वर्ष 2018 के एशियाई खेलों में किसने पुरुषों के ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?
(A) अरपिन्दर सिंह(B) तेजिन्दर सिंह
(C) अमित पंघल
(D) बलजिंदर सिंह
28. लोगों की अपनी समस्याएं सुलझाने के लिये सामुदायिक परियोजना में उन्हें शामिल किया जाना कहलाता है
(A) सामुदायिक भागीदारी(B) सामुदायिक प्रयास
(C) समुदाय का प्रतिष्ठा अभिवर्धन
(D) समुदाय की छवि बढ़ाना :
“अंतरराष्ट्रीय खेल मनोविज्ञान सोसाइटी” (इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट साइकॉलॉजि ) (आई.एस.एस.पी.) के पहले अध्यक्ष थे :
(A) राबर्ट सिंगर(B) एफ. एन्टोनेली
(C) ब्रूस ऑगिल्वि
(D) बी. क्रेटी
5 से 10 मिनट का मंद गति से टहलना, निम्न स्तर के व्यायाम तथा विस्तारण कहलाता है :
(A) कूल डाउन(B) स्थिर लचीलापन
(C) वार्म-अप
(D) गत्यात्मक लचीलापन
विभंग, जिसमें अस्थि तथा त्वचा दोनों टूटते हैं तथा संक्रमण का खतरा रहता है, कहलाता है :
(A) साहचर्य विभंग (कम्यूनिकेटेड फ्रैक्चर)(B) सम्मिश्र विभंग (कंपाउंड फ्रैक्चर)
(C) अंतर्घट्टित विभंग ( इम्पेक्टेड फ्रैक्चर)
(D) विखंडित विभंग (कम्मीन्यूटेड फ्रैक्चर)
किस प्रकार के विकास के कारण वर्धित पेशी मास तथा बल का परिणाम सामने आता है?
(A) सहनशक्ति प्रशिक्षण(B) बल प्रशिक्षण
(C) गति प्रशिक्षण
(D) गति सहनशक्ति प्रशिक्षण
अधिकतम नियंत्रणीय गति है :
(A) किसी उद्दीपन तथा शरीर के प्रथम संचालन के बीच(B) शरीर का नियंत्रण खोये बिना प्रस्थान के दौरान अधिकतम गति
(C) आरंभ से अंत तक जब शरीर सबसे तेज समय से चलता
(D) जिसे कार्य के दौरान विशिष्ट गति को बनाये रखता है।
रचनांतरणात्मक नेतृत्व शैली :
(A) समूह के सदस्यों को बेहतर व्यक्ति में परिवर्तित होने के लिये प्रोत्साहित करती है ।(B) समूह के सदस्यों को सोचने का बेहतर तरीका दिखाकर उनके विचार बदलने का प्रयास करती है ।
(C) व्यवहार में परिवर्तन लाये बिना उनके विचार तथा मनोवृत्ति बदलती है। I
(D) समूह के सदस्यों को स्वार्थपूर्ण हितों से ऊपर उठकर समूह के सामान्य हित के लिये अपना भरसक प्रयास करने के लिये प्रोत्साहित तथा प्रेरित करती है ।
स्वास्थ्य शिक्षा में हमारे प्रयास इस दिशा में होना चाहिए ताकि लोगों को निम्नलिखित में सहायता मिल सके :
(A) निर्णय करना तथा विकल्प का चयन करना(B) प्रतिबद्धता
(C) विनिर्णय
(D) मूल्यांकन
“वह बीमारी जो किसी विशिष्ट संक्रामक अभिकर्ता अथवा इसके उस वैषिक उत्पाद के कारण हुई हो, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति, एक जानवर से दूसरे जानवर अथवा पर्यावरण से मनुष्य अथवा जानवर तक प्रत्यक्षतः अथवा अप्रत्यक्षतः प्रसारित करने में समर्थ हो” कहलाती है:
