सेमी की दूरी पर रखे हैं दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के केंद्र पर विभव है.
उत्तर. शून्य

12. वायु में दो कण एक निश्चित दूरी R पर है इनके द्रव्यमान M1 एवं M2 तथा इनपर सम्मान एवं सदृश आवेश Q है यदि इनके मध्य कार्यरत परिणामी बल शून्य है तो Q का मान है.
उत्तर. √(4πε0GM1M2 )

13.एक विवर्तन ग्रेटिंग बड़ी संख्या में समदूरस्थ है तथा समानांतर………. की एक व्यवस्था होती है.
उत्तर. रेखाछिद्रों

14.एक विद्युत परिपथ में किसी भी दो बिंदुओं पर विभवांतर मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है.
उत्तर. वोल्टमीटर

15. तरंगदैर्ध्य λ के दो एक एकवर्णी प्रकाश तरंगों के बीच से एक रचनात्मक व्यतिकरण के लिए पथ अंतर होना चाहिए.
उत्तर.Nλ

16. 100 वाट वाला एक बिजली का बल्ब ,12 घंटो के लिए चालू रखने पर कितनी ऊर्जा की खपत करेगा .
उत्तर. 1.2 kWh

17.13Al27 एवं 52Te125 नाभिकों की त्रिज्या का अनुपात है .
उत्तर. 3:5

18. एक 1 mH कुंडली से गुजरने वाली धारा 10 -3 से में 5A से 3A हो जाती है कुंडली में विकसित विद्युत चुम्बकीय बल (emf) है.
उत्तर. 2 V

19.नाभिक का द्रव बूंद मॉडल इसकी व्याख्या कर सकता है.
उत्तर. नाभिकीय विखंडन

20. काँच से वायु तक जाने वाली प्रकाश का क्रांतिक कोण निम्न के लिए नयूनतम होता है
उत्तर. बैंगनी

21. यहां पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक शून्य होता है.
उत्तर. चुंबकीय ध्रुव

22. अपवर्तनांक 1.5 वाले कांच के एक उत्तल लेंस का फोकसीकरण 2 सेमी है जब इसे अपवर्तनांक 1.25 वाले एक तरल में डूबोया जाएगा तब लेंस का फोकसीकरण होगा .
उत्तर. 5 cm / 5 सेमी

23.समांतर प्लेट वायु संधारित्र जिसे 1012V/m/s की दर से आवेशित किया जाता है पर विस्थापन धारा घनतव होगा.(ε0 = 8.85 x 10-12 C2 N-1 m-2 )
उत्तर.8.85 A/m2

24.वह सत्रीकटन जो कि द्वि परमाणु अणु घूर्णन और कंपन को स्वतंत्र रूप से निष्पादित कर सकता है
उत्तर. बॉन-ओपेनहाइमर सत्रीकटन

25.धारा वहन करने वाले एक लंबे सीधे तार के कारण चुंबकीय क्षेत्र “B” की भिन्नता जिसे तार से उसकी दूरी ‘r’ को नीचे वक्र द्वारा दर्शाया गया सही वक्र का चयन करें
उत्तर.

26.साबुन फिल्म में रंगों के प्रेक्षण का कारण होता है.
उत्तर. व्यतिकरण

27. एक प्रिज्म के अपवर्तक पृष्ठ पर प्रकाश की एक किरण का आपतन कोण 45° है प्रिज्म का कोण 60° है यदि प्रिज्म के माध्यम से किरण का न्यूनतम विचलन होता है तो न्यूनतम विचलन कोण है.
उत्तर.30°

28.एक 0.5 मी धात्विक रॉड को एक ऊर्ध्वाधर समतल में एक सिरे से लगभग 5 रेडियन/ से के कोणीय वेग से घुमाया जाता है पृथ्वी का क्षैतिज चुंबकीय क्षेत्र 0.2 x 10-4 T है रॉड के छोर पर प्रेरित ईएमएफ (विद्युत चुंबकीय क्षेत्र) है.
उत्तर. 12.5 µV

