मनोविज्ञान निम्न में से किसका अध्ययन है ?
(A) संज्ञा (चेतना)(B) मन
(C) व्यवहार
(D) व्यवहार तथा मानसिक प्रक्रिया
“उपयुक्त शरीर में उपयुक्त मन का होना इस संसार में सुख की स्थिति का संक्षिप्त परंतु पूर्ण वर्णन है।” इस कथन को किसने कहा है?
(A) जॉन लॉक(B) चार्ल्स बुर
(C) अरस्तू
(D) प्लेटो
उस खेल का नाम बताइये जिसके मैदान को पश्चिम की ओर चिह्नित किया जाता है ।
(A) खो-खो(B) वॉलीबॉल
(C) कबड्डी
(D) हैंडबॉल पूरब से
वे वाहक जो लघु कालावधि के लिये संक्रामक अभिकर्ता को अलग कर देते हैं, कहलाते हैं :
(A) ऊष्मायनी (इन्क्यूबेटरी) वाहक(B) उल्लाघ (कंवेलेसेन्ट) वाहक
(C) अस्थायी वाहक
(D) चिरकालिक (क्रोनिक) वाहक
शारीरिक स्वस्थता में सुधार प्रशिक्षण उद्दीपन के गुणों (विशेषताओं) के प्रति विशिष्ट हैं तथा इसका संबंध है :
(A) व्यक्तित्त्व विशेषता सिद्धांत से(B) प्रतिवर्त्यता सिद्धांत से
(C) अतिभार सिद्धांत से
(D) विशिष्टता के सिद्धांत से
यू.एस. ओपन टेनिस, 2018 में कोच किये जाने के लिए चेतावनी दिये जाने पर सेरेना विलियम्स पर कितनी राशि का जुर्माना लगाया गया ।
(A) 3000 डॉलर(B) 5000 डॉलर
(C) 6000 डॉलर
(D) 4000 डॉलर
वर्ष 2018 के एशियाई खेल में महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में हीमा दास ने कितना समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?
(A) 50 13 सेकंड(B) 50 : 53 सेकंड
(C) 50 : 79 सेकंड
(D) 50 : 94 सेकंड
ध्यानचंद पुरस्कार किस वर्ष शुरू किया गया?
(A) 2000(B) 2001
(C) 2002
(D) 2004
60. अमीबा-रुग्णता एक रोग है जो किसी संक्रामक अभिकर्ता की उपस्थिति के कारण होता है, जिसे कहा जाता
(A) प्रोटोजुआ-जनित(B) जीवाणु- जनित
(C) साइक्लॉप्स
(D) लेप्टोस्पाइरल है :
भारत में अध्यापक शिक्षा के संबंध में शारीरिक शिक्षा का लक्ष्य :
(A) इसके आरंभ से ही लगभग निर्धारित रहा है ।(B) समय की आवश्यकता के अनुसार गत्यात्मक रूप से बदला है।
(C) वैश्विक परिवर्तन के साथ-साथ नहीं चला है ।
(D) कभी भी समुचित रूप से परिभाषित नहीं किया गया है।
रक्त एवं ऊतक के बीच गैस का विनिमय कहलाता है :
(A) फुप्फुसी संवातन(B) बाह्य श्वसन
(C) आन्तरिक श्वसन
(D) प्रश्वसन
स्वास्थ्य शिक्षा एक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति तथा समूह सीखते हैं :
(A) स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिये(B) स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, बनाये रखने तथा पुनःस्थापित करने के लिये
(C) स्वास्थ्य व्यवहारों का समर्थन करने के लिये
(D) स्वास्थ्य व्यवहारों का अनुपालन करने के लिये
लीन मास तथा फैट मास के संदर्भ में शरीर का मेकअप है :
(A) पेशी, अस्थि, महत्त्वपूर्ण ऊतक तथा अंग(B) अडेपोज ऊतक
(C) शारीरिक संरचना
(D) मोटापा
आडटडोर वॉलीबॉल कोर्ट के लिये न्यूनतम ऊँचाई क्लीअरेंस :
(A) 7 मी.(B) 8 मी.
(C) 9 मी.
(D) 10 मी.
युवा ओलम्पिक खेलों की उम्र सीमा है :
(A) 14 से 18 वर्ष(B) 15 से 19 वर्ष
(C) 14 19 वर्ष
(D) 15 से 18 वर्ष
“संस्कृति किसी राष्ट्र में बौद्धिक विकास का साक्ष्य है।” यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) टेयर(B) बर्गेस तथा पार्क
(C) मैक्स वेबर
(D) मैथ्यू
सिगरेट पीने के कारण अस्थायी अरक्तताजन्य (इस्केमिक ) से आक्रांत मानव शरीर के कौन-सा भाग होता है?
(A) अस्थियां(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) फुप्फुस
संक्षेपाक्षर “एड्स” (AIDS) का अभिप्राय है :
(A) एक्वायर्ड इम्यून डायरेक्टिव सिन्ड्रम(B) एक्यूट इम्यून डिफिसिएन्सी सिन्ड्रम
(C) एक्वायर्ड इम्यून डिफिसिएन्सी सिन्ड्रम
(D) एक्यूट इम्यून डाइरेक्टिव सिन्ड्रम
किस विश्वविद्यालय ने वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी जीती है ?
(A) पंजाबी विश्वविद्यालय(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) पंजाब विश्वविद्यालय
(D) जी. एन. डी. विश्वविद्यालय
बल तथा गति सक्षमता का सम्मिलन कहलाता है :
(A) अधिकतम बल(B) विस्फोटक बल
(C) बल सहनशक्ति
(D) गत्यात्मक बल
प्रभावी नेतृत्व किस पर आधारित है?
(A) नेता के व्यक्तित्व कोच्चि(B) नेता तथा समूह के स्थितिपरक गुण
(C) अच्छे अन्तर्वैयक्तिक संबंध को कायम रखना
(D) कार्याभिमुखी नेतृत्व
यदि त्वचा टूटती है और उससे रक्त निकलता है, तो यह चोट (क्षति) कहलाती है :
(A) खरोंच (ऐब्रेशन)(B) विदीर्णन (लेसरेशन)
(C) नील (कंट्यूसन )
(D) पार्श्वीय अधिस्थूलक शोथ ( लैटरल एपिकॉण्डिलाइटिस)
सर्वाधिक स्वस्थ व्यक्ति में और अधिक सुधार नहीं हो सकता और इस प्रकार उसे अनुचित रूप से दंडित होना पड़ता है, यह किसकी व्याख्या है?
(A) व्यक्तित्व विशेषता सिद्धांत(B) प्रतिवर्त्यता सिद्धांत
(C) ह्रासमान प्रतिफल का सिद्धांत
(D) विशिष्टता सिद्धांत