MP Police Constable Question Paper Pdf Download In Hindi
एमपी पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र पीडीएफ – जो उम्मीदवार MP Police Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको MP Police Constable Solved Question Paper दिया गया है इस Solved Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की MP Police Constable के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में mp constable question paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
पी. टी. ऊषा इससे जुड़ी हुई हैं
(A) फुटबॉल(B) एथलेटिक्स
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस
किस राज्य में पहली बार कोहिनूर मिला था?
(A) आंध्र प्रदेश(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
“सर्वोदय” अवधारणा के संस्थापक कौन हैं?
(A) जयप्रकाश नारायण(B) महात्मा गाँधी
(C) विनोबा भावे
(D) के. जी. माशरूवाला
महेश्वर एक मंदिरों का शहर है और यह ………… नदी के तट पर स्थित है
(A) नर्मदा(B) ताप्ती
(C) बेतवा
(D) चंबल
निम्न में से कौन-सा शहर ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है?
(A) सोन(B) उज्जैन
(C) भोपाल
(D) रतलाम
श्री सिंगाजी थर्मल पावरं परियोजना के लिए जल का स्रोत …….. से है।
(A) इन्दिरा सागर जलाशय(B) तवा बाँध
(C) मडिखेड़ा जलाशय
(D) अंबा बाँध
सात रंगे हुए बक्सों को एक पंक्ति में व्यवस्थित किया गया है। पीला बक्सा लाल बक्से के बाएँ है। हरा बक्सा, नीला और गुलाबी बक्से के बीच में है। काला बक्सा अंतिम छोर पर है। सफेद बक्सा काले बक्से के बाएँ है। नीला बक्सा लाल बक्से के दाहिने है। कौन-सा बक्सा गुलाबी बक्से के दाहिनी ओर है?
(A) सफेद(B) लाल
(C) काला
(D) हरा
भारत में सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन । यूनिवर्सिटी) …………. है।
(A) उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय(B) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(C) आंध्र प्रदेश मुक्त विश्वविद्यालय
(D) मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय
यदि बीते हुए कल के पूर्व दिन गुरुवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) कल के पश्चात दिन (परसों)(B) आने वाला कल
(C) आज
(D) आज. के दो दिन पश्चात
यदि KRISHNA को JOHRGMZ से कोडित किया जाता है, तो ESHWAR को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) DRIVZQ(B) DRGUZQ
(C) DRGVZQ
(D) DTGVZQ
यदि PAPER को SCTGW से कोडित जाता है, तो MOTHER को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) ORVLGW(B) PQVJGT
(C) PQXKJV
(D) PQXJJT
भारत के संविधान में मूलतः ………… अनुच्छेद थे- .
(A) 444 अनुच्छेद(B) 448 अनुच्छेद
(C) 401 अनुच्छेद
(D) 395 अनुच्छेद
भारतीय संविधान में सबसे पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1955(B) 1951
(C) 1954
(D) 1958
यदि TWENTY को TWEYTN से कोडित किया जाता है, तो MAGAZINE को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) MAGENIZA(B) MAGAENIZ
(C) MAGAZENI
(D) AGAMZINE
भारत की पहली इलेक्ट्रिक मास गतिशीलता प्रणाली ……….. शहर के हवाई अड्डा परिसर में शुरू की गई थी।
(A) चेन्नई(B) सूरत
(C) नागपुर
(D) बैंगलोर
मई 2017 में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(A) यू के सिन्हा(B) अनिल गोस्वामी
(C) एच एस ब्रह्मा
(D) अनुराग त्रिपाठी
एक खास कोड भाषा में, lee levi pepe का 372f all wear denim, pepe uno sf cht. 372f wear only pants, uno lee killer का अर्थ all pants tear होता है। इस कोड भाषा में levi के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है? ‘
(A) denim(B) all
(C) pant
(D) wear
लड़कों की एक पंक्ति में, राजन बाएँ छोर से छठवाँ है और विनय दाएँ छोर से दसवाँ है। यदि राजन और विनय के बीच आठ लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 24(B) 23
(C) 26
(D) 25
पश्चिम में अरब सागर के साथ लगे भारत के राज्य कौन-कौन से हैं?
(A) तमिलनाडु और ओडिशा(B) राजस्थान और केरल
(C) कर्नाटक और महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र और पंजाब
बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर के पास स्थित हैं
(A) उज्जैन(B) भोजपुर
(C) नरसिंहगढ़
(D) मांडू
एक विषम ज्ञात कीजिए- .
(A) बच्चा(B) पिल्ला
(C) मेमना
(D) कुत्ता
निम्न में कान्हा ………… के लिये जाना जाता है।
(A) संग्रहालय(B) गुफा कला
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) मूर्तियाँ
इंटरनेशनल फेंसिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) सहजप्रीत सिंह(B) करण सिंह
(C) सी. ए. भवानी देवी
(D) शिव मगेश
चित्रकूट जलप्रपात ………. नदी पर स्थित है।
(A) केन(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) इन्द्रावती
उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है दाचीगाम वन्यजीव अभयारण्य निम्न राज्य में स्थित है
(A) जम्मू एवं कश्मीर(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) असम
यदि MOTHER को LNSGDQ से कोडित किया जाता है, तो GRANDSON को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) FQBMCRNM(B) FQZMCRNM
(C) FQZMCTNP
(D) FQZMCRNP
18 मई, 1974 को भारत को क्या प्रमुख दर्जा दिया गया था?
(A) परमाणु शक्ति(B) गणतंत्र
(C) सर्वोच्च आबादी वाला देश
(D) प्रभुता संपन्न राज्य
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 11, 12, 17, 18, 23, 24, ……..
(A) 12(B) 29
(C) 35
(D) 30
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 6, 13, 28, 59, …………
(A) 122(B) 118
(C) 120
(D) 121