“ कोई व्यक्ति, जानवर, संधिपाद, वनस्पति, मृदा अथवा पदार्थ (अथवा इनका सम्मिश्रण) जिसमें कोई वह संक्रामक अभिकर्ता रहता हो अथवा पैदा करता हो, जिस पर इसका जीवन मुख्यतः निर्भर है और जहां यह इस प्रकार स्वयं प्रजनन करता है कि इसे ग्राह्य परपोषी में संचारित किया जा सकता है” है :
(A) आगार ( रिजर्वोयर)(B) स्रोत
(C) निर्जीव वस्तुओं में आगार (रिजर्वोयर)
(D) जानवर आगार
बल सहनशक्ति का विकास निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) प्लिओमेट्रिक व्यायाम(B) कैलिस्थेनिक्स
(C) प्राक्षेपकी विस्तारण
(D) पर्वत धावन (हिल रनिंग )
किसी स्त्री के सामान्य मासिक धर्मचक्र से अवरोध कहलाता है :
(A) मेनार्के (प्रथम रजोदर्शन)(B) मासिक धर्मचक्र का टूटना
(C) मासिक धर्म असामान्यता
(D) मेनार्के में अनियमितता
जब लोग किसी समस्या को समझेंगे तो वे अधिक तत्परता से इसे सुलझाने का कार्य करेंगे,
(A) स्वास्थ्य शिक्षा का उद्देश्य यह है :(B) सामुदायिक भागीदारी का सिद्धांत
(C) समूह गतिक
(D) समूह संसक्ति
लक्ष्य हृदय गति (दर) की गणना हेतु सूत्र है
(A) (200 – उम्र) x 50%(B) (220 – उम्र ) x 90%
(C) (180 – उम्र ) x 60%
(D) (220 – उम्र) x 70% है :
उस शहर का नाम बताइये जहाँ वर्ष 2018 में पुरुषों का विश्व कप हॉकी चैम्पियनशिप खेल का आयोजन हुआ ?
(A) नई दिल्ली(B) भुवनेश्वर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
आयतन के अनुसार बाह्य वायु की सही सामान्य संरचना क्या नहीं है?
(A) नाइट्रोजन – 80%(B) ऑक्सजीन -20.93%
(C) कार्बन डाईऑक्साइड – 0.03%
(D) अन्य गैस- 0.94%
निम्न में से किसका विकास सतत एवं अन्तरावधि दौड़ द्वारा किया जा सकता है?
(A) शक्तिबल सहनशक्ति(B) सहनशक्ति
(C) शक्ति
(D) वातनिरपेक्ष (अनेअरबिक) सहनशक्ति
मोटर कार एक्जास्ट एवं सिगरेट पीने के फलस्वरूप निकलनेवाले जहरीले कारक हाइड्रोकार्बन निम्नलिखित में से किसके लिये उत्तरदायी है?
(A) श्वासनलिका उपसंकुचन (ब्रोंको कन्स्ट्रिक्शन)(B) श्वसन नली में जलन
(C) दमा
(D) फुप्फुस कैंसर
वागस तंत्रिका द्वारा निम्न में से कौन-सा प्रभाव नहीं होता है?
(A) हृदय की गति धीमी हो जाती है।(B) पूलिका (बंडल) की चालकता घट जाती है ।
(C) संकुचन बल घट जाता है ।
(D) प्रकुंचन (सिस्टोल) की अवधि बढ़ जाती है ।
एच. हैरीसन क्लार्क के अनुसार, शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के मूलभूत घटक हैं :
(A) पेशीय बल, शक्ति तथा लचीलापन(B) बल सहनशक्ति, एरोबिक सहनशक्ति एवं लचीलापन
(C) बल सहनशक्ति, शारीरिक संरचना तथा शक्ति
(D) पेशीय बल, पेशीय सहनशक्ति तथा हृदय श्वसन सहनशक्ति
यह किसका कथन है, “आज भारत को भागवत गीता की नहीं, बल्कि फुटबॉल के मैदान की जरूरत है”?
(A) महात्मा गांधी(B) नरेंद्र मोदी
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) बाबा राम देव
महिलाओं के लिये आदर्श शारीरिक वसा स्तर है :
(A) 12 से 17%(B) 18 से 22%
(C) 15 से 20%
(D) 20 से 24%
जब पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है, तब क्या होता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनता(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल बनते हैं ।
(C) हाइपोक्लोरस अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनते हैं।
(D) हाइपोक्लोरस अम्ल बनता है ।
निम्नलिखित में से कौन नींद की गोली में प्रमुख संघटक है?
(A) भांग(B) बारबिटरेट्स
(C) कोकेन
(D) ऐम्फिटेमिनस
विश्लेषण निम्नलिखित में से किसका भाग है?
(A) भावात्मक क्षेत्र(B) मनुश्चालक क्षेत्र
(C) मनः सामाजिक क्षेत्र
(D) संज्ञानात्मक क्षेत्र
शुद्धिकरण की वह अवस्था जिसके कारण 98-99 प्रतिशत जीवाणु समाप्त हो जाते हैं, कहलाता है :
(A) विसंक्रमण(B) भंडारण
(C) निस्यंदन
(D) फिल्टर बॉटम
निम्नलिखित में से कौन सांश्लेषिक नशीला पदार्थ है जिसकी संरचना एड्रिनलीन के समान है ?
(A) भांग(B) बारबिटुरेट्स
(C) हेरोइन
(D) ऐम्फिटेमिन्स
निम्नलिखित में से कौन-सा प्लायोमैट्रिक प्रशिक्षण का उत्तम तरीके से वर्णन करता है?
(A) यह मुख्यतः विस्तारण है।(B) यह सतत प्रशिक्षण है।
(C) यह आंतरिक कार्य है।
(D) यह मुख्यतः बाउंसिंग/उछलकूद (हॉपिंग) है।
हृदअतिवृद्धि (कार्डाइक) हायपरट्रॉफि में आरोध प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप निम्न में से किस हृदय कोष्ठ में सबसे अधिक परिवर्तन होगा ?
(A) दक्षिण निलय(B) वाम निलय
(C) दक्षिण अलिन्द
(D) वाम अलिन्द
किसी महिला की वह स्थिति जिसमें उसकी 18 वर्ष अथवा उससे अधिक की उम्र तक प्रथम रजोदर्शन (मेनार्के) नहीं होता, कहलाती है :
(A) यूमेनरिया(B) प्राथमिक अनार्तव (एमेनोरिया)
(C) द्वितीय अनार्तव (एमेनोरिया)
(D) दीर्घचक्री अल्पार्तव (ओलिगोमैनरिया)
इस पोस्ट में आपको KVS TGT P&HE Previous Year Question Paper kvs tgt physical education previous year question paper kvs tgt physical education solved paper in hindi pdf KVS physical and health education paper kvs tgt physical education question paper 2018 kvs tgt physical education question paper pdf केवीएस टीजीटी शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा क्वेश्चन पेपर पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.