KVS PGT History Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download
केवीएस पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 पीडीएफ डाउनलोड| KVS PGT History Question Paper 2018 Download Free PDF – जो विद्यार्थी KVS PGT की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीजीटी इतिहास विषय क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PGT History Question Paper 2018 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर सभी विषय Question Paper दिए गए है.
KVS PGT History Question Paper 2018 PDF In English
चन्द्रगुप्त मौर्य और सेल्यूकस निकेटर के बीच संघर्ष की तिथि की पहचान कीजिए:
(A) लगभग 209
(C) लगभग 205
(B) लगभग 207
(D) लगभग 303
20 अगस्त, 1917 में मान्टेग्यू द्वारा अपनी प्रसिद्ध घोषणा में निम्न में से कौन-सा कारक नहीं था ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को संविधान के दायरे में रखना ।
(B) उस समय जारी युद्ध में भारतीय सहायता की बड़ी आवश्यकता थी ।
(C) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस व मुस्लिम लीग की एकता को भंग करना ।
(D) मेसोपोटामिया इन्क्वारी आयोग के द्वारा भारतीय सरकार पर कठोर अभियोग लगाना ।
Answer
मेसोपोटामिया इन्क्वारी आयोग के द्वारा भारतीय सरकार पर कठोर अभियोग लगाना ।
निम्नलिखित में से किस इतिहास लेखक ने कहा कि अमीरों को उनके इक्ताओं की एवज में ऋण देकर व्यापारी व साहा (महाजन) बहुत धनी हो गए?
(A) मिन्हाज उस सिराज
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) शम्स सिराज अफीफ
(D) याहया सरहिन्दी
कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार, ‘स्थानीय ‘ एक प्रशासनिक इकाई थीः 1163 (KVS-PGT History) ’18-1
(B) दस ग्रामों की
(D) आठ सौ ग्रामों की
(A) आठ ग्रामों की
(C) दो सौ ग्रामों की
निम्नलिखित में किस पुनर्जागरण कवि ने ‘सोन्नेट्स टू लौरा’ की रचना की?
(A) फ्रान्सिस्को पेट्रार्क
(C) फ्रेंकोइस रब्लाइस
(B) जियोवन्नी बोक्कास्सिओ
(D) माइकल दे मान्टेग्यू
Answer
फ्रान्सिस्को पेट्रार्क
मुगलकालीन भारत की शहरी आबादी 1601 के लगभग थीः
(A) 12 प्रतिशत
(C) 14 प्रतिशत
(B) 13 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
निम्न में से किस वर्ष में तिरुचिरापल्ली जिले में किसानों का विद्रोह हुआ जिसमें वामपंथी व दक्षिणपंथी समूहों (किसान, व्यापारी, कारीगर, आदि) ने अत्याचारियों के खिलाफ हाथ मिलाया ?
(A) 1427
(B) 1428
(C) 1429
(D) 1430
निम्न में से किस वर्ष में अकबर ने बड़ी संख्या में काजियों को अशान्ति फैलाने व विद्रोह भड़काने के लिए मारने / देश निकाले का आदेश दिया ?
(A) 1576
(C) 1579
(B) 1578
(D) 1580
भारत में ‘द्वितीय नगरीकरण’ को सामान्यतः किस मृत्तिका पात्र-परम्परा से सम्बद्ध किया जाता है?
(A) उत्तरी कृष्ण मार्जित पात्र
(B) गैरिक मृद्भाण्ड
(C) चित्रित धूसर पात्र
(D) भूरे – मटमैले रंग से लिप्त मृद्भाण्ड
Answer
उत्तरी कृष्ण मार्जित पात्र
धर्म सुधार आन्दोलन की महान् – पुस्तक ‘इन्स्टीट्यूट्स ऑफ द क्रिश्चियन रिलिजन’ का निम्नलिखित में कौन लेखक है?
(A) मार्टिन लूथर
(B) जॉन कैल्विन
(C) उल्रिक ज्वींग्ली
(D) विलियम टिन्डाले
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन तमिल व्याकरण का सबसे पुराना ग्रन्थ उपलब्ध है ?
(A) इत्तुतोगइ
(C) तोलकाप्पियम
(B) नालडियार
(D) उत्तरकाण्डम
वेटिकन के सिस्टाइन चैपल की छत की चित्रकारी पुनर्जागरण के निम्नलिखित कलाकारों में से किसने की ?
(A) राफेल
(B) तितियन
(C) पीटर पॉल रुबेन
(D) माइकल एंजेलो बुओनरोत्ती
निम्नलिखित किस अभिलेख में चन्द्रगुप्त द्वितीय को ‘राजाधिराजर्षि’ की उपाधि दी गई है ?
(A) स्कन्दगुप्त का भितरी स्तम्भ लेख
(B) कुमार गुप्त प्रथम की भितरी मुहर
(C) प्रभावती गुप्त का पूना ताम्रपत्र लेख
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का उदयगिरि गुहालेख
Answer
चन्द्रगुप्त द्वितीय का उदयगिरि गुहालेख
किस तमिल रचना में पतिव्रता पत्नी भक्ति (पत्तिनी – पूजा) का गुणगान किया गया है?
(A) मणिमेकलाइ
(C) पत्तुप्पात्तु
(B) पडिर्रुपट्टु
(D) शिलप्पदिकारम
निम्नलिखित में से उरुक शहर में कौन-सा लक्षण अनुपस्थित था?