(A) सांसर्गिक रोग(B) संक्रामक रोग
(C) असंचारी रोग
(D) संचारी रोग
किसी जोड़ के चारों ओर संभावित संचालन का परास (रेंज) कहलाता है :
(A) गति(B) फुर्ती (एजिलिटी)
(C) समन्वय
(D) लचीलापन
दक्षिण अलिन्द तथा दक्षिण निलय के बीच हृदय वाल्व कहलाता है :
(A) महाधमनी अर्धचन्द्र वाल्व(B) द्विमूल वाल्व
(C) त्रिमूल वाल्व
(D) फुप्फसी अर्धचंद्र वाल्व
यद्यपि स्पोर्ट्सपर्सनशिप को सही-सही परिभाषित करना कठिन है तथापि यह निम्नलिखित सामान्य क्षेत्र में आता :
(A) आस्था(B) नैतिकता
(C) निर्णय
(D) मर्यादित व्यवहार
समुद्र तल पर वायुमंडलीय दाब पारे का लगभग 70mm है तो वहाँ विभिन्न गैसों का अनुपात होगा :
(A) नाइट्रोजन -79.04%, ऑक्सीजन -20.93%, CO2 – 0.03%(B) नाइट्रोजन -76.04%, ऑक्सीजन23.90%, CO2 – 0.03%
(C) नाइट्रोजन -79.44%, ऑक्सीजन 21.33%, CO2 – 0.03%
(D) नाइट्रोजन –76.04%, ऑक्सीजन21.83%, CO2 – 2.13%
किसी विश्लेषी व्यायाम में क्या शामिल होते हैं?
(A) पेशियों का बड़ा समूह(B) अनेक अंगों के पेशी
(C) भुजा तथा पैर के पेशी
(D) पेशियों का छोटा समूह
भाव प्रबोधन (एराउजल ) को किस प्रकार परिभाषित किया गया है?
(A) दुश्चिंता स्तर(B) भावात्मक उत्तेजन
(C) कार्य करने के लिये तैयारी की भिन्न-भिन्न कोटि
(D) घबराहट
नियतकालन चक्र ( पीरियडाइजेशन साइकिल ) में चरम चक्र की अवधि होनी चाहिये :
(A) केवल 1 सप्ताह(B) 2-3 सप्ताह
(C) 4-6 सप्ताह
(D) 5-6 सप्ताह
अभिप्रेरण में स्थितिपरक कारक है :
(A) आवश्यकता(B) लक्ष्य
(C) व्यक्तित्व का प्रकार
(D) नेतृत्व शैली
कंकालीय पेशी में प्रत्येक पूलिका (फसिक्यूलस ) के चारों ओर संयोगी ऊतक आच्छद ( शीथ ) कहलाता है :
(A) अन्तःपेशिका (इन्डोमाइसियम )(B) पेरिमाइसियम
(C) परिपेशिका (एपिमाइसियम )
(D) सार्कोलेमा
मानसिक कोच कहलाता है :
(A) नैदानिक खेल मनोवैज्ञानिक(B) प्रयोगात्मक खेल मनोवैज्ञानिक
(C) विकासात्मक खेल मनोवैज्ञानिक
(D) शैक्षिक खेल मनोवैज्ञानिक
अतिभार (ओवरलोड ) होता है :
(A) जब नियमित व्यायाम के दौरान पेशी का आकार बढ़ जाता है।(B) एक ही समय शरीर के दो या अधिक भागों का उपयोग करने की योग्यता
(C) आवृत्ति तीव्रता तथा समय के साथ सामान्य से अधिक सख्ती से प्रशिक्षण के दौरान शरीर में सुधार लाना
(D) किसी क्रिया में गति तथा बल के सम्मिलन का प्रयोग करने की योग्यता
संक्षेपाक्षर “एच.आई.वी.” (HIV) का अभिप्राय है :
(A) ह्यूमन इम्यून डायरेक्ट वायरस(B) ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएन्सी वायरस
(C) ह्यूमन इम्यूनो ट्रांसमिशन वायरस
(D) ह्यूमन इम्यूनो वायरस