MP Police Constable Question Paper Pdf Download In Hindi

नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए
(i) tuioe2035eoiut
(ii) tuioe2035eoiut
(iii) tuioe2033eoiut
(iv) tuioe2035eoiut
(A) (iv)
(B) (i)
(C) (ii)
(D) (iii)
Answer
(iii)
औसत निकालिये। 83, 85, 87, 89, 91 और 93
(A) 87
(B) 88
(C) 86
(D) 89
Answer
88
प्रत्येक रंधी छिद्र निम्न के द्वारा रक्षित होता है- .
(A) गौण कोशिकाओं
(B) अधिचर्म कोशिकाओं
(C) ट्राइकोम
(D) रक्षक कोशिकाओं
Answer
रक्षक कोशिकाओं
पादप कोशिकाओं में अंतरा कोशिक संयोजन …………. कहलाते हैं।
(A) सूक्ष्म तंतुक
(B) जीवद्रव्य तंतु
(C) मध्य पटलिका
(D) टोनोप्लास्ट
Answer
जीवद्रव्य तंतु
समलम्ब चतुर्भुज का परिमाप 56 सेमी. है और इसकी असमान्तर भुजाओं का औसत 13 सेमी. के बराबर है और इसकी ऊँचाई 12 सेमी. है। समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
(A) 200 सेमी2
(B) 180 सेमी2
(C) 150 सेमी2
(D) 210 सेमी2
Answer
180 सेमी2
एक समान्तर चतुर्भुज का परिमाप 12 सेमी है। यदि इसकी एक भुजा 3.6 सेमी है, तो दूसरी भुजा ज्ञात कीजिए
(A) 1.2 सेमी
(B) 1.6 सेमी
(C) 2.4 सेमी
(D) 2.8 सेमी
Answer
2.4 सेमी
दो संख्याओं का योग 60 है और यदि एक संख्या दूसरी से 14 बड़ी है, तो बड़ी संख्या निम्न होगी
(A) 42
(B) 29
(C) 34
(D) 37
Answer
37
₹ 5000 की धनराशि पर 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर नियत समय का ब्याज ₹ 832 है। अवधि की गणना कीजिए
(A) 1½ वर्ष
(B) 2½ वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष
Answer
2 वर्ष
एक बेलन का आयतन 924 सेमी3 है और इसकी ऊँचाई 6 सेमी. है, तो बेलन का एलएसए (पार्श्व सतह क्षेत्र) निम्न होगा
(A) 412 सेमी2
(B) 346 सेमी2
(C) 264 सेमी2
(D) 468 सेमी2
Answer
264 सेमी2
एक दुकानदार एक कुर्सी को ₹ 630 में बेच कर 5% का लाभ प्राप्त करता है। यदि दुकानदार इस कुर्सी को ₹ 612 में बेचे, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि होगी?
(A) 3% लाभ
(B) 2% हानि
(C) 3% हानि
(D) 2% लाभ
Answer
2% लाभ
एक समान्तर चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण की माप ज्ञात कीजिए, यदि सबसे बड़ा कोण, सबसे छोटे कोण के दोगुने से 30° बड़ा हो।
(A) 110°
(B) 130°
(C) 100°
(D) 120°
Answer
130°
तीन मिट्टी के घड़ों को A, B, C नाम दिया गया। A में कुछ घोंघे, B में कुछ शैवाल तथा C में कुछ घोंघे व कुछ शैवाल प्रविष्ट किए गए। उपर्युक्त तीनों में से कौन-सा अधिक समय तक रहेगा?
(A) घड़ा B
(B) घड़ा C
(C) सभी विकारीय हो जाएँगे
(D) घड़ा A
Answer
घड़ा C
उन जीवीय कारकों की पहचान करें जो खाद्य सामग्री को भंडारण के दौरान क्षति पहुँचाते : हैं
(A) सिर्फ कृतंक, पक्षी, पशु
(B) सिर्फ खाद्य सामग्री में उपस्थित एन्जाइम
(C) उपर्युक्त सभी
(D) सिर्फ कीट, कृमि, जीवाणु, खमीर, फफूंद
Answer
उपर्युक्त सभी
वर्णलेखिकी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित मिश्रणों में से कौन अपने घटकों में पृथक् किया जा सकता है?