(A) नगर नियोजन व नालियाँ
(B) आँगन की तरफ झुकी हुई मकानों की छतें
(C) आँगन
(D) मिट्टी की पाइपों का प्रयोग
Answer
नगर नियोजन व नालियाँ
निम्न में से किस सुल्तान ने कुछ क्षेत्रों में मुक्ती के कर संग्रह व सैनिक कार्यों को अलग कर उसकी शक्ति को काफी कमजोर कर दिया?
(B) अलाउद्दीन खलजी
(A) बलबन
(C) गियासुद्दीन तुलगक है?
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
निम्नलिखित में से किस नरेश को ‘कविराज’ कहा गया
(B) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त
(A) भोज परमार
(C) रुद्रदामन्
निम्नलिखित में से बलबन द्वारा अपनी सेना को पुनर्गठित करने के सम्बन्ध में कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) बलबन ने सैनिकों की संख्या व उनके वेतन तथा परिलाभों में वृद्धि की । (b) अपनी सेना को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उसने सेना को एक्सरसाइज की बारम्बारता पर बल दिया । (c) बलबन ने अपने सैन्य अभियानों को गुप्त रखा और अपने मलिकों को कूच करने से केवल एक रात पहले अपने सैन्य अभियानों की जानकारी देता था । नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(B) केवल [/su_accordion](A) और (b) कूट:
[/su_accordion](A) केवल (a)
(C) केवल (a ) और (c)
(D) (a), (b) और (c)
निम्नलिखित में से किसने रुख्माबाई को उसकी इच्छा के विपरीत अपने पति के साथ शारीरिक सम्बन्ध दबावपूर्वक बनाने का मुद्दा महाराष्ट्र में उठाया?
(B) बाल गंगाधर तिलक
(A) बहरामजी मलबरी
(C) एन.सी. केल्कर
(D) वी.डी. सावरकर
मिताक्षरा के अनुसार पुत्र को पैतृक सम्पत्ति में अधिकार प्राप्त होता है:
(A) उसके जन्म लेते ही ।
(B) उसके पिता के संन्यास ग्रहण करने के बाद ।
(C) उसके पिता की मृत्यु के बाद ।
(D) उसके माता और पिता दोनों की मृत्यु के बाद ।
Answer
उसके जन्म लेते ही ।
सूर्य अस्त कानून का क्या अभिप्राय था ?
(A) राजस्व अधिकारी द्वारा एकत्रित किया गया भू-राजस्व एक निश्चित दिन सूर्य अस्त होने तक जमा करना होता था ।
(B) स्थाई बन्दोबस्त के अनुसार अगर लगान एक निश्चित दिन सूर्यास्त तक जमा नहीं हुआ तो जमींदारी की नीलामी की जा सकती थी ।
(C) सेना अधिकारियों को अपने सैन्य अभियानों की वापसी पर मुख्यालय में सूर्य अस्त तक सूचना देनी होती थी ।
(D) द्वैध शासन के दौरान सरकारी कामगारों को सूर्य अस्त के समय मजदूरी दी जाती थी ।
Answer
स्थाई बन्दोबस्त के अनुसार अगर लगान एक निश्चित दिन सूर्यास्त तक जमा नहीं हुआ तो जमींदारी की नीलामी की जा सकती थी ।
डॉ. लिविंग्स्टन, जो अफ्रीका में दवा व पश्चिमी धर्म ले गए थे, ने किस कारण से सरकार से हस्तक्षेप के लिए आग्रह किया ?
(A) गुलामों के अपराधों को कम करने के लिए ।
(B) अफ्रीकी जनता के सभ्यकरण के लिए ।
(C) संघर्षरत मुखियाओं में बीच-बचाव के लिए ।
(D) मिशनरियों की गतिविधियों में मदद के लिए ।
Answer
मिशनरियों की गतिविधियों में मदद के लिए ।
1221 ई. में जलालुद्दीन मंकबरनी भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर आ धमका और सिन्धु तक पहुँच गया। वह कौन था ?
(A) ख्वारिज्म के शाह का पुत्र
(B) चंगेज खाँ का बड़ा पुत्र
(C) हजारा राजकुमार
(D) मध्य एशिया का शासक
Answer
ख्वारिज्म के शाह का पुत्र
निम्नलिखित में से किस सुहरावर्दी सन्त कवि को सिकन्दर लोदी की अनुशंसा प्राप्त थी, जिसने बाबर की प्रशंसा में स्तुतिगान लिखा और जो हुमायूँ के गुजरात अभियान में साथ था ?
(A) शेख शर्फुद्दीन
(B) शेख जमाली
(C) शेख गदाई
(D) शेख अब्दुल हय्य
भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किस नेता ने सरकार द्वारा की गई ज्यादतियों को ‘शेर जैसी हिंसा’ कहा था?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) महात्मा गाँधी
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) जय प्रकाश नारायण
पूरा पेपर – KVS PGT History Question Paper 23 Dec 2018 Download PDF
इस पोस्ट में आपको KVS PGT History Question Paper KVS PGT History Previous Question Paper 2018 Download PDF kvs pgt question paper 2018 kvs pgt history question paper in hindi kvs pgt history question kvs pgt history previous paper केवीएस पीजीटी इतिहास 2018 पूरा पेपर केवीएस पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र 2018 केवीएस पीजीटी प्रश्न पत्र पीडीएफ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.
Kvs pgt history question paper
Pingback: KVS PGT History Question Paper 2018 PDF In English