29.गेट में Y बहिर्वेश (आउटपुट) 1होता है जब निवेश (इनपुट) A एवं B होते हैं .
उत्तर. A=1, B=1

30.एक उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 6 .0 मी है एक वस्तु उसमें 9 सेमी की दूरी पर रखी है यह निम्न आवर्धन उत्पन्न करेगा .
उत्तर.0.25

31. R प्रतिरोध वाले तार के एक टुकड़े को 6 बराबर भागों में काटा गया है फिर इन्हें ‘R1 के समतुल्य प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए समानांतर जोड़ा गया है तब R1 /R का अनुपात होगा .
उत्तर. 1/36

32.‘λ’ तरंग दैर्ध्य वाले एक कण की गतिज ऊर्जा में यदि पूर्व की तुलना में 25 गुना की वृद्धि की गयी तो कण के डी ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य में परिवर्तन है.
उत्तर. 0.8 λ

33. एक माध्यम में प्रकाश का वेग 1.5 x 108मी/से है | माध्यम से वायु में जाती एक किरण के माध्यम का क्रांतिक कोण है.
उत्तर. 30°

34. KCl, NaCl प्रकार का जालक बनाता है, यदि K+ और Cl के बीच की दूरी ‘x’ pm है ,तो एक इकाई सेल के कोर की लंबाई होगी .
उत्तर. 2x pm

35.आण्विक सूत्र C5H11 Br के एक एल्काइल हैलाइड ने विहाइड्रोहैलोजनन पर आण्विक सूत्र C5H10 के दो समावयवी एल्किन A और B दिये विघटनीय ओजोनोलेसिस पर A और B ने चार यौगिक CH3COCH3,CH3CHO,HCHO और (CH3)2CHCHO दिये एल्काइल हैलाइड है.
उत्तर. 2-ब्रोमो-3-मिथाइल ब्यूटेन

36.धीरे धीरे गर्म होने पर क्रिस्टलीय पदार्थ पहले स्थिरांक T पर एक आविल द्रव (टरिबड लिक्वीड) बनाता है और फिर उच्चतर T पर आविलता पूरी तरह से लोप हो जाती है यह व्यवहार पदार्थ के __________ बनने का एक गुण है .
उत्तर. द्रव क्रिस्टल

37. ज्यामितीय समावयवता, निम्नलिखित में से किस यौगिक के ऑक्सिम द्वारा प्रदर्शित की जाती है.
उत्तर.बेन्जेजैल्डहाइड

38. सोिडयम रोज़ीनेट, साबुन में सामान्य: डाला जाता क्योंकि यह________।
उत्तर.भरपूर झाग उत्पादित करता है

39. यदि एक उष्माशोषी अभिक्रिया में+ve एंट्रोपी परिवर्तन पाया गया तो अभिक्रिया_____________होगी।
उत्तर. उच्च ताप पर संभव

40. सिलिकेट की श्रंखला संरचना में निम्नलिखित में से कौन सा एक उपस्थित होता है.
उत्तर. (Si O32 – ) n

41.मनुष्य में AT/CG अनुपात होता है:
उत्तर. 1.52

42. DNA के GCATA संपुल पर संश्लेषित, RNA अणु पर क्षारों(बेसेस) का क्रम है:
उत्तर. CGUAU

43.यदि मानक अपचयन विभव के मान श्रंखला में नीचे जाने पर बढ़ते हैं तो धातु का __________ लक्षण
__________।
उत्तर. धन विद्युत (इलेटोपॉिजिटव), घटता है

44. यदि NaOH द्वारा एस्टर के जल अपघटन के लिए तापमान गुणांक 2 है तो 298K से तापमान के दस डिग्री की वृद्धि के लिए सक्रियण ऊर्जा होगी.
उत्तर.52.89 किलोजूल/ग्रामअणु

45.निम्नलिखित में से कौन सा द्विध्रुवी आयन नहीं है .
उत्तर.पी-एिमनोबेज़ोइक अम्ल

46.निम्न में से कौन सा यौगिक प्रकृति में प्रतिचुंबकीय है.
उत्तर. [Ni(CN)4 ]2 –

47.नीचे सूचित Z मानों के 4 युग्मों में से कौन सा एक “p ब्लॉक ” तत्वों को प्रदर्शित नहीं करता है .
उत्तर. 32, 53

