Madhya Pradesh GK Practice in Hindi

41. तमसा नामक नदी जिसके तट पर रामायण कालीन बाल्मीकि आश्रम था जो कि अमरकटंक की पहाडियो से निकलती थी। इस तमसा नदी का आधुनिक नाम है:

⚪नर्मदा
⚪ताप्ती
⚪क्षिप्रा
⚪टोंस
Answer
टोंस

42. संजय राष्ट्रीय उद्यान, जिसे केन्द्र सरकार ने 2006 में टाइगर रिजर्व घोषित किया था यह म.प्र. के सीधी जिले में अवस्थित हैं वही यह छत्तीसगढ़ के कौन से जिले में भी आता हैं?

⚪बिलासपुर
⚪कोरिया
⚪रायपुर
⚪अम्बिकापुर
Answer
कोरिया

43. निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्य प्रदेश का नहीं हैं?

⚪कल्हण
⚪भवभूति
⚪मंडन मिश्र
⚪कालिदास
Answer
कल्हण

44. कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं हैं?

⚪धुंआधार
⚪दुग्धधारा
⚪मंधार
⚪डचेसफाल
Answer
डचेसफाल

45. म.प्र. शासन में का कालिदास सम्मान (2010-11) दिया गया क्षेत्र हैं?

⚪अमिताभ बच्चन को
⚪सलीम खान को
⚪अनुपम खेर को
⚪ यश चोपडा को
Answer
अनुपम खेर को

46. धार के किले के बारे में क्या सत्य नहीं हैं?

⚪इसका पुनर्निमाण 1344 में मुहम्मद बिन तुगलक ने दक्षिण विजय के दौरान करवाया था
⚪इस किले में खरबूजा/खरवणा महल हैं।
⚪इस किले में शिवाजी के बेटे का जन्म हुआ था।
⚪इस किले में अंदर अवस्थित देवी कालका मंदिर परमार नरेश मुंज ने बनवाया था।
Answer
इस किले में शिवाजी के बेटे का जन्म हुआ था।

47. अंटार्कटिका में भारत के तीसरे अनुसंधान केन्द्र की शुरूआत हुई हैं, उसका क्या नाम हैं?

⚪मैत्री
⚪गंगोत्री
⚪भारती
⚪यमुनोत्री
Answer
भारती

48. डॉ. हरि सिंह गौड़ ने 1899 के किस अधिवेशन में भाग लिया था?

⚪लाहौर
⚪त्रिपुरी
⚪दिल्ली
⚪कलकत्ता
Answer
लाहौर

49. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला हैं?

⚪नरेन्द्र हिरवानी
⚪अमय खुरासिया
⚪मुश्ताक अली
⚪राजेश चौहान
Answer
राजेश चौहान

50. सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी?

⚪महादजी सिंधिया
⚪जीवाजी राव सिंधिया
⚪माधवराव सिंधिया
⚪दौलतराव सिंधिया
Answer
महादजी सिंधिया

51. वर्धा एवं वेनगंगा के संगम स्थल को कहते हैं?

⚪प्राणहेता
⚪प्राणहर्ता
⚪प्राणदायिनी
⚪प्रणेयता
Answer
प्राणहेता

52. संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिवर्ष किस तारीख को मलाला दिवस मनाने की घोषणा की?

⚪ 10 सितम्बर
⚪10 नवम्बर
⚪10 अक्टूबर
⚪10 दिसंबर
Answer
10 नवम्बर

53. उराँव जनजाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैं?

⚪सरहुल
⚪राऊत
⚪सैला
⚪लेहंगी
Answer
लेहंगी

54. पंचनद प्रोजेक्ट (अमृत क्रांति) में कौन सी नदी सम्मिलित नहीं हैं?

⚪पार्वती
⚪नर्मदा
⚪ काली सिंध
⚪चंबल
Answer
नर्मदा

55. देवी अहिल्या बाई का विवाह हुआ था?

⚪खांडेराव होल्कर
⚪तुकोराव होल्कर
⚪यशवंत फड़से
⚪तुकोजीराव तृतीय
Answer
खांडेराव होल्कर

56. निम्नलिखित में से कौन सी राजा भोज की कृति नहीं है?

⚪सरस्वती कंठाभरण
⚪समरांगणसूत्रधार
⚪विद्या विनोद
⚪चरक संहिता
Answer
चरक संहिता

57. सबसे कम पुरूष व महिला साक्षरता वाला जिला?

⚪झाबुआ
⚪हरदा
⚪अलीराजपुर
⚪डिण्डोरी
Answer
अलीराजपुर

58. निम्न में से किस नदी में घड़ियालों के संरक्षण की योजना नहीं चलाई जा रही हैं?

⚪चम्बल
⚪नर्मदा
⚪केन
⚪सोन
Answer
नर्मदा

59. कोल बेड मीथेन पाई हैं?

⚪शहडोल में
⚪सागर में
⚪जबलपुर में
⚪उज्जैन में
Answer
शहडोल में

60. म.प्र. में न्यूनतम लिगांनुपात वाले जिलों का सही क्रम हैं?

⚪ भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर-दतिया-झाबुआ
⚪भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर-शिवपुरी-दतिया
⚪भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर-दतिया-शाजापुर
⚪भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर-दतिया-शिवपुरी
Answer
भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर-दतिया-शिवपुरी

1 thought on “Madhya Pradesh GK Practice in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top