(A) स्पिरिट तथा जल .
(B) दूध तथा चीनी
(C) समुद्री जल
(D) औषधियाँ सम्मिलित रक्त नमूना
Answer
औषधियाँ सम्मिलित रक्त नमूना
धारा की इकाई निम्न होती है
(A) एम्पियर
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) वॉट
Answer
एम्पियर
जब इलेक्ट्रोड को पानी में रखा जाता है तथा उसमें विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो ऑक्सीजन के बुलबुले …………. के समीप निर्मित होते हैं।
(A) दोनों सिरों
(B) धनात्मक सिरे
(C) किनारों
(D) ऋणात्मक सिरे
Answer
धनात्मक सिरे
माह के पंद्रहवें दिन, चन्द्रमा अदृश्य होता है। इस दिन को निम्न रूप में जाना जाता है
(A) पूर्णिमा दिवस (फुल मून डे)
(B) अमावस्या दिवस (न्यू मून डे)
(C) अर्द्ध चन्द्र दिवस (हॉफ मून डे)
(D) वर्धमान चन्द्र दिवस (क्रिस्कैंट मून डे)
Answer
अमावस्या दिवस (न्यू मून डे)
एक निकाय विश्रामावस्था में कहलाएगा, यदि . यह
(A) समय के साथ अपनी स्थिति बदलता है
(B) दूसरे गतिशील निकाय के साथ समान गति से चलता है
(C) समय के साथ धीरे-धीरे चलता है
(D) समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन नहीं करता है
Answer
समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन नहीं करता है
जाइलम एवं फ्लोएम…………हैं।
(A) सहायक ऊतक
(B) वर्धन ऊतक
(C) रक्षी ऊतक
(D) चालन ऊतक
Answer
चालन ऊतक
बहुमूर्तिदर्शी इस अवधारणा पर आधारित होता
(A) परावर्तन
(B) बहुलित परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) प्रकीर्णन
Answer
बहुलित परावर्तन
वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम वर्ष में अधिनियमित किया गया था।
(A) 1962
(B) 1972
(C) 1974
(D) 1968
Answer
1972
यौगिक जो रोगजनक जीवाणु के विकास को नष्ट या रूद्ध करते हैं…………….कहलाते हैं।
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) फॉस्फोलिपिड
(C) प्रतिजैविक
(D) टीका
Answer
प्रतिजैविक
उस कच्चे माल का नाम बताइए जो पशुओं की . कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान करता है
(A) भोजन
(B) CO2
(C) जल
(D) सूर्य का प्रकाश
Answer
भोजन
निम्न में से कौन-सा 12x2 – 10x + 2 का ..गुणनखण्ड है?
(A) (3x + 1)
(B) (6x + 1)
(C) (6x – 2)
(D) (3x – 4)
Answer
(6x – 2)
5 संख्याओं का माध्य 14 है। एक संख्या को निकाल देने पर शेष संख्याओं का माध्य 14.5 है। निकाली गई संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 15
(B) 10
(C) 12
(D) 18
Answer
12
(3α2 + 5α + 7) को (3α – 1) से भाग देने पर शेषफल ज्ञात कीजिए।
(A) 5
(B) 3
(C) 9
(D) 8
Answer
9
यदि 2x = √70.56 – √46.24, तो x = ……
(A) 0.6
(B) 1.8
(C) 1.6
(D) 0.8
Answer
0.8
मानव देह में वह कोशिका जो अमीबा के आकार की है
(A) तंत्रिका कोशिका
(B) लाल रक्त कोशिका
(C) श्वेत रक्त कोशिका
(D) पेशीय कोशिका
Answer
श्वेत रक्त कोशिका

इस पोस्ट में आपको mp constable paper 2022 pdf download mp constable previous year paper pdf mp police constable model paper 2021 pdf download mp police constable exam preparation mp police constable exam paper mp police constable science question MP पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर एमपी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top