48.जल में X (ग्राम अणु भार 60 g mol -1 ) का विलयन, वायुमंडलीय दाब पर 100.18 ooC पर पानी में उबलता है यदि पानी के लिए Kf और Kb क्रमशः1.86 और 0.52 K kg mol -1है तो विलयन का हिमांक बिंदु है
उत्तर. -0.654oC

49.तांबे (कॉपर) को उसके सल्फाइड अयस्क से निकालने के दौरान Cu2O के न्यूनीकरण के द्वारा अंततः निम्न धातु प्राप्त की जाती है .
उत्तर.कॉपर (I) सल्फाइड

50. P4 अणुओं के 0.75 ग्रामअणुओ को आर्थोफास्फोरिक अम्ल में ऑक्सीकृत करने के लिए आवश्यक सांद्रित HNO3 के ग्रामअणुओं की संख्या क्या होगी जब अन्य उत्पाद NO2(गैस) और जल है .
उत्तर. 15 ग्राम अणु

51.जब Cr2O3 की उपस्थिति में , n- हेप्टेन (773K) को गर्म किया जाता है तो सुधार की प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त उत्पाद क्या होगा.
उत्तर. टोल्युनि

52.किनहाइड्रोन अर्ध सेल किसके लिए उत्क्रमणीय है.
उत्तर. H +

53.हैलोजनों की आबंध ऊर्जा का घटता क्रम होता है.
उत्तर.Cl2> Br2 >F2>I2

54. NaOH के साथ HF की उदासीनीकरण ऊष्मा -68.6kJ/mol है जो -57.3kJ/mol के मानक मान से काफी अधिक है इसका कारण है.
उत्तर. जलीय विलयन में F – ion का जलयोजन और प्रक्रम , ऊष्माक्षेपीहै।

55.वह अभिकर्मक जो लैक्टिक अम्ल को पाइरुविक अम्ल में रुपांतरित करता है.
उत्तर. फटोन अभिकर्मक

56.एक यौगिक के अपघटन का अर्ध-जीवन 20 मिनट है यदि योगिक का प्रारंभिक सांद्रण दोगुना कर दिया जाये तो अर्ध-जीवन घटकर 10 मिनट रह जाता अभिक्रिया का क्रम है.
उत्तर. 2

57.डेन्यल सेल के लिए 25 डिग्री सेंटीग्रेड पर मानक विद्युत वाहक बल (ईएमएफ) 1.10V है यदि 0.1M ZnSO4 एवं CuSO4 विलयनो का उपयोग 25 डिग्री सेंटीग्रेड पर दोनों अर्ध सेल में किया जाता है तो सेल अभिक्रिया का विधुत वाहक बल (ईएमएफ) होगा.
उत्तर.1.10V

58. एमाइन जो HNO2 के साथ उपचार करने पर N- नाइटोसोएमाइन देता है:
उत्तर.

59.चतुर्थ कक्षा में बोहर इलेक्ट्रॉन के द्वारा बनाई गई तरंगों की संख्या होती है:
उत्तर. 4

60.वह यौगिक की पहचाने जिसके लिए नाइट्रोजन के आकलन की केल्डाल विधि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
उत्तर. नाइटो यौगिक

इस पोस्ट में आपको mp police previous year solved paper in hindi , mp police previous year question paper pdf, mp police previous year question paper in hindi, मप्र पुलिस पेपर २०१६ हिंदी म्प पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर इन हिंदी 2017 मप्र पुलिस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ मप्र पुलिस पेपर २०१६ डाउनलोड mp police paper 2017 download m.p.police exam paper 2017 मप्र पुलिस पेपर २०१७ पीडीऍफ़ मप्र पुलिस पेपर २०१७ डाउनलोड mp police previous year paper download के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे.

1 thought on “Mp Police Previous Year Solved